” द हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव अपैक्स स्टेट बैंक लिमिटेड” के कर्मचारी ने किया अत्महत्या का प्रयास
पंचकूला, 2 अगस्त, 2018:
अजय कुमार
सेक्टर-4 स्थित ” द हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव अपैक्स स्टेट बैंक लिमिटेड” में कार्यरत एक चपड़ासी ने खुद को बैंक में बंद कर आत्माहत्या करने की कोशिश की। चपड़ासी ने आत्माहत्या करने से पहले बैंक अधिकारियों को बताया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ के पियन को पंखे से निचे उतारा और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पंचकूला में देर रात बैंक मेें चपड़ासी के पद पे कार्यरत अमनदिप उम्र 40 साल निवासी सेक्टर 20 ने सुसाइड करने के लिए बैंक में आया और उसने इसकी जानकारी बैंक के अधिकारी को दी। बताया जा रहा है की बैंक के ताले की एक चाबी अमनदिप के पास थी। शाम को बैंक का खत्म करने के बाद बैंक अधिकारी व अन्य बैंक कर्मी चले गये।
बैंक में सुसाइड करने आये अमनदिप ने बैंक अधिकारी को फोन कर बताया की वह बैंक में सुसाइड करने आया है। जिसके बाद बैंक अधिकारी के ने घटना की सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और बैंक अधिकारियों ने उसे बाहर आने के लिए कहा लेकिन वह बाहर नही आया।
पुलिस ने अमनदिप को बहुत समझाया लेकिन वह नही माना। जिसके बाद उसने चुन्नी को पंखे से बांध कर सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए तब तक अमनदिप ने खुद को पंखे से लटका लिया था। जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे निचे उतारा और उसे पीसीआर में सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है