Shah In Chandigarh

 

BJP president Amit Shah arrived here today on a day-long visit, during which he will meet SAD patriarch Parkash Singh Badal and two sports legends as part of his party’s “contact for support” campaign ahead of the 2019 Lok Sabha polls. Shah will visit the residence of former Punjab chief minister Parkash Singh Badal here, a Shiromani Akali Dal (SAD) leader said. Few senior SAD leaders, including Sukhbir Singh Badal and Sukhdev Singh Dhindsa, will be present during the meet, the leader said. Shah will visit the BJP office here and later in the day, he will meet 94-year-old hockey legend Balbir Singh Sr and legendary athlete Milkha Singh (85). He will meet them separately at their residences, a BJP spokesman said.

 

The BJP president will also visit a Gurdwara in Sector 44, he said. On his arrival at the airport, Shah was welcomed by the BJP leaders and workers. Chandigarh BJP chief Sanjay Tandon and party senior leader Swaran Salaria were among those at the airport who received Shah, whose arrival was slightly delayed.

The BJP has launched the ‘sampark for samarthan’ (contact for support) exercise to mark the fourth anniversary of the Modi government as it prepares for the 2019 polls. Around 4,000 BJP functionaries, including chief ministers and Union ministers, will contact one lakh people, who are recognised names in their fields, to inform them about the government’s achievements.

In August last year, Shah was on a three-day visit to Haryana. He had held a series of meetings and reviewed works undertaken by the Manohar Lal Khattar government. The BJP chief had also visited Chandigarh in May last year.

‘वेस्ट टु कम्पोस्ट’ टैक्नोलॉजी अब मात्र 4 घंटों में पायें खाद

 

चंडीगढ़, 6 जून, 2018:

उत्तर भारत के शहरी क्षेत्रों में नगर निगमों द्वारा कचरे के प्रबंधन में आने वाली समस्याएं अब बीते कल की बात बनने जा रही हैं। पुणे की भोर इंजीनियरिंग कंपनी के इंजीनियरों के नये आविष्कार से कचरे को तेजी से कम्पोस्ट में बदलने वाली टैक्नोलॉजी का होटल जे डब्ल्यू मैरियटचंडीगढ़ में अनावरण किया गया। सर्वजीत सिंहअसिस्टेंट कमिश्नरनगर निगम मोहाली ने भोर इंजीनियरिंग के एमडी अरविंद राजपूत और रेनेविक मोहाली की एमडीअमनप्रीत कौर मंगत व डायरेक्टर परमप्रीत कौर की उपस्थिति में विभिन्न क्षमताओं की इलेक्ट्रॉनिक मशीनों वाली टैक्नोलॉजी का अनावरण किया। बाद में नई तकनीक के बारे में मीडिया को भी जानकारी दी गयी। प्रौद्योगिकी को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में लाया गया है। मशीनों का उपयोग करके कचरे से कम्पोस्ट कैसे तैयार किया जाता हैइसका एक डिमोंस्ट्रेशन भी किया गया।

यह प्रौद्योगिकी नासिक नगर पालिकापुणे नगर निगमहैदराबाद नगर निगम और महाराष्ट्र विधान मंडल जैसे सरकारी संगठनों में पहले से ही उपयोग में है। प्रौद्योगिकी भारत सरकार की जीईएम योजना के तहत सूचीबद्ध है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में मदद कर रही है,’ अरविंद राजपूतएमडीभोर इंजीनियरिंगपुणे ने कहा।

 

उल्लेखनीय है कि विजन इकोलोजिकाटैकनेक्स्टपेसिफिक लेबोरेट्रीजअल-फुट्टेइम एक्सोवाजो इस टैक्नीक के वैज्ञानिक मानकों के लिए एनालिटिकल डेटा उपलब्ध कराने वाले प्रसिद्ध संगठन हैंने अपनी रिपोर्ट में प्रमाणित किया है कि यह प्रौद्योगिकी इकोलॉजिक रूप से उपयुक्त है और इसका सी:एन अनुपात 20 से कम है। साथ ही यह अन्य मानकों पर भी खरी उतरती है।

मशीनों की क्षमता दो डिवीजनों में 2 किग्रा से लेकर 1000 किग्रा तक में वर्गीकृत हैजो कचरे को क्रमश: 4 से 20 घंटे के अंदर कंपोस्ट में परिवर्तित कर देती हैं। खाद गंध रहितमीथेन गैस मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल होती है,’ अमनप्रीत कौर मंगतएमडीरेनेविक मोहाली ने कहा।

यह मशीन घरोंहोटलोंस्कूलोंअस्पतालोंखाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से निकले जैविक कचरे को 4 घंटे में विघटित कर सकती है। प्रौद्योगिकी की इको फ्रेंडली और यूजर फ्रेंडली विशेषताओं को देखते हुए ही मोहाली नगर निगम ने निर्माताओं को मशीन के ऑर्डर दिये हैं।

यह इलेक्ट्रॉनिक मशीन अपशिष्ट प्रबंधन के खतरनाक मुद्दे से निपटने के लिए एक हथियार है और अब हमारा फोकस कचरा प्रबंधन की समस्या को दूर करने में मदद के लिए उत्तर भारतमुख्य रूप से चंडीगढ़पंजाबहरियाणाहिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र पर रहेगा,’अरविंद राजपूत ने बताया।

भारत में हर रोज 1,00,000 मीट्रिक टन कचरा पैदा होता है और अगर हम इस क्षेत्र को देखते हैं तो हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में रोजाना 1600 टन कचरा पैदा होता है। साफ-सफाई को जमीनी स्तर से जोडऩे की जरूरत है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी वाली इन मशीनों से नगर निगमों काबोझ कम होगा और घरेलू कचरे को निपटाने में भी ये मशीनें बहुत कारगर साबित होंगी,’ रेनेविक मोहाली की डायरेक्टर,परमप्रीत कौर ने कहा।

सरकारी कार्यालयोंआवास समितियोंकॉलेजों और ट्राइसिटी के अस्पतालो से जो बायो डिग्रेडिबल कचरा निकलता हैउसके निपटान के लिए इस ब्रांड न्यू समाधान को अपनाये जाने की धीरे धीरे शुरुआत हो रही है।

ये मशीनें कृषि क्षेत्र के लिए वरदान हैं। कम्पोस्ट को कृषि क्षेत्र में खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैजहां यह रासायनिक उर्वरकों का स्थान ले सकता है और स्वस्थ भोजन के उत्पादन के लिए अच्छा साबित हो सकता है। साथ ही अपशिष्ट फसलों को भी खाद में परिवर्तित किया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है। खाद के रूप में प्रयोग होने से बेकार फसलों को जलाना नहीं पड़ेगा जिससे प्रदूषण नहीं होगा। न केवल यहहमारे पास एक मशीन ऐसी भी है जो कचरे को पानी में परिवर्तित कर सकती हैजिसका उपयोग सिंचाई और अन्य कृषि प्रयोजनों के लिए किया जा सकता है,’ अमनप्रीत कौर ने कहा।

यह प्रौद्योगिकी शहरी भारत के कचरा प्रबंधन के संकट का समाधान हो सकती है। इसे न केवल पूरे भारत में नगर पालिकाओं द्वारा अपनाया गया हैबल्कि आवास समितियों को भी इससे फायदा हुआ है। ऐसा लगता है कि पीएम मोदी की स्वच्छ भारत दृष्टि को आखिरकार ऐसी तकनीक मिली है जो बेहद कारगर है।

Portrait of Nirankari head’s ‘assassin’ put up at Sikh museum in Golden Temple complex

 

The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) on Tuesday put portraits of Gyan Singh, an alleged assassin of the Nirankari sect head Gurbachan Singh in 1980, at the Central Sikh Museum in the Golden Temple complex.

Also were put on display the portraits of former acting Akal Takht jathedar Gurdev Singh Kaunke, who was allegedly made to disappear by the Punjab Police, and journalist-activist Harnam Singh Dardi, the founder of ‘Chardi Kala’ newspaper.

Akal Takht jathedar Giani Gurbachan Singh along with SGPC president Gobind Singh Longowal unveiled the portraits in presence of Golden Temple head granthi Giani Jagtar Singh during a religious ceremony that also attended by families of the three. The family members were also honoured with ‘siropas’ (robes of honour) after kirtan and ardas were performed.

The caption of the Gyan Singh portrait reads, “Bhai Gyan Singh was born in 1949 at Boparai Guru Ki Ber village in Amritsar district. He was a close companion of Jarnail Singh Bhindranwale. He was president of Baba Deep Singh Ranjit Gatka Akhara Delhi.”

Thirteen Sikh protesters were killed during the Sikh-Nirankari clash on the Baisakhi day in 1978 in Amritsar when the former protested a congregation being organised by the then Nirankari head Gurbachan Singh.

The decision to install Kaunke’s portrait was taken during tenure of the then SGPC president Kirpal Singh Badungar on the demand SGPC member Gurcharan Singh Grewal.

Kaunke was appointed as acting jathedar of the Akal Takht with the support of pro-Khalistan groups during a ‘Sarbat Khalsa’ (Sikh congregation) held in January 1986, when militancy was at its peak in Punjab. He was arrested a number of times for his alleged support to militant groups.

Addressing the gathering, the Akal Takht jathedar termed Gyan Singh and Kaunke as “martyrs” of the Sikh community. “The SGPC has been recognising the martyrs of the community and it is praiseworthy to install their portrait in the museum.”

“These three personalities made a big contribution for Sikhs and the community will always remember them,” Longowal said.

Punjab & Haryana HC dismisses plea for default bail of 16-year-old accused

 

Chandigarh

6 June, 2018:

The Punjab and Haryana High Court on Wednesday dismissed the plea for default bail of the 16-year-old accused in the murder of a class II student of a prominent Gurgaon school. Justice Daya Chaudhary passed the order Wednesday morning. The accused had through his father had in March filed the plea for default bail after the same had been dismissed by Additional Sessions Judge, Gurugram.

Earlier in May, the Gurgaon court had directed the Central Bureau of Investigation (CBI) to file supplementary chargesheet by July 4 in connection with the murder case last year. The CBI was granted more time by Additional Sessions Judge Jasbir Singh Kundu after it took note of a fresh plea by the agency stating that the probe was underway and it needed one-and-a-half months to complete it.

On May 21, a special children’s court upheld the Juvenile Justice Board’s order and said that the 16-year-old accused will be treated as an adult during trial. The court had also dismissed an appeal filed to challenge it. “Today, the court has said that the juvenile accused will be treated as an adult during trial. Whatever legal proceedings will be initiated against him in future will consider him an adult,” Sushil Tekriwal, counsel for the seven-year-old victim’s father, had said.

In February, the CBI had filed a partial chargesheet in which the Class XI student of the same institution was named as the main accused, claiming that he had confessed to murdering the seven-year-old child on September 8 last year, in a bid to cancel the examinations and a parent-teacher meeting.

The victim’s body was found in the washroom of the school with his throat slit. School bus conductor, who was arrested by the Gurgaon Police, was given a clean chit by the probe agency saying there was no evidence to prove his involvement in the crime. The CBI took up the case from the Gurgaon police on September 22, following a nationwide uproar over the gruesome killing.

Operation Blue Star anniversary: AISSF raises pro- Khalistan slogans

 

Brandishing of swords and open use of sticks was witnessed on Wednesday during a ceremony to mark the 34th anniversary of the Army’s ‘Operation Blue Star’ inside the Golden Temple complex.

The clash between radical Sikh elements and the Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) took place right in front of the Akal Takht, the highest temporal seat of Sikh religion.

The incident took place just about 100 feet from the sanctum sanctorum ‘Harmandir Sahib’, the holiest of Sikh shrines located inside the Golden Temple complex in Amritsar.

At least one person was injured as the SGPC task force members tried to prevent the radical elements from disturbing the ceremony.

The radical elements raised pro-Khalistan (a separate Sikh homeland) and anti-India slogans.

Police personnel, present inside the shrine complex in plainclothes, tried to control the situation from getting out of hand.

“A turban was thrown on the ground in the clash,” one eyewitness toldnews men.

The SGPC officials said the situation was prevented from getting out of control due to swift action by the task force members.

Akal Takht jathedar (chief) Gurbachan Singh said the ceremony was held “peacefully” as a remembrance of the sacrifice of hundreds of people who were killed during the Army’s ‘Operation Blue Star’ in June 1984.

The Army carried out the operation to flush out heavily armed militants and radicals from inside the shrine complex between June 1-10, 1984.

Aam Aadmi Party and Congress are likely to shake hands

 

New Delhi: In a major political move, Aam Aadmi Party and Congress are likely to shake hands in three states namely Delhi, Haryana and Punjab and are likely to form an alliance. 

As per top Congress sources, an offer has been extended to AAP to take 9 out of 30 seats in an alliance with Congress.

This comes 2 days after former AAP leader Kapil Mishra claimed that Kejriwal met Rahul Gandhi and hinted that he is attempting to form an alliance with Congress.

BJP on the other hand is slamming Kejriwal over the same saying “he came to power by counting the number of scams Congress has been indulged in, now if he forms an alliance with BJP, it will be betrayal”.

Congress is so far denying the claims on the record and refused to forming an alliance with Aam Aadmi Party. Now, all eyes will be on an official announcement from either of the parties.

जीरकपुर से आज़ाद पार्षद बहुगुणा एक बार फिर नामजद

 

ज़िरकपुर वार्ड नंबर 5 गोविंद विहारमें एक बच्चे को एक व्यक्ति ने बुरी तरह से पीट दिया क्योंकि वह पार्षद के घर के सामने बने पार्क में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। बच्चे की पिटाई करने वाला व्यक्ति वार्ड नंबर 5 का पार्षद व विधायक एन के शर्मा का नजदीकी बताया जा रहा है। पिटाई से मासूम बच्चे अभी भी सदमे में है व कल शाम से अपने घर मे सहमा सा बैठा है । बच्चे के पिता ने बताया कि पिटाई से उनके बेटे के पूरे मुह पर सूजन है और दर्द हो रहा है। बच्चे के पिता गगन वर्मा वासी मकान नंबर 190 गोविंद विहार ने वार्ड के पार्षद हनुमंत बहुगुणा पर बच्चे के साथ मारपीट करने व जान से मरने की धमकी देने के आरोप में पुलिस को शिकायत दी थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए चोंकि इंचार्ज बलटाना ने बिना देरी करते हुए वार्ड पार्षद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित बच्चे चिराग वर्मा 13 ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ घर के सामने वाली पार्क में खेल रहा था। उनके साइकल पार्क के बाहर बहुगुणा अंकल के घर के सामने खड़े किए थे अंकल ने आवाज लगाई की यह साइकल किसके है तो मैंने आकर अपना साइकल हटाना चाहा तो उन्होंने मुझे गली देते हुए थप्पड़ मारा और कहा तुझे पता नहीं है यहाँ मेरी गाड़ी खड़ी होती है और उसका गला पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। चिराग वर्मा ने बताया कि पिटाई के कारण उसका गाल, गला और शरीर भी दर्द कर रहा है।

चिराग वर्मा के पिता गगनदीप ने बताया कि उनके पड़ोसी हनुमंत बहुगुणा उन्ही के द्वारा चुना हुआ पार्षद है , उसने बेटे चिराग वर्मा के साथ मारपीट की है और गली गलोच की। उन्होंने दीपक ने उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की है और उन्हें उससे खतरा है।उन्होंने बताया कि इस बारे उन्होंने बीती रात बलटाना पुलिस चोंकि में शिकायत दी गई थी जिस पर आज केस दर्ज कर लिया गया है।

इस सारे मामले में हनुमंत बहुगुणा के पड़ोसी संजीव सूद ने कहा कि उनके पड़ोस में एक बच्चे के साथ पार्क में खेलने पर मारपीट का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्कों में बच्चो के खेलने पर उनके साथ मारपीट के मामले में पुलिस को तुरंत कार्रवाई की है जो प्रशंशनीय है क्योंकि इससे पहले भी लोगों द्वारा चुना हुआ पार्षद कई और लोगो से मारपीट कर चुका है । उन्होंने सवाल कियाकि बच्चे अगर पार्क में नहीं खेलेंगे तो और कहा खेलेंगे और पार्षद अपनी गाड़ी अपने घर पर क्यों नहीं खड़ा करता?

वहीं इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी ए एस आई नाथी राम ने बताया कि उक्त मामले में बच्चे का मेडिकल भी करवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामलें की गंभीरता को देखते हुए पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं जब आरोपी हनुमंत बहुगुणा से बात की गई तो उन्होंने वही घिसा पीटा जवाब दिया कि मामला राजनीती से प्रेरित है।

बताते चलें फरवरी मॉस में भी बहुगुणा और इनके मित्रों ने एक ग्वाले की पिटाई  की थी मामला अभी विचाराधीन है,बहुगुणा जो कि वार्ड-5 से बतौर आजाद पार्षद हनुमंत बहुगुणा के साथ ये पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी अनेकों मामले सामने आते रहे हैं, जिस कारण ये सुर्खियों में रहते हैं। बीते वर्ष हनुमंत बहुगुणा बलटाना पुलिस चौकी के तत्कालीन इंचार्ज नरपिंदरपाल सिंह को उनकी ड्यूटी के दौरान बाधा डालने के मामले में संलिप्त हो चुके हैं, जिसकी अभी जांच पेंडिंग है। वहीं, अब एक गरीब व्यक्ति की पिटाई करने के मामले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

ज़मींदारों की हड़ताल ग़रीबों का नुक्सान

शफ्फाफ सफ़ेद कुर्ते, पायजामे जिन्हें पंजाबी में तम्बी बुलाते हैं, पहन कर कलफ लगी पगड़ियों वाले किसान हड़ताल पर हैं. सूती सफ़ेद कपडे जिन पर मक्खी के बैठने का भी दाग नहीं है वह किसान हड़ताल पर है. ग़रीब ग्वालों का दूध सड़कों पर बिखेरा जा रहा है, छीन कर, सब्ज़ी वालों की सब्जियां ठेलों से उठा कर आने जाने वाली बड़ी गाड़ियों के पहियों तले रौंदा जा रहा है. सब्जियां भी इस बुरी तरह से  फैंकी जा रहीं हैं कि कोई जानवर भी उन्हें खाने की जुर्रत न करे, ज़रुरत भले ही कितनी हो.

एक गाँव में मुश्किल से दो या तीन किसान परिवार ही सब्ज़ी उगाते हैं. यह एकड़ या दो एकड़ जमीन पर भरे पूरे परिवार वाले छोटे किसान होते हैं जिनकी प्रतिदिन की पैदावार एक ठेले के बराबर होती है.यह परिवार कमरतोड़ मेहनत कर दो तीन महीनों ही में सारे साल की कमाई करने का जुगत भिड़ाते हैं. यह लोग लम्बी देरी की फसलों में हाथ नहीं डाल सकते. पंजाबी की कहावत “रोजाना खूह पट्टना ते पानी पीना” इन पर मुफीद बैठती है. यह आन्दोलन सिर्फ अमीर ज़मींदारों का मौज मस्ती का सामान है.

यही आन्दोलन करना है तो चावल या गेंहू की कटाई के समय करो.  नहीं, उस समय नहीं, क्योंकि आप बड़े किसान हैं और उस समय आपकी छमाही कमाई का समय है तब आप यह हिम्मत नहीं दिखाएँगे अब जब दो तीन महीने छोटे किसानों की कमाई का समय था तो आपने आन्दोलन की भेंट चढ़ा दिए. इस ग़रीब विरोधी आन्दोलन का विरोध किया जाना चाहिए इन्हें कहा जाए कि आन्दोलन छ: महीने चलाओ और कोई भी किसान अपने खेतों से कोई भी दाना मंडी में नहीं ले कर जाएगा. चावल या गेहूं पैदावार अनुसार मंडी का मुंह नहीं देखेगा अगली फसल की बिजाई पर देखा जाएगा. यकीन मानिए ऐसा कभी भी नहीं होगा क्योंकि इन ज़मींदारों के अपने अपने हित सामने आ जाते हैं इनकी कोठियां दानों और नोटों से भर जातीं हैं यह लम्बी डकार मार कर फिर साठी के दिनों में आ जमेंगे ग़रीब किसानों के मुंह से निवाला छीनने.

मुफ्त की बिजली पानी, 100 किस्मों की सब्सिडियां डकार, धरती पानी हवा को दूषित कर गरीबों को भूखा मारने इनकी फौज निकल पड़ी है. अपने तो खातों में सीधे सीधे पैसा डलवा लेते हैं पर जो रोज़ कमाने वाला है उसे बेघर करने की सोचते हैं, इनके कर्जे तो सरकार भी माफ़ कर देती है पर आत्महत्या गरीब किसान ही करता है.

यकीं मानिए जीरी लगाने की आखिरी तारीख 20 जून है यह आन्दोलन किसी भी बहाने से 10 तारीख से आगे नहीं बढेगा, उससे पाहिले ही समाप्त कर दिया जाएगा यह कह कर कि आन्दोलन में भितरघात हो गयी है या फिर कोई नया पर लचर बहन ले कर इसे टाल दिया जाएगा.

 

हड़ताल करनी है तो  लीडरान के घरों को घेरो, दूध उनके घरों में उन्ढेलो, सब्जियां उनके घरों में बिखेरो, पाहिले ही से मरने की राह पड़े दिहाड़ीदार मजदूर किसानों और ग्वालों के परिवारों उनके बच्चों के मुंह से निवाला न छीनों. “मरियां नूं होर न मारो”

बीजेपी की हालत तो देखो हमें गिरफतार करने के इंतजाम तक नही, ऐसी सरकार को उखाड़ फैंके:-अभय चौटाला

 

इनेलो-बसपा जेल भरो आंदोलन में अभय चौटाला व प्रकाश भारती समेत हजारों ने दी गिरफतारी भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, जिला भर से हजारों की संख्या में पहुंचे गठबंधन के कार्यकर्ता, कई लोगों ने थापा इनेलो-बसपा का दामन

 

पंचकूला, 5 जून:

“एस.वाई.एल पानी को लेकर गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि जेल भरो आंदोलन में पुलिस के पास गिरफतार कर जेल भेजने के इंतजाम तो है नही और इनेलो का जेल भरो आंदोलन इतना सफल चल रहा है कि आने वाले वक्त में एस.वाई.एल का पानी हरियाणा को मिलेगा और इस संघर्ष में गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, जिसे बाद में देखा जाएगा।” यह बात इनेलो नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में जिला भर से आए हजारों कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।

अभय चौटाला ने कहा कि 10 नवंबर-2016 सविधानिक पीठ ने फैसला सुनाया था कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले, लेकिन 50 वर्ष बीतने के बाद आज तक एसवाईएल का पानी नही मिला। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हो रही है। कांग्रेस ने युवाओं को धोखे में रखा और करीब 53 हजार कच्चे कर्मचारियों को साढ़े 3 वर्ष में सरकार ने नौकरी से निकालकर युवाओं से कुठाराघात किया है। आज युवाओं को नौकरी नही मिल रही है, जिसके चलते युवा परेशान है और युवाओं को भाजपा ने जो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं थी, आज तक नही दे पा रही है। इनेलो सरकार बनने पर 15 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

अभय चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे झुठे वायदे किए, जो आज जनता को पुरा करके नही दे पाई है, जिसके चलते सरकार के प्रति प्रदेश् की जनता में भारी नाराजगी है। भाजपा ने कहा था कि हर वर्ष युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दी जाएगी, वो नही दी और सरकार किसानों को फसल बीमा के नाम पर लूट रही है। सरकार को चाहिए की वो किसानों के हित के लिए बेहतर योजनाएं बनाए। अंत में चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार के पास हमें गिरफतार करके जेल में रखने के इंतजाम नही है और हम एसवाईएल पानी के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है और पुलिस हमारे कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार कर सकती है। जिसके बाद डीएसपी और प्रशासनिक अधिकारी इनेलो-बसपा के मंच पर पहुंचे और फिर हजारों कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार करने की पुष्टि करते हुए शैड को ही अस्थाई जेल बनाकर उसी वक्त कार्यकत्र्ताओं को छोड़ दिया।

आयोजित मीटिंग में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार की गलत नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान और हताश है। भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा के गठबंधन की सरकार बनेगी और फिर कांग्रेस और भाजपा के काले कारनामों को उजागर किया जाएगा और गठबंधन की प्रदेश को बेहतर सरकार देगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात सही नही है और सरकार की कोई भी नीति सही मायनों में जनहित के लिए नही है। प्रकाश भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन किसानों के हित की लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें दोनों पार्टियों के कार्यकत्र्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते जेल भरो आंदोलन सफल हो रहे है।

कई शीर्ष नेताओं किया संबोधित—

इनेलो-बसपा पार्टी के इनेलो वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश सारन, इनेलो पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कुलभुषण गोयल, बसपा प्रदेशा महासचिव रामेश्वरदास, बसपा जिलाध्यक्ष रोशनलाल कोच्चर, इनेलो प्रवक्ता एवं शहरी प्रधान एस.पी अरोड़ा, महिला विंग जिला प्रधान सीमा चौधरी, बसपा नेता ओमप्रकाश, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष सोनू हरयौली, बसपा जिला प्रभारी निरंजन नागरा इत्यादि ने संबोधित किया।

इस मौके पर कालका, पिंजौर, दून-रायतन, पंचकूला शहर, बरवाला, मोरनी, रायपुररानी सहित जिला के कोने-कोने से भारी संख्या में इनेलो-बसपा कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

फोटो- पंचकूला सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन, जिसमें पुलिस गिरफतारी की कार्रवाही करते हुए और इनेलो-बसपा नेताओं का पंचकूला पहुंचने पर फूलों का हार डालकर स्वागत करते हुए।

पदोन्नति में आरक्षण मिलता रहे : सर्वोच्च न्यायालय

चंडीगढ़

5 जून 2018:

एससी एसटी के कर्मचारियों के लिये आज सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर आई है! सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुये कहा कि जब तक संविधान पीठ इस पर आखिरी फैसला नही दे देती केन्द्र सरकार एससी एसटी के कर्मचारियों को प्रमोशन मे आरक्षण का लाभ दे. केन्द्र सरकार की ओर से पैरवी करते हुये अतिरिक्त सालिसीटर जनरल मनिन्दर सिंह ने कहा कि प्रमोशन मे आरक्षण देना सरकार का दायित्व है लेकिन कई हाइकोर्टो ने प्रमोशन मे आरक्षण पर रोक लगा रखी है जिसके कारण सरकार प्रमोशन मे आरक्षण नही दे पा रही थी.  गौरतलब है कि मामला संविधान पीठ के समक्ष विचाराधीन है सुप्रीम कोर्ट विभिन्न हाईकोर्ट के आदेशो पर रोक लगाते हुये कहा कि जब तक मामला संविधान पीठ से निस्तारित नही हो जाता तब तक केन्द्र सरकार एससी एसटी के कर्मचारियों को केंद्र पदोन्नति में आरक्षण दे: उच्च्तम न्यायालय