हरियाणा में अपनी जड़े मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी

 

 

हरियाणा की राजनीति में अपनी जड़े मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने संगठन के विस्तार की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।हिसार में हुई रैली से उत्साहित अरविंद केजरीवाल अब कुरूक्षेत्र की धरती से उतरी हरियाणा की राजनीति में दस्तक देने की तैयारी में है। संघठन को मजबूत करते हुए पंचकुला जिला अध्यक्ष ने जिला के गांवो के दौरे सरु कर दिए है । हाल ही में उनहोंने कालका हलके के गांवो का दौरा किया और पार्टी की विचार धारा को लोगो को बताया और पार्टी को मजबूत करने के लिए अलग अलग जिंमेदारी दी । योगेश्वर शृमा ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल आगामी 27 मई को कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।उन्होने बताया कि आगामी 27 मई को कुरूक्षेत्र में कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेंलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी विधानसभा हल्कों के उपाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता भी शामिल होंगे। जिन्हे आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी को बूथ मजबूत करने की दिशा में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अपने बयान में वादा भी किया कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में 15 प्रतिशत महिलाओं व 15 प्रतिशत सीट लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ मीडिया के लिए रिजर्व रखेगी उन्होंने कहा कि जो भी मीडिया साथी राजनीति में रुचि रखते हैं हम उन सबका स्वागत करते हैं।
योगेश्वर शृमा ने बताया कि कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे वहीं दिल्ली के केबिनेट मंत्री एवम् हरियाणा प्रभारी गोपाल राय भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे।

मेरा संघर्ष मेरी जुबानी – “धनंजय चौहान”

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1, पंचकूला के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी

‌मीडिया के सामाजिक सरोकार श्रृंखला के तहत
मेरा संघर्ष मेरी जुबानी- संवाद कार्यक्रम 23 मई 2018 कल सुबह 11:00 बजे सेमिनार हॉल (प्राचार्य कक्ष के पास) में आयोजित कर रहे हैं।
इस संवाद कार्यक्रम के तहत Mx धनंजय चौहान (ट्रांसजेंडर पंजाब यूनिवर्सिटी ,चंडीगढ़ ) अपने संघर्ष की कहानी साझा करेंगे।

आप सादर आमंत्रित हैं और इस सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होकर इस यज्ञ में अपनी आहुति दें व
मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के इस प्रयास को सफल बनाएं
यह कार्यक्रम निश्चित रूप से अलग होगा और इसमें विचलित करने वाले सत्य भी होंगे इसलिए निवेदन है कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही अपना स्थान ले लें.

आभार

प्रो अद्वितीय खुराना डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर 1 पंचकूला

छत्रपति हत्या मामले में डेरा प्रमुख हाजिर हों!!!

PANCHKULA BREAKING…………

डेरा – छत्रपति

कल की सुनवाई के दौरान पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में एहम गवाह व राम रहीम का पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह की गवाही पर नही हो सका था क्रोस एग्जामिनेशन।

आज गवाह खट्टा सिंह के बयानों को लेकर सीबीआई पक्ष द्वारा क्रोस एक्जामिनेशन रहेगा जारी।

पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज दोपहर बाद होगी सुनवाई।

डेरा प्रमुख राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होंगे आज कोर्ट में पेश।

मामले की सुनवाई पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत पिछले काफी समय से कर रही है।

मामले में फाइनल बहस की प्रक्रिया पूरी होते ही फैसला सुनाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की इस केस के कारण मुश्किलें बढ़ी हुई है।

डेरा मुखी से जुड़े उक्त केस पर पूरे देश की निगाह है।

मामले में जिस तेजी से अदालती प्रक्रिया चल रही है, उससे सभी को फैसलों की जल्द उम्मीद है।

काबिलेजिक्र है की मामला गुरमीत राम रहीम पर सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के आरोप का है।

छत्रपति अपने अखबार ‘पूरा सच’ में अक्सर डेरा सच्चा सौदा में हो रहे अन्याय और अत्याचार के बारे में लिख रहे थे।

‘पूरा सच’ अखबार ने ही साध्वी का वो खत छापा था जिसमें सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में महिलाओं का यौन उत्पीड़न की बात लिखी गई थी।

उन्हें अक्तूबर 2002 में उन्हें गोली मार दी गई थी।

हत्या के पीछे राम रहीम को बताया गया।

इस मामले में गुरमीत राम रहीम को मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सीबीआई ने नामजद किया है।

5 cops face action in divorcee case

Gurugram, May 22, 2018:

Five police officers, including three Assistant Commissioners of Police (ACPs), face action following complaint filed by a divorcee in a district court and after the intervention of the Haryana DGP, an officer said on Tuesday.

“Sub-Inspector Babu Lal has been suspended while a departmental inquiry has been ordered against the SHO concerned,” a senior police officer told IANS.

The woman met Haryana DGP B.S. Sandhu, after which action against three Haryana Police Service officers posted as Assistant Commissioners of Police in the area has been initiated, he said.

Suman Virk, then resident of a housing society in Sector 57 in Gurugram and presently living in Delhi, had filed a complaint in the Gurugram court to seek an FIR against 14 persons, including senior police officers, doctors and others.

Virk had urged the court for registration of a case dealing with offences of abduction, beating, harassment, fraud, breach of trust, criminal intimidation, conspiracy etc.

The complainant said she had approached police in 2016 with a complaint on a domestic matter, but claimed that several ACPs, SHOs and Investigation Officer (IO) of Sector 56 police station did not take any action on her application.

On Virk’s complaint, Judicial Magistrate (1st Class) Aakriti Verma on May 8 ordered the SHO of Sector 56 police station to registered an FIR and conduct investigation.(agency)

मांगों को ले कर टीचर्स एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन आज

हरियाणा के सभी कालेज और यूनिवर्सिटी टीचर्स ऐसोसिएशन आज, दिनांक-22 मई, समय- 11 बजे, पंचकूला, सेक्टर-5, शिक्षा सदन के पीछे( धरना स्थल पर ) अपनी मांगों को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैैं.

लंबे समय के बाद डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन/सरकार ने इन की  मांगें नहीं सुनी तो मजबूरीवश हरियाणा के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के शिक्षक आज सरकार के खिलाफ अपना गहरा रोष प्रकट करेंगे.

सभी पत्रकार और छायाकार बन्धुओं से विनम्र आग्रह है कि आप हमारे इस धरने की कवरेज करें. इसके लिए शिक्षक संघ आपको धरना स्थल पर आमंत्रित किया है.