Haryana Employees need not to go under any test(Dope) : Vij

 

Haryana Health Minister Anil Vij today said that there was no proposal under consideration to order mandatory dope test of all government employees as has been done by neighbouring Punjab.

“No such proposal is under consideration in Haryana,” Vij told reporters this evening when asked about Punjab’s move.

Yesterday, Pujab Chief MinisterAmrinder Singh had ordered mandatory dope test of all government employees, including police personnel, from the time of their recruitment through every stage of their service.

When asked if there was any proposal to enact a tough law against drug peddlers, Vij said, “If we have to frame a tough law, we will frame that, we will not allow Haryana to fall into this (drug menace) trap.”

Replying to another question, Vij said some jail inmates have been found to be HIV positive when their health screening was done recently.

“We carried out health check up of all jail inmates and some of them have been found to be suffering from HIV. Their total number if being verified. We have directed department to extend treatment facility and all other necessary help to them,” he said.

To another question pertaining to some doctors posted in the Kalpana Chawla Medical college in Karnal, he said, “We have got some reports that some doctors there refer patients to private hospitals and even operate them there.”

“We give our doctors non-practicing allowance too. If they are found indulging in this illegal practice, then appropriate action will be taken against them,” Vij said.

स्वर सुधा स्टुडियो ले कर आए हैं “रंग पूर्वांचल के”

चण्डीगढ़ के सैकटर 22 में स्थित स्वर सुधा स्टूडियो के द्वारा “रंग पूर्वांचल के” कार्यक्रम शुरू किया जा चुका है। श्रीमती सरोज चौबे द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम का संयोजन और संचालन श्री प्रभुनाथ शाही ने किया। इस कार्यक्रम के निर्माता श्री संजय कुमार चौबे जी ने बताया के इस कार्यक्रम का प्रसारण का आरम्भ किया जा चुका है, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से चंडीगढ़ ट्राई सिटी में बसे सभी पूर्वांचल साथियों जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में उच्च स्तर प्राप्त किया वह इस चंडीगढ़ ट्राय सिटी को खूबसूरत बनाने में योगदान दिया उनका इस कार्यक्रम के माध्यम से अभिनन्दन करते है और उन्हीं से उनके संघर्ष और सफलता के बारे में लोगों को अवगत कराने का प्रयास है। जिससे जनसाधारण उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
अंत में उनमें से चुने गए योग्य व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, एजुकेशन education, green city and नशामुक्ति के संदेश को बढ़ावा दिया जाएगा वह कार्यक्रम में शहर के उच स्तर के राजनैतिक, आला ऑफिसरों और समाज सेवकों का इंटरव्यू समय समय पर यूट्यूब वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाता रहेगा।
अपने सुझाव वह परामर्श के लिए संपर्क करें प्रभूनाथ शाही 9357148202, संजय कुमार चौबे 9855431374

वन विभाग, चंडीगढ़ के सहयोग से डड्डू माजरा कॉलोनी के स्कूल में “ईको क्लब दिवस” मनाया गया

चंडीगढ़ (5 जुलाई): ‘वृक्षारोपण सप्ताह’ के दौरान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर 38 वैस्ट, डड्डू माजरा कॉलोनी में वन एवं वन्यजीव विभाग, चंडीगढ़ के सहयोग से ‘ईको क्लब दिवस’ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन शर्मा, उप शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक), विशिष्ट अतिथि श्री
टी सी नौटियाल, IFS, वन संरक्षक, चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम पार्षद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान श्री राजेश कालिया ने क्रमशः चांदनी, हार श्रंगार और तुलसी के पौधे लगाए। तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण व वृक्षों के महत्व के प्रति जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

वन अधिकारी श्री प्रदीप गुलिया जी, Environment Society of India के सचिव श्री एन के झींगन, पर्यावरणविद् श्री राहुल महाजन, चंडीगढ़ के सभी ईको क्लबों के प्रभारी श्री ओम प्रकाश जी और ईको क्लब इंचार्ज श्री राकेश दहिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सभी अतिथियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती राजिंदरपाल कौर जी की गरिमामयी उपस्थिति में एक शपथग्रहण का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें उपस्थित सदस्यों को अपने आस-पास लोगों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गयी।