यह सर्कुलर “मार्क ऑफ़ रेस्पेक्ट” है : विज

 

हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए नए सर्कुलर पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सहमति दिखाते हुए इसे ठीक बताया है। विज ने कहा कि प्रोटोकॉल में एमपी और एमएलए का दर्जा चीफ सेक्रेटरी से ऊपर है। यदि एमपी या एमएलए सरकारी कार्यालय में जाता है तो उसे उनका अभिवादन करना चाहिए। विज ने कहा कुछ अधिकारी अभिवादन करते भी हैं कुछ नहीं भी करते जिनके लिए यह सर्कुलर जारी किया गया है। ऐसा जबरदस्ती क्यूं करवाया जा रहा है इस पर विज ने कहा कि जबरदस्ती नहीं यह मार्क आफ रिस्पेक्ट है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा नया सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें अधिकारियों को एमएलए व एमपी को रिसीव करने के लिए खड़ा होना अनिवार्य होगा और उन्हें उचित इज्जत देते हुए जरूरी जानकारी और सरकारी काम में मदद करनी होगी। इतना ही नहीं इस सर्कुलर में सरकारी अफसरों को मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की फोन कॉल्स को इग्नोर न करने और व्यस्त होने की स्थिति में एसएमएस के जरिए तुरंत जवाब देने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा सभी अधिकारियों की भाषा भी बहुत सभ्य हो। उनकी सभी अनुरोधों को ध्यानपूर्वक सुना जाए। सर्कुलर में अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा गया कि उनके क्षेत्र में कोई प्रोग्राम हो तो सांसद को जरूर बुलाएं और उन्हें सुविधाजनक सीट दें। अगर एक सांसद का निर्वाचन क्षेत्र दो जिले में पड़ता है तो अधिकारी दोनों जिलों में सांसद को बुलाएं।

Translators required @APANONews, Oregon (USA)

 

Valarie Kaur a lawyer in Oregon in her tweet stated that atleast 70 out of 123 immigrants detained are South Asians , 52 of them are from India who speak Punjabi who need translators.

She has requested for translators and has further requested to contact @APANONews