कोरोना महामारी में देश की पुलिस ने फरिश्ते जैसी भूमिका निभाई

  • शहादत के बाद पुलिस व उनके परिजनों को भी मिले सेना जैसा सम्मान: वीरेश शांडिल्य 
  • ‘‘कोरोना महामारी में देश की पुलिस ने फरिश्ते जैसी भूमिका निभाई’’  शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21     अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अंबाला शहर पुलिस लाइन में जाकर पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, शीश नवाया व वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा पुलिस सहित देश के तमाम उन पुलिस अधिकारियों को सलाम किया जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपनी शहादत दी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शहीदी स्मारक पर ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए गीत की लाइनें सुनाई ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी’’ उन्होंने देश की खाकी को सलाम किया और कहा कि देश में अपराध व अपराधी खाकी से कांपते हैं अगर खाकी न हो तो जंगल राज हो जाए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कोरोना महामारी में में देश की पुलिस ने यह साबित किया कि खाकी देश की जनता का सुरक्षा कवच भी जरूरत पड़Þने पर बन सकती है और दिन रात कोरोना काल में पुलिस ने सेवा की।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संविधान, कानून को लागू जमीनी स्तर पर पुलिस ही करती है और आज पुलिस स्मृति दिवस पर मैं देश के तमाम उन पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि देश की पुलिस के लिए भी सेना जैसी सुविधाएं, शहादत के बाद सेना जैसा सम्मान व परिजनों को सेना के शहीद जवानों जैसी सुविधाएं मिले। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका फ्रंट हमेशा सेना की तरह ही देश की पुलिस के साथ खड़ा है। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, संजीव विक्टर, सुभाष वालिया भी मौजूद थे।

75 कविताओं के काव्य संग्रह ‘मन परिंदा ‘का हुआ भव्य लोकार्पण

बदलते रिश्तों, सामाजिक कुरीतियों व इच्छाओं से ऊपर उठ कर ही नारी बनेगी सशक्त: सुषमा जोशी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21 अक्टूबर:

साहित्य प्रेमियों और सामाजिक विचारकों के लिए यह एक यादगार दिन रहा, जब लेखिका सुषमा जोशी के 75 कविताओं के काव्य संग्रह ‘मन परिंदा का भव्य लोकार्पण हुआ। इस विशेष अवसर पर, सुषमा जोशी ने अपने संबोधन में महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में समाज के बदलते रिश्तों, कुरीतियों और इच्छाओं से ऊपर उठने की जरूरत पर जोर दिया।

सुषमा जोशी ने कहा, “नारी को अगर सशक्त बनना है, तो उसे समाज में मौजूद कुरीतियों, बंधनों और अपने ही भीतर की इच्छाओं से ऊपर उठना होगा। जब तक नारी इन सीमाओं को पार नहीं करती, वह अपनी वास्तविक शक्ति को पहचान नहीं पाएगी।”

काव्य संग्रह ‘मन परिंदा नारी के भीतर की उड़ान, उसकी अस्मिता, चुनौतियों और उसकी आंतरिक ताकत को बखूबी व्यक्त करता है। जोशी ने बताया कि यह काव्य संग्रह उनके जीवन के अनुभवों और महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर उनके विचारों की अभिव्यक्ति है।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा महृषि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा कवि उपस्थित रहे। सभी ने सुषमा जोशी के इस संग्रह की जमकर सराहना की और इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि मनोज भारत व राजेश अत्रेय ने कहा, “सुषमा की कविताएँ नारी की स्वतंत्रता और उसके संघर्षों का सजीव चित्रण हैं। ‘मन परिंदा ‘के माध्यम से उन्होंने समाज में महिलाओं की स्थिति को बेहद संवेदनशील ढंग से पेश किया है, जो प्रत्येक पाठक के दिल को छू जाती है।”

इस अवसर पर सुषमा जोशी ने अपने कुछ पसंदीदा अंश भी सुनाए, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा।

विशिष्ट अतिथि प्रेम विज, अध्यक्ष संवाद साहित्य मंच पंचकूला, डॉ. महेंद्र सिंह ‘सागर’, अध्यक्ष, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, हरियाणा इकाई (हरियाणा), और
शंखुदत्ता काजल, अध्यक्ष, भारत कला संगम, पिंजौर, भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे / पुस्तक समीक्षा के लिए डॉ. मनीष भारद्वाज महासचिव, अखिल भारतीय साहित्य परिषद (हिमाचल प्रदेश) और श्राजेश आत्रेय, सचिव, हरियाणा मंच, नई दिल्ली नाट्य अकादमी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज़ कराई

फ्रांस का ऑफिशियल एजुकेशन फेयर “चूज़ फ्रांस टूर 2024” आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21 अक्टूबर:

“चूज़ फ़्रांस टूर 2024” चंडीगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो पाँच प्रमुख भारतीय शहरों में आयोजित एजुकेशन फेयर की श्रृंखला में मील का पत्थर साबित हुआ। सेक्टर 35 के जे डब्ल्यू मैरिएट में आयोजित इस कार्यक्रम में फ़्रांस में उच्च शिक्षा के अवसरों को तलाशने के लिए उत्सुक भारतीय छात्रों और उनके परिवारों की ओर से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई।  

फ्रेंच गवर्नमेंट और कैंपस फ्रांस द्वारा आयोजित इस टूर में 50 से अधिक प्रतिष्ठित फ्रेंच यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स शामिल थे। इस फेयर ने उपस्थित लोगों को एकेडेमिक प्रतिनिधियों से सीधे जुड़ने, विविध अध्ययन कार्यक्रमों की खोज करने और फ्रांस में स्कॉलरशिप, वीजा और स्टूडेंट्स लाइफ पर पर्सनल गाइडेंस प्राप्त करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया।

फ्रांस में अध्ययन के लाभों पर जोर देते हुए, भारत में फ्रांस के अम्बेसडर डॉ. थिएरी माथ्यू ने कहा, “फ्रांस के दरवाज़े भारतीय छात्रों के लिए व्यापक रूप से खोलने के लिए चूज़ फ्रांस टूर का छठा संस्करण भारत का दौरा है। उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस को चुनने का मतलब है गुणवत्ता और उत्कृष्टता की गारंटी चुनना जो आपके करियर की संभावनाओं को मजबूत करेगा। फ्रेंच यूनिवर्सिटी विश्व स्तर के हैं – शंघाई रैंकिंग में फ्रांस विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है, और हमारे पास 76 नोबेल पुरस्कार विजेता और 15 फील्ड्स पदक विजेता हैं। आप सभी का फ्रांस में स्वागत है!”

इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी, आर्ट्स, आर्किटेक्चर और अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रमों सहित शैक्षणिक पथों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई। हाई-स्कूल स्नातकों और अन्य भावी छात्रों को कैंपस फ्रांस के सलाहकारों के साथ मुफ्त परामर्श सत्रों से लाभ हुआ, जिससे उन्हें विभिन्न कैरियर अवसरों को नेविगेट करने में मदद मिली।

3,500 से ज़्यादा संस्थानों और 1,700 से ज़्यादा अंग्रेज़ी में पढ़ाए जाने वाले कार्यक्रमों के साथ, फ़्रांस सभी क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करता है। फ़्रेंच में पढ़ने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए, स्पेशल क्लासेस इंटरनेशनल (अंतर्राष्ट्रीय कक्षाएँ) स्थापित की गई हैं, जिससे फ़्रेंच भाषा में कम या बिलकुल भी प्रवीणता न रखने वाले छात्रों को फ़्रांस में फ़ाउंडेशन वर्ष बिताने का मौक़ा मिलता है, जहाँ वे अपनी रुचि के क्षेत्र से संबंधित विषयगत पाठ्यक्रम के साथ फ़्रेंच भाषा का प्रशिक्षण ले सकते हैं।

एलायंस फ्रांसेस नेटवर्क ने भी चूज़ फ़्रांस टूर में भाग लिया, जिसमें फ़्रेंच भाषा और सांस्कृतिक विसर्जन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विश्व स्तर पर 320 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा फ्रेंच सीखना, भारत और विदेशों में शैक्षणिक संभावनाओं और करियर की सफलता दोनों को बढ़ाता है।

फ्रांस की जीवंत अर्थव्यवस्था, जो दुनिया में 7वीं सबसे बड़ी है, बेहतरीन करियर संभावनाएं प्रदान करती है। भारत में 600 से अधिक फ्रांसीसी कंपनियां कार्यरत हैं, जिनमें 400,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं, एक फ्रांसीसी डिग्री ग्लोबल और स्थानीय अवसरों के द्वार खोलती है।

चूंकि फ्रांस अपनी विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली, जीवंत संस्कृति और आशाजनक कैरियर संभावनाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करना जारी रखता है, इसलिए चूज़ फ्रांस टूर भारतीय प्रतिभा और फ्रांसीसी शैक्षणिक उत्कृष्टता के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का काम करता है।

चंडीगढ़ में 74 चालकों व परिचालकों ने रक्तदान किया

आईएसबीटी सेक्टर-43 चंडीगढ़ में किया 74 चालकों व परिचालकों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21 अक्टूबर:

डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक, समस्त सीटीयू स्टाफ व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी चंडीगढ़ शाखा के सहयोग से आईएसबीटी सेक्टर-43 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। शिविर में 79 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरनजीत कौर गिल की देखरेख में 74 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में राज कुमार शर्मा, जसवंत सिंह जस्सा, सतीन्द्र सिंह, कुलवीन्द्र चीमा, गगनदीप सिंह, मलकित सिंह, सहजवीर सिंह, राजेश कुमार, अजीत कुमार व सुरिंदर कौर का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र भी मौजूद रहे। 

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, मदन लाल नागपाल, हरकमल शर्मा, गोपिका मनोचा व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

 पुलिस  शहीद स्मृति दिवस पर शहादत को किया सलाम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 21      अक्टूबर :

  आज शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल के शहीद हुये जवानो को याद किया गया । हिसार की नई पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देशभर के पुलिस संगठन से शहीद हुये नायकों के नाम पढे गये उन्हे श्रद्धा से याद किया व सलामी दी गई । शहीदों के सम्मान मे दो मिनट का मौन रखा गया ।

                     इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एम. रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल की मौजूदगी में केन्द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों के 214 शहीद जवानों के नाम पढ़े । उन्होंने कहा कि देश के लिये अपना फर्ज अदा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानो को काल की परिधि में नहीं बांधा जा सकता, वे अमरत्व को प्राप्त हो जाते है । ऐसे कर्तव्यपरायण वीर जवान हमारे प्रेरणास्त्रोत है । उन्होंने हरियाणा पुलिस के शहीद जवानो को  याद किया व उनके परिवार से आये सदस्यों को सम्मानित करते हुए शॉल भेंट की ।

 इस अवसर पुलिस अधीक्षक हिसार, श्री दीपक सहारण ने पुलिस के शहीद हुए परिवार से आये सदस्यों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया व कहा कि आपसे सम्बन्धित कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा, इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राजेश कुमार मोहन, डीएसपी डिटेक्टिव सुनील कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर वजीर सिंह, डीएसपी संजीव कुमार, डीएसपी गौरव शर्मा, सहित सैकड़ों  पुलिस, अधिकारियों, कर्मचारियों  ने सलामी परेड में भाग लिया व शहीदों को पुष्प अर्पित किये । एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा जिला हिसार में शहीद हुए 09 शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

         हर वर्ष 21 अक्टूबर पुलिस के शहीदो की स्मृति दिवस के रुप मे मनाया जाता है । इस दिवस का इतिहास 21 अक्टूबर 1959 से शुरु हुआ, जब भारतीय पुलिस बल का एक दल लद्दाख क्षेत्र में राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात किया गया था । अपनी मात्रभूमि की रक्षा मे तैनात व किसी भी हमले की आशंका से बेखबर इन जवानो पर पहाड़ियों में घात लगाए बैठे चीनी सैनिकों ने एकाएक हमला कर दिया था । अचानक हुए हमले व चीनी सैनिकों के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देते हुए 10 सीआरपीएफ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया व दुश्मन सेना को भारी क्षति पहुंचाई । दुश्मन सेना की संख्या कई गुणा अधिक होने पर भी वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी । तभी से यह दिन पुलिस जवानों के शौर्य व बलिदान की याद में केन्द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों द्वारा  शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

पंचकूला में नगर निगम के द्वारा आजतक वेंडिंग जॉन्स नहीं बनाए

  • पंचकूला में नगर निगम के द्वारा एक तो सही से आजतक वेंडिंग जॉन्स नहीं बनाए
  • दूसरा यहां मिलीभगत से किराए पर लोगों को बिठाने की शिकायतें मिल रही हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  21      अक्टूबर :

नगर निगम पंचकूला आजतक भी 6 सालों में सही से वेंडर्स को रिहैबिलिटेट भी नहीं कर पाया है। इसको अगर ऐसा भी कहा जाए कि नहीं करना चाहता है तो कोई गलत नहीं होगा। इतना ही नहीं पहले तो एक एजेंसी को काम दे कर वेंडर्स से 2000 रुपए इकट्ठे करवाए गए।जबकि इन 2000 रुपए में जो जो सुविधाएं देनी थी वो ही नहीं दी गई। सालों यह धंधा चल। यह मिलीभगत के इलावा कुछ और हो ही नहीं सकता। क्योंकि बहुत शिकायतें नगर निगम के पास आईं सब दबा दी हैं। 

कितने सालों से नगर निगम ने सही वेंडर्स लिस्ट नहीं बनाई और न ही नोटिस बोर्ड पर लगाई। टीवीसी की आखिरी मीटिंग कब की गई। क्या फैसले लिए वेंडर्स को बसने देने के लिए। 

आज भी सुना है कुछ वेंडर्स नगर निगम में एक बहुत बड़े घोटाले ( जिसमें भ्रष्टाचार को नकारा नहीं जा सकता) के कर आए थे। बताया जा रहा है उन्होंने किसी का नाम दे कर बताया है कि 8000 रुपए महीने किराया ले कर कुछ वेंडर्स को अलग अलग वेंडिंग जॉन्स में बिठा रखा है। क्या नगर के अधिकारियों को कुछ पता नहीं है। आज भी जब यह वेंडर्स आए तो तुरंत ही ऑन द स्पॉट जांच कर सच्चाई क्यों नहीं जानने की कोशिश की गई।क्यों कोई बीजेपी का कथित नेता बीच बचाव के लिए आया हुआ था जैसा सुनने को मिला। अगर यह सब सच है जो कि सच ही होगा जब वेंडर्स ने लिखित में शिकायत दी और सब कुछ टाल दिया गया, तो यह कितना बड़ा घोटाला होगा इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है।

ऐसी भी जानकारी मिली है कि अभी भी वेंडर्स से 2000 रुपए महीना इकट्ठा किए गए हैं।जबकि कुछ महीने पहले ULB मिनिस्टर ने यह बंद करने के लिए निर्देश भी दिए थे। जब कोई सुविधा हो नहीं तो वेंडर्स से पैसा किस बात का वसूला जा रहा है।

हम मांग करते हैं एक तो तुरंत ही सभी वेंडिंग जॉन्स में बैठे एक एक वेंडर की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि वो किराए पर बैठे हैं, या परिवार के मेंबर हैं अलॉटी के( कागजात लिए जाएं).कौन कौन इनसे या दूसरे किसी भी वेंडर्स से पंचकूला में पैसे इकट्ठे कर रहा है। तीसरा मीडिया के माध्यम से वेंडर्स को जानकारी दी जाए कि किसी को भी चाहे वो कोई भी पार्षद हो, एजेंट हो, या निगम का कर्मचारी हो कोई पैसा नहीं देना है। सिर्फ निगम के द्वारा ऑथराइज किए(उसकी चिट्ठी वेंडर्स एसोसिएशन को भी भेजी जाए और उसका नाम भी निगम के द्वारा लगवाए बोर्डों पर लगाया जाए) कर्मचारी को रसीद ले कर ही करनी है और वो भी सिर्फ निगम का किराया जो कि 600 रुपए के आसपास है।

जांच में तुरंत ही किराए पर बिठाए वेंडर्स और ज्यादा पैसे वसूलने के सबूत सामने आ जाएंगे। इसमें जो कार्ट दो है उसकी भी हर वेंडर्स से उसकी शिकायत की जाए। यह कार्ट सिर्फ दिखावा है वेंडर्स सामान बाहर रख कर ही काम कर पाते हैं। जब दूसरे वेंडर्स भी बाहर सामान रख कर काम कर रहे तो इनको जबदस्ती क्यों बेचे। अगर जांच किसी थर्ड पार्टी से करवाई जाए। वरना खेल तो चल ही रहा है। 

हम सिर्फ एक उम्मीद रख सकते हैं कि निगम तुरंत गहराई में सही से इसकी जांच करवाएगा। और इसको बाकी जांचों की तरह दबा नहीं देगा बल्कि सार्वजनिक भी करेगा।

यह एक और बहुत बड़े घोटाले का मुद्दा है इसको तुरंत ही गंभीरता से जांच की कमेटी बना सामने लाना चाहिए।

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में 47वें  युवा महोत्सव का आयोजन

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में 47वें  युवा महोत्सव का आयोजन होगा:-डॉ वरिंद्र गांधी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21      अक्टूबर :

युवा एवं संस्कृति विभाग कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र के सौजन्य  से  गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में 22  अक्तूबर से 24 अक्तूबर 2024 तक 47 वें  युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  युवा एवं संस्कृति विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के डायरेक्टर , प्रोफेसर विवेक चावला  शिरकत करेंगे तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि यमुनानगर के एम .एल. ए.श्री घनशयाम दस अरोड़ा  होंगे ।  इस महोत्सव में लगभग 15 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा  का प्रदर्शन करेंगें । इस अवसर पर  कॉलेज डायरेक्टर  डॉ वरिंद्र गांधी ने बताया कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा माध्यम है  जिसमें उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्राप्त होता है, साथ ही कॉलेज प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर ने बताया कि महाविद्यालय पूरे उत्साह एवं जोश  के साथ इस महोत्सव की  तैयारियों में जुटा है।

काव्य संग्रह ’’रूहां दा संताप’’ लोक अर्पण

मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा का 13वां काव्य संग्रह ’’रूहां दा संताप’’ लोक अर्पण

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 21      अक्टूबर :

आज होशियारपुर के दावत रैस्टोरैंट में मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा का 13वां काव्य संग्रह ’’रूहां दा संताप’’ लोक अर्पण करने के लिए एक विशेष समागम मुख्य मेहमान हरबंस सिंह मंझपुर पूर्व एगजक्टिव मैंबर एस.जी.पी.सी की सरपरस्ती में किया गया।

इस अवसर पर ज्योति अर्पण करने के बाद पूर्व सिवल सर्जन डॉ. अजय कुमार बग्गा ने कहा कि मास्टर जंडा हर साल एक काव्य संग्रह लोक अर्पण करते हैं। उनके बाद ’’रूहां दा संताप’’ काव्य संग्रह सम्बन्धी डाक्टर धर्मपाल साहिल महान लेखक तथा नावलिस्ट ने पर्चा पढ़ा। उसके उपरांत मशहूर समाज सेवी तथा शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उप-प्रधान संजीव तलवाड़ ने जंडा के काव्य संग्रह सम्बन्धी प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रिंसीपल परविन्दर सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर ने बताया कि मास्टर जंडा की गज़लों में दर्द की गहराई भरी हुई है। यह बिरहा विछोड़ा, पीड़ा हिजर तथा गम से भरपूर हैं। इस अवसर पर हरबंस सिंह कमल ने स्टेज का संचालन करके स्टेज राष्ट्रपति अवार्डी डॉ. धर्मपाल साहिल को सौंप दी। इस अवसर पर चौधरी इन्द्रजीत, डॉ.कुलदीप सिंह, जतिन्दर कुमार सूद, डॉ.दर्शन सिंह दर्शन, हर्षविन्दर कौर, हर्ष तलवाड़ा,  मशहूर कवि रघवीर सिंह टेरकियाणा ने अपने काव्य अन्दाज़ में मास्टर जंडा की गज़लों की सराहना की तथा कामना की कि हर साल इसी तरह के प्रोग्राम होते रहें। इस अवसर पर शायरा ने कहा कि मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा की पहली 12 किताबें भी गहरे दर्द तथा गम से लबरेज़ थी तथा समाज के कई पक्षों को उजागर करती थी। उन्होंने कहा कि यह 13वां काव्य संग्रह ’’रूहों का संताप’’ हिजर, विछोड़ा, उदासियां तथा पीढ़ायें का शिखर है । इस अवसर पर प्रो.बलराज ने जंडा की लिखी हुई गज़लें गाकर सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जीवन कुमार रेंज अफसर वन विभाग ने भी गज़ल गा कर हाज़री लगवाई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान जत्थेदार हरबंस सिंह मंझपुर पूर्व ऐगज़क्टिव मैंबर एस.जी.पी.सी ने कहा कि मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा जिन्होेंने पंजाब की सियासत में भी अहम योगदान डाला है तथा डाल रहे हैं उन्होंने मातृ भाषा पंजाबी तथा पंजाबीयत के लिए 13 काव्य संग्रह करके एक इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मास्टर जंडा की गज़लें शिव कुमार बटालवी बिरहा का सुल्तान की याद दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि मास्टर जंडा को आज के युग में दुआबे का शिव कहा जाता है। इस अवसर अन्यों के इलावा लैक्चरार मलकीत सिंह जौहल, रणजीत कुमार तलवाड़, डॉ. दर्शन सिंह, ऐडवोकेट दविन्दर कुमार शर्मा, मोहन लाल कलसी, हर्षविनदर कौर तलवाड़ा, प्रिंसीपल परविन्दर सिंह, बलजिन्दर सिंह मान, किरन कौर कैनेडा, सिमरतलीन कौर कैनेडा, हरगुण कौर कैनेडा, सोनू कस्सोचाहल आदि उपस्थित थे। समागम के अन्त में मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा ने आये हुये श्रोताओं का धन्यवाद किया।

ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा की ‘वनवास’

ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा की ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमा में होगी रिलीज़ 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 21      अक्टूबर :

गदर: एक प्रेम कथा, अपने और गदर 2 जैसी हिट फिल्मों के साथ, ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा ने बड़ी सफलता हासिल की है। दशहरे पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘वनवास’ के बारे में एक बड़ी घोषणा की, जिसमें एक और शानदार फिल्म लाने का वादा किया गया। ऐसे में अब, बिना किसी देती, मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। जी हां! यह फिल्म सिनेमाघरों में इस 20 दिसंबर रिलीज होने के लिए तैयार है। वनवास एक बहुत ही दिलचस्प कहानी होने वाली है, जो एक टाइमलेस थीम पर रोशनी डालेगी। यह दिखाएगी की कैसे फर्ज, सम्मान, और अपने कर्म के परिणाम जिंदगी को आकार देते हैं।

फिल्म के लिए बढ़ते उत्साह के चलते, मेकर्स ने रिलीज की तारीख की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी, जो साल के अंत को शानदार तरीके से पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भर देगी। ऐसे में कैमरा ने सोशल मीडिया पर डेट की घोषणा करते हुए कहा है: 

गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा की एक और बेहतरीन फिल्म वनवास एक दमदार और मनोरंजक कहानी का वादा करती है। इस फिल्म में नाना पाटेकर और गदर 2 के स्टार उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

अनिल शर्मा द्वारा लिखित, प्रोड्यूस और डायरेक्टेड, वनवास ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा दुनिया भर में रिलीज़ होगी।

राशिफल, 20 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 अक्टूबर 2024

20 अक्टूबर :

aries
मेष/Aries

सेहत बढ़िया रहेगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 अक्टूबर :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 अक्टूबर :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 अक्टूबर :

सेहत बढ़िया रहेगी। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 अक्टूबर :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 अक्टूबर:

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 अक्टूबर :

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20 अक्टूबर :

मीन/Pisces

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327