हरियाणा रोडवेज की चलती बस में आग लगने से अफरातफरी मची

अम्बाला। अम्बाला कैंट बस अड्डे के निकट ही हरियाणा रोडवेज की चलती बस में शनिवार दोपहर बाद आग लगने से अफरातफरी मच गई। बस रूकते ही यात्रियों ने धड़ाधड़ से छलांगे लगाते उतर कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक रोडवेज की यह बस एकदम नई थी। बस झज्जर से चंडीगढ़ जा रही थी। अंबाला कैंट के पास बस अड्डे के निकट अचानक इसके इलैक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। बस कडंक्टर विनोद कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए आग बुझाने वाले सिलेंडर से गैस का स्प्रे कर आग पर काबू पाया।

बाद में बस की सवारियों को दूसरी बसों में चंडीगढ़ भेजा गया। यात्रियों का कहना है कि उन्हें रास्ते में कुछ जलने की बू आ रही थी, जिसके बारे में कंडक्टर को बताया गया था। कंडक्टर ने गर्मी की वजह से टायर से बू आने की बात कही लेकिन जैसे ही बस अम्बाला कैंट बस अड्डे के निकट पहुंची इसमें से धुआं उठने लगा। गनीमत रही कि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply