Thursday, December 5

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग जसिया रोहतक में राष्ट्रय अध्यक्ष यशपाल मलिक जी प्रदेश प्रभारी अशोक बलहरा जी नवनियुक्त प्रदेश अद्यक्ष महिंदर पुनिया जी की अध्यक्षता में हुई जिस में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नीमन प्रस्ताव पारित किए भाजपा सरकार ने जाट समाज के साथ वादा खिलाफ़ी के सिवा कोई काम नही किया ओर सीबीआई के माध्यम से केपटन अभिमन्यु की के केस में ग्यारा नाम ओर जोड़ कर जाट समाज को उकसाने का बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है भाजपा सरकार की इस मंशा को जाट समाज कभी पूरी नही होने देगा सोलह अगस्त से भाजपा के मुख्य मंत्री ओर मंत्रियों की सभाओं का बहिष्कार किया जाएगा