Unidentified miscreants have opened fired at the residence of President AISSF

 

Ferozepur August 20, 2018:  On Sunday night, some unidentified miscreants reported to have fired at the paternal residence of Karnail Singh Peer Mohammad, President All India Sikh Students Federation.  However, there had been no loss of life.

As per the statement given  the police by Gurcharan Singh Peer Mohammad father of Karnail Singh, has stated that he went to the Gurudwara in the wee hours to pay his obeisance and on return back to home, he found that there were number of firing spots on the main gate of the house and empty cartridges were lying scattered on the floor.  Even the neighbours did not notice any firing sound and did not notice anyone.

In the complaint to the police, none has been pointed behind the incident and also not expressed suspicion against anyone.

The matter was reported to the police who collected the empty cartridges and had initiated the man hunting by intensifying the checking at the nakas.

Gurcharan Singh however stated that they had no enmity with anybody and his son Karnail Singh is living in Chandigarh since long while his younger son is working as Deputy Jail Superintendent at Kapurthala.

He however, urged the police to conduct a special high level investigation to bring the culprits on surface involved in the firing incident.

According to the preliminary observations, SHO Mkhu Harinder Singh said, the empty shells are of .12 bore gun used in firing.

‘शायद उन्हें(सिद्धू को) इस बात की जानकारी नहीं होगी.’ कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनकी ही सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाने का विरोध किया है. पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पाक आर्मी चीफ को गले लगाया था.

उन्होंने कहा ‘जहां तक की पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने की बात है, मैं इसका विरोध करता हूं. रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और ऐसे समय पर वह पाक आर्मी चीफ को गले लगाते हैं, यह गलत है.’

मेरी रेजीमेंट ने भी जवान खोए हैं

पंजाब के मुख्यमंत्री ने बोर्डर पर हो रही शहादतों का जिक्र करते हुए कहा ‘उन्हे मारने वाला जो ट्रिगर दबाता है और जो उन्हें इसका आदेश देता है वो भी जिम्मेदार है. और उन्हें आदेश देता है पाक आर्मी चीफ, जो की जनरल बाजवा है.’ इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा ‘कुछ दिनों पहले ही मेरी खुद की रेजीमेंट ने एक मेजर और दो जवान खोए हैं. और हर दिन कोई न कोई जवान शहीद हो रहा है.’

 

सिद्धू की पाक यात्रा से खुद को अलग करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा थी इससे उनका कोई संबंध नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि सिद्धू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति के पास वाली सीट पर बैठने से संबंधित सवाल पूछा गया. तब उन्होंने कहा ‘शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी.’

पाकिस्तान यात्रा पर सिद्धू ने सफाई दी


शनिवार को बीजेपी ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के ‘निंदनीय कृत्य’ के लिए सिद्धू पर निशाना साधा था और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए सिद्धू को बर्खास्त करेंगे.

सुरजेवाला ने सिद्धू का बचाव करते हुए पत्रकारों को मंत्री अनिल विज को गंभीरता से न लेने की सलाह दी 


क्रिकेटर से कांग्रेस के नेता बने और अब पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल होने को लेकर बीजेपी की आलोचनाओं का जवाब दिया है.

सिद्धू ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि वह इमरान खान को पिछले 35 साल से जानते हैं. सिद्धू ने कहा, खान से दोस्ती के कारण उनके न्योते पर शपथ समारोह में शामिल हुए. कांग्रेस नेता ने आगे कहा, जो लोग मेरी आलोचना करते हैं, वो लंबी जिंदगी जिएं. ऐसा कोई जरूरी नहीं कि मैं भी उनकी भाषा बोलूं.

सिद्धू ने कहा, हमलोग रोज खेल के मैदान पर बात करते रहे हैं. हमदोनों एकसाथ कमेंटरी भी कर चुके हैं. यह दोस्ती का तकाजा था और इसे संकीर्ण सोच के साथ नहीं देखा जाना चाहिए.

शनिवार को बीजेपी ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के ‘निंदनीय कृत्य’ के लिए सिद्धू पर निशाना साधा था और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए सिद्धू को बर्खास्त करेंगे.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठे थे लेकिन उन्होंने इस पर एतराज नहीं जताया. बहरहाल, कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिद्धू ने ऐसे समय में धूमधाम से हुए शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया जब देश शोक मना रहा है. विज के बयान के बारे में पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘आपको उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. यह बेहतर होगा.’

यात्रीगण कृपया ध्यान दें चंडीगढ़ से चल कर दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस तैयार है


भारतीय रेलवे दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर नई तेजस एक्सप्रेस जल्द ही शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन की यात्रा हवाई जहाज की तरह लग्जरी और आरामदायक होगी.


भारतीय रेल नयी समय सारिणी 2018:

दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच की दूरी अब महज तीन घंटे में पूरी होगी. भारतीय रेलवे की नई लग्जरी ट्रेन से यह मुमकिन होगा. दरअसल, भारतीय रेलवे नई दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर नई तेजस एक्सप्रेस जल्द ही शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन की यात्रा हवाई जहाज की तरह लग्जरी और आरामदायक होगी.

15 अगस्त से प्रभावी भारतीय रेलवे के नए टाइम टेबल के अनुसार, दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर जल्द ही एक नई तेजस एक्सप्रेस शुरू की जाएगी. इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच का ट्रैवल टाइम घटकर महज तीन घंटे रह जाएगा. बता दें, तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की नई लग्जरी ट्रेनें हैं, जो धीरे-धीरे प्रमुख रुटों पर शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेंगी. पहली बार इस ट्रेन को 2017 में मुंबई-गोवा रूट पर शुरू किया गया था. रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस के लिए तीन रूट निर्धारित किए हैं. इनमें मुंबई-गोवा, दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-लखनऊ रूट शामिल हैं.

दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस का समय

नई दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर तेज एक्सप्रेस को पिछले साल चलाया जाना था, लेकिन रैक नहीं तैयार होने के चलते संभव नहीं हुआ. रेलवे के नए टाइम टेबल के अनुसार, ट्रेन नंबर 22425 नई दिल्ली से रोज सुबह (बुधवार को छोड़कर) 9:30 AM पर रवाना होगी जो 12:40 AM पर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22426 चंडीगढ़ से 2:35 PM से चलकर नई दिल्ली 5:30 PM (बुधवार को छोड़कर) पहुंचेगी.

दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस की खासियतें:

सेमी हाई-स्पीड तेजस एक्सप्रेस में एयरक्रॉफ्ट जैसी कई सुविधाएं हैं. इसमें हर यात्री की सीट पर सूचना और मनोरंजन के लिए स्क्रीन लगी है. अटैंडडेंट कॉलिंग बटन, पढ़ने की लाइट, एग्जीक्यूटिव चेयर कार के अलावा आॅटोमैटिक एंट्री और एक्जिट दरवाजें हैं, जो मेट्रो ट्रेनों की तरह प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर ही खुलेंगे. तेजस की कोचेज को भविष्य के मुताबिक तैयार किया गया है, जिससे कि वह 200 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकते हैं.

यह हैं खूबियां

  • पूरी ट्रेन साउंड प्रूफ है, ट्रेन के गेट ऑटोमेटिक हैं।
  • वाई-फाई, सीट के पीछे टच स्क्रीन एलईडी, स्मोक डिटेक्टर, सीसीटीवी।
  • वीनीशन विंडो- यह आकार में बड़ा है। बेहतर दृश्य, धूप से बचाव के लिए लगे पर्दे पॉवर से चलेंगे।
  • ट्रेन में बायो वैक्यूम टॉयलेट, इंगेजमेंट बोर्ड, हैंड ड्रायर की सुविधा मुहैया कराई गई है।
  • एक्जीक्यूटिव क्लास में ज्यादा आराम के लिए सीट के पीछे सर टिकाने के लिए हेडरेस्ट, पैरों के लिए फूटरेस्ट दिए गए हैं। पैसेंजर सो कर जा सकते हैं। लेटने के लिए अत्यंत सुविधाजनक सीट तैयार की गई है।
  • स्टेशनों के बारे में और दूसरी सूचनाएं माइक के अलावा एलईडी पर भी मिलेगी।
  • सीट और कोच के छत के निर्माण में नारंगी और पीले रंग का इस्तेमाल किया गया है।

सरदार सुखबीर बादल ने मनोहर लाल खट्टर से हिसार में हमले का शिकार बनाए सिख परिवार को इंसाफ दिलाने की अपील की

 

चंडीगढ़/18अगस्तः

आज शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने हिसार में कल कुछ बदमाशों द्वारा एक सिख परिवार पर हमला करने की घटना की घोर निंदा की तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील की।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि यह घोर निंदनीय कार्य है कि पिछले 43 साल से हरियाणा में रह रहे सिख परिवार को ‘बाहर वाला’ कहकर उस समय हमले का शिकार बनाया गया, जब वे अपने परिवार की औरतों के बारे में की जा रही भद्दी टिप्पणीयों का विरोध कर रहे थे। उन्होने कहा कि नशे में धुत 4 बदमाशों ने न सिर्फ एक व्यक्ति की पग ही उछाली, बल्कि उसे दाड़ी से पकड़कर बुरी तरह से पीटा भी। उन्होने कहा कि ये बदमाश यही नही रूके बल्कि उन्होने 7 महीने की अम्रतधारी गर्भवती औरत के पेट में भी लातें मारी।

सरदार बादल ने कहा कि ऐसी भयंकर धटना होने के बावजूद भी हिसार पुलिस धटनास्थल पर भी नही पहुंचीं। बाद में होटल में से काबू किए गए चारों बदमाशों को पीड़ित परिवार के हिसार के सैक्टर 16 पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले ही छोड़ दिया गया। उन्होने कहा कि हिसार पुलिस ने इस बात की जांच करना भी जरूरी नही समझा कि हमले के समय हमलावर नशे में थे या नही।

शिअद अध्यक्ष ने कहा कि उल्टा पीड़ित परिवार को परेशान करने के लिए हिसार पुलिस ने उन्ही के तीन पुरूषों के खिलाफ आइपीसी की धारा से 307 तहत केस दर्ज कर लिया।उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज किए झूठे केस को तुरंत वापिस लिया जाए तथा चारों बदमाशों के खिलाफ धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को चोट पहुचाना) तथा दूसरी उचित धाराओं तहत केस दर्ज किया जाए।

इसी दौरान अकाली दल के कालांवाली से विधायक बलकौर सिंह, हिसार में पीड़ित परिवार के पास गए और उन्हे पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।घटना की खबर मिलते ही हिसार की सिख संगत गुरूद्वारा साहिब में इकट्ठी हो गई और उन्होने इस नाइंसाफी के खिलाफ प्रदर्शने करने घोषणा की।बलकौर सिंह ने बताया कि वह जिला पुलिस मुखी से मिल चुके हैं, और उन्हे हिसार के सैक्टर 16 पुलिस स्टेशन के मुखी को बरखास्त किए जाने तथा पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे केस वापिस लेने की मांग की है। उन्होने बताया कि हिसार पुलिस ने उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नही की है।

5चवां अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सफल हुआ

[18/08 6:29 pm] Satya narayan Gupta:

5चवां अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सफल हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल परिवार संगठन ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा पम्रशांत बिहार सैक्टर 14 रोहिणी दिल्ली के तत्वावधान में किया गया इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष श्री जगमोहन गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली,यू पी, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, तथा मध्य प्रदेश के 800 के लगभग बच्चों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। -। उन्होंने ने बताया कि इस से पुर्व चार परिचय सम्मेलन करवा चुके हैं और उक्त सम्मेलनों के माध्यम से 40% रिश्ते हो चुकें है इसलिए इस पांचवें अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आकार बढ़ाने का प्रयास किया है और सफल भी हुए जिस कारण 800 के लगभग शादी के लायक युवक युवतियों ने और उनके परिवारजनों ने कार्यक्रम में शिरकत की -। श्री जगमोहन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 10%के आस पास परिवारवालों के रिश्ते हो गय और कुछ की बात चित चल रही है
[इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहिंदर गोयल विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उक्त परिचय सम्मेलन में 600 युवक युवतियों के बायोडाटा उपलब्ध करवाए तथा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया इस अवसर अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता विशेष अतिथि थे और अग्रवाल समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे

Punjab government would be hiring 500 youth in the jails department:: Sukhjinder Singh

 

Ludhiana, August 18, 2018:

Punjab Jails and Cooperation Minister Mr Sukhjinder Singh Randhawa today informed that in a bid to provide employment to the unemployed youth of the state, the Punjab government would be hiring 500 youth in the jails department. He said that the state government has already given its approval and the new staff would be employed soon.
Mr Randhawa said this while attending a function organised to celebrate the 74th birth anniversary function of former Prime Minister Rajiv Gandhi organised by senior Congress leader Mr KK Bawa in association with Desh Bhagat Memorial Society and Terrorism Affected Association, here today.
Member of Parliament Mr Ravneet Singh Bittu, Cabinet Minister Mr Bharat Bhushan Ashu, MLA’s Mr Surinder Dawar, Mr Gurkirat Singh Kotli, Mr Lakhvir Singh Lakha, Ludhiana Mayor Mr Balkar Singh Sandhu, former minister Mr Malkit Singh Dakha, besides several others were also present during the function.
While speaking on the occasion, Mr Sukhjinder Singh Randhawa informed that   to check shortage of jail staff, 650 persons were recruited in the Jails Department recently. He informed that there is still shortage of 600 persons, out of which the file related to the recruitment of 500 persons has been cleared by the state government. He informed that once the new staff is recruited, the department would write to the Punjab Police to train them before they join duties.
He stated that there is zero tolerance for unlawful activities in his department and warned that recovery of any mobile phone or drugs inside the state’s prisons would invite immediate suspension of the official indicted, besides leading to stern action against the jail superintendent too.
While addressing the gathering, Mr Sukhjinder Singh Randhawa said that it was during the tenure of Prime Minister Rajiv Gandhi that the country progressed. He said that computerisation was introduced in the country during Mr Gandhi’s tenure besides the telecommunications revolution. He said that Congress party is a party of martyrs as thousands of people laid down their lives for the country. He said that during the dark days of militancy in Punjab, several congressmen sacrificed their lives for the sake of peace and communal harmony.
On this occasion, first Rajiv Gandhi Memorial Award was given to Sam Pitroda and this award was received on his behalf by Indian Overseas Congress USA chapter president Mr Gurmeet Singh Gill. Beant Singh Memorial Award was given to Khanna MLA Mr Gurkirat Singh Kotli, Radhe Shyam Malhotra Memorial Award to Senior Deputy Mayor Mr Sham Sunder Malhotra, Dr Kalicharan Memorial Award to his son Mr Sukhnandan, Atma Ram Arya Memorial Award to his son Mr Vicky Arya, Freedom Fighter Om Parkash Bector Memorial Award to Mr Arun Bector and Bhagat Ram Memorial Award to his daughter Mrs Dharma Devi.
Prominent among those present on the occasion included District Congress Committee (Urban) President Mr Gurpreet Singh Gogi, DCC (Rural) President Mr Gurdev Singh Lapran, former Additional Advocate General Mr Harpreet Sandhu, Mr Gurinderpal Singh Billa, Mr Nirmal Kaira, besides several others.

केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ने केरल को 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय की ओर से 100 करोड़ रुपए की देने की घोषणा से अलग है. कोच्चि में एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बारिश और बाढ़ से जूझ रहे केरल के विभिन्न इलाकों से 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है और कहा है कि उसने अब तक का देश का सबसे बड़ा राहत और बचाव अभियान छेड़ा है.

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसकी कुल 58 टीम राहत एवं बचाव काम के लिए केरल में तैनात की गई हैं. उनमें से 55 टीम वहां काम कर रही हैं जबकि तीन टीम रास्ते में है. प्रवक्ता ने कहा, ‘बाढ़ से जूझ रहे केरल राज्य में बल ने अपना राहत एवं बचाव अभियान तेज कर दिया है.’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि हम केरल बाढ़ से प्रभावित लोगों को लेकर चिंतित हैं. केंद्र सरकार हर संभंव मदद कर रही है. रेल अब मुफ्त में खाने पीने की चीजें बाढ़ प्रभावित इलाकों में ले जाएगी.


 

हरियाणा:

केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की।
बीते 100 सालों में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं केरलवासी जान-माल के भारी नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिया निर्णय।
बाढ़ पीड़ितों को मदद और बचाव कार्यों के लिए सहयोग की दिशा में लिया गया निर्णय।

 


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

 

 

 


कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के बीजेपी के सभी कॉरपोरेटर केरल बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करेंगे

 

 

 

 


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिए 15 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

 

 

 

 

 


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन से फोन पर बात कर हर संभंव मदद करने का भरोसा दिया है.

 

 

 


गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केरल बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है.

 

 

 


महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए 20 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

 

 

 


झारखंड

केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है

 

 

 


ओडिशा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी केरल के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है. पटनायक ने नौकाओं के साथ 245 दमकलकर्मी केरल भेजने का ऐलान किया.

 

 

 


हार

बाढ़ की मार झेल रहे केरल की मदद में बिहार सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केरल को 10 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया.

 

 

 


मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने हवाई सर्वे किया और हालात जाने. हमारे हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण कुछ जगहों पर नहीं जा सके. वित्तीय सहायता देने के लिए हमने पीएम का आभार जताया और उनसे और हेलिकॉप्टर और नौकाएं देने की गुहार लगाई है.


मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को सभी परिस्थितियों की जानकारी दे दी. केरल में हालात बहुत खराब हैं. हमें एकजुट होना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने केरल की हालत को बखूबी समझा. राजस्व विभाग के अधिकारी भी हमारे साथ थे.


प्रधानमंत्री के साथ बैठक में मुख्यमंत्री विजयन ने प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही का हाल बताया. विजयन के मुताबिक केरल को 19,512 करोड़ की हानि हुई है.


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए आज यानी शनिवार सुबह कोच्चि पहुंचे हैं. उन्होंने यहां मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और राज्य सरकार के साथ बाढ़ राहत को लेकर बैठक की है. उन्होंने केरल में बाढ़ राहत के लिए 500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले केरल की आपदा के लिए 100 करोड़ पैकेज का ऐलान किया था. तब इतनी बड़ी आपदा के लिए इतने कम पैकेज की घोषणा करने पर सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था.

केरल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते अकले शुक्रवार को ही 106 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ केरल में बीते 8 अगस्त से बाढ़ और बारिश की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 324 हो गया है.

प्राकृतिक आपदा की इस स्थिति में राज्य में ऑक्सीजन की कमी और पेट्रोल पंपों में तेल नहीं होने से संकट और गहरा हो गया. बाढ़ की वजह से पर्यटन के लिए मशहूर केरल को गहरा धक्का लगा है. हजारों एकड़ खेत में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. लोगों के घर और मकान ढह गए हैं. साथ ही सड़कें पुल और बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

अलग-अलग जगहों पर फंसे 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. इनमें 71,000 से ज्यादा लोग बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित एर्नाकुलम जिले के अलुवा क्षेत्र से थे.

तीनों सेनाओं के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने छतों और ऊंची जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम शुक्रवार को फिर से शुरू किया. पहाड़ी इलाकों में पहाड़ के हिस्से जमीन पर गिरने से सड़क जाम हो रहे हैं, जिससे बाकी जगहों से उनका संपर्क टूट जा रहा है. द्वीप की शक्ल ले चुके कई गांवों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान भी जारी है.

नौका से नहीं पहुंचने लायक जगहों में फंसी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों को सेना के हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन में रह रहे केरल के लोगों ने टीवी चैनलों के जरिए अधिकारियों से अपील की है कि वे उनके प्रियजन की मदद करें.

ऑस्ट्रेलिया में रह रही सौम्या ने कहा कि उनके माता और कुछ रिश्तेदार बीते दो दिनों से अलुवा में फंसे हुए हैं. एक अन्य ने कहा कि उनकी बुजुर्ग रिश्तेदार मैरी वर्गीज को ऑक्सीजन सिलिंडर की सख्त जरूरत है और उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है. एक वॉट्सऐप वीडियो में छह साल के बच्चे के साथ एक जगह पर फंसी हुई महिला मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है. वह कह रही है, ‘हमारे पास न खाना है और न पीने को पानी। कृपया हमारी मदद करें.’

सिद्धू का पाकिस्तान के पीएम की पार्टी में जश्न मनाना शर्म की बात: विज


भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा- देश से माफी मांगे सिद्धू


इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। समारोह से पहले नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिले। उनके इस अंदाज पर सवाल उठाए जा रहे हैं। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा- सिद्धू और कांग्रेस को देश से माफी मांगना चाहिए। कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि सिद्धू ने पाकिस्तान जाने के लिए पार्टी की मंजूरी ली थी या नहीं?

पीओके के राष्ट्रपति के बगल में बैठे सिद्धू : सिद्धू शपथ ग्रहण समारोह में पहली कतार में बैठे थे। उनके पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति (सदर) मसूद खान बैठे थे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत मान्यता नहीं देता।

मसूद खान के साथ सिद्धू के बैठने को लेकर पूछे गए सवाल पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा, “वे जिम्मेदार व्यक्ति और मंत्री हैं। सिर्फ वे ही इसका जवाब दे सकते हैं, लेकिन उन्हें इससे बचना चाहिए था।”

In tribute to Vajpayee, PM Modi walks the extra mile

Indian Prime Minister Narendra Modi (R) walks behind a truck pulling the coffin with the body of former Indian prime minister Atal Bihari Vajpayee during a funeral procession in New Delhi on August 17, 2018.
Three-time Indian prime minister Atal Bihari Vajpayee died August 16, sparking tributes from across the political spectrum as current leader Narendra Modi mourned the “irreplaceable loss” of the respected statesman.


In a rare gesture, Prime Minister Modi joined the sea of people who walked down from the BJP headquarters up to the Smriti Sthal, a distance of roughly 5km


He may not be a true follower of the style of politics that former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee believed in, but Prime Minister Narendra Modi paid a rare tribute to the three-time BJP PM by covering his final journey on foot on Friday.

In a rare gesture, Prime Minister Modi joined the sea of people who walked down from the BJP headquarters up to the Smriti Sthal, a distance of roughly 5 km. By doing so, the Prime Minister set aside the protocol and apprehensions over his security. This was a silent gesture of PM Modi to show how much he loved and respected BJP stalwart AB Vajpayee

Prime Minister Narendra Modi paying his last respects to former prime minister Atal Bihari Vajpayee at the cremation ground in New Delhi on August 17, 2018.

Vajpayee’s funeral procession started from the BJP headquarters on the Deen Dayal Upadhyay Marg, and then took the Bahadur Shah Zaffar Marg, crossed Delhi Gate and Daryaganj, to take the Netaji Subhash Marg, before reaching Smriti Sthal at Shanti Van.

Social media was flooded with posts appreciating PM Modi’s gesture towards the former PM.