भरतपुर।
जयपुर के बिड़ला सभागार में ‘संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’ राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी विधि, मानवाधिकार व आरटीआई विभाग की नवीन कार्यकारिणी की भरतपुर में हुई पहली बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में केन्द्रीय नेता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, कु. शैलजा, अशोक गहलोत तथा सचिन पायलट, अविनाश पाण्डे, विवेक तनखा, सी.पी. जोशी भाग लेंगे। इस अधिवेशन में राजस्थान के 5,000 लोग जो विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग से संबंधित हैं, भाग लेंगे, जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने और संवैधानिक ढांचे को तहस-नहस करने इत्यादि समस्त विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही अधिवेशन में वकीलों के कल्याण की योजना, वकीलों की पार्टी तथा आने वाले चुनावों में भागीदारी पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा वकीलों की कल्याणकारी योजनाओं को आगामी चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कराकर उन्हें लागू कराया जाएगा।