” द हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव अपैक्स स्टेट बैंक लिमिटेड” के कर्मचारी ने किया अत्महत्या का प्रयास

पंचकूला, 2 अगस्त, 2018:

अजय कुमार

सेक्टर-4 स्थित ” द हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव अपैक्स स्टेट बैंक लिमिटेड” में कार्यरत एक चपड़ासी ने खुद को बैंक में बंद कर आत्माहत्या करने की कोशिश की। चपड़ासी ने आत्माहत्या करने से पहले बैंक अधिकारियों को बताया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ के पियन को पंखे से निचे उतारा और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पंचकूला में देर रात बैंक मेें चपड़ासी के पद पे कार्यरत अमनदिप उम्र 40 साल निवासी सेक्टर 20 ने सुसाइड करने के लिए बैंक में आया और उसने इसकी जानकारी बैंक के अधिकारी को दी। बताया जा रहा है की बैंक के ताले की एक चाबी अमनदिप के पास थी। शाम को बैंक का खत्म करने के बाद बैंक अधिकारी व अन्य बैंक कर्मी चले गये।

बैंक में सुसाइड करने आये अमनदिप ने बैंक अधिकारी को फोन कर बताया की वह बैंक में सुसाइड करने आया है। जिसके बाद बैंक अधिकारी के ने घटना की सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और बैंक अधिकारियों ने उसे बाहर आने के लिए कहा लेकिन वह बाहर नही आया।

पुलिस ने अमनदिप को बहुत समझाया लेकिन वह नही माना। जिसके बाद उसने चुन्नी को पंखे से बांध कर सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए तब तक अमनदिप ने खुद को पंखे से लटका लिया था। जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे निचे उतारा और उसे पीसीआर में सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है

हरियाणा सरकार ने 26 आईपीएस व 4 एचपीएस के किए तबादले


हरियाणा सरकार ने सात जिलों के एसपी समेत सरकार ने 26 आइपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैैं।


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018

अजय कुमार

हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल किया है। सात जिलों के एसपी समेत सरकार ने 26 आइपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैैं। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैैं, उनमें अंबाला, सोनीपत, यमुनानगर, हिसार, कुरुक्षेत्र, हांसी और नारनौल शामिल हैैं। आइजी स्तर के पांच अधिकारियों, दो डीआइजी और कई डीसीपी को भी बदला गया है। अब जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी तबादला सूची आने की संभावना है।

आइआरबी भौंडसी के आइजी सीएस राव को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आइजी और आइजी (सिक्योरिटी) हनीफ कुरैशी को आइआरबी भौंडसी में आइजी बनाकर भेजा गया है। जेल विभाग के आइजी डा. एम रविकिरण को पंचकूला पुलिस मुख्यालय में आइजी (प्रशासन), स्टेट क्राइम ब्यूरो के आइजी सौरभ सिंह को आइजी (सिक्योरिटी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

स्टेट क्राइम ब्यूरो की आइजी डा. राजश्री सिंह को नेशनल हाइवे ट्रैफिक की आइजी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। सीआइडी के डीआइजी वाई पूर्ण कुमार को जेल विभाग का डीआइजी लगाया गया। सोनीपत के एसपी-कम-डीआइजी सतेंद्र कुमार गुप्ता को सीआइडी में डीआइजी नियुक्त किया गया।

हरियाणा आम्र्ड फोर्स अंबाला में पहली बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार अब अंबाला के नए एसपी होंगे। नूंह की एसपी नाजनीन भसीन को मानेसर में आइआरबी की चौथी बटालियन की कमांडेंट का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। सिरसा एसपी हामिद अख्तर को एआइजी (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।

नाम मौजूदा पोस्टिंग नई पोस्टिंग
सुलोचना कुमारी गुरुग्राम में डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम इस्ट की डीसीपी
संगीता कालिया भौंडसी में आइआरबी की पहली बटालियन की कमांडेंट स्टेट क्राइम ब्यूरो की एसपी का अतिरिक्त कार्यभार
अभिषेक जोरवाल अंबाला के एसपी पंचकूला डीसीपी
मनीष चौधरी हिसार एसपी पंचकूला पुलिस मुख्यालय में महिलाओं के विरुद्ध अपराध एसपी
प्रतीक्षा गोदारा पुलिस जिला हांसी की एसपी सोनीपत एसपी
राजेंद्र कुमार मीणा पंचकूला डीसीपी हरियाणा आम्र्ड फोर्स अंबाला में पहली बटालियन का कमांडेंट
दीपक गहलावत गुरुग्राम के डीसीपी एसपी (कानून एवं व्यवस्था)
सुमेर प्रताप सिंह एसपी (कानून एवं व्यवस्था) हरियाणा पुलिस अकादमी करनाल में एसपी। नेशनल हाइवे ट्रैफिक करनाल के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार भी
लोकेंद्र सिंह फरीदाबाद सेंट्रल के डीसीपी फरीदाबाद में ट्रैफिक डीसीपी का अतिरिक्त कार्य
राजेश कुमार हिसार के एडिशनल एसपी मानेसर डीसीपी
कुलदीप सिंह इस्ट गुरुग्राम के डीसीपी एसपी यमुनानगर
शिवचरण बल्लभगढ़ के डीसीपी हिसार के एसपी
सुरेंद्र पाल सिंह एसपी स्टेट क्राइम ब्यूरो एसपी कुरुक्षेत्र
वीरेंद्र विज फरीदाबाद में ट्रैफिक डीसीपी एसपी हांसी
धीरज सेतिया सीएम फ्लाइंग के एसपी एसपी रेलवे
कमलदीप गोयल एसपी नारनौल सीएम फ्लाइंग में एसपी
मोहिंदर कुमार मानेसर के डीसीपी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में एसपी
विनोद कुमार एसपी रेलवे एसपी नारनौल
राजेश कुमार अंबाला में एडिशनल एसपी डीएसपी बल्लभगढ़
कुलविंद्र सिंह आइआरबी मानेसर की चौथी बटालियन के कमांडेंट गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरी में डीसीपी

हिंसा मामले में 6 व्यक्तियों को बरी किये जाने का विस्तृत फैसला: SIT की जांच पर बड़ा सवाल


पंचकूला जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतु टैगोर ने इस मामले में कहा कि जांच अधिकारी ने जांच के दौरान लापरवाही बरती. कोर्ट ने अपने फैसले में सबूतों की कमी का भी हवाला दिया है.


25 अगस्त 2017 वो तारीख है जब पंचकूला जल उठा था. ये वो काला दिन था जब हिंसा की आग में जल रहे पंचकूला में कई लोगों की जान चली गई, जिसके बाद शुरू हुई मामले की जांच में एसआईटी ने कई लोगों की आरोपी बनाया. लेकिन अब एसआईटी की जांच खुद सवालों के घेरे में है. दरअसल, पंचकूला हिंसा मामले की एफआईआर नंबर 362 के सभी 6 आरोपियों को पंचकूला जिला कोर्ट ने बरी कर दिया था. लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में लापरवाही बरती गई है.

पंचकूला जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतु टैगोर ने इस मामले में कहा कि जांच अधिकारी ने जांच के दौरान लापरवाही बरती. कोर्ट ने अपने फैसले में सबूतों की कमी का भी हवाला दिया है. कोर्ट का कहना था कि जांच अधिकारी की आम जनता के केस में न जुड़ने संबंधी साधारण-सी टिप्पणी बताती है कि उन्होंने आमजन के केस से जुड़ने के महत्व को पूरी तरह से अनदेखा किया और जांच में लापरवाही बरती.

पंचकुला हिंसा:  दंगा भड़काने के मामले में कोर्ट ने 6 आरोपियों को किया बरी

जज ने ये भी कहा कि इससे ये स्पष्ट होता है कि अभियोजन पक्ष ने संदेह से अलग कोई भी अच्छे और विश्वसनीय तथ्य पेश नहीं किए जिससे कि आरोपियों पर मामला साबित हो पाता और ये सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देने का बिल्कुल सही मामला बनता है. कोर्ट ने कहा कि जांच अधिकारी इन आरोपियों का डेरे से जुड़ाव और 25 अगस्त को पंचकूला में मौजूदगी भी साबित नहीं कर पाए. पुलिस को ज्यादा श्रम शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन पुलिस ने FIR दायर करने के लिए मैनुअल मोड अपनाया.

पंचकुला हिंसा मामला: 19 आरोपियों से हटी देशद्रोह की धारा

 


FIR दर्ज करने में दो दिन की देरी होने के लिए पुलिस ने जो जवाब दिया है उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में बचाव पक्ष की दलील कहीं ना कहीं सही लगती है कि मामले को जल्द निपटाने के लिए पुलिस ने दूसरे मामलों में फंसे आरोपियों को झूठे तौर पर फंसाया.

तम्बाकू विषय पर होगी जिला स्तरीय कार्यशाला


रोहतक, 1 अगस्त:

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 अगस्त को प्रात: 11 बजे तम्बाकृू विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय विकास सदन के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार करेंगे।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय सेंसीटाइजेशन कार्यशाला में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के अलावा आरटीए, एसडीएम, महाप्रबंधक रोडवेज, जिला हैल्थ अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, श्रम अधिकारी, कृषि अधिकारी, फूड सेफ्टि ऑफिसर सहित कई स्कूलों के प्राचार्य भी इस कार्यशाला में भाग लेंगे। इसके अलावा ड्रग कन्ट्रौल ऑफिसर तथा रोटरी क्लब के अधिकारी भी इस जिला स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगे।

बिल जमा कराने की तिथि निर्धारित

रोहतक, 01 अगस्त: फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अन्तर्गत चयनित किसान एवं सीएचसी कृषि विभाग के कार्यालय में 10 अगस्त तक कृषि उपकरण खरीदकर अपने बिल जमा करवा सकते है। इससे पूर्व बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी।
सहायक कृषि अभियन्ता गोपीराम सांगवान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम वर्ष 2018-19 के दौरान व्यक्तिगत किसानों के साथ-साथ सीएचसी को 31 जुलाई तक कृषि उपकरण खरीदकर बिल जमा करवाने को कहा गया था। अब विभाग द्वारा यह तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त निर्धारित कर दी है। इस लिए सभी किसान एवं सीएचसी विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त फर्मो से निर्धारित साइज की मशीन व बिल की कॉपी एवं मशीन के साथ अपनी फोटो निश्चित तिथि तक कृषि विभाग के कार्यालय में देना सुनिश्चित करें।

रोहतक के 3 खिलाडिय़ों ने हासिल किए पदक

रोहतक, 01 अगस्त। मिनी हरियाणा राज्य तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता का आयोजन समालखा में करवाया गया। इस खेल प्रतियोगिता में तलवारबाजी प्रशिक्षक सुरेंद्र मैहला के नेतृत्व में जिला रोहतक के 8 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिला रोहतक के 3 खिलाडिय़ों ने पदक प्राप्त किए, जिनमें से रोनक ने सबरे इवेंट में स्वर्ण पदक, आर्यन ने सबरे इवेंट में कांस्य पदक तथा कशिश ने फोईल इवेंट में रजत पदक प्राप्त करके अपने जिला का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का चयन 4 से 6 अगस्त को शिरडी, अहमदनगर, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली मिनी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। खिलाडिय़ों ने अपनी इस उपलब्धि का पूर्ण श्रेय तलवारबाजी प्रशिक्षक सुरेंद्र मैहला को दिया।

सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगा मधुमेह जांच शिविर


-सहकारिता मंत्री ग्रोवर करेंगे उद्घाटन


रोहतक, 01 अगस्त। माता कलावती वैलफेयर सोसायटी, रोहतक की बैठक सोसायटी कार्यालय डीएलएफ कालोनी में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सोसायटी के संस्थापक सदस्य सुभाष चंद्र सिंगल की पुण्यतिथि के अवसर पर 3 अगस्त को प्रात: 9 बजे से पुराना आईटीआई ग्राऊंड स्थित शहीद मदन लाल धींगडा कम्युनिटी सैंटर में रक्तदान, मधुमेह जांच शिविर, अन्न भंडारा व एक शांति पाठ का आयोजन किया जाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में सोसायटी के प्रधान ईश्वर चंद सिंगला ने सभी सदस्यों व शहरवासियों से अपील की कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

सडक़ सुरक्षा को लेकर साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

 

रोहतक, 01 अगस्त।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के चेयरमैन एवं सत्र न्यायाधीश संत प्रकाश एवम् सीजेएम श्रीमती सुकृति गोयल के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्तागण द्वारा पूरे सप्ताह तक चलने वाले -सडक़ सुरक्षा सप्ताह- से सम्बन्धित जागरुकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोहतक शहर के मुख्य चौराहों से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप ने बताया कि भारतीय उपमहाद्वीप में लोगों को राष्ट्रीय सडक़ों की सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए सडक़ सुरक्षा अभियान का आयोजन आईएसएस भारत, एचएसई (स्वास्थ्य, सुरक्षा और वातावरण) द्वारा की गई एक पहल है। इस अभियान के आयोजन का मुख्य लक्ष्य सडक़ सुरक्षा के लिए साधारण नियमों का पालन व सुरक्षित सडक़ यात्रा पर जोर देना है। आंकड़ों के अनुसार यह दर्ज किया गया है कि, हर साल लगभग एक लाख लोग सडक़ दुर्घटना में मारे जाते हैं या उनमें से कुछ मानसिक आघात, याददाश्त में कमी, हाथ या पैर की हानि, पूरे जीवन भर के लिए होने वाली परेशानियों से पीडि़त हो जाते हैं।
इन हालात के कारण विशेष रूप से भारत में सडक़ सुरक्षा के उपायों का महत्व और आवश्यकता बढ़ जाती है। शहरों में सडक़ यात्रा करने वालों की बहुत बड़ी संख्या है, जैसे दुपहिया वाहन, चौपहिया वाहन आदि, इसलिए उन्हें और भी अधिक सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाना जरूरी है। सडक़ सुरक्षा एक नारा नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। सभी अधिवक्तागण ने यात्रियों को आह्वान किया कि सडक़ पर सुरक्षा के साथ चलें, नशा करके वाहन न चलायें, यातायात के नियमों का पालन करें, ड्राइविंग के दौरान हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, अपने वाहन को निर्धारित गति सीमा में रखें, थके होने पर, नशे में होने पर तथा बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन न चलायें।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक का यह सडक़ सुरक्षा का एक अभियान है, मध्यांतर नहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, सुपरिंटेंडेंट विजय कुमार शर्मा, अधिवक्तागण संदीप कुमार, संजीत कादियान, करतार सिंह, सोम सिंह बजाड, सुरेश बबर, प्रवीण कलसन, राजेश मलिक, संजय, उषा गिरोत्रा, सवीता सैनी, स्नेहलता तथा पीएलवी माया देवी, मीनाक्षी, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

पांच दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन


महम, 30 जुलाई:

ग्रवित वालंटियरों का चौथा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई से खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, महम कार्यालय में शुरू करवाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय रोहिल्ला ने बताया क खण्ड महममे ग्रामीण विकास के लिए तरूण ग्रवित योजना में स्वैच्छा से समाज सेवा कर रहे ग्रवित वालंटियरो के लिए नि:शुल्क पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 100 ग्रवित वालंटियर भाग लेंगे।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम मे नीलोखेड़ी के प्रशिक्षक से विशेष मास्टर ट्रनरों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों/विशेषज्ञों द्वारा विभागों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी व ग्रामीणों को जागृत करने बारे जानकारी दी जाएगी ताकि ग्रामीण युवा इसका लाभ खुद भी उठा सके और अपने गाँव मे ग्रामवासियों को भी उन योजनाओ की जानकारी देकर लाभ पहुंचा सकंे।
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हरियाणा सरकार के संस्थान हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी द्वारा किया जाएगा जिसके अन्तर्गत 215 ग्रवित वालंटियरो को पहले प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण सामग्री व अंतिम दिन पांच दिन का प्रशिक्षण पूरा करने पर ग्रवित वालंटियरों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा व ग्रामीण विकास से संबंधित मोड्युल किट बैग दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले वालंटियर सुबह नाश्ता-चाय, दोपहर का भोजन व चाय का प्रबंध संस्थान नीलोखेडी की ओर से किया जाएगा। उन्होंने आग्रह किया कि सभी कलस्टर व ग्राम ग्रवित हैड अपने अपने गांव के ग्रवित वालंटियरों ( लिस्ट में अंकित) को भाग लेने के लिए सूचित करें व स्वयं भी प्रशिक्षण में भाग ले।