चंडीगढ़ जाकर ही रुकेगा जनक्रांति यात्रा का पहिया – हुड्डा


हमारा नारा था ‘वायदा कम,काम घणा’ तथा इनेलो-भाजपा का नारा ‘काम थोड़ा, झूठ घणा’ – हुड्डा
झूठ की बादशाह इनेलो है भाजपा प्रेमी, रहें सावधान – हुड्डा
मेवात में खुलेगा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, और ट्रांसपोर्ट नगर  


नूंह, 2 जुलाई।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में चल रही जनक्रांति रथ यात्रा का जादू आज नूंह विधानसभा क्षेत्र में सर चढ़ कर बोला। पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में मिले अपार जनसमर्थन के बाद नूंह में आज जिस तरह से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सुनने और देखने के लिये भीड़ उमड़ी उसने जिले के सियासी समीकरणों को हिला कर रख दिया। आज सुबह रथ यात्रा शुरू करने से पहले भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अलवर रोड के क्रांति पार्क में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सूरमाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
नूंह विधानसभा क्षेत्र के आकेडा गाँव पहुँचे हुड्डा ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में आपने जो भरपूर जनसमर्थन दिया है वे उनके आभारी हैं और उनसे वायदा करते हैं कि वे उनकी पसीने की एक बूंद को भी जाया नहीं जाने देंगे और भाजपा की  जनविरोधी सरकार से एक-एक बूंद का हिसाब लेकर रहेंगे। आज हमारे तीसरे चरण की जनक्रांति रथ यात्रा का आखरी दिन है जिस तरह से आप लोगों का समर्थन और स्नेह मिला है उससे तय है कि सत्ता की मंजिल अब ज्यादा दूर नहीं है। हमारी जनक्रांति रथ यात्रा का पहिया अब चंडीगढ़ जाकर ही रुकेगा। उन्होंने पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद की प्रशंसा करते हुए कहा कि आफ़ताब जब भी मेरे से मिले, हमेशा उन्होंने आपकी चिंता की और व्यक्तिगत हित छोड़ कर हलके के कामों को तवज्जो दी।
हुड्डा का रथ जहां जहां से गुजरा बिना तय कार्यक्रम के भी लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर उनका रथ रोककर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वादा किया।
आकेडा के बाद मेवली, सुडाका, आलदोका, इंडरी, रोजकामेव पहुँचे हुड्डा ने कहा कि हमारा नारा था ‘वायदा कम और काम घणा’ वहीँ इनेलो और भाजपा का नारा रहा है कि ‘काम थोडा और झूठ घणा’। उन्होंने अपने शासनकाल में किये गये कामों की याद दिलाते हुए कहा कि आप शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, आईएमटी, कोटला झील, 483 गाँव की राजीव गाँधी पेयजल योजना, 11 आईटीआई, अनेकों पॉलिटेक्निक आदि अनेक योजनाओं में लगी किसी भी ईंट को उठा कर देखोगे तो उसपर हमारा नाम मिलेगा। दूसरी तरफ भाजपा और इनेलो के पास गिनाने और दिखाने को कुछ भी नहीं है। लेकिन मुझे अफ़सोस है कि आज मेडिकल कॉलेज में न डॉक्टर है न दवाई है, आईएमटी में कारखाने नहीं हैं, कोटला झील का विस्तार करना तो दूर इस सरकार ने एक ईंट तक नहीं लगाई। एक तरह से भाजपा ने मेवात को प्रदेश का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस सरकार बनने पर ठप्प पड़े कामों को न केवल सुचारू रूप से पूरा करवाएंगे बल्कि जरुरत के मुताबिक उनका विस्तार भी करेंगे।
अपने सम्बोधन में भावनात्मक अपील करते हुए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आप भाजपा और इनेलो को आने वाले चुनाव में ऐसा सबक सिखाएं कि लोग झूठ बोलकर राज में आने का सपना भी लेना छोड़ दें। कभी ‘न मीटर रहेगा न मीटर रीडर’ का नारा देने वाली इनेलो पार्टी से सावधान रहने की सलाह देते हुए हुड्डा ने कहा कि इनेलो होने वाले चुनाव में ऐसे उम्मीदवार भी मैदान में उतार सकती है जिससे भाजपा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फायदा हो। आपकी निगाहें सिर्फ कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने पर रहनी चाहिये ताकि आपके पुराने सुनहरे दिन वापिस आ सकें और विकास को गति मिल सके।
हुड्डा ने खनन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज में आने के बाद अवैध माइनिंग पर लगाम लगा कर ऐसी नीति बनाएगी जिससे चंद लोगों को राज की छाया में फायदा पहुँचने की बजाय आम आदमी को भी कानून सम्मत खनन करने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि कोटला झील का बीच में रुका काम पूरा करने के साथ उसका विस्तार भी किया जायेगा। खेत की प्यास बुझाने के लिये मेवात कैनाल का निर्माण किया जायेगा। आईएमटी में नये कारखाने स्थापित किये जाएंगे ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके। उन्होंने नौकरी के लिये आवेदन निःशुल्क करने के साथ कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे मेवात क्षेत्र के लिये स्पेशल भर्ती किये जाने की भी घोषणा की। हुड्डा द्वारा बुजुर्गों के लिये तीन हजार रुपये मासिक पेंशन और किसानों की कर्ज माफी के ऐलान पर उमड़ी भीड़ ने जोरदार नारेबाजी और तालियाँ बजा कर स्वागत किया। नूंह में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाएगी तथा आकेडा में आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के काम को आगे बढ़ाया जायेगा।
भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब हमने 2014 में सत्ता छोड़ी उस वक्त प्रदेश पर साठ हजार करोड़ का कर्ज था जो आज बढ़ कर एक लाख साठ हजार करोड़ हो गया है, भाजपा सरकार अब तक ये बताने में विफल रही है कि एक लाख करोड़ रुपये उसने कहाँ लगाये। इस दौरान न तो कोई केंद्र सरकार की मेट्रो या रेलवे जैसी कोई बड़ी परियोजना आयी जिसमे प्रदेश सरकार को अपना हिस्सा देना पड़ा हो और न ही राज्य सरकार अपने बलबूते पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगा पाई। अगर इसकी जांच हो तो यह बैंकों में हुए एनपीए घोटाले से भी बड़ा और संगीन घोटाला साबित होगा।
यात्रा के दौरान युवाओं में सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। जनक्रांति यात्रा के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, राव धर्मपाल, पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद, विधायक उदयभान, गीता भुक्कल, कर्ण सिंह दलाल, कुलदीप शर्मा, श्रीकृषण हुड्डा, जगबीर मलिक, जयतीर्थ दहिया, ललित नागर, जयवीर बाल्मीकि, शकुंतला खटक, पूर्व सांसद शादीलाल बत्रा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, प्रोफेसर वीरेंद्र, पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह, शारदा राठोड़, अनीता यादव, चक्रवर्ती शर्मा, पूर्व विधायक बी बी बत्रा, अर्जुन सिंह, जसवंत बावल, सहीदा खान, रामबीर पटौदी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, महताब अहमद, एजाज़ खान,चौ. इसराईल, चौ शौकत अली, खुर्शीद रनियाली, याकूब मुरली, राजकुमार चुटानी, कर्नल रोहित चौधरी, नरेश हसनपुर, कुलदीप वत्स, प्रवीण चौधरी, प्रोफेसर धर्मेन्द्र ढुल, जयदीप धनखड़, संदीप तंवर, धरमवीर गोयत, सचिन कुंडू, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राहुल राव, अनिल धनखड़, प्रदीप पूंडरी, सुरेन्द्र कादयान, छात्र नेता राजेश कैंडल, संजय मक्कड़, मकसूद सिकरावा, मुबीन टेड, शरीफ अड्बर, हमीद अस्लंबा, फारुख केराका, अयूब सेहरावत, अकरम नमक, फजरुद्दीन झाड्पुरी समेत अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हांसी में 1 यातायात पुलिस थाना खुलने से राज्य भर में होंगे 23 यातायात पुलिस थाने: बी.एस.संधू

 

चण्डीगढ़, 2 जुलाई – हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस जिला हांसी में एक नया यातायात पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, राज्य में यातायात पुलिस स्टेशनों की संख्या 23 हो जाएगी।
पुलिस महानिदेशक श्री बी0 एस0 संधू ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हांसी में नए यातायात पुलिस स्टेशन की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि हांसी शहर हिसार और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। षहर में सडक़ों पर तेजी से बढते यातायात के दबाब को ध्यान में रखते हुए यहां एक नया यातायात पुलिस थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस नए यातायात पुलिस थाने की स्थापना से शहर में तेजी से बढती वाहनों की संख्याा, भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 22 यातायात पुलिस स्टेशन संचालित हैं जिनमें 20 जिलों में एक-एक और गुरुग्राम में दो यातायात पुलिस स्टेशन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री द्वारा कुंडली-मानेंसर-पलवल (केएमपी) तथा कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) राजमार्गों पर हरियाणा क्षेत्र में पडने वाले प्रत्येक जिले में एक-एक यातायात पुलिस स्टेषन खोलने की घोषणा की गई हैं। इसके अंतर्गत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल तथा फरीदाबाद में स्वीकृति उपरांत जल्द ही 6 यातायात पुलिस स्टेषन खोले जायेगे।

श्री संधू ने पुलिस कमीश्नरी, फरीदाबाद में हाल ही में सात नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना हेतू स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन पुलिस थानों के खुलने से फरीदाबाद में जनसंख्या और तेजी से शहरीकरण में हो रही वृद्धि के मद्देनजर कानून और व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने में मदद मिलेगी।
उन्होनें कहा कि पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के उद्ेश्य से जून माह के दौरान प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक नियम तोडऩे वालो विशेषकर बिना हेल्मट के दोपहिया वाहन चालकों से सख्ती से निपटा गया।

HMT Bachao Sangharsh Samiti to hold Dharna Tomorrow

 

Panchkula, july 2
“HMT Bachao Sangharsh Samiti will hold Dharna tomorrow at HMT gate to oppose the policies on closure of Public Sector Units in Nov 2016,” stated the Convenor of Samiti and Former chairman of Govt. Of Haryana, Vijay Bansal.
Bansal told that local residents, retired staff, congress and other parties also likely to join the protest.
He further told that BJP led government is mocking its own make in India campaign by introducing the closure policy .
Refering to the closure orders of Aurangabad Unit of HMT during Vajpayee government told the media persons that the then Industry Minister from Shiv Sena stood against the closure and consequently the unit is still working in profits.

HMT employees union leaders who initiated the plea in Punjab and Haryana High court Mr Rambir, and Samay Singh also apprehended the closure of HMT machine tools Pinjore.
Mr Naresh Maan a local Congress leader and former councilor calls this policy a black blot on the Bjp.

Vijay Bansal alleged the management for discriminating the units in North India.The head office of HMT is in the southand the management disburse all the funds to them neglecting the Pinjore unit.
Bansal informed that in 1962, the United Punjab State Government had acquired 4062 bigha for HMT, 18 Biswas,20 lakhs 33 thousand 422 rupees, but provided free donations to the HMT company whose gift deed was taken on August 25, 1962 which clearly states that company cannot sell or donate land to anyone without the permission of state government, it cannot transfer to anyone .
The real owner of the land is state government.
Bansal demands that the apple market should not be shifted to Pinjore from Panchkula as it will be of no use to youth or local residents. Haryana will not be benefitted from this market as there is no market fee on apple .
He advised the present government to act wisely and not to ignore welfare of people.

वर्णिका कुंडू का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया


चंडीगढ़ प्रशासन ने इस बारे में सख्त निर्देश देते हुए इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया है


पिछले साल हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर छेड़खानी का आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं वर्णिका कुंडू का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया है. दरअसल वर्णिका कुंडू पर तेज रफ्तार में गांड़ी चलाने का आरोप है. ऐसे में वर्णिका के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने तीन महीने के लिए उनका लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है.

चंडीगढ़ पुलिस ने पंचकूला आरटीओ को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में बताया गया है कि वर्णिका का लाइसेंस जब्त कर लिया गया है. इसी के साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से उनका लाइसेंस कम से कम तीन महीने के लिए रद्द करने को कहा गया है.

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि 21 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर 42/53 के डिवाइडिंग रोड पर वर्णिका तेज रफ्तार से गाड़ी चला रही थी. इस दौरान वर्णिका को रोका गया और उनका लाइसेंस जब्त कर लिया गया. उनके खिलाफ मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है, जिसमें उनका लाइसेंस कम से कम 3 महीने के लिए रद्द किया जाएगा.

चंडीगढ़ प्रशासन ने इस बारे में सख्त निर्देश देते हुए इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया है.

बता दें कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू पेशे से डीजे हैं. उन्होंने पिछले साल हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर पीछा और अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगाया था. यह मामला तब काफी सुर्खियों में रहा था.

हरियाणा रोडवेज की चलती बस में आग लगने से अफरातफरी मची

अम्बाला। अम्बाला कैंट बस अड्डे के निकट ही हरियाणा रोडवेज की चलती बस में शनिवार दोपहर बाद आग लगने से अफरातफरी मच गई। बस रूकते ही यात्रियों ने धड़ाधड़ से छलांगे लगाते उतर कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक रोडवेज की यह बस एकदम नई थी। बस झज्जर से चंडीगढ़ जा रही थी। अंबाला कैंट के पास बस अड्डे के निकट अचानक इसके इलैक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। बस कडंक्टर विनोद कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए आग बुझाने वाले सिलेंडर से गैस का स्प्रे कर आग पर काबू पाया।

बाद में बस की सवारियों को दूसरी बसों में चंडीगढ़ भेजा गया। यात्रियों का कहना है कि उन्हें रास्ते में कुछ जलने की बू आ रही थी, जिसके बारे में कंडक्टर को बताया गया था। कंडक्टर ने गर्मी की वजह से टायर से बू आने की बात कही लेकिन जैसे ही बस अम्बाला कैंट बस अड्डे के निकट पहुंची इसमें से धुआं उठने लगा। गनीमत रही कि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

खट्टर ने करनाल के कर्ण स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया

 

करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज शुक्रवार सुबह-सुबह अचानक बुलेट बाइक पर सवार होकर करनाल के कर्ण स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने करीब 7 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे सिंथेटिक ट्रैक के कार्य का जायजा लिया।

 

बताया जा रहा है कि सीएमको शिकायत मिली थी कि वहां पर कार्य सही नहीं चल रहे हैं जिसके चलते वह सुबह ही स्टेडियम पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान खिलाड़ियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री के साथ जिले के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद 9 बजे से वह नई अनाज मंडी में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।

 

जन क्रान्ति यात्रा प्रदेश में बदलाव की आंधी- हूड्डा

पुन्हाना अनाज मंडी में जनक्रांति रैली के दौरान अपार जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा


युवाओं के लिए बड़ा ऐलान- नौकरियों के लिए होगा आवेदन निशुल्कभाजपा को रोकने के लिए इनेलो की चाल समझना जरूरी, इनेलो पहले भी भाजपा के साथ थी, आज भी है, आगे भी रहेगी- हूड्डाकांग्रेस सरकार आने पर पैट्रोलियम पदार्थों पर VAT होगा आधा- हूड्डालोगों के पसीने की हर बूंद का सरकार से लेंगे हिसाब- हूड्डा 


जबरदस्त उमस भरी गर्मी के बावजूद गगनभेदी जयकारों के बीच जनक्रांति यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित होकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि होडल, समालखा और अब पुन्हाना में जनक्रांति यात्रा में लोगों की हाजिरी व उत्साह देखकर वे निःसंकोच कह सकते हैं कि हरियाणा में बदलाव की आंधी चल रही है।

हुड्डा ने पुनहाना में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस का राज आने पर नौकरियों के लिए आवेदन करते समय उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरु कराये गये कामों के फीते काटना ही इस सरकार की एकमात्र उपलब्धि है। अच्छे दिन आएंगें का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा की इस सरकार से किसान, मजदूर,व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग परेशान है I उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए पुछा आप बताइए अच्छे दिन आए या चले गए? भीड़ से आवाज गूंजी कि ‘चले गए’I

हुड्डा ने घोषणा की, कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर पैट्रोलियम पदार्थों पर वैट आधा कर दिया जायेगा। वे आज पुन्हाना की अनाज मंडी में ‘जनक्रांति यात्रा’ के तीसरे चरण की शुरुआत के अवसर पर अथाह जन सैलाब को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में डीजल पर वैट 8.24 प्रतिशत था, जिसे इस सरकार ने बढ़ाकर 17.50 प्रतिशत कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद हरियाणा में पहले की तरह पैट्रोलियम पदार्थ देश भर में सबसे सस्ता हो जाएंगे।

सरकार ने जिस तरह से लोगों का पसीना निकाला है, सत्ता आने पर हम भाजपा से एक-एक बूंद का हिसाब लेंगे। किसी वक्त एक कर्मचारी को प्रताड़ित करने के लिए मेवात भेजा जाता रहा है। मेरा आपसे वादा है कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार आने के बाद, यहां इस कदर विकास किया जाएगा कि कर्मचारी खुद मेवात की नियुक्ति मांगेंगे।

बिजली और पानी के संकट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में न बिजली है और न ही पानी। चारों ओर हा-हाकार मचा हुआ है। उनकी सरकार के समय बिजली की कमी को पूरा करने के लिये चार नये थर्मल प्लांट लगाये। इस सरकार ने एक यूनिट भी नयी बिजली पैदा नहीं की। सरकार कहती है कि उसके पास बिजली सरप्लस है, जनता कहती है कि बिजली के कटों से जीना दूभर हो गया है I उन्होंने जनता से फिर पूछा कि क्या आपको पूरी बिजली मिलती है? जनता से फिर आवाज़ आई नहीं मिलती I

हुड्डा ने कहा मेवात में ट्रांस्पोर्ट एक बड़ा काम-धंधा रहा है परन्तु भाजपा सरकार आने के बाद में यहां ड्राईविंग लाईसेंस का नवीनीकरण का काम बंद है जिससे हजारों लोगों की आजीविका संकट में पड़ गई है। यह जन-विरोधी फैसला सरकार की दखल के कारण हो, चाहे अधिकारियों की लापरवाही हो, यह असहनीय है। मेरा सरकार से कहना है की पात्र लोगों के ड्राईविंग लाईसेंस का नवीनीकरण जल्द किया जाए।

पुन्हाना पहुँचने पर रथ में सवार हुड्डा को देखने के लिये उमड़ी भीड़

पूर्व मुख्यमंत्री ने इनेलो पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनकी सरकार आयी तो बिजली के मीटर उखाड़ के तालाब में फेंक देंगे। ये वही पार्टी है जिसने 1999 से पूर्व प्रदेश की जनता के सामने वायदा किया था कि यदि इनेलो की सरकार बन गयी तो हरियाणा में ‘न मीटर रहेगा, न मीटर रीडर रहेगा’। लेकिन सत्ता में आने के बाद इनेलो पार्टी न केवल अपना वादा भूल गयी, बल्कि बिजली बिल माफी की मांग कर रहे भोले-भाले लोगों को कंडेला और गुलकनी में गोलियों से भून दिया। इनेलों के छलावे से पीड़ित जनता के घावों पर मरहम लगाने के लिये उन्होंने 2005 में कांग्रेस की सरकार बनने पर 1600 करोड़ रुपये के बिजली के बिल माफ किये।

इनेलो द्वारा SYL के मुद्दे पर चलाए जा रहे जेल भरो आन्दोलन को भाजपा के साथ नूराकुश्ती बताते हुए हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा कि”देखो इनेलो की नकली लड़ाई – नकली गिरफ्तारी – नकली रिहाई”I उन्होंने पूछा क्या इनेलो नेता बताएंगें कि उनका एक भी कार्यकर्ता या नेता एक दिन भी किसी जेल में रहा है? लिस्ट की गिरफ्तारी हो जाती है और लिस्ट की ही रिहाई हो जाती है I उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी के सांसदों ने न केवल प्रधानमंत्री बनाने के लिए मोदी का समर्थन किया बल्कि राष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार का साथ दिया I इसलिए भाजपा को सत्ता से बहार करने क लिए इनेलो को रोकना भी जरुरी है I

उन्होंने आगे कहा कि जिस हरियाणा में अपराधी घुसने से खौफ़ खाते थे, वो आज अपराध में नम्बर वन हो गया है। मौजूदा सरकार अपराध और अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है। ‘बेटी बचाओ’ का नारा लगाने वाले भाजपा राज में भारत महिलाओं के लिये सबसे खतरनाक देश बन चुका है, यहां तक कि अफगानिस्तान और सीरिया भी भारत से नीचे हैं, ये बात हाल में आयी थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की रिपोर्ट में साफ तौर से कही गयी है। इतना ही नहीं, गोवा में भाजपा की सरकार है और गोवा के एक मंत्री ने कहा कि ‘हम गोवा को किसी भी कीमत पर हरियाणा नहीं बनने देंगे।’

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुड्डा ने ये घोषणा की, कि उनकी सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपये महीना कर दी जायेगी तथा पिछली बार की तरह किसानों तथा गरीबों के सहकारी बैंकों के कर्जे माफ कर दिये जायेंगे।

हुड्डा ने मेवात की जनता से अपना दो पीढ़ी का रिश्ता बताते हुए एक भावुक अपील की, कि वो भाईचारे को कायम रखें और एकजुट होकर उनकी मदद करें। हुड्डा ने कहा कि मेवात का पिछड़ापन दूर करने के लिये उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया था। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हसन खां मेवाती के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की। स्वस्थ रहने के लिये स्वच्छ पानी बहुत जरुरी है, जिसके लिये ‘रेनी वेल’ योजना को प्रभावी तरीके से लागू कराया। तकनीकी शिक्षा के लिये पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई का जाल बिछाया। मेवात के स्वस्थ तथा शिक्षित युवकों को रोजगार मिले, इसके लिये आईएमटी की स्थापना की। लेकिन, उन्हें अफसोस है कि विगत 4वर्षों में वर्तमान सरकार ने इस आईएमटी में एक नयी ईंट भी नहीं जोड़ी। उन्होंने मेवात की जनता को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मेवात के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हुड्डा ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने नगीना में MDU का रीजनल सेंटर खोलने की मंजूरी दी थी जिसे भाजपा सरकार ने ठंडे बसते में डाल दिया I उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार आने पर वे नगीना में रीजनल सेंटर नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी बनवाएंगे I

जन क्रांति यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करने वालों में लोकसभा सासंद दीपेन्द्र सिंह हूड्डा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपाल मलिक,

पूर्व मंत्री आफताब अहमद, विधायक रघुबीर सिंह कादयान, विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक करण सिंह दलाल, विधायक उदयभान, विधायक आनंद सिंह डांगी, विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, विधायक गीता भुक्कल, विधायक शकुन्तला खटक, विधायक जगबीर मलिक, विधायक जयवीर मलिक, विधायक जयतीरथ दहिया, विधायक ललित नागर, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, पूर्व मंत्री राव धर्मपाल, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, मोहम्मद ईसरायल, सुभान खान सिंगारिया, ऐजाज अहमद व शौकत अली घुड़चडी, याकूब मुरली, सईदा खान भी शामिल रहे।

इस मौके पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रण सिंह मान, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व संसदीय सचिव अनीता यादव, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडु, जितेन्द्र भारद्वाज, कुलदीप वत्स, लखन कुमार सिंगला, सुरेन्द्र दहिया, पीसीसी सदस्य महताब अहमद, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, मकसूद सिकरावा, मुबीन तेड़, चौधरी हुकम चंद, इब्राहिम इंजिनियर, अबदुल गफ्फार कुरैशी,एडवोकेट इशाक मुहम्मद, कमरुद्दीन, मदन तंवर भी मौजूद थे। मंच का संचालन प्रो वीरेन्द्र ने किया।

इस अवसर पर इनेलो के जिला उप-प्रमुख अयूब खान और सोहना के प्रदीप खटाना ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा कि दोनों साथियों को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

Only 13 percent of students are able to secure jobs- CAG


Sareeka Tewari

Chandigarh 29 June, 2018 :

A fifth of all school teachers in the country do not have the requisite qualifications to teach young children. If this doesn’t shock you, take a look at what’s going in your State.

Today lets talk about Haryana.

A recent report by the Comptroller and Auditor General (CAG) of India showed that a mere 41 percent of students at colleges under Maharshi Dayanand University (MDU) — one of Haryana’s oldest and largest universities — passed in the year 2015-16.

The pass percentage has been in constant decline since 2012-2013: It was 55 percent only three years ago.

Pass percentage by year:

Year                   Students appeared         Students passed                Pass percentage

2012-13              6, 41, 328                           3, 55, 786                                   55

2013-14             6, 43, 790                            3, 32, 029                                  52

2014-15             6, 48, 390                           3, 89, 330                                  45

2015-16             6, 30, 294                           2, 59,363                                    41

(Data: CAG report)

MDU, which has about 250 colleges under it has reportedly granted affiliation to several institutes which lack necessary infrastructure.

On inspecting 40 random colleges, the CAG found out that 27 lacked proper teaching staff; either there was a shortage of teachers or the teachers hired lacked the necessary qualifications. Sixteen of the 40 colleges lacked proper laboratory equipment.

At Rohtak’s Pt Neki Ram College, the alma-mater of Chief Minister Manohar Lal Khattar, the number of students admitted was higher than the available seats for both BA and BSc courses.

Some students feel that nepotism is to blame. “Our classrooms are small but the intake is high due to nepotism in admissions. There is also a shortage of faculty. Part-time lecturers have been hired to make up for this. But instead of teaching, they are mostly out protesting to be made permanent,” said Mohit Kumar, a final year BA student.

At MDU, the situation is not very different. Students from various departments complain that the 665-acre campus lacks enough laboratories and research facilities. As of 2017, there was also a 26 percent shortfall in the number of teachers: 101 posts were lying vacant. This deteriorating quality of higher education can be seen reflected in the high unemployment rate among Haryana graduates.

Last year, as many as 23,166 people applied for 92 peon jobs in MDU, Rohtak. People holding degrees — MA, M.Ed, and an M.Phil — were all seen applying for the post.

The CAG report pointed out that only 13 percent of students at the University Institute of Engineering and Technology (UIET) managed to secure jobs in its last two sessions. “The syllabus taught by MDU is ancient. We are still taught subjects such as old JavaServer Pages, telnet, fundamentals of internet which are of no use in present times,” said a fourth year computer science student.

UIET placement record:

Year                          Admitted students                Placed students                       Percentage

2012-13                              439                                              78                                         18

2013-14                              431                                               48                                        11

2014-15                              579                                               76                                        13

2015-16                              479                                               61                                        13

Pradeep Deswal, a PhD law student at MDU and president of the Indian National Students’ Organisation, said students were completely dependent on themselves to prepare for examinations. “As a union leader, most requests I get from students is to get them a seat in the main library. It’s always packed. Teachers at the university are busy attending seminars, conferences and writing research papers,” he said.

We regularly submit memorandums to the vice-chancellor requesting him to take classes. All of it falls on deaf ears,” he added. The CAG report backed Deswal’s claim, highlighting a nearly 50 percent decrease in work load of teachers at the university.

MDU vice-chancellor Bijender Kumar Punia refused to comment. “I have already replied to the CAG officials to whom I was legally bound to answer. They have given us some recommendations which we will follow,” he said.

But the CAG said the university’s replies were unsatisfactory and not precise in several instances. It said MDU did not even analyse its ails and recommended the university adhere to prescribed standards in granting affiliations and improve existing infrastructure.

गैंगवार में युवक की मौत हुई : पुलिस

कालका-खेड़ावाली रोड पर स्थित गांव पपलोहा माजरा  में बृहस्पतिवार शाम लगभग 4 बजे लगभग ढाई दर्जन हथियारबंद युवकों ने जन्मदिन मना रहे 6 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी और सकार्पियो और अाल्टो गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। फायरिंग में विक्रम विक्की (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य युवक घायल हो गए 2 युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। गोली लगने से मृतक विक्की के सिर के टुकड़े हो गये। गुस्साये ग्रामीणों ने रोड पर कई जगह ट्रैक्टर और पत्थर लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया। पीड़ितों के परिजन और भाजपा कालका मंडल पूर्व प्रधान सुच्चा सिंह माजरा सहित सैकड़ों महिलाओं सहित युवकों ने पुलिस और विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें शीघ्र पकड़ने की मांग की। बाद में देर रात पुिलस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।

रात को पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, निगम पार्षद सतिंदर टोनी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव करते हुए कुछ लोगों को शव उठाने के लिए मना लिया लेकिन रोती-बिलखती महिलाओं ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस हत्यारों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी करने लगी। देर रात खबर लिखे जाने तक लगभग 11 बजे तक प्रदीप चौधरी, ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे थे। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। गुंडे, अपराधी बेखौफ सरेआम गोलियां चलाकर फरार हो जाते हैं। थाना प्रभारी ने फरार होने की आशंका के मद्देनजर हत्यारों के नाम बताने से मना कर दिया। पुलिस इसे दो गुटों की आपसी रंजिश का मामला बता रही है।

फरीदाबाद में मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन

 

 

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया फरीदाबाद में मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन

 

इस रोजगार मेले में लगभग 100 कंपनियां शिरकत कर रही है और 14500 से ज्यादा वैकेंसी उपलब्ध है

सभी तरह की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उम्मीदवार तीन कंपनियां चुनकर इंटरव्यू दे सकते हैं।