Monday, December 9
छाया पुरनूर

 

पंचकुला 11 जून 2018  (पुरनूर)

5 सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय की तीसरी मंजिल से सुरेश मीना नामक अधिकारी ने छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की.

मौके पर मोजूद बैंक कर्मी ने बताया कि मीणा ने पाहिले कुर्सी से शीशा तोड़ा और फिर वहीँ से खुद भी नीचे कूद गया और एक गाडी की छत पर जा गिरा. गंभीर रूप से घायल मीणा को लोगों ने तुरंत सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में भरती करवाया और मौके पर पुलिस बुलाई.

छाया अजय गुप्ता

सूत्रों के अनुसार सुरेश मीणा पिछले पन्द्रह दिनों से आंचलिक कार्यालय में बतौर डेपुटेशन अधिकारी नियुक्त हैं. अपनी इस पोस्टिंग से नाखुश यह अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं और वापिस अपने ब्रांच सतनाली जाना चाहता है जो कि हरयाणा और राजस्थान की सीमा पर स्थित है.

छाया पुरनूर

उधर सेक्टर ६ में डाक्टरों ने बताया कि सुरेश मीणा के पर की हड्डी टूट गयी है और शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर हैं, इसके अतिरिक्त सर में गंभीर चोट के कारण उन्हें PGI रेफर कर दिया गया है.

पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.