ओद्योगिक प्लाट नं 101 फिर काम ठप्प

कल आई बारिश की हलकी बौछार के बाद जहां धूल से रहत मिली वहीँ पंचकुला प्रशासन के विकास के दावों की कलई खुल गयी.

शहर की सड़कों में जहां गड्ढों में पानी पड़ा दिखा वहीँ शहर के सबसे अधिक रोज़गार का सृजन करने वाले ओद्योगिक क्षेत्र में पानी ठहरने से यातायात बहुत देर तक अवरुद्ध रहा. ट्रकों को आधा दिन तक सामन ले कर दूर दूर तक खड़े रहना पड़ा सामन की धुलाई न हो सकने के कर्ण मजदूर बेकार बैठे रहे.

प्रशासन की लापरवाही इस कदर है कि पहले भी कई बार इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 के प्लाट न. 101 के बहार हलकी बारिश से भी अव्यवस्था फ़ाइल् जाती है. जिस दिन भारी बारिश हुई फिर क्या होगा?

57 हज़ार लीटर पानी की बर्बादी के बाद भी नहीं छंटा पंचकुला की धूल का ग़ुबार कुदरती बारिश ने दिया आराम

नगर निगम को शायद उम्मीद ही नहीं थी कि आसमान में उमड़ा धूल का गुब्बार मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से थमने वाला है। शायद यही वजह है कि नगर निगम प्रशासन के फरमान के बाद पंचकूला में धूल के कणों को आसमान से जमीन पर उतारने के लिए करीब 57 हजार लीटर पानी बर्बाद कर दिया। हालांकि नगर निगम के मेयर ने निगम प्रशासन के इस फैसले का विरोध भी किया था। इसके बावजूद धूल के कणों को बिठाने के लिए पानी की बोछारों का इस्तेमाल किया गया। उससे हल तो नहीं निकला और कुदरत की इस आफत को शनिवार सुबह कुदरत ने ही निपट लिया। शनिवार तड़के हुई भारी बारिश से पंचकूला ही नहीं अपितु उत्तर भारत के कई राज्यों की समस्या हल हुई।

 

बीते वीरवार को जब पंचकूला में एअर पॉल्युशन चंडीगढ़ से अधिक बढ़ रहा था, तो निगम प्रशासन ने इससे निपटने की अपने स्तर पर तैयारी कर ली। फरमान के मुताबिक फायर विभाग ने पंचकूला के विभिन्न हिस्सों में करीब 20 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया। इसके बाद शुक्रवार को जब एअर पाल्यूशन का स्तर 649 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर पहुंच गया तो निगम प्रशासन के फरमान पर बीते शुक्रवार को 37 हलार लीटर पानी की और बौछारें की गई। निगम प्रशासन का सब्र का पैमाना टूट चुका था, जिसकी वजह से ये सब हुआ।

 

हालांकि फायर विभाग के अधिकारियों का भी यही मानना था कि यह कुदरत की मार है और कुदरत ही इसे ठीक कर सकती थी। फायर विभाग के अधिकारियों के पास आदेश मामने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बहरहाल उन्होंने निगम प्रशासन के आदेशों पर अमल किया और वे कुछ कर भी नहीं सकते थे। आखिर में वही हुआ शनिवार को बारिश ने इस गंभीर समस्या का हल किया। नगर निगम की मेयर उपिंद्र कौर ने प्रशासन के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया था और कहा था कि गर्मी में शहर में ऐसे भी पानी की किल्लत रहती है और पानी को इस तरह वेस्ट करना ठीक नहीं है।

चंडीगढ़ से फ्लाइट्स ऑपरेट होनी शुरू

आज शनिवार तड़के हुई बारिश से आसमान पर धूल का गुब्बार कम होने के बाद चंडीगढ़ से फ्लाइट्स सामान्य हो गई हैं। एअर पोर्ट ऑथारिटीज ने ने इस बात की पुष्टि की है। दो दिन से आसमान में धूल के कण और प्रदूषण हाेने के बाद अब फ्लाइट्स ऑपरेट होनी शुरू हो गईं।

एअरपोर्ट अथॉरिटीज के प्रवक्ता के मुताबिक कुछ फ्लाइट्स देरी से ऑपरेट हुई हैं, लेकिन अब धीरे धीरे सभी फ्लाइट्स सामान्य हो जाएंगी। शनिवार को इंटरनेशनल फ्लाइट भी ऑपरेट हुई है। गौरतलब है कि बीते दो दिनों में पुअर विजिबिलिटी के कारण शिमला हेली टैक्सी समेत करीब 30 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा था। दुबई जाने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली पहुचाया गया था।

चंडीगढ़ में शुक्रवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 800 के आसपास पहुंच गया था। लोगों को सांस लेने में परेशनी का सामना करना पड़ रहा था। चंडीगढ़ की हवा में धूल के कणों की मौजूदगी पहले कभी इतनी ज्यादा नहीं रही। चंडीगढ़ की तरह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में भी धूल की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को धूल कुछ छंट जाएगी। रविवार को बारिश से धूल से पूरी तरह राहत मिल सकती है।

She is not appeasing any community clears Mamta

West Bengal chief minister Mamata Banerjee said those who accuse her of appeasing Muslims are friends of neither the Hindus nor the Muslims.

“Some accuse me of Muslim appeasement. My question to them is whether loving Hindus means you have to hate Muslims. I respect and love all communities and religion. This country belongs to everybody,” she said.

“Those who say I appease Muslims are friends of neither the Hindus nor the Muslims,” Banerjee said while addressing a special prayer gathering on Red Road to celebrate Eid-ul-Fitr.

The BJP and some other organisations have been charging Banerjee with appeasement of Muslims for political reasons. The chief minister said it was due to her protest that the Niti Aayog meeting which was earlier scheduled for Saturday was changed to Sunday.

“My question to the central government officials is whether they are not aware that Eid is scheduled to be celebrated on 16 June. Why was the Niti Aayog meeting kept on that day? I had written to the central government urging it to change the date so that it doesn’t clash with Eid,” she said.

Banerjee had confirmed her participation in the Niti Aayog’s rescheduled governing council meeting in New Delhi on Sunday. The meeting, which will be chaired by Prime Minister Narendra Modi, was earlier scheduled for Saturday, the day when Eid-ul-Fitr is being celebrated.

Banerjee and a few other chief ministers had expressed unwillingness to attend the meeting in view of Eid, following which it was postponed by a day.

Rain in vicinity gives little respite

A few scattered showers in the tricity along with rain in surrounding areas have provided a little respite from the heat wave. While the humidity has risen, the hot winds have subsided. The maximum temperature dropped from 40 to 29 degrees Celsius while the minimum temperature ton friday was 35 degrees Celsius. TNS

Mean while no rain was reported from Patiala

शहीद औरंगजेब के पिता ने कहा- 72 घंटे की मोहलत देता हूं, वरना खुद लूंगा बदला

जम्मू कश्मीर में गुरुवार की शाम से मातम छाया हुआ है। पहले एक जर्नलिस्ट शुजात बुखारी की आतंकियों ने हत्या कर दी और उसके बाद बहादूर जवान औरंगजेब को भी अगवा कर उसे गोलियों से भून दिया। औरंगजेब को छुट्टी मिली थी और वह अपने घर ईद मनाने के लिए जा रहा था, लेकिन आतंकियों ने उसके बदन गोलियों से छलनी कर आतंकी समीर टाइगर की हत्या का बदला लिया। देश के लिए कुर्बान हुए औरगंजेब के घर में ईद से एक दिन पहले मातम छाया हुआ है और गांव कलामपोरा में सन्नाट पसरा है। इधर औरंगजेब की मां अभी भी अपने बहादूर बेटे के आने के इंतजार में बैठी है, तो उधर बिलखते हुए पिता ने अपने बेटे के हत्यारों का बदला लेने के लिए 72 घंटों का अल्टीमेटम दिया है।
72 घंटों में बेटे की हत्या का बदला लें सरकार… औरंगजेब के पिता ने कहा, ‘मेरे बेटे के हत्यारों के खिलाफ भारत की सरकार क्या कर रही है। अगर सरकार अगले 72 घंटों में कोई एक्शन नहीं लेती है तो मैं खुद औरंगजेब की हत्या का बदला लूंगा।’ औरंगजेब के पिता ने कहा कि उनके बेटे की मौत ना सिर्फ एक परिवार के लिए बल्कि पूरी सेना के लिए भी झटका है, जो जम्मू कश्मीर स्टेट के लिए सेवा कर रहा था। औरंगजेब के पिता ने जम्मू कश्मीर सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2003 से लेकर अब तक क्यों आतंकियों का सफाया नहीं हो पाया।

सोचा था मोदी सरकार में परिस्थितियां बदलेगी… अपने बेटे के जाने के दुख में बिलखते हुए पिता ने कहा कि जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी, तब हमें लगा था कि परिस्थितियां बदलेगी, लेकिन कुछ नहीं हो सका। औरंगजेब के पिता ने कहा कि जो भी अलगाववादी और जो राजनीति कर रहे हैं, उन्हें कश्मीर से बाहर निकाल देना चाहिए। अपने बेटे की हत्या के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए औरंगजेब के पिता ने कहा कि सेना और अन्य सिक्योरिटी एजेंसियों को घाटी में आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।

देश सेवा लंबा इतिहास है औरंगजेब का परिवार औरंगजेब स्पेशल आर्मी टीम में शामिल था, जिसने पिछले माह हिजबुल कमांडर समीर टाइगर को गीदड़ की मौत मारा था। तभी से औरंगजेब आतंकियों के निशाना पर था और वे उसका बदला लेना चाह रहे थे। सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना औरंगजेब के परिवार का लंबा इतिहास रहा है। औरंगजेब का एक भाई पहले से ही इंडियन आर्मी में शामिल है, तो वहीं 2004 में उनके चाचा ने आतंकियों से लड़ते वक्त देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे।

Dust Haze Covered Punjab and Haryana for the Third Day Today

CHANDIGARH:

A blanket of dust haze covered Punjab and Haryana for the third day today, disrupting flight operations at the airport here.
In view of the prevailing weather condition, some flight operators had yesterday itself announced cancellation of flights scheduled for the day, airport officials said.

Yesterday, over 30 flights were cancelled here as visibility levels dropped considerably due to the dust haze.

Air quality and visibility levels have been hit by the dust haze.

The meteorological department has said that the situation was likely to improve by this evening.

The weather department here said that a ground-level dust storm in Rajastha, with wind speeds up to 40 kmph, had led to a spike in the levels of coarse particles in the air in most parts of Haryana and Punjab including Chandigarh.

Thunderstorm with squall is likely at isolated places in Haryana and Punjab today and tomorrow, according to the MeT Department forecast.

In view of severe dust pollution, the Haryana State Pollution Control Board (HSPCB) yesterday issued an advisory that no construction activity could be carried out for the next two days in districts falling under the National Capital Region (NCR).

Haryana’s Environment Minister Vipul Goel said the Board was monitoring the pollution level and would advise further necessary steps in consultation with the Environment Pollution (Prevention and Control) Authority and the Central Pollution Control Board.

The air quality in several parts of Punjab and Haryana has also been adversely affected for the past two days, officials said.

Children, the elderly and those who are ill, especially the ones facing respiratory issues, should take precautions and avoid going out in view of the prevailing weather conditions, health officials have advised.

गुरुग्रं को मिला पोस्टल चालान सिस्टम

गुरुग्राम में अब कोई भी व्यक्ति रेड लाइट जंप या ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करेगा तो उसका चालान तुरंत कट जाएगा। इतना ही नहीं कंप्यूराइज्ड तरीके से चालान काटने के बाद आपके घर भेज दिया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए इस स्मार्ट प्लान को तैयार किया है।

गुरुग्राम में अब रेड लाइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खुद उस गाड़ी की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगी। उसके बाद चालान को डाक के माध्यम से व्यक्ति के घर के पते पर भेज दिया जाएगा।

 

Manish Nagar Met with an Accident, Critically Injured

Punjab Kesari TV reporter Manish Nagar has met with a serious accident and currently undergoing treatment at the PGI Chandigarh.

Nagar has suffered serious injuries in spinal cord and head. He is stated to be critical condition.

Press Club Mohali has appealed for contributions from journalistic fraternity to bear expenses of surgery recommended by the doctors.