Total 16 cases of burglaries and house theft were solved, in which huge amount of gold and silver ornaments are recovered: Chandigarh Police

Photo: Rakesh Shah


 

A team of Crime Branch under the supervision of DSP Sh. Pawan Kumar lead by Insp. Amanjot Singh arrested the gang of notorious burglars who have committing large number of burglaries in the area of Chandigarh.

 

Profile of accused.

 

Name Father’s name Present Address Age Occupation
Jagdeep Singh Sh. Daler Singh Urban Estate Sector-7, Ambala City HR 24

years

Taxi Driver
Shankar Thap Sh. Hem Lal Thapa Village Palsoura, Sec-55, Chandigarh Permanent add- Narayan Ghat, Distt. Chitaun Country, Nepal 28 years Works in the catering camp.
Ashok Kumar Tiwari Om Parkash Tiwari Village Palsoura, Sec-55, Chandigarh Permanent add. Vill. Aastigan, PS- Dhamolia, Distt. Faizabad(Ayadhya), UP.

 

age 27 years Auto Driver
Gurminder Singh @ Happy Chand Singh Ph-1 Mohali, PB 54 years Jeweller

(Receiver of stolen property)

 

Photo: Rakesh Shah

On 20.08.18, secret information was received that the above said accused persons were involved in burglaries and house theft presently roaming in the area of Police Station 36, Chandigarh. On the basis of secret information the naka was laid and all were apprehended and from further interrogation and investigation total 16 cases of burglaries and house theft were solved, in which huge amount of gold and silver ornaments are recovered.

 

The cases solved with their arrest are as under:

Sr. No. FIR /Date U/S PS State
1. 274/24.07.18 380,457,411 IPC 36 Chandigarh
2. 51/02.02.18 380,457,411 IPC 39 Chandigarh
3. 237/05.06.18 380,411 IPC 39 Chandigarh
4. 10/09.01.18 380,457,411 IPC 39 Chandigarh
5. 140/07.07.18 380,457,411 IPC 3 Chandigarh
6. 49/30.01.18 380,454,411 IPC 39 Chandigarh
7. 241/02.07.18 380,457,411 IPC 34 Chandigarh
8. 178/27.06.18 380,457,411 IPC MJ Chandigarh
9. 120/21.03.18 380,457,411 IPC 31 Chandigarh
10. 98/25.05.18 380,457,411 IPC 49 Chandigarh
11. 248/21.06.18 380,411 IPC 39 Chandigarh
12. 121/22.03.18 380,457,411 IPC 39 Chandigarh
13. 232/19.6.18 380,457,411 IPC 36 Chandigarh.
14. 227/12.6.18 380,457,411 IPC 36 Chandigarh.
15. 233/20.6.18 380,457,411 IPC 36 Chandigarh.
16. 17/4.2.18 380,454,411 IPC MJ Chandigarh.

 

Modus operandi

All the three accused met each other through a common friend namely Manir who was also lodged in Patiala Jail with accused Jagdeep Singh and after the introduction all of them decided to commit crime conjointly. Jagdeep Singh who was a taxi driver and have two cars one Baleno and one Alto used to roaming around in the posh areas of Chandigarh to look for the locked houses during the day and by breaking open the locks during the night, they used to enter these houses for theft. All of them are enjoying luxury life style wearing branded clothes, drinking branded liquor and gambling. Some of the stolen items they have sold to one of the jewellers in Village Badheri, Chandigarh who has also been arrested. They have stolen the car keys from these houses as well and it was the part of their planning that later they will steal the cars from the said houses. 5 such car keys were also recovered.  They have committed theft in the house of Renowned Punjabi Singer Satinder Sartaj, Sec.34, Chandigarh. They have located this house as locked during the day and entered by breaking open the locks, but on entering the house they found that it is not a residence of the singer but his office, so fearing that they have been recorded in the CCTV cameras, they stolen the DVR from there, which has been recovered.

Theft in Mohali

They have also committed theft in Mohali, Ph.11, from where they have stolen one Double Barrel Gun, One Camera and other gold jewelleries. The gun according to the interrogation of the accused Ashok Kumar he has given to someone in Ayodhaya, UP.

Previous History of the accused.

All the three accused have a tainted past and have been arrested previously. Jagdeep Singh was arrested in cheating case and remained in Patiala Jail whereas Shankar Thapa was lodged in Burail Jail in theft case. Ashok Kumar Tiwari has also been remained in Ropar jail in theft case.

इन्दिरा ओर राजीव भी सामान्य हृदयाघात से ही मारे होंगे: हरसिमरत

 

सिखों के खिलाफ हुए दंगों पर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी के मुताबिक सिखों का नरसंहार नहीं हुआ तो मेरा भी मानना है कि उनके पिता (राजीव गांधी) और दादी मां (इंदिरा गांधी) की भी हत्या नहीं हुई. उनकी मौत भी सामान्य दिल के दौरे से हुई.’

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को लंदन के हाउस ऑफ कॉमंस कैंपस में ‘भारत एवं विश्व’ विषय पर हुई परिचर्चा में शामिल हुए थे. यहां साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस पार्टी की ‘संलिप्तता’ के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल ने उस घटना को ‘त्रासदी’ और ‘दर्दनाक अनुभव’ करार दिया, लेकिन इस बात से सहमत नहीं हुए कि कांग्रेस इसमें ‘शामिल’ थी.

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि किसी के खिलाफ की गई कोई भी हिंसा गलत है. भारत में कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं, लेकिन जहां तक मेरी राय है, उस दौरान हुई किसी भी गलती के लिए सजा मिलनी चाहिए. मैं इसमें 100 फीसदी समर्थन दूंगा.’ कांग्रेस अध्यक्ष के इसी बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह हमला किया.

पी चिदंबरम भी उतरे राहुल के बचाव में

इस के बचाव में शनिवार को पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा, ‘1984 में कांग्रेस सत्ता में थी. उस वक्त एक बहुत ही भयानक घटना हुई थी, जिसके लिए मनमोहन सिंह ने संसद में माफी भी मांगी थी. आप उसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं, वो उस वक्त बस 13-14 साल के थे. उन्होंने इसके लिए किसी का बचाव नहीं किया है.’

GGSCW-26 FRESHERS’ PARTY 2018

Photo: Rakesh Shah

Joyful exuberance and high spirits marked the Freshers’ Party organized by the students and staff of Guru Gobind Singh College for Women, Sector 26 on August 24, 2018. The purpose of the event was to make the new students feel like an integral part of the college family. The young girls looked radiant in their best attires.

 The event was set on course by a spectrum of items with foot-tapping music, including Manipuri, Classical, Western and Punjabi dance performances, and modelling. The audience was kept enthralled with the pomp on stage. The young performers were encouraged and supported by their seniors and teachers.

The following titles were awarded to the freshers:

TITLES WINNERS
MISS FRESHER Ankita Trehan (M.Com. I)
1ST RUNNER UP Jasleen Kaur (B.Com. I)
2ND RUNNER UP Shivani Maan (M.Com. I)
MISS ELEGANT Sanskriti Chandel (B.C.A. I)
MISS CHARMING Reeta Bhatt (M.Com. I)

Dr. Jatinder Kaur, the Principal welcomed the “daughters” of GGSCW and highlighted that such programmes generate a feeling of fraternity among the students. The Principal admired the whole-hearted effort made by them and at the same time reminded them to remain focused on their academic goals.

सोशल मीडिया से पता लगती है आआपा में बढ़तीं दूरियाँ


18 जून से लेकर 15 अगस्त के बीच केजरीवाल ने आशुतोष के महज दो और खेतान के महज तीन ट्वीट को रीट्वीट किया. ये उन नेताओं के मुकाबले काफी कम है, जिन्हें केजरीवाल का भरोसा हासिल है


अगर बॉस के ट्वीट और रीट्वीट किसी की लोकप्रियता का पैमाना बनें, तो समझा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी में आशुतोष और आशीष खेतान की क्या हालत थी. यह समझा जा सकता है कि कैसे ये दोनों पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल के लिए अहमियत के पैमाने पर नीचे आते रहे. दोनों ने ही पिछले दिनों पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

पत्रकार से नेता बने ये दोनों ही पहली बार राजनीति में आए थे. लेकिन धीरे-धीरे इनकी अहमियत पार्टी में कम हो रही थी. मुख्यमंत्री के ट्विटर टाइमलाइन पर नजर डालें, तो टॉप लीडरशिप के साथ इन दोनों के कमजोर पड़ते रिश्ते का अंदाजा लगता है. 18 जून से लेकर 15 अगस्त के बीच केजरीवाल की टाइमलाइन का विश्लेषण काफी कुछ साफ करता है. लगभग दो महीने में केजरीवाल ने आशुतोष के महज दो और खेतान के महज तीन ट्वीट को रीट्वीट किया. ये उन नेताओं के मुकाबले काफी कम है, जिन्हें केजरीवाल का भरोसा हासिल है.

ट्विटर पर केजरीवाल के 14 मिलियन, मतलब 1.4 करोड़ फॉलोअर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद वो सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं. केजरीवाल ने अपने राजनीतिक करियर में माइक्रोब्लॉगिंग साइट का बहुत अच्छी तरह इस्तेमाल किया है. वो लगातार ट्वीट करने वाले राजनेता हैं. पार्टी की गतिविधियों पर नजर रखने वाले मानते हैं कि एक समय बहुत भरोसेमंद माने जाने वाले इन दोनों की अनदेखी करना काफी कुछ साफ करता है.

18 जून से 15 अगस्त के बीच केजरीवाल ने पार्टी सदस्यों के 102 ट्वीट को रीट्वीट किया. इसमें मनीष सिसोदिया के तमाम ट्वीट शामिल हैं. इसके अलावा पत्रकारों के 80 और अन्य पार्टियों के 11 ट्वीट को रीट्वीट किया है. इनमें उनके अपने ट्वीट और कुछ बाकी रीट्वीट शामिल नहीं हैं. उन्होंने सिसोदिया को 31 बार रीट्वीट किया. दिल्ली यूनिट के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को 19 बार रीट्वीट किया.

कुमार विश्वास से दूरियां बढ़ने के बाद भी केजरीवाल ने ऐसा ही किया

माना जाता है कि केजरीवाल अपने ट्विटर हैंडल को खुद ही चलाते हैं. वो आमतौर पर ऐसे ट्वीट को रीट्वीट करते हैं, जो दिल्ली सरकार के कामों की तारीफ करते हुए हों. या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कामों की आलोचना करते हुए हों. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जब केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच दूरियां बढ़ी थीं, तो केजरीवाल ने उनके ट्वीट भी रीट्वीट करने बंद कर दिए थे.

माना जा रहा है कि आशुतोष और आशीष खेतान ने 15 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था. हालांकि आशीष खेतान ने हटने की घोषणा बाद में की. केजरीवाल ने अभी तक इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं. जब 15 अगस्त को आशुतोष ने इस्तीफा दिया, तब केजरीवाल ने ट्विटर पर जवाब दिया था, ‘हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं सर? इस जन्म में तो नहीं. सर, हम आपसे प्यार करते हैं.’

आशुतोष को केजरीवाल का करीबी माना जाता रहा है. तमाम विद्रोही नेताओं से बैक-डोर बातचीत में भी आशुतोष का रोल रहा है. केजरीवाल ने खेतान और आशुतोष के जरिए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी. पार्टी में जानकारों का कहना है कि सीनियर नेताओं में असंतोष तबसे बढ़ रहा था, जबसे सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया. इन दोनों के साथ संजय सिंह को राज्यसभा भेजा गया था.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक आशुतोष, खेतान और कुमार विश्वास बिजनेसमैन सुशील गुप्ता और सीए एनडी गुप्ता को राज्यसभा भेजे जाने से नाराज थे. बाद में, पार्टी ने 2019 लोक सभा चुनावों के लिए पंकज गुप्ता को चुना. पिछली बार यानी 2014 में इस सीट से आशुतोष लड़े थे. कहा यह भी जा रहा है कि खेतान भी खुद को नई दिल्ली लोक सभा सीट से न लड़ाए जाने का फैसला होने पर नाराज थे. खेतान यहां से लड़े थे और हारे थे.

1984 के सिख दंगों में कांग्रेस का हाथ नहीं: राहुल गांधी


साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस पार्टी की ‘संलिप्तता’ के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल ने उस घटना को ‘त्रासदी’ और ‘दर्दनाक अनुभव’ करार दिया, लेकिन इस बात से सहमत नहीं हुए कि कांग्रेस इसमें ‘शामिल’ थी.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सत्ताधारी भाजपा से मुकाबले के लिए एक ‘ताकतवर गठबंधन’ बनाकर कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी.

हाउस ऑफ कॉमंस परिसर में ‘भारत एवं विश्व’ नाम के एक परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान राहुल ने देश की पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों को अलग-थलग रखने की राजनीति के जरिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसी ताकतों की कट्टर और नफरत से भरी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश के खिलाफ चेताया.

राहुल ने कहा, ‘हम 2019 में चुनाव जीतने जा रहे हैं और हम ऐसे भारत में वापसी कर सकते हैं जहां लोगों का सम्मान किया जाता था और पूरे देश को एकजुट रखा जाता था.’ उन्होंने कहा कि भारत में बांटने वाली ताकतों से मुकाबले के लिए कांग्रेस पार्टी एक ‘ताकतवर गठबंधन’ बना रही है.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ‘कमजोरों के संरक्षण’ के लिए समर्पित पार्टी है. उन्होंने ‘सत्तासीन ताकतों’ पर हमला बोलते हुए कहा कि वह विमर्श और अपने विचारों से इत्तेफाक नहीं रखने वालों को दबा रही है.

ब्रिटेन के सांसदों और स्थानीय नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि युवा नेताओं को साथ लाकर और महिला नेताओं को ज्यादा जगह देकर पार्टी खुद को बदलने को लेकर प्रतिबद्ध है.

साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस पार्टी की ‘संलिप्तता’ के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल ने उस घटना को ‘त्रासदी’ और ‘दर्दनाक अनुभव’ करार दिया, लेकिन इस बात से सहमत नहीं हुए कि कांग्रेस इसमें ‘शामिल’ थी.

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि किसी के खिलाफ की गई कोई भी हिंसा गलत है. भारत में कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं, लेकिन जहां तक मेरी राय है, उस दौरान हुई किसी भी गलती के लिए सजा मिलनी चाहिए… मैं इसमें 100 फीसदी समर्थन दूंगा.’

Punjab Vidhan Sabha in Session

Photo & Report: Rakesh Shah

Punjab Chief Minister and CLP leader Captain Amarinder Singh  led the Vidhan Sabha in paying homage to eminent personalities, including former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and ex-Speaker of Lok Sabha Somnath Chatterjee, who had passed since the last session of the Assembly.

Photo: Rakesh Shah

The House, at the outset of its monsoon session, paid respects to freedom fighters, political and other eminent personalities, as well as soldiers who had sacrificed their lives, observing a two-minute silence as a mark of respect to the departed souls, during the obituary references.

Photo: Rakesh Shah

Besides Vajpayee and Somnath, the House paid tributes to former Deputy Chief Minister Punjab Balramji Dass Tandon, former Minister Surinder Singla, ex-MLAs Joginder Nath and Kuldeep Singh Wadala, as well as noted journalist and writer Kuldip Nayar.

Rich tributes were also paid to freedom fighters namely Om Parkash Sharma, Hazara Singh, Mehal Singh, Darshan Singh, Milkha Singh, Chaman Lal, Bakshis Singh, Rattan Singh, Gurbax Singh and Bachittar Singh.

Photo: Rakesh Shah

Speaker Rana Kanwarpal Singh proposed that homage be paid to all those members who had passed away since the previous session. After the obituary references to the 17 eminent personalities, he passed a resolution for conveying the condolences of the House to their respective families. The resolution was passed by voice vote.

बलटाना में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफ़ाश

जीरकपुर: जीरकपुर पुलीस ने एक देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह बलटाना बाज़ार में एक हलवाई की दुकान के उपर पहली और दूसरी मंजिल पर बने कमरों में देह व्यापार का अड्डा चला रहा था। पुलिस ने बीती देर रात मौके पर छापा मार कर दो लड़कियों सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 11 ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है जिनमें तीन मुलजिम अभी फ़रार चल रहे हैं।
मामले की जानकारी देते थाना प्रमुख इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बलटाना मेन बाज़ार में एक हलवाई की दुकान के उपर देह व्यापार का अड्डा चल रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर बीती देर रात छापा मारा गया, जहाँ दो लड़कियों सहित आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। थाना प्रमुख ने बताया कि यह अड्डा राकेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी गाँव अभयपुर पंचकुला इस इमारत के मालिक निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 110 हेम विहार बलटाना की शह पर चला रहा था। उन्होंने ने बताया कि मौके से दो लड़कियाँ पकड़ी गई हैं जिनकी पहचान पूजा पत्नी अंमित कुमार देहरादून हाल निवासी इंद्रा कालोनी मनीमाजरा चंडीगढ़, अनीता उर्फ किरण पत्नी राकेश बंसल लखनऊ हाल निवासी मनीमाजरा चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
इसके इलावा पुलिस ने मौके से देह व्यापार का अड्डा चलाने वाला राकेश कुमार, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, मलकीत सिंह, कृष्ण शर्मा, दीपक गुप्ता को भी काबू किया है। जबकि इमारत का मालिक निर्मल सिंह, रिंकू निवासी आनंद व्यवहार बलटाना और गोगा निवासी रविन्दरा एन्क्लेव बलटाना फ़रार चल रहे हैं जिनकी की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया था जहाँ से उनको 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

2 IAS officers transferred

Chandigarh, 23 August, 2018 :

Punjab government has issued the  postings orders of two IAS officers. As per orders   Raj Kamal Chaudary, IAS is posted  as secretary, Expenditure (Department of Finance) with additional charge of secretary, Removal of Grievances.

Similarly  Ajoy Sharma, IAS as Chief Executive Officer, Punjab State Water Supply and Sewerage Board, with Additional Charge of Joint Managing Director-cum-CEO Punjab Municipal Corporation and Ex-officio Secretary, Local Government and in addition Secretary, Punjab State Governance Reforms Commission .In another order Sub-Divisional Magistrate, Hoshiarpur, by virtue of the post will hold additional charge of Land Acquisition Collector, Dholbaha Dam, Construction Circle, Hoshiarpur.

राम -रहीम की जमानत याचिका खारिज

अजय कुमार
पंचकुला, 23 अगस्त, 2018:
साध्वी यौन शोषण मामले में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह को एक और मामले में बड़ा झटका लगा है, उसके द्वारा 400 से ज्यादा साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में दायर की गई जमानत याचिका को विशेष सीबीआई अदालत ने खारिज कर दिया है। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने हाल में सीबीआई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी।

गुरुवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने सुनवाई की और जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। हालांकि, इसी मामले में आरोपी डॉ. पंकज गर्ग को जरूर राहत मिल गई है। उन्हें कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति भी मिल गई है।
उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता हंसराज चौहान की याचिका पर साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में 23 दिसंबर 2014 को सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि डेरा में ईश्वर से मिलाने के नाम पर 400 साधुओं के अंडकोष काटकर उन्हें नपुंसक बनाया गया था।

देशभर की नजरों में आए इस मामले में सीबीआई ने मामले की जांच की थी और कुछ समय पहले कोर्ट में आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए थे।

BJP – Congress joined hands to pay tribute to Vajpayee

Photo: Rakesh Shah

Chandigarh 23 August:
The Asthi Kalash of Atal Bihari Vajpayee was taken to Sri kesh garh sahib from BJP office Kamalam, where hundreds of party workers and local people geatherd to pay the tribute to their Leader. Sitting Member Parliament Kiron Kher, former MP Satya Pal Jain, BJP President Sanjay Tondon were also present.

Photo: Rakesh Shah

Former Railway Minister and Congress Member of Parliament , senior Congress Leaders Subhash Chawla, Pardeep Chhabra and other party leaders and workers also paid Tribute to the former Prime Minister and most respected leader of masses Sh Atal Bihari Vajpayee.