Monday, December 9

 

 

जालंधर (नरेश श. भ) : 30.05.2018

जालंधर, पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। बस स्टैंड के पास स्थित एजीआई की बिल्डिंग में दफ्तर खोलकर बैठे कुछ ट्रैवल एजेंटों के दफ्तर में पुलिस ने रेड की है। इन ट्रैवल एजेंटो पर लाइसेंस न लेने का आरोप है। पुलिस को देखकर कुछ एजेंट वहां से भाग भी गए। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और जांच की जा रही है।