Sunday, December 15

चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ मार्केट कमेटी के चुनाव में वाइस चेयरमैन पद के लिए किये गए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह काला विजयी रहे| कमेटी के कुल नौ डायरेक्टर्स के वोटो में से सुखविंदर सिंह को पांच वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी भजपा के सुनील गुप्ता को केवल चार वोटों से ही संतोष करना पड़ा |

नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काला ने बताया कि आज उनका जन्म दिन भी है यह जीत उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा है| उन्होने बताया कि यह महागठबंधन की जीत है हालांकि वह कांग्रेस पार्टी से सम्बन्ध रखते है किन्तु पिंडो में हर पार्टी के लोंगो पर आधारित महागठबंधन है| इसलिए सभी लोंगो का स्नेह व प्यार उन्हें मिला है|

सुखविंदर ने बताया कि उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल व चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छावड़ा सहित कई नेताओ की तरफ से बधाई मिली है बता दे कि यह चुनाव निवर्तमान वाइस चेयरमैन गुरप्रीत सिंह ढिल्लो के इस्तीफे के चलते कराया गया है| उन्होने विगत 7 जून को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था | इस्तीफ़ा का कारण भी  मार्केट कमेटी के मुख्य द्वार पर लगे बोर्ड पर वाइस चेयरमैन का नाम लिखने को लेकर था| गुरप्रीत चाहते थे कि बाहर गेट पर वाइस चेयरमैन का नाम लिखा जाये किन्तु कमेटी के सदस्यों को यह बात मंजूर नहीं हो रही थी और उनका नाम नहीं लिखा गया बाद में उन्होने  अपने पद  से त्यागपत्र दे दिया | हालांकि गुरदीप ने इस्तीफे का कारण अपने निजी कामकी व्यस्तता को बताया था |किन्तु सूत्रों के अनुसार वह नाराज थे जिसके चलते उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा |

कमेटी के सूत्रों के अनुसार मार्केट कमेटी की पूरी कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 7 जुलाई को निर्धारित है उसके पहले ही वाइस चेयरमैन पद पर कांग्रेस प्रत्याशी का काबिज होना यही दर्शाता है कि कमेटी पर स्थानीय भाजपा की पकड़ कमजोर हुई है उनका कहना है कि चंडीगढ़ मार्केट कमेटी की बेहतरी के लिए जो भी हो सकेगा वह करने का हर संभव प्रयास करेंगे |

चंडीगढ़ ADC द्वारा मार्केट कमेटी के कार्यालय में आज सुबह गुप्त मतदान की प्रक्रिया आरंम्भ की गयी | इस दौरान आधे घंटे के भीतर ही सारी चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया गया |