भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को पार्टी की बंगाल इकाई के नेताओं के लिए लक्ष्य तय कर दिये. उन्होंने पार्टी नेताओं को राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर काम करने को कहा है. अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक में कहा है : अगर आप 100 प्रतिशत सीटों पर जीत का लक्ष्य बनाते हैं तो बंगाल में 50 प्रतिशत सीट पर जीत हासिल की जा सकती है.
भाजपा को बंगाल से हर हाल में 50 प्रतिशत से ज्यादा यानी 22 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं चलेगा. शाह ने लोकसभा चुनाव में किसी भी स्थिति में बंगाल से 50 प्रतिशत सीटें हासिल करने का लक्ष्य दिया है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं.
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में हुई पार्टी की चुनाव प्रबंध कमेटी की इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव सुरेश पुजारी, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली, वरिष्ठ नेता मुकुल राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. शाह ने यहां करीब दो घंटे तक बैठक की. इस दौरान उन्होंने सांगठनिक मजबूती के लिए जन संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया.
उन्होंने राज्य के हर जिले के हर गांव में जाकर स्थानीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय मुद्दों पर आंदोलन करने को कहा. उन्होंने कहा कि गांवों में बिना संपर्क के संगठन का विस्तार नहीं किया जा सकता है. इसलिए प्रदेश नेतृत्व को गांवों में जन संपर्क बढ़ाना होगा. उन्होंने प्रदेश भाजपा के नेताओं को अगले तीन महीने के अंदर यहां के 35 प्रतिशत मतदान केंद्रों के लिए बूथ स्तर पर कमेटी गठन करने का निर्देश दिया है.
साथ ही अमित शाह ने साफ कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा का कोई समझौता नहीं है. इसलिए प्रदेश नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को किसी तरह के भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है. वे लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें, केंद्रीय नेतृत्व उनके साथ है.
बंगाल में अपनी सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांगठनिक तौर पर राज्य को तीन भाग उत्तर बंगाल, दक्षिण बंगाल एवं जंगल महल में विभाजित किया है. उन्होंने इन तीनों भागों को ध्यान में रखते हुए आंदोलन चलाने निर्देश दिया है.
Recent News
- राशिफल, 08 नवंबर 2024
- पंचांग, 08 नवंबर 2024
- बजरंग गर्ग ने सिटी यूनियन बैंक का शुभारम्भ किया
- अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर कानून अपना काम करेगा : हरीश गर्ग
- आरडीएम स्कूल में हुई हुआ भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन
- सूफी गायक सतिंदर सरताज के कपूरथला लाइव शो का रास्ता साफ
- मलोया में छठ पर्व पर दिखा भारी उत्साह
- Police Files, Panchkula – 07 November, 2024
- गांधी शिल्प बाजार का चंडीगढ़ में हुआ आगाज
- चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!