Sunday, December 8

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस पर अपमानजनक आरोप लगाने के चलते जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने डीसीपी से मिलकर शेहला रशीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. साथ युवा मोर्चा ने शेहला पर नफरत फैलाने और सामाजिक शांति भंग करने का आरोप में आईपीसी की धारा 153, 153(ए) लगाने की मांग की है.

दरअसल जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष ने आरएसएस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के आरोप लगाए थे. शेहला ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आरएसएस और नितिन गडकरी प्रधानमंत्री मोदी की हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं. वहीं इस आरोप से भड़के केंद्रीय मंत्री ने उनके खिलाफ केस करने की बात कही थी. हालांकि शेहला ने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने व्यंग्य के तौर पर यह ट्वीट किया था.

शेहला ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा, ‘ऐसा लगता है कि आरएसएस/गडकरी मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं, जिसके बाद फिर मुस्लिमों और साम्यवादियों पर दोष मढ़ेंगे और मुस्लिमों की हत्या करेंगे.’


Shehla Rashid

@Shehla_Rashid

Looks like RSS/Gadkari is planning to assassinate Modi, and then blame it upon Muslims/Communists and then lynch Muslims


नितिन गडकरी को जैसे ही शेहला रशीद के इस ट्वीट का पता चला तो उन्होंने तुरंत इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही. शेहला राशिद के ट्वीट का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं, जिन्होंने विचित्र टिप्पणियां की हैं. मुझ पर निजी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आरोप लगाया गया है कि मैं पीएम मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहा हूं.’