You are invited after the event is over

“Annual General Alumni meet of Government Post Graduate College Sector 1 Panchkula on May 26 2018 (Today) at 10:30 a.m. onwards in Auditorium .”

This message was delivered to the media at around 10:32 today ie. on 26th May, 2018 after the meeting was already on.Whereas this message was supposed to be delivered by yesterday.

The most Ironic part is the person seeking media coverage himself is professor with Mass Comm. and Journalism. Prof. Advitya

जो अधिकारी कष्ट निवारण समिति की बैठक में नहीं आएंगे वह सुस्पेंद होंगे, अनिल विज नाम है मेरा : विज

पानीपत, 26 मई, 2018 :
लघु सचिवालय के द्वितीय तल सभागार में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कई विभागों से अधिकारी मीटिंग में नहीं पहुंचे इस पर मंत्री ने कड़े शब्दों में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली मीटिंग से जिस अधिकारी ने भागने का प्रयास किया और मीटिंग में नहीं पहुंचा उसको सस्पेंड कर दूंगा, मेरा नाम अनिल विज है ये जान लें। मंत्री विज ने कई शिकायत में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पुलिस को फेल करार दे दिया। मीटिंग में भाजपा नेता व भाजपा समर्थित पार्षद हरीश शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों की कार्रवाई पर बड़े सवाल उठाए। इस पर मंत्री विज ने कहा कि जब जन प्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता का क्या हाल होगा।
इस मीटिंग में विधायक रोहिता रेवड़ी, रविंद्र मच्छरौली और महिपाल ढांडा के अलावा उपायुक्त सुमेधा कटारिया, एएसपी चन्द्रमोहन, निगम आयुक्त शिवप्रसाद शर्मा, एसडीएम विवेक चौधरी, संयुक्त आयुक्त सुमन भाखर, शुगर मिल के एमडी बीर सिंह, समालखा के एसडीएम गौरव कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता नितिसैन भाटिया, करनाल निगरानी कमेटी के सदस्य गजेन्द्र सलूजा मौजूद रहे।
कष्ठ निवारण समिति की बैठक में कुल 15 शिकायतों पर सुनवाई हुई। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया और 4 शिकायतों को अगली मीटिंग तक लंबित रखा गया है। तदोपरांत 95 खुली शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी शिकायतों पर भी तीव्र कार्यवाही अमल में लाई जाए और की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ता को भी अवगत करवाया जाए। उन्होंने एमसी हरीश शर्मा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि भविष्य में नगर निगम से संबंधित शिकायत को लेकर किसी पार्षद को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में ना आना पड़े। इसके लिए नगर निगम अधिकारी कार्यालयों में ही उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति जिला का सबसे प्रतिष्ठित सदन है। इसलिए इस बैठक में सभी अधिकारी पूरी तैयारियों के साथ भाग लें। जो अधिकारी उनकी अनुमति के बिना इधर-उधर चले जाते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के सभी प्रयास कर रही है। यही नहीं, लोगों की शिकायतों का जिला स्तर पर समाधान करने के लिए जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष खुला दरबार लगाकर भी लोगों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करते हैं।
इन 15 शिकायतों पर हुई सुनवाई
प्रथम शिकायत सुरजीत कौर, प्रकाश नगर पानीपत की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में पांच साल का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाई है। इस पर करनाल निगरानी कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा ने भी पक्ष रखा और कहा कि शिकायतकर्ता की बेटी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। इस पर अध्यक्ष अनिल विज ने कहा कि इस मामले में वे सीबीआई से जांच करवाने के लिए वे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अनुरोध पत्र लिखेंगे। उन्होंने इस मामले में पुलिस को फेल करार दिया।
दूसरी शिकायत जितेन्द्र कुमार सिद्धार्थ नगर की थी। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ जो धोखाधड़ी हुई थी। उस मामले को सुलझाते हुए 80 हजार रुपये की राशि रिकवरी के रूप में दिलवा दी।
तीसरी शिकायत ओमसिंह गांव महावटी तहसील समालखा की थी। इनकी शिकायत पर अध्यक्ष ने एक डीएसपी और दो जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की कमेटी बनाकर नये सिरे से जांच करने के आदेश दिए ताकि शिकायतकर्ता की जमीन की रजिस्ट्री के मामले की ठीक से जांच हो सके। इस शिकायत को अगली बैठक के लिए लम्बित रख लिया गया है।
चौथी शिकायत के माध्यम से भगत सिंह अध्यक्ष एजूकेशन सोसाइटी समालखा की शिकायत पर पुन: जांच करवाने के निर्देश दिए गए।
पांचवीं शिकायत एमसी हरीश शर्मा की थी, जो शहर की सफाई से संबंधित थी। इस शिकायत का भी मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
छठवीं शिकायत गांव डाढौला के पंच बच्चन सिंह व हरिओम की थी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि गांव डाढौला के ग्राम सचिव को चार्जशीट कर दिया गया है और जांच की जा रही है। इस शिकायत को अगली बैठक के लिए लंबित रख लिया गया है।
सातवीं शिकायत चांद सिंह गांव नारा की थी। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि इस मामले की पुन: जांच करके एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
आठवीं शिकायत गांव लोहारी के धनसिंह की थी, जिस पर अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि पानीपत पीडब्लयूडी विभाग के एक्सईएन इस मामले की पुन: जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
नौवी शिकायत अजमेर सिंह की थी, जिस पर अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि तहसीलदार समालखा इस मामले की जांच करें, उचित कार्यवाही अमल में लाएं।
दसवीं शिकायत गांव शिमला मौलाना के मोहन सिंह की शिकायत पर अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि शिमला मौलाना में संबंधित विभाग के अधिकारी निकासी नाला बनवाएं।
ग्यारहवीं शिकायत विजय नगर समालखा की बिमला वर्मा की शिकायत का भी समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
बारहवीं शिकायत शिवकरण सेक्टर 25 पानीपत की थी। उन्होंने सीवर में अवैध कनेक्शन जोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस पर अध्यक्ष ने नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने के आदेश दिए।
तेरहवीं शिकायत गांव उझा के राजकुमार की शिकायत पर अध्यक्ष ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गांव में एक कैम्प लगाकर लोगों के राशनकार्ड बनवाए जाएं।
चौदहवीं शिकायत गांव बिहौली के जगदीप सिंह की शिकायत पर अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि इस शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
पंद्रहवीं शिकायत मडलौडा निवासी महाबीर सिंह ने मांग की थी कि पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटवाए जाएं। इस बार मंत्री विज ने बाहर खड़े शिकायतकर्ताओं को भी अंदर बुला लिया और उनकी समस्याएं सुनकर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

आर्य समाज सेक्टर 9 पंचकूला में चार दिवसीय वेद प्रचार कार्यक्रम प्रारम्भ

 

पंचकुला : 25 मई, 2018

वेद प्रचार समिति पंचकूला का आर्य समाज सेक्टर 9 पंचकूला में चार दिवसीय वेद प्रचार कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ और प्रथम दिवस यज्ञ आचार्य जय वीर वैदिक ने करवाया। उसके बाद अम्बाला से आईं श्वेता शास्त्री ने भजन सुना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। चण्डीगढ़ से आये आचार्य उपेन्द्र शास्त्री के भजनोपदेश ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आचार्य उपेन्द्र ने ईश्वर भक्ति के भजन सुनाते हुए ईश्वर की भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग हरियाणा के प्रधान श्री भानी राम मंगला जी मुख्य अतिथि तथा श्री विशाल सेठ सलाहकार पी डब्ल्यु डी रोडस विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर भानी राम मंगला का स्वागत करते हुए राज्य औषधि नियन्त्रक नरेन्द्र आहूजा विवेक ने उनके मेवात में वेद प्रचार और गुरुकुलों के लिए किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने पुराने साथ को याद किया।
इसके बाद अन्जू आहूजा के कर्म विषय पर भजन और नरेन्द्र विवेक के प्रवचन हुए। नरेन्द्र विवेक ने कर्म की परिभाषा उसके काल के आधार पर प्रकार पर प्रकाश डाला। विवेक ने यजुर्वेद के 40 वें अध्याय के दूसरे मन्त्र की व्याख्या प्रस्तुत की और कहा कि मनुष्य को सौ वर्षों तक कर्म करते हुए जीने की इच्छा करनी चाहिए। मनुष्य को जीवन मे ऐसे कर्म करने चाहिए जो उसके बन्धन का कारण ना बने। इसके लिए मनुष्य को न तो स्वार्थ के कारण काम क्रोध लोभ मोह ईर्ष्या द्वेष में फस कर काम करने चाहिए और ना ही कर्म हीन बन कर कर्म सन्यास लेना चाहिए। मनुष्य को अपने जीवन के लक्ष्य अर्थात मोक्ष की प्राप्ति के लिए केवल निष्काम भाव से परोपकार के यज्ञीय कार्य करने चाहिए। इस कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मपाल आर्य ने किया। अंत मे भानी राम मंगला ने वेद प्रचार के लिए घर घर जाकर यज्ञ करने की प्रेरणा देकर सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा दी। धर्म पाल आर्य ने सबका धन्यवाद दिया और बताया कि यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा।

+2 CBSE result tomorrow

Chandigarh : The Central Board of Secondary Education (CBSE) will release the result of Class 12 examinations tomorrow on May 26. The results time is not announced yet, however, it is expected to be out by 12 pm. This year, over 2.8 million (28 lakh) students appeared for the CBSE Class 10 and CBSE Class 12 examinations. A total of 1.6 million (over 16 lakh) students had registered for CBSE Class 10 exams. For CBSE Class 12 exams 2018, over 1.1 million (over 11 lakh) students appeared for the exam.

check your result at  CBSE – cbse.nic.in

 

खराब खाने से पत्रकार बीमार

पंचकूला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई पत्रकारों की बिगड़ी तबियत।

पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में एक प्रेस वार्ता के दौरान खराब खाना खाने के कारण कई पत्रकारों को हुई फ़ूड पॉइज़निंग।

तबियत बिगड़ने पर पत्रकारों को पंचकूला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

खाने के सैम्पल लेने स्वास्थय विभाग की टीम करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची।

सेक्टर 16 के चीमा स्वीट्स से आया था खाने का सामान।

हुडा ने खट्टर सरकार को आड़े हाथ लिया

चण्डीगढ़ 25 मई 2018

हरियाणा के पूर्व मुख्य मन्त्री भूपेन्द्र सिह हुड्डा ने आज प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने पाँच वर्ष से जारी अनुसूचित जाति के खिलाडि़यों को मिलने वाली मासिक छात्रवृति पर रोक लगा दी है, जो 7 करोड़ 67 लाख 32 हजार रूपये बनती है, यह असहनीय है। यही नहीं इससे पहले अनुसूचित जाति के परिवारों को मुफ्त में दिये जाने वाले 100-100 गज के प्लॉट देने भी बन्द कर दिये।
हुड्डा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का स्तूति गान करती है, तो दूसरी ओर एक-एक करके अनुसूचित जाति के कल्याण की योजनाओं में भांजी मार रही है। दरअसल भाजपा मन से न तो डॉ0 अम्बेडकर का सम्मान करती है और न ही दलित समाज का। भाजपा केवल अनुसूचित जाति के लोगों को भ्रमित करने के लिए डॉ0 अम्बेडकर का नाम लेती है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों के उत्थान व उन्हें उचित सम्मान देने का कार्य किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से मांग की है कि दलित खिलाडि़यों की रोकी गई छात्रवृति सरकार तुरन्त जारी करे।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार का किसान प्रेम भी नकली है। किसानों को जमीन कुर्की के नोटिस देए जा रहे हैं, जिस पर कांग्रेस शासनकाल में रोक लगा दी गई थी। कांग्रेस पार्टी किसानों की जमीन की कुर्की का विरोध करती है। किसान की फसलों की खरीद में फजिहत करवा चुकी सरकार से निराश गन्ना उत्पादक किसान भी सड़कों पर है, क्योंकि गन्ना मिलों पर किसानों का सैंकड़ों करोड़ रूपया बकाया है। सरकार न तो मिलों से किसानों का बकाया भुगतान दिलवा पा रही है और न खुद इसके लिए ऋण जुटाने पर गम्भीर दिख रही है। जो भी व्यवस्था करनी है, सरकार शीघ्र करे ताकि किसानों का बकाया मिल सके।
हुड्डा ने कहा कि उपरोक्त दोनों मसलों पर अगर सरकार नहीं चेती तो समालखा से तीन जून से शुरू हो रही उनकी जनक्रान्ति रथ यात्रा के दौरान इसे प्रमुखता से उठाया जाएगा। साथ की तेल और रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाये जाने के मुद्दे को भी जनता के बीच रखा जाएगा। क्योंकि तेल की आसमान छूती कीमतों से मंहगाई का बढ़ना भी तय है, जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा लाख जतन कर ले वो फिर से हरियाणा के लोगों का विश्वास नहीं जीत सकती। हर मामले में भाजपा की पोल खुल चुकी है व लोग भी सरकार को अवांछित ‘‘ भार ’’ समझने लगे हैं व पीछा छुड़ाने के समय का इन्तजार कर रहे हैं।

सरकारी योजनाओं के लाभार्थी अपना बैंक और पता दोनों बदल सकते हैं : उपायुक्त पंचकुला

 

पंचकूला, 25 मई- सेक्टर 19 व अभयपुर गांव के जो लाभपात्र डाकघर से अपनी बुढापा, विधवा पेंशन, लाडली व दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, यदि वे सभी लाभार्थी अपनी पेंशन किसी भी बैंक  के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो वे प्रार्थना पत्र के साथ अपने बैंक खाते की फोटो प्रति, आधार कार्ड की प्रति कल 26 मई को सेक्टर 19 स्थित सामुदायिक केन्द्र में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से आने वाले कर्मचारी के पास जमा करवाएं ताकि उनकी पेंशन डाकघर से बदल कर बैंक में भेजी जा सके।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इसके अलावा यदि कोई लाभपात्र किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सकता व किसी अन्य गांव पंचायत, वार्ड व सेक्टर के लाभार्थी भी डाकघर से बदलकर बैंक में अपनी पेंशन करवाना चाहते हैं तो वे लिखित दस्तावेज किसी भी कार्य दिवस को कमरा नंबर 13 व 14, पहली मंजिल, नई बिल्डिंग, डीसी ऑफिस सेक्टर एक में जमा करवा सकते हैं।

उपायुक्त ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी पंचकूला द्वारा प्रत्येक मास के पहले व तीसरे वीरवार को विभिन्न स्कीमों के फार्म चैक करने के लिए सेक्टर 14 स्थित नगर निगम कार्यालय में जो शिविर लगाया जाता था अब कोई भी लाभार्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन फार्म चैक करवाने उपरांत किसी भी अटल सेवा केन्द्र (ई-दिशा केन्द्र) में जमा करवा सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र पर पेंशन लगाने बारे कार्यवाही की जाएगी। उन्होंन बताया कि खण्ड बरवाला, रायपुररानी व मोरनी के निवासी भ्ज्ञी अपनी पेंशन से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए खण्ड स्तर पर खोले गए कार्यालयों से ही संपर्क करें।

वीरेन्द्र मराठा की एकता शक्ति पार्टी का कांग्रेस में विलय

24 मई, नई दिल्ली/ चण्डीगढ़

उत्तरी हरियाणा की राजनीति के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले एकता शक्ति पार्टी नेता वीरेन्द्र मराठा ने आज हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हूडडा के नेतृत्व में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करते हुए कहा कि हरियाणा के विकास और प्रगति के लिए कांग्रेस और हुड्डा जरुरी है।

अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकता शक्ति पार्टी के नेता वीरेन्द्र मराठा ने कहा की यह सिर्फ एक राजनीतिक मिलन नहीं, पर दिलों का मिलन है और वो आने वाले समय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हूडडा के नेतृत्व में पूरी श्रद्धा से कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में काम करेंगे।

“हरियाणा को लोगों ने हूड्डा जी को 10 साल सेवा करने का मौका दिया और इन दस सालों में हरियाणा हर मोर्चे पर आगे बढ़ा। उनके कार्यकाल में किसान खुशहाल था, युवा आशावान था, महिलाएं सुरक्षित थी और व्यापारी फल-फूल रहा था। लोगों ने बड़ी आशाओं के साथ भाजपा सरकार को चुना था पर चार साल के बाद किसान बेहाल है, युवा निराश है, महिलाएं असुरक्षित हैं और व्यापारी बरबादी की कगार पर है। एसी हालत में, सिर्फ हुड्डा जी ही हरियाणा को फिर विकास की पटरी पर ला सकते हैं। आज हरियाणा को हुड्डा और कांग्रेस की जरुरत है,” मराठा ने कहा।

एकता शक्ति के नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा कि आज हरियाणा के हर वर्ग परेशान है और बदलाव के प्रतीक्षा में है। श्री हुड्डा ने कहा कि आज सब को साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।

श्री हुड्डा ने कहा कि श्री वीरेन्द्र मराठा ने अपने लम्बे सामाजिक और राजनीतिक सफर में हमेशा किसान और आम आदमी के हित की बात की है। “वीरेन्द्र मराठा जी के साथ आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और हर कांग्रेस कार्यकर्ता को बल मिलेगा। यह एक राजनीतिक विलय ही नहीं, दिलों का मिलन है। हमारे विचार एक है,हमारी सोच एक है और सबसे बड़ी बात, एकता में शक्ति है, ”हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के राजनीतिक हालात पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के दस सालों में हरियाणा अभूतपूर्व प्रगति की।“चौटाला सरकार के समय 2004 का बजट 2,300 करोड़ रुपये था। 2014 में हमने अपना आखिरी बजट 32,000 करोड़ का दिए था। हमारे समय में हरियाणा हर दिशा में आगे बढ़ा पर आज हरियाणा कर्ज के बोझ के नीचे दब रहा है और कभी नंबर 1 रहा हरियाणा विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। आज हम सबको मिलकर हरियाणा को फिर विकास की पटरी पर वापिस लाना है,” श्री हुड्डा ने कहा।

रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने श्री मराठा का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पहचान एक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में है और उनके कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।“आज हरियाणा बदलाव की दिशा में बढ़ रहा है। कभी प्रति व्यक्ति आय में, प्रति व्यक्ति निवेश में, खेल और खिलाड़ियों के सम्मान में और कृषि उत्पादकता में नंबर वन रहा हरियाणा, भाजपा के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध, बेरोजगारी और किसानों की बेहाली में नंबर वन बन गया है। आज हम सब को मिलकर संघर्ष करना है और प्रदेश को 36-बिरादरी के भाईचारे की नींव पर विकास के मामले में फिर नंबर 1 बनाना है,” दीपेंद्र ने कहा।

25 मई से नौतपा

नई दिल्ली.  पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में चल रही लू से पारा चढ़ता जा रहा है। पारा 44 से 45 बीचे देखा गया।आने वाले 5 दिनों में ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा। बुधवार को राजस्थान का बूंदी लगातार दूसरे दिन भी 48 डिग्री के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहा। वहीं, देश में सबसे ठंडा लेह 4.7 डिग्री रहा। राजधानी दिल्ली में 45.2 और मुंबई में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली समेत पांच राज्यों में पारा 44 के ऊपर पहुंच गया। चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 42.20 रहा, जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। वहीं हिसार 45.1 डिग्री के साथ रीजन का सबसे गर्म शहर रहा। बता दें कि नौतपा शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

उच्च न्यायलय बताये कि भ्रष्टाचार से कैसे निबटें : विज

 

अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज हाईकोर्ट को नसीहत दे डाली। अनिल विज ने कैथल की कष्ट निवारण समिति की बैठक में सस्पेंड पब्लिक हेल्थ  के एसडीओ पर मामला दर्ज और सस्पेंशन के आदेशों पर हाईकोर्ट की रोक पर तल्ख टिप्पणी की है। विज ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में  कैसे जांच और कार्रवाई होनी चाहिए, हाईकोर्ट उन्हें बता दें वह आगे से वैसा ही करेंगे।  विज के इस बयान के बाद आज  अंबाला में कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी विज की बात का समर्थन किया और कहा कि यह मामला कोर्ट में है कोर्ट जो करेगी ठीक करेगी।

जीरो टॉलरेंस, गुड गवर्नेंस और पीपल फ्रेंडली सरकार जैसे दावों के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार की कष्ट निवारण समितियों की बैठकें आजकल खूब चर्चाओं में हैं। एसडीओ मामले पर अनिल विज ने कहा कि बड़ी अच्छी बात है कि हाइकोर्ट तय कर दे कि जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप है, उसकी जांच कैसे करनी चाहिए। कार्रवाई क्या करनी चाहिए। हम वैसे कर देंगे।

विज ने कहा कि उन्होंने एसडीओ के मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच करने के लिए कहा था। क्योंकि शिकायतकर्ता लिख कर दे रहा है और आरोप लगा रहा है कि उससे 20 प्रतिशत कमीशन मांगी जाती है। अगर हाइकोर्ट इसके अतिरिक्त कोई और फैसला करना चाहता है तो उसका स्वागत है। एसडीओ पर बोलते हुए विज ने कहा कि हर गलत आदमी अपनी हरकतों से ध्यान हटाने के लिए औरंगजेब जैसों का नाम लेकर ध्यान भटकाने का प्रयास करता है।

वहीं अंबाला में कष्ट निवारण समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बात का समर्थन किया। पंवार ने कहा कि कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन को पूरा अधिकार होता है कि वह शिकायत आने पर कोई भी एक्शन ले सकता है। लेकिन कोर्ट में जाकर अपनी बात को रखने का कर्मचारी और लोगों को भी प्राधिकार है।