राशिफल, 04 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 04 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

04 सितम्बर:

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 सितम्बर:

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

04 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 सितम्बर:

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 सितम्बर:

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 सितम्बर:

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 सितम्बर:

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 सितम्बर:

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

04 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

04 सितम्बर:

मकर/Capricorn

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

04 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

04 सितम्बर:

मीन/Pisces

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 04 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 04 सितम्बर 2024

नोटः भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रारम्भ है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  प्रतिपदा प्रातः काल 09.47 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः  उत्तराफाल्गुनी की (वृद्धि है) जो गुरूवार को प्रातः काल 06.15 तक है, योग साध्य रात्रि काल 08.03 तक है,  

करणः बव,

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः सिंह,

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.05, सूर्यास्तः 06.35 बजे।

जिला स्तरीय कल्चरल फैस्ट में इन्दाछोई ने दर्ज़ करवाई उपस्थित

  • स्किट विधा के कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03      सितंबर :

नजदीक के गांव राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्दाछोई के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कल्चरल फैस्ट में खंड टोहाना का प्रतिनिधित्व करते हुए दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। विद्यालय ने स्किट विधा में कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता हासिल की। इसके अलावा दोनों वर्गों के एकल तथा समूह नृत्य ने भी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कनिष्ठ वर्ग में एकल नृत्य द्वितीय स्थान पर तथा समूह नृत्य चतुर्थ स्थान पर रहे। विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए विद्यालय प्रभारी अनिल गौतम ने कहा कि हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हैं।

उन्होंने ड्रामा टीचर गुरमेल सिंह को विशेष बधाइयाँ देते हुए टीम के अन्य साथियों महेंद्र सिंह, शिवसेवक, तरसेम कुमार, एकता तथा सुनीता को भी बधाई दी। मौलिक मुख्याध्यापक योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन की सराहना की तथा राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएँ दीं। एसएमसी प्रधान सुरेश कुमारी ने विद्यार्थियों तथा समस्त स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। सरपंच सुनीता कांटिवाल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए दोहराया कि विद्यालय को इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी रामरतन  ने इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने का आशीर्वाद दिया तथा समस्त स्टाफ सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मुबारकबाद दी।

Police Files Panchkula – 03 September, 2024

क्राइम ब्रांच नें अवैध नशे की तस्करी के मामलें में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03     सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पूर्ण रुप से लगाम लगानें हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में कल दिनांक 02.09.2024 को इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह के नेतृत्व में उप.नि. मागें राम के द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र कर्ण सिहँ वासी गाँव बरौदा , थाना बरौदा जिला सोनीपत उम्र 31 साल के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 02.09.2024 को क्राइम को जानकारी मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का अवैध धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस टीम गठित करके सेक्टर 28 पंचकूला के पास से सदिग्ध उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में उपरोक्त आरोपी रवि पुत्र कर्ण सिहँ वासी गाँव बरौदा , थाना बरौदा जिला सोनीपत को काबू किया । जिसकी तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 17.61 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को माननीय पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । उप. नि. मागें राम नें बताया कि आरोपी से पुछताछ की जा रही है जो पहले भी ड्रग तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है 

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में निर्मल रोशन साहित्यिक मंच द्वारा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  03 सितंबर:

निर्मल रोशन साहित्यिक मंच, अमेरिका ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारत, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिष्ठित साहित्यकारों के साथ एक अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी- मार्गदर्शक हमारे गुरु का आयोजन किया। मंच की संयोजिका एवं संचालिका सुषमा मल्होत्रा ने कार्यक्रम को ज़ूम और फ़ेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया। चण्डीगढ़ से डॉ. विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि और दिल्ली से अरुण कुमार पासवां ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। चण्डीगढ़ से शीनू वालिया, और सारिका धुपड़, वर्जीनिया से मंजू श्रीवास्तव, ओरलैंडो से कादम्बरी आदेश, शिकागो से शिखा मेहता, कोलकाता  से उषा जैन “उर्वशी” और कनाडा से चंचल पंडोह इस कार्यक्रम में शामिल हुए l

सुषमा मल्होत्रा ने इस कार्यक्रम के आरम्भ में गणेश वंदना और कादम्बरी आदेश ने सरस्वती वंदना की। डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने शिक्षक दिवस की महत्ता बताकर काव्य पाठ किया। अरुण कुमार पासवां ने प्रत्येक कवि के संस्मरण और काव्य पाठ को सराहा और अपनी रचना भी प्रस्तुत की। डॉ. वेद मल्होत्रा ने सभी प्रतिभागियों एवं श्रोताओं का तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि निर्मल रोशन साहित्यिक मंच,अमेरिका विदेश की भूमि पर भी भारतीय शिक्षक दिवस मनाकर भारतीय संस्कृति एवं इतिहास जन जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा  है।   

पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी  अभियंता हुए सेवानिवृत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  03 सितंबर:

चंडीगढ़ नगर निगम पब्लिक हेल्थ में कार्यरत  कार्यकारी  अभियंता जगदीश सिंह 35 वर्षों का लंबा सफर तय करके बीते दिनों सेवानिवृत हो गए । विदाई समारोह के दौरान नगर निगम पब्लिक हेल्थ के एक्स ई एन अमित शर्मा , एस डी ओ यश पाल शर्मा , एस डी ओ ललित कुमार के साथ साथ अन्य कर्मियों ने भी कार्यकारी  अभियंता जगदीश सिंह  के कार्यकाल को खूब सहराया एवम उन्हें खुशी खुशी विदाई दी ।

उन्होंने कहा कि जगदीश सिंह जी एक बहुत ही ईमानदार एवं लग्नशील अधिकारी रहे हैं , उन्होंने हमेशा ही कठिन से कठिन कार्य को बड़ी कुशल से पूरा किया । उनकी सबसे बड़ी खास बात यह रही कि वे हमेशा किसी को भी छोटा बड़ा नहीं समझते थे, समस्या आने पर वह एक कर्मचारी की बात को भी ऐसे सुनते थे मानो वह उनकी निजी समस्या हो, और उसको वह प्राथमिकता के आधार पर लेकर , उस समस्या का निदान करते थे। उनकी सेवा एवं कार्य करने की उदारता शैली को निगम हमेशा याद रखेगा ।

कार्यकारी  अभियंता जगदीश सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनका विभाग उन्हें इस कदर प्यार एवं स्नेह करता है , आज वे बेशक अपने पद से रिटायर हो गए हैं परंतु भविष्य में विभाग को जब भी उनके अनुभव की आवश्यकता पड़ेगी तो वह हमेसा सेवा के लिए  तत्पर रहेंगे। उन्होंने अपने स्वर्ण काल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सफर जे ई के पद से शुरू किया था और देखते ही देखते 35 वर्ष का सफर कब में कट गया उन्हें पता ही नहीं चला और आज कार्यकारी  अभियंता के पद पर पहुंच कर सेवानिवृत हो गए। नगर निगम उनका एक परिवार है वह हमेशा इस परिवार के साथ जुड़े रहेंगे।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के विद्यार्थियों ने मॉडल यूनाइटेड नेशन (एमयूएन) प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 सितंबर :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान शिक्षण संस्थान शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो के विद्यार्थियों ने बठिंडा के सेंट जेवियर्स स्कूल में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन में भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में पंजाब और हरियाणा के 16 स्कूलों के 302 विद्यार्थियों ने 6 अलग-अलग समितियों में भाग लिया।इसमें ‘इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के कारण और समाधान’, ‘प्रेस की स्वतंत्रता’, ‘मानव तस्करी’, ‘लोकतंत्र को खतरा’, ‘भारत-पाकिस्तान’, ‘1971 युद्ध और बांग्लादेश’ जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दे शामिल हैं। ‘अनेक विषयों पर चर्चा हुई।इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने आज के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और उनके निहितार्थ और समाधान साझा किये।इससे छात्रों को सार्वजनिक बोलने पर सोचने और सार्थक बहस करने का अनुभव मिला।d इस प्रतियोगिता में शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के विद्यार्थियों ने बेहतर स्थान हासिल किया।  नौवीं कक्षा की छात्रा जसलीन कौर को अपनी समिति में ‘बेस्ट पोजिशन’ पेपर मिला और नौवीं कक्षा की गहनाज को ‘बेस्ट वर्बल अवार्ड’ मिला। छात्रों की तैयारी में मैडम आशिमा छाबड़ा, शिक्षक माधव और तरलोचन ने बहुत योगदान दिया।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सरबजीत सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में इस तरह की अंतर-विद्यालय और अंतर-जिला प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, जगमेल सिंह, गौरव गर्ग और मैडम दीपी गर्ग ने पूरे शिवालिक परिवार और बच्चों के माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’

पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ का अहम योगदान: डा. राजकुमार
– सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर ब्लाक-2 के मुकाबलों की करवाई शुरुआत

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 03 सितंबर :

सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में खेडां वतन पंजाब दीयां का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष होने वाले ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ खेल मुकाबलों ने पंजाब की जवानी को एक नई दिशा दी है। वे आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन में ब्लाक होशियारपुर-2 के खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाने के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।

सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच व प्रयासों में पंजाब में पिछले तीन वर्षों से ही खेल के नए युग की शुरुआत हो चुकी है और अब पंजाब की जवानी खेल में अपना विशेष योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य मे 1 हजार खेल नर्सरियां बनाई जा रही हैं, जिसमें से 260 खेल नर्सरियां जल्द ही शुरु हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान निजी तौर पर खेलों को प्रदेश में प्रोत्साहित कर रहे हैं और पंजाब में पहली बार खिलाड़ियों को खेल मुकाबलों की तैयारी के लिए 8 से 15 लाख रुपए तक दिए गए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपयों के नकद ईनाम के साथ-साथ अच्छे सरकारी पदों पर नौकरियां भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में पंजाब के 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है जो कि राज्य के लिए गर्व की बात है। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव के स्टेडियम को 15 लाख रुपए की राशी दी गई है ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों के साथ जोड़ा जा सके।

इस मौके पर डा. ईशांक, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह बाजवा, स्कूल की प्रिंसिपल मलकीत कौर, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं प्रीत कोहली, जिला खेल कोआर्डिनेटर जगजीत सिंह, तैराकी कोच नीतिश ठाकुर, एथलेटिक्स कोच बलबीर कौर, लेक्चरार प्रभजोत सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, लेक्चरर मुनीष मोदगिल, गुरप्रीत कौर, लेक्चरार हरिंदर सैनी, राजा सिंह पट्टी, लेक्चरार उपिंदरजीत सिंह, अमरजीत राय, रेखा, गुरमीत सिंह, गुरसेवक सिंह भी मौजूद थे।

एसडी कॉलेज में आयोजित हुआ व्याख्यान और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की उपलब्धियों के बारे में छात्रों को दी गई जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  03 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के साइंस क्लब की ओर से एनएसएस यूनिट, बोसोन्स और रेजोनेंस क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया जिसे चंडीगढ़ प्रशासन के साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं रिन्यूएबल एनर्जी विभाग की ओर से प्रायोजित किया गया था। इस दौरान “भारतीय अंतरिक्ष खोज: चंद्रमा, अंतरग्रहीय मिशन और ब्रह्मांड” विषय पर व्याख्यान और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी (पीआरएल), अहमदाबाद के प्लेनेटरी रिमोट सेंसिंग सेक्शन के प्रमुख प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव सत्र के मुख्य वक्ता थे। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करना और इस दिशा में छात्रों को प्रेरित करना था।

उन्होंने चंद्रयान मिशन और चंद्रयान-3 से प्रारंभिक चंद्रमा के रहस्यों को उजागर करने के विचारों पर चर्चा की। व्याख्यान के बाद वक्ता और छात्रों के बीच एक सक्रिय इंटरैक्टिव सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भारत के अंतरिक्ष मिशन के संबंध में कई प्रश्न पूछे। इस अवसर पर छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान की अपनी समझ को दर्शाते हुए आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक ज्ञान को व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के गौरव को सेलिब्रेट करना था, बल्कि वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और अंतरिक्ष उत्साही लोगों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना भी था। इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत के अद्भुत अंतरिक्ष मिशन का भावी पथप्रदर्शक बनने के लिए प्रेरित किया।

झोपड़पट्टी में रहने वाले सरकारी स्कूल के बच्चे हिंदी में सीख रहे कोडिंग

ट्राईसिटी में पहली बार एप्टकोडर से मिलकर प्रयोग फाउंडेशन व आशी हरियाणा का संयुक्त प्रयास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  03      सितंबर :

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल होने वाली भाषा  को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहा जाता है। इसे लिखने की प्रक्रिया को कोडिंग कहते हैं। अभी तक आपने यह देखा व सुना होगा कि कोडिंग को केवल अंग्रेजी भाषा में ही सीखा जा सकता है लेकिन ट्राईसिटी में पहली झोंपड़ पट्टी के क्षेत्रों में रहकर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे हिंदी में कोडिंग सीख रहे हैं।

एप्टकोडर इंडिया, प्रयोग फाउंडेशन तथा आशी हरियाणा के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो रहा है। पंचकूला के वार्ड नंबर सात के अंतर्गत आते गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बुढनपुर में शुरू हुए इस अनोखे प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र एवं एप्टकोडर के संस्थापक व सीईओ गौरव अग्रवाल व सहायक संस्थापक आशीष भट्ट ने बताया कि एप्टकोडर ने एशिया में पहला ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसकी मदद से बच्चे हिंदी, पंजाबी या उर्दू समेत कई स्थानीय भाषाओं में कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सॉफ्टवेयर सीख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भविष्य में कोडिंग का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। मॉडल स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे तो पैसा खर्च करके प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकते हैं लेकिन बीपीएल श्रेणी के बच्चों के लिए यह संभव नहीं है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कोडिंग साक्षरता अभियान को उन बच्चों तक उन्हीं की भाषा में पहुंचाए जाने का बीड़ा उठाया गया है जिनकी पहुंच से यह दूर है।

इस अवसर पर बोलते हुए आशी हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीपीएल परिवारों के बच्चों को मॉडल स्कूलों के बच्चों के बराबर पहुंचाने के उद्देश्य से यह कोर्स पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए शुरू किया गया है। इन बच्चों के लिए यहां बाकायदा एक कंप्यूटर टीचर को रखा गया है। भविष्य में इसका विस्तार करते हुए आगे बढ़ाया जाएगा।

प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा अपने प्रोजेक्ट डिजिटल ह्यूमन के माध्यम से पंचकूला जिले में बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निकट भविष्य में मांग के अनुसार कंप्यूटर सेंटरों का विस्तार किया जाएगा।