युवा कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन
आज चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया।भारतीय जनता पार्टी के प्रधान अमित शाह गुजरात मे जिस कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर हैं। उस बैंक मे नोटबंदी होने के पाँच दिन के अंदर 745 करोड़ रुपये बदलवाये गये।चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पहले से भी बदतर हो गई। चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरमेल केसरी ने कहा कि यह नोटबंदी नहीं नोटबदली है।जबदेश मे भारतीय जनता पार्टी ने नोटबंदी की थी उस समय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उनसे पाँच सवाल किये थे जिसके जवाब आजतक बीजेपी की सरकार ने नहीं दिया है और अब जब आर टी आई कानून के द्वारा नोटबंदी के दौरान किये गये घपले सामने आ रहे हैं। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का एक एमएलए जिस बैंक में डायरेक्टर है वहां पर भी नोटबंदी के दौरान 630 करोड़ रुपये बदलवाने का एक और मामला सामने आया है। नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार से पूछा था कि देश में नोट बंदी के कारण कितने लोगों को रोज़गार से हाथ धोना पड़ा । राहुल गांधी ने पूछा था कि नोटबंदी होने के 6 महीने पहले से कितने खातों में 25 लाख से ज़्यादा रूपए जमा करवाए गए । RBI ,एक्सप्रट और देश के अर्थ शास्त्रियो से क्यों नहीं पूछा गया । 8 नवम्बर 2016 के बाद देश में कितना काला धन पकड़ा गया । इन सवालों के जवाब भाजपा सरकार ने आज तक नहीं दिए है । लेकिन अब RTI के द्वारा सारा सच जनता के सामने आ रहा है । इस प्रदर्शन में गुरपरीत सिंह हैप्पी ,लव कुमार , संजीव बिरला , संदीप सिंह हनी , अश्वनी बहोत , राम मेहर इनदौरा , वार्ड प्रधान संदीप कुमार , मुकेश , बकील खान , आमिर, रईस अहमद , रवि कुमार , हरदीप , आदि उपस्थित थे ।