गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में 47वें ज़ोनल युवा महोत्सव का हुआ आगाज़ 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 22      अक्टूबर :

     गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के प्रांगण में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के सौजन्य  से 47 वें  युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के डायरेक्टर,प्रो विवेक चावला ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। साथ ही म्यूजिक के नवनिर्मित साउंड प्रूफ पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्मेंट का उदघाटन किया और इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज शबद गायन के साथ हुआ। महाविद्यालय के महासचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।निर्देशिका डॉ वरिंदर गांधी और प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर ने मुख्य अतिथि को सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्देशिका डॉ वरिंदर गांधी ने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने का सशक्त माध्यम है। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो विवेक चावला ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित थेकिया तथा कहा कि सर्वांगीण विकास में इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कालेज प्रबंधन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर ने कॉलेज रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बताया कि इस महोत्सव में लगभग 15महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं 44 विधाओं में भाग ले रहे हैं और उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर  डॉ सौरभ चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव प्राधिकरण के सदस्य तथा हरविंदर राणा, युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से आज के युवा महोत्सव के पर्यवेक्षक रहे।अन्य अतिथियों में आर्य गर्ल्स कॉलेज अंबाला कैंट की प्राचार्य डॉअनुपमा आर्य तथा विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य और प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।

युवा महोत्सव के प्रथम दिवस पर स्टेज1 पर कोरियोग्राफी,लूर हरियाणवी डांस,रिचुअल्स,पॉप सॉन्ग हरियाणवी और संस्कृत ड्रामा का मंचन हुआ।

 स्टेज 2 पर क्लासिकल सोलो डांस,सोलो डांस हरियाणवी (फीमेल ) और माइम का आयोजन हुआ। 

स्टेज 3 पर क्लासिकल वोकल सोलो, लाइट वोकल इंडियन सोलो,  फोक सॉन्ग हरियाणवी (सोलो), फोक सॉन्ग जनरल और ग्रुप सॉन्ग जनरल का आयोजन हुआ। स्टेज 4 पर ऑन द स्पॉट पेंटिंग,पोस्टर मेकिंग और रंगोली का आयोजन हुआ। 

स्टेज 5 पर क्विज आयोजित हुई। मंच संचालन डॉ अंबिका कश्यप, प्रो दिलशाद कौर और श्रीमती सुकृति ने किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एड्वाइजर प्रो सीमा शर्मा तथा तीनों संयोजकाएं डॉ रमनीत कौर, प्रो बबिला चौहान तथा डॉ अंबिका कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कोरियोग्राफी में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की टीम प्रथम रही।  द्वितीय स्थान पर डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की टीम रही। क्लासिकल वोकल सोलो में यमुनानगर गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की टीम प्रथम रही।डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की टीम द्वितीय और एमएलएन कॉलेज यमुनानगर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

ट्रिपल एम स्कूल में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 22      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों ने ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन किया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के प्रोफेसर एस.के शर्मा, प्रोफेसर मनोज कपूर ने किया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक प्रोफेसर मनोज कपूर और प्रो. एसके शर्मा ने विशेष बच्चों की मेहनत की सराहना की और अपने स्कूल के विद्यार्थियों को भी मोमबत्तियां खरीदने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियां स्कूली छात्र-छात्राओं ने खरीदीं।

इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू, कर्नल गुरमीत सिंह, हरीश चंद्र ऐरी, सीए. तरणजीत सिंह प्रधान, परमजीत सिंह सचदेवा, राम कुमार शर्मा, मधुमीत कौर, प्रिंसिपल शैली शर्मा, गुरप्रसाद, अनीता, अंजना, रजनी बाला, पूनम शर्मा और विशेष बच्चे मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के मैंबरों ने कहा कि मोमबत्तियां बनाने और उन्हें प्रदर्शित करने का उद्देश्य विशेष बच्चों को प्रेरित करना है ताकि वे सामान्य बच्चों की तरह जीवन में आगे बढऩे के लिए हमेशा तैयार रहें।

राशिफल, 22 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 22 अक्टूबर 2024

22 अक्टूबर :

aries
मेष/Aries

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 अक्टूबर :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 अक्टूबर :

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 अक्टूबर :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 अक्टूबर :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। होशियारी से निवेश करें। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 अक्टूबर:

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 अक्टूबर :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। यह अच्छा वक़्त है जो आपके लिए क़ामयाबी और ख़ुशहाली लाएगा। इसके लिए आपको अपनी कोशिशों और अपने परिवार से मिलने वाले सहयोग का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 अक्टूबर :

मीन/Pisces

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 22 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 22 अक्टूबर 2024

नोटः आज स्कंद षष्ठी व्रत है। एवं हेमन्त ऋतु प्रारमभ है।

स्कंद षष्ठी व्रत :प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत किया जाता है। इस तिथि पर मुख्य रूप से भगवान स्कंद अर्थात भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ था। ऐसा माना जाता है कि स्कंद षष्ठी की पूजा से ग्रह दोष शांत हो सकते हैं।

पंचांग के मुताबिक, हेमंत ऋतु 23 अक्टूबर से शुरू होती है। यह ऋतु दक्षिणायन की आखिरी ऋतु है. हेमंत ऋतु में मार्गशीर्ष और पौष महीने आते हैं। इस ऋतु में ठंड की शुरुआत होती है और ठंडी हवाएं चलने लगती हैं। हेमंत ऋतु में कई शुभ तिथियां और त्योहार आते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः षष्ठी रात्रिः काल 01.30 तक है, 

वारः मंगलवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा प्रातः काल 05.39 तक है, योग परिघ प्रातः काल 08.46 तक है,

करणः गर, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.30, सूर्यास्तः 05.40 बजे।

भारत सरकार का खेल बिल और आईओसी

वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन सिंह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21    अक्टूबर :

भारत सरकार देश में खेल संगठनों के काम काज को सुचारू रूप से चलने के लिए एक खेल विधेयक लाने को तैयार है। उसका मसौदा पूरी तरह तैयार है। इस विधेयक में विभिन्न खेल संगठनों पर सरकारी पकड़ मजबूत करने के प्रबंध किए गए हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के चार्टर के अनुसार किसी भी देश का ओलंपिक संघ वहां की सरकार और राजनेताओं की पकड़ से बाहर होना अनिवार्य है। सभी खेल संगठनों के चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होने ज़रूरी हैं। उनका पंजीकरण भी उस देश के ओलंपिक संघ के साथ होना चाहिए। सरकार को यह अधिकार नहीं है कि वह खेल संगठनों को मान्यता दे। इतना ही नहीं बल्कि ओलंपिक चार्टर के अनुसार अगर किसी देश में खिलाड़ियों के साथ, लिंग या रंगभेद के कारण भेदभाव किया जाता है तो आईओसी उस देश की ओलंपिक कमेटी की मान्यता वापिस ले लेती है। उस हालत में वह देश आईओसी की खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकता। इसमें ओलंपिक खेल भी शामिल हैं। असल में ओलंपिक खेलों का मकसद विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देना है। साथ ही खेलों को राजनीतिक नेताओं के चंगुल से दूर रखना भी है।
ओलंपिक चार्टर के आधार पर ही पहले विश्व युद्ध के बाद 1920 के एंटवर्प ओलंपिक खेलों से ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, जर्मनी, हंगरी और तुर्की को बाहर रखा गया था। बल्कि जर्मनी पर तो यह रोक 1924 के पेरिस ओलंपिक तक जारी रही। जर्मनी और जापान को 1948 के लंदन ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
रंगभेद की नीति के कारण दक्षिण अफ्रीका 1964 के टोक्यो ओलंपिक से लेकर 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक तक किसी खेल में भाग नहीं ले पाया। इसी तरह 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में नस्लीय अलगाव की नीतियों के कारण रोडेशिया ( जिम्बाब्वे) पर रोक रही। इसी प्रकार महिलाओं के खेलने पर रोक लगाने के कारण अफगानिस्तान को भी 2000 के सिडनी ओलंपिक खेलों से बाहर रखा गया। यूक्रेन युद्ध के कारण इसी साल टोक्यो ओलंपिक से रूस और बेलारूस भी बाहर रहे।
भारत सरकार ने जो मसौदा तैयार किया है उसमें स्पोर्ट्स रेगुलेटरी बॉडी बनाने का प्रस्ताव है। अगर यह बॉडी बनती है तो यह आईओए के अधिकार क्षेत्र में सीधा हस्तक्षेप होगा। इसे आईओसी कभी स्वीकार नहीं करेगा। इस बात को लेकर एक पत्र आईओए की अध्यक्ष पी टी उषा ने खेल मंत्रालय को लिखा है। उन्होंने लिखा है कि देश के खेल संघों को मान्यता देने का अधिकार आईओए का है। सरकार इसमें प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती। ओलंपिक चार्टर के अनुसार उषा की बात सही है। उसे संदेह है कि इस प्रकार का विधेयक बनाने से आईओसी भारत पर भी प्रतिबंध लगा सकता है। हालांकि आईओए के उपाध्यक्ष गगन नारंग ने बिल का स्वागत किया है।
अगर इतिहास को देखें तो पाएंगे कि आईओसी ने हमेशा अपने चार्टर को आगे रखा है। वे लोग सरकारी हस्तक्षेप सहन नहीं करेंगे।
इस के अलाव अगर भारत की बात करें तो आईओए कई बार विवादों में घिरा है। इसमें बड़ी गुटबाजी है। इसका नुकसान देश के खिलाड़ियों को उठाना पड़ा है। आज यहां ऐसे ऐसे खेल संगठन आईओए की मान्यता लिए बैठे हैं जिन खेलों के नाम भी किसी ने नहीं सुने। कई लोगों ने अपने खेल संगठन ट्रस्ट या लिमिटेड कंपनी बना कर भी चला रखे हैं। चाहे उन्हें आईओए ने मान्यता नहीं दी है पर वे चल रहे हैं। ऐसे संगठनों के चुनाव भी नहीं होते, क्योंकि किसी ट्रस्ट या कंपनी के चुनावों में आम खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकते। इनमें राज्य इकाइयों के प्रतिनिधि नहीं आते।
ऐसे संगठनों को देश की टीम्स चुनने का अधिकार नहीं है।

रणबीर गंगवा ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए क्षेत्रवासियों का जताया आभार

लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मिल गेट क्षेत्रवासियों का जताया आभार

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 21      अक्टूबर :

लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मिल गेट क्षेत्रवासियों का आभार जताया है। सोमवार को मिल गेट में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि बरवाला से पहली बार भाजपा को जीत दिलाने में इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बरवाला की ऐतिहासिक जीत जनता के भरोसे, कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी की दूरदर्शी नीतियों की जीत है, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित व्यक्ति के कल्याण के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों ने वास्तविक रूप में धरातल पर पर असर दिखाया। कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा  मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में हरियाणा ने निरंतर नई बुलंदियों को हासिल करेगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा एक और हरियाणवी एक की नीति पर चलते हुए सब का साथ और सबका विकास की भावना से काम किया जाएगा। बरवाला हल्के की समस्त जनता उनका परिवार है और इस परिवार के लिए नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना उनका लक्ष्य रहेगा। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, अजय दीप जांगड़ा, पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉक्टर दलबीर भारती, पार्षद जयप्रकाश, पार्षद मनोहर लाल, भतेरी भगाना, जिला पार्षद ओम प्रकाश, ओपी मालिया, बनवारी लाल, कृष्ण सैनी, सतबीर गुर्जर, सेवा सिंह, सज्जन, अशोक शर्मा, तथा देवेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

साहित्य विज्ञान केंद्र ने धूमधाम से मनाया वार्षिक कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21 अक्टूबर:

साहित्य विज्ञान केंद्र की ओर से कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 42 के सभागार में वार्षिक कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब व हरियाणा खादी मंडल के अध्यक्ष के के शारदा और अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने की। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के अध्यक्ष गुरदर्शन मावी ने किया। आए हुए मेहमानों का स्वागत जनरल सचिव दविंदर कौर ढिल्लों ने किया।

यह कार्यक्रम बहुत अनूठा था, जिसमें पंजाबी संस्कृति को गीत, संगीत, सकिट द्वारा प्रस्तुत किया गया। शुरुआत सबसे पहले पिंजौर से पहुंचे गुरदास सिंह दास के धार्मिक गीत से हुई। पंजाब की माटी गीत को नृत्य में दविंदर कौर ढिल्लों, मलकीत कौर बसरा, नरिंदर कौर लोंगिया, चरणजीत कौर बाठ, रमनदीप कौर, ज्योति ने बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। बलविंदर सिंह ढिल्लों, रतन बाबकवाला, मनजीत सिंह बल, दर्शन सिंह सिद्धू, लाभ सिंह लहरी, तरसेम राज ने पंजाबी गीतों से कला के जौहर दिखाए। सुरजीत सिंह धीर ने गुरदर्शन मावी की गजल तरुनाम में प्रस्तुत की। गुरदर्शन मावी और दर्शन टिउणा ने सकिट चालाक नौकर प्रस्तुत की। आखिर में ‘जागो’ ने सभी को डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।

पुलिस स्मृति दिवस का किया आयोजन

पुलिस ने पुलिस ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस स्मृति दिवस का किया आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 21 अक्टूबर :

आज पुलिस स्मृति दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए  पुलिस लाइन फरीदकोट में स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अश्वनी कुमार, डीआइजी, फरीदकोट रेंज, फरीदकोट, श्री दिनेश कुमार वाधवा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फरीदकोट, श्री गगनदीप सिंह चीमा, डीआइजी, बीएसएफ, कमांडेंट बलबीर सिंह और श्री चंद्र शेखर, सिविल सर्जन थे। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित उपायुक्त श्री विनीत कुमार ने कहा कि 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर अधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. जिन्होंने दुश्मनो के साथ लड़ाई की और देश की शांति और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि शहीदों के इस अतुल्य बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें इन शहीदों से प्रेरणा लेकर अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी और परिश्रम से निभाना चाहिए। प्रज्ञा जैन एसएसपी फरीदकोट ने इस दिन के महत्व और चीन और लद्दाख हमले के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों/अधिकारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये शहीद पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के लिए प्रकाश की किरण के रूप में हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे और अन्य पुलिस कर्मियों के लिए और अधिक जुनून, कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के इस निस्वार्थ बलिदान के लिए पूरा देश शहीदों के परिवारों का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उनसे बातचीत कर उनके दुख-दर्द व समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी ऐसी समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए विशेष प्रयास करने का आश्वासन दिया, इसके बाद श्री जसमीत सिंह साहीवाल, एसपी फरीदकोट ने 01.09.2023 से 31.08 तक ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों की भी जानकारी ली। 2024./कर्मचारियों के नाम पढ़े गये। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्री समशेर सिंह डीएसपी (एस) फरीदकोट के नेतृत्व में एक शोक परेड आयोजित की गई। इसके बाद सभी अधिकारियों एवं दर्शकों ने खड़े होकर सिर झुकाकर 02 मिनट का मौन रखा।

खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग 22 से गोहाना में 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, गोहाना –  21      अक्टूबर :

खेलो इंडिया महिला साइकलिंग लीग का आयोजन भारतीय साइकलिंग महासंघ  खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक गोहाना में किया जा रहा है। यह महिला  रोड साइकलिंग लीग होगी जिसमें सब जूनियर यूथ गर्ल्स जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर महिला वर्ग में होगा। जिसमें इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 20000 द्वितीय स्थान हासिल करने वाली खिलाडी को 15000 तृतीय स्थान हासिल करने वाली को 12000  तथा चौथा स्थान हासिल करने वाली महिला साइकिलिस्ट को ₹8000 की इनामी राशि दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय साइकिलिंग महासंघ एवं खेल मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों का चयन उत्तर जोन दक्षिण जोन पश्चिमी जोन  एवं पूर्व जोन के अनुरूप किया गया है जो इस प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे  इस प्रतियोगिता के आयोजन की मुख्य रूप से जिम्मेवारी चारों जोन के इंचार्ज नीरज तंवर को सौंपी गई है उनकी देखरेख में यह प्रतियोगिता होगी। खिलाड़ियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था नियमानुसार सही कर दी गई है ताकि किसी महिला साइकिलिस्ट को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 अक्टूबर को प्रातः 7:30 बजे होगा।

कोरोना महामारी में देश की पुलिस ने फरिश्ते जैसी भूमिका निभाई

  • शहादत के बाद पुलिस व उनके परिजनों को भी मिले सेना जैसा सम्मान: वीरेश शांडिल्य 
  • ‘‘कोरोना महामारी में देश की पुलिस ने फरिश्ते जैसी भूमिका निभाई’’  शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21     अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अंबाला शहर पुलिस लाइन में जाकर पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, शीश नवाया व वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा पुलिस सहित देश के तमाम उन पुलिस अधिकारियों को सलाम किया जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपनी शहादत दी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शहीदी स्मारक पर ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए गीत की लाइनें सुनाई ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी’’ उन्होंने देश की खाकी को सलाम किया और कहा कि देश में अपराध व अपराधी खाकी से कांपते हैं अगर खाकी न हो तो जंगल राज हो जाए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कोरोना महामारी में में देश की पुलिस ने यह साबित किया कि खाकी देश की जनता का सुरक्षा कवच भी जरूरत पड़Þने पर बन सकती है और दिन रात कोरोना काल में पुलिस ने सेवा की।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संविधान, कानून को लागू जमीनी स्तर पर पुलिस ही करती है और आज पुलिस स्मृति दिवस पर मैं देश के तमाम उन पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि देश की पुलिस के लिए भी सेना जैसी सुविधाएं, शहादत के बाद सेना जैसा सम्मान व परिजनों को सेना के शहीद जवानों जैसी सुविधाएं मिले। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका फ्रंट हमेशा सेना की तरह ही देश की पुलिस के साथ खड़ा है। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, संजीव विक्टर, सुभाष वालिया भी मौजूद थे।