सुखपाल खैहरा और आम आदमी पार्टी के द्वारा राणा शुगर मिल को लेकर फैलाई जा रही अनर्गल बातों और अफवाहों के खिलाफ बुट्टर सिवइयां और आसपास के गांवों के कई सरपंच और प्रधान प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुखपाल खैहरा और आम आदमी पार्टी की साजिश का खुलासा तमाम सबूतों के साथ करेंगे।
कैसे बुट्टर सिवइयां और आसपास के गांवों की लाइफलाइन माने जाने वाली राणा शुगर मिल को सुखपाल खैहरा अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करके बदनाम कर रहे हैं….और क्या है…राणा शुगर मिल से होने वाले प्रदूषण के आरोपों की सच्चाई…..? इस सच्चाई से शुगर मिल के आसपास के स्थानीय लोग ही पर्दा उठाएंगे।