पंचांग, 12 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12  नवंबर 2024

नोटः आज हरिप्रबोधनी एकादशी व्रत तथा तुलसी विवाह चर्तुमास व्रत नियम समाप्त।

नोटः आज हरिप्रबोधनी एकादशी व्रत तथा तुलसी विवाह चर्तुमास व्रत नियम समाप्त

यह पर्व श्री हरि विष्णू की भक्ति का सर्वोत्कृष्ट सोपान है। जो भक्ति पथ का बहुत ही प्रमुख अवसर होता है। इस अवसर के आते ही जहाँ भक्तों को श्री हरि विष्णू की भक्ति का एक बड़ा ही सुहाना अवसर प्राप्त होता है। वहीं धार्मिक कामों और शादी विवाहों के संस्कार पुनः शुरू हो जाते हैं। क्योंकि चार माह पर्यन्त सोये हुये देवता एवं श्री हरि विष्णू पुनः जागते है। 

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः एकादशी  सांय काल 04.05 तक है, 

वारः मंगलवार।

नोटः आज उत्तरा दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः काल 07.52 तक है, 

योग हर्ष सांय काल 07.09 तक है,

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मीन,

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.46, सूर्यास्तः 05.25 बजे।

भावाधस का एक दिवसीय राष्ट्रीय वाल्मीकि प्रतिनिधि अधिवेशन हुआ सम्पन्न 

वाल्मीकि समाज में बढ़ रहे धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए भावाधस विशेष योजना से काम करेगा

भावाधस का एक दिवसीय राष्ट्रीय वाल्मीकि प्रतिनिधि अधिवेशन हुआ सम्पन्न 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

भावाधस संगठन- भारत का एक दिवसीय राष्ट्रीय वाल्मीकि प्रतिनिधि अधिवेशन सैक्टर 37 सी स्थित महाजन भवन में संस्था के राष्ट्रीय महामन्त्री, स्वामी ओपी द्राविड़ अद्वैती की देखरेख में सम्पन्न हुआ। नरेश टांक अद्वैती, प्रान्तीय सचिव, भावाधस संगठन, चण्डीगढ़ ने बताया कि अधिवेशन में पुज्य धर्म गुरु, डॉ देव सिहॅ अद्वैती महाराज विश्व प्रसिद्ध विद्धान, राष्ट्रीय मुख्य सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस के सान्निध्य में धर्म समाज से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर देश के विभिन्न प्रान्तों से संगठन के सर्वोच्च निर्देशक मण्डल के सदस्य, सलाहकार,  केन्द्रीय संगठन के पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, प्रान्तीय कनवीनरों के अतिरिक्त समाज के धार्मिक, समाजिक, संगठनों के नेतृत्वकर्ता देश भर से विशेष रूप से पहुंचे और समाज के महत्वपूर्ण विषयों पर गम्भीरता से विचार विमर्श करते हुए समाज में बढ़ रहे धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए विशेष योजना से धर्म समाज का प्रचार प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया। प्रदीप शर्मा, चंडीगढ़ विभाग मंत्री, विश्व हिंदू परिषद को धर्म समाज के लिए किए कार्यों के मद्देनज़र भावाधस संगठन की और से विशेष रूप से स्मृति चिन्ह और अगंवस्त्र से सम्मानित किया गया। आगामी दो वर्षों के लिए भावाधस संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई। अश्विनी सहोता को राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक नियुक्त किया गया, रवि द्राविड़ मुरादाबाद को राष्ट्रीय मुख्य संचालक, स्वामी ओपी द्राविड़ अद्वैती को राष्ट्रीय महामन्त्री, डॉ तरसपाल राजवंशी को चण्डीगढ़ कनवीनर, सागर द्राविड़ को प्रभारी, रविन्द्र केशला को संयुक्त मंत्री, अशोक अद्वैती को प्रचार मन्त्री, राज कुमार अद्वैती को निर्देशक, रमेश गोगलीया को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। भावाधस प्रान्तीय संगठन चण्डीगढ़ के कार्यकर्ताओं को अधिवेशन को सफल बनाने के लिए धर्म गुरु द्वारा  प्रसंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 प्रशासन को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम नहीं तो होगा धरना 

नशे की ओवर डोज से पाबड़ा में युवकों की हुई मौत के बाद जागे उकलाना के लोग

 प्रशासन को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम नहीं तो होगा धरना 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 11       नवंबर :

नजदीक के गांव पाबड़ा में नशे की ओवरडोज से तीन युवको की मौत के बाद उकलाना में फतेहचंद कॉलोनी तथा गांधी बस्ती के लोगों ने प्रशासन से चल रहे अवैध खुर्दो को बंद करने के लिए अल्टीमेट में दे दिया। फतेहचंद कॉलोनी की पंचायती धर्मशाला में अनेक महिला व पुरुष एकत्रित हुए जिसमें शराब के अवैध खुर्दे बंद किए जाने की शिकायत  थाना में दी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर लोगों ने आगामी रणनीति बनाई। और एक सप्ताह का प्रशासन को समय दिया कि अगर इस दौरान यह खुर्दे बंद नहीं हुए तो स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे वहीं पंचायत में यह भी जिक्र आया कि इन अवैध खुर्दो की आड़ में चिटा स्मैक  समेत अनेक नशे यहां बेचे जा रहे हैं और युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। वही चल रहे उर्दू में जिन दुकानदारूनी है दुकान दी हुई थी उन्होंने दुकान खाली करवाने का निर्णय लिया जिसमें मास्टर बलराज कुंडू ने कहा कि वह एक सप्ताह से पहले दुकान खाली करवा लेगा महेंद्र सिंह को फोन करके दुकान खाली करवाने के लिए निवेदन किया जिसमें वह राजी हो गए और कहा कि वह भी दुकान खाली करवा लेंगे ताकि युवा वर्ग नशे की चपेट में ना आए वहीं जो एक दुकान का खुद मालिक है उसे पंचायत जाकर के निवेदन करेगी कि यहां नशे की बिक्री ना हो वही स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तरफ मंदिर दूसरी तरफ स्कूल लेकिन फिर भी नशे का कारोबार जोरों पर है जिस प्रशासन को पहले ही अंकुश लगा देना चाहिए था।

 जब इस विषय पर थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खुर्द्रो को जल्द बंद करवा दिया जाएगा अन्य नशो के बारे में उनके मामला को संज्ञान में नहीं आया अगर आएगा तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

एमिटी यूनिवर्सिटी के फार्मा छात्रों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के फार्मा छात्रों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  11       नवंबर :

एमिटी स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (एएसपीएचएस) की छात्रों पावनी कौर और रिजुल ने फॉर्मूलेशन डेवलपमेंट और पैकेजिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी जीतकर एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब (एयूपीएम) को गौरवान्वित किया है। उनके अभिनव प्रोजेक्ट पैरों और त्वचा की देखभाल के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया और अच्छी तरह से पैक किया गया पाउडर फॉर्मूलेशन ने न्यायाधीशों को प्रभावित किया और न केवल प्रशंसा बल्कि नकद पुरस्कार भी जीता।

प्रतियोगिता, जिसने देश भर से शीर्ष प्रतिभाओं को एक साथ लाया, प्रतिभागियों को नवीन, सौंदर्यपूर्ण और बाजार-तैयार उत्पाद फॉर्मूलेशन बनाने और प्रस्तुत करने की आवश्यकता थी। त्वचा की देखभाल और सौंदर्य संबंधी अपील पर ध्यान केंद्रित करके डिज़ाइन किया गया पावनी कौर और रिजुल का उत्पाद, फॉर्मूलेशन और पैकेजिंग दोनों में असाधारण स्तर का परिष्कार प्रदर्शित करता है। जजों ने जोड़ी की मौलिकता, विस्तार पर ध्यान और उत्कृष्ट प्रस्तुति की प्रशंसा की, जिसने दर्शकों से उत्साहपूर्ण तालियाँ बटोरीं।
एएसपीएचएस के डीन डॉ. संदीप अरोड़ा ने कहा कि हमें पावनी कौर और रिजुल पर उनके समर्पण, रचनात्मकता और तकनीकी विशेषज्ञता के लिए बेहद गर्व है। उनकी उपलब्धि एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में शिक्षा की गुणवत्ता और नवीन भावना को बढ़ावा देती है, और यह संकाय और साथी छात्रों दोनों को फार्मास्युटिकल विज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।

यह उपलब्धि एएसपीएचएस की उत्कृष्टता और व्यावहारिक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो छात्रों को अपने कक्षा ज्ञान को व्यावहारिक, वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में अनुवाद करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

शिवालिक विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर सम्मानित

गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा शिवालिक विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर सम्मानित

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 11       नवंबर  :

चण्डीगढ़ में गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित शिवालिक विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर समाज के होनहार को सम्मानित किया।

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य मंत्री MLA Rajesh Nagar जी ने की, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कर्नल सन्त राम मीलू जी, राज्यसभा सांसद Surendra Singh Nagar जी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

चण्डीगढ़ में मेयर का कार्यकाल पांच वर्ष का होना जरूरी

  • ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी, चण्डीगढ़ के सम्मान समारोह में कहा मनीष तिवारी ने
  • शहर की समस्याओं के लिए अफसरशाही जिम्मेदार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

चण्डीगढ़ नगर निगम को मोहाली और पंचकूला के मुकाबले में लगभग 5 गुणा अधिक फंड मिलते हैं, परंतु फिर भी यहां पैसे की तंगी रहती है। ये कहना है चण्डीगढ़ के सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का। वे आज यहां ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान बोल रहे थे। उनके साथ चण्डीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से तो चण्डीगढ़ अपने पड़ोसी शहरों मोहाली व पंचकूला से कहीं कम है, परंतु फंड्स के मामले में ये 12 बाय 12 का शहर कहीं आगे है। मोहाली व पंचकूला को लगभग 200 200 करोड़ रुपए केंद्र से आते हैं जबकि चण्डीगढ़ को 1000 करोड़ मिलते हैं। उन्होंने कहा कि फंड्स की दिक्कत का जिम्मेदार उन्होंने यहां की अफसरशाही को ठहराया।

इस समारोह में मनीष तिवारी व लक्की को ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष राज नागपाल व अन्य पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ की बेहतरी के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने उनसे चण्डीगढ़ की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। मनीष तिवारी ने कहा के वे चण्डीगढ़ से जुड़ी समस्याओं का गहन अध्ययन कर रहे हैं व निदान भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में भी देश के अन्य निगमों की भांति मेयर का कार्यकाल पांच वर्षों का होना चाहिए तभी वो यहां की समस्याओं से सही प्रकार से निपट सकता है।

सहकार भारती का 8वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 6 दिसंबर से

  • मित शाह के सहकारिता मंत्री बनने से सहकार के क्षेत्र को नई बुलंदिया मिली : डॉ. उदय जोशी 
  • सहकार भारती का 8वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 6 दिसंबर से अमृतसर में आयोजित होगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अग्रणी आनुषंगिक संगठन सहकार भारती का 8वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 6, 7 और 8 दिसंबर को अमृतसर में आयोजित होगा। ये जानकारी आज सहकार भारती के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उदय जोशी ने चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि ये त्रैवार्षिक आयोजन इस बार ऐतिहासिक व धार्मिक नगर श्री अमृतसर साहिब के 450 वें स्थापना वर्ष को समर्पित है।  

उन्होंने कहा कि अपने अतिथ्य के लिये प्रसिद्ध अमृतसर में पूरे भारत वर्ष से 2500 चिन्हीत एवं दायित्ववान कार्यकर्ता प्रतिनिधी इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे।

इस अधिवेशन में सहकार भारती का सहकारिता क्षेत्र में प्रभाव, संगठनात्मक कार्यविस्तार तथा सहकार भारती के आनेवाले तीन सालों के लिए कार्य योजना आदि विषयों पर विचार मंथन किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबले 7 दिसंबर को उद्घाटन संबोधन करेंगे। सहकार भारती के प्रेरणा पुरुष श्रध्देय लक्ष्मणराव इनामदारजी तथा सहकार भारती के प्रथम कार्याध्यक्ष कै. महादेव हरि उपाख्य आण्णासाहब गोडबोले के स्मृति मे विशेष पुरस्कारों का वितरण भी उद्घाटन सत्र में किया जायेगा।

इस ञैवार्षिक अधिवेशन में आने वाले 3 सालों के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव भी किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अमित शाह के केंद्रीय सहकारिता मंत्री बनने से सहकार के क्षेत्र को नई बुलंदिया मिली है व ऐसे में सहकार भारती की भूमिका व जिम्मेदारी भी बड़ी हो गई है।

 इस अवसर पर उनके साथ शंकर दत्त तिवारी, उत्तर क्षेत्र संगठन प्रमुख, सहकार भारती, बलराम दास, प्रधान, पंजाब सहकार भारती, श्रीमती चारु, दीपक शर्मा, रवि कांत शर्मा, भुपेंद्र जैन व केसी डोगरा आदि भी मौजूद रहे।  “बिना संस्कार नहीं सहकार” इस घोषवाक्य के साथ, सहकारिता क्षेत्र मे, राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत, “सहकार भारती” एक स्वयंसेवी संगठन है। वर्तमान में, “सहकार भारती” 28 प्रदेशों तथा 650 से अधिक जिला केंद्रो में कार्य कर रही है। सहकारिता क्षेत्र में सुसंस्कारित, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की टोली निर्माण करना, सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व करना, सहकारी समितियों के समस्या समाधान हेतु प्रयास करना, सहकारी क्षेत्र से जुडे सभी का प्रशिक्षण तथा क्षमता विकास हेतु प्रयास करना, अनुसंधान करना, नयी सहकारी समितियों का गठन करने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना, सहकारी समितीयों के संमेलन तथा अधिवेशनों का आयोजन करना आदि कार्य सहकार भारती द्वारा किये जाते है। सहकार भारती की ये धारणा है कि समाज के दलित, शोषित, वंचित, पीड़ित, दुर्बल, गरीब व समाज वर्गों का स्थायी आर्थिक विकास करने का एक मात्र संसाधन सहकारिता है।

वि.हा.स. की अंडर-12 और अंडर-17 टीमें 10वीं बास्केटबॉल ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचीं

विवेक हाई स्कूल की अंडर-12 और अंडर-17 टीमें 10वीं सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

10वीं सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी का समापन अब करीब आ रहा है, और प्रतियोगिता ने रोमांच की नई ऊंचाइयों को छू लिया है। टूर्नामेंट के पांचवें दिन दर्शकों को रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिले। शीर्ष टीमें श्रेष्ठता की लड़ाई में जुटी रहीं।

अंडर-17 लड़कों के क्वार्टरफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में सेंट जोसेफ स्कूल, चंडीगढ़ ने वाईपीएस, मोहाली को 50-47 के करीबी अंतर से हराया। नवनीत ने 25 अंक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वाईपीएस के लिए कीरतवीर ने 16 अंकों का योगदान दिया।

एक अन्य अंडर-17 लड़कों के क्वार्टरफाइनल में, एलपीएस, मोहाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेमरॉक स्कूल, मोहाली को 32-10 से मात दी। गुरप्रतीक ने एलपीएस के लिए 14 अंक जुटाए, जबकि जयंती ने शेमरॉक के लिए 5 अंक बनाए।

इस बीच, अंडर-17 लड़कियों के सेमीफाइनल में, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ ने एलपीएस, मोहाली को 31-12 के अंतर से हराया। विजेता टीम की कशवी ने 11 अंक जुटाए, जबकि एलपीएस के लिए हरनीत ने 6 अंक बनाए।

अंडर-14 लड़कों के क्वार्टरफाइनल में मुकाबले रोमांचक रहे। वाईपीएस मोहाली ने शेमरॉक स्कूल मोहाली को 29-27 के करीबी अंतर से हराया। अथर्व ने अपनी टीम के लिए 14 अंक जुटाए। दूसरी ओर, गुरमन ने शेमरॉक के लिए 14 अंक बनाए। एक अन्य मुकाबले में केवी हाई ग्राउंड स्कूल, चंडीगढ़ ने एलपीएस मोहाली को 44-42 से हराया। अंकुश ने केवी हाई के लिए 17 अंक जुटाए जबकि प्रज्वल ने एलपीएस के लिए 20 अंक बनाए।

अंडर-14 लड़कियों के क्वार्टरफाइनल मे शेमरॉक स्कूल, मोहाली ने दिल्ली पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ को 31-24 से हराया। अंशिका ने 23 अंक बनाए। डीपीएस के लिए वंशिका ने 8 अंक जोड़े। अंडर-14 लड़कियों के सेमीफाइनल में, सेक्रेड हार्ट स्कूल, चंडीगढ़ ने वाईपीएस मोहाली को 41-29 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। विजेता टीम की स्मया ने 18 अंक बनाए, जबकि पराजित टीम की अवंतिका ने 20 अंक जोड़े।

अंडर-12 लड़कों के सेमीफाइनल में पुलिस पब्लिक स्कूल मोहाली ने वाईपीएस मोहाली को 25-10 से हराया। गुरजोत ने 13 अंक बनाए, जबकि वाईपीएस के लिए दिग्विजय ने 6 अंक जोड़े। एक अन्य सेमीफाइनल में, विवेक हाई स्कूल मोहाली ने शेमरॉक स्कूल मोहाली को 19-10 से मात दी, जिसमें अजितेश ने 8 अंक जुटाए।

अंडर-12 लड़कियों के सेमीफाइनल में सेंट ऐन स्कूल चंडीगढ़ ने वाईपीएस  मोहाली को 10-4 के करीबी अंतर से हराया। राइका और रहमत ने अपनी-अपनी टीमों के लिए 6-6 अंक जोड़े। एक अन्य अंडर-12 लड़कियों के सेमीफाइनल में एलपीएस मोहाली ने मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली को 19-6 से मात दी। एलपीएस के लिए निकुंज ने 11 अंक जुटाए।  मानव मंगल के लिए मेहरूप ने 4 अंक बनाए।

70 से अधिक टीमों ने इस साल के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।  क्षेत्र के शीर्ष स्कूलों की बास्केटबॉल प्रतिभा, टीमवर्क और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन यहां देखने को मिला। यह टूर्नामेंट 6 नवंबर 2024 को शुरू हुआ और फाइनल मुकाबले का आयोजन 13 नवंबर 2024 को होगा।

जैसे-जैसे टीमें अंतिम जीत की ओर बढ़ रही हैं, सभी की नजरें  फाइनल मैच पर हैं। क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे।

ज्यूडिशियल ऑफिसर के एंट्रेन्स में लड़कियों ने मारी बाजी 

ज्यूडिशियल ऑफिसर के एंट्रेन्स में लड़कियों ने मारी बाजी 

 उदिति  व एकमजोत ज्यूडिशियल ऑफिसर बनने पर हुईं सम्मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

, एकमजोत , प्रांशु, सुकृति सहित अन्य मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को प्रतिष्ठित समारोह में किया सम्मानित । मेंटर भरत जैन , डॉ सीतल शर्मा , डॉ निधि शर्मा व मुस्कान सूद के सफल मार्गदर्शन में उदिति व एकमजोत ने ज्यूडिशियल ऑफिसर बन कर शहर का नाम रौशन किया है। उन्होंने इन स्टूडेंट्स की सफलता को उनके टीचर्स के अथक प्रयास के प्रति उनका ट्रिब्यूट बताया। 28 वर्षों से शहर के स्टूडेंट्स के मार्गदर्शक एवं मेंटर, करियर लांचर के भरत जैन पिछले 28 वर्षों से क्लैट, आई पी मैट , कैट जीमैट , सी यु ई टी आदि कंपीटिशन एग्जाम के लिये उत्तर भारत के स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन कर रहे हैं , इस बार इसी तर्ज पर उदिति व एकमजोत सहित कई ला स्टूडेंट्स का सफल मार्गदर्शन किया और उनका ज्यूडिशियल ऑफिसर बनने के मार्ग को प्रशस्त किया। किसी भी कंपीटिशन एग्जाम को क्रैक करने के लिये सोशल मीडिया से परहेज व पक्का इरादा व लक्ष्य भेदन के साथ साथ कोच का सफल मार्गदर्शन ही निर्णायक होता है ।

भाजपा सदस्यता अभियान पार्टी के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए चलाया जा रहा है

भाजपा सदस्यता अभियान पार्टी के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए चलाया जा रहा है:- फनींदर नाथ शर्मा 

         सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11       नवंबर :

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर जिला यमुनानगर की छोटी टोली की बैठक हुई जिसमें हरियाणा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए भाजपा जिला पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान  जिला यमुनानगर की चारों विधानसभाओं में बहुत अच्छे तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें अब तक हजारों लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाया जा चुका हैं,भाजपा के हरियाणा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस सदस्यता अभियान के तहत, पार्टी नए सदस्यों को जोड़ने और मौजूदा सदस्यों को सक्रिय करने का कार्य करती है। भाजपा का सदस्या बनने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग किया जा रहा है जैसे कि भाजपा  सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल नम्बर 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके और व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा है, भाजपा पार्टी की वेबसाइट और क्यूआर कोड के माध्यम से सदस्यता लेने की सुविधा,नमो ऐप के माध्यम से भी आमजन सदस्यता ले सकते हैं, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि इस अभियान के दौरान, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर, सामाजिक कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से लोगों से संपर्क करे व उन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देकर भाजपा का सदस्य बनाएं , भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कम से कम 250 नए सदस्य अवश्य बनाने हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 100 महिलाओं को भी प्राथमिक सदस्य बनाना है, प्रदेश संगठन मंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि भाजपा का पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर है ,हरियाणा प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट भारतीय जनता पार्टी ने रखा है जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा ,जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्य अभियान संयोजक पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान पूरे जिला यमुनानगर में अच्छे तरीके से चलाया जा रहा है ,जिले की चारों विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं, मंडल स्तर व शक्ति केंद्र स्तर पर भी सदस्यता संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है, जिला यमुनानगर में भाजपा का सदस्यता अभियान का लक्ष्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मेहनत से जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा 

इस दौरान जिला सदस्यता अभियान के जिला संयोजक मदन चौहान ,पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग , महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीषा अग्रवाल,जिला सचिव सीमा गुलाटी,जिला सचिव पूर्व पार्षद सविता काम्बोज,मनोरमा चौधरी सहित भाजपा के बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे।

c चलाया जा रहा है:- फनींदर नाथ शर्मा 

         यमुनानगर हरियाणा             सुशील पंडित

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर जिला यमुनानगर की छोटी टोली की बैठक हुई जिसमें हरियाणा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए भाजपा जिला पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान  जिला यमुनानगर की चारों विधानसभाओं में बहुत अच्छे तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें अब तक हजारों लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाया जा चुका हैं,भाजपा के हरियाणा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस सदस्यता अभियान के तहत, पार्टी नए सदस्यों को जोड़ने और मौजूदा सदस्यों को सक्रिय करने का कार्य करती है। भाजपा का सदस्या बनने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग किया जा रहा है जैसे कि भाजपा  सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल नम्बर 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके और व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा है, भाजपा पार्टी की वेबसाइट और क्यूआर कोड के माध्यम से सदस्यता लेने की सुविधा,नमो ऐप के माध्यम से भी आमजन सदस्यता ले सकते हैं, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि इस अभियान के दौरान, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर, सामाजिक कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से लोगों से संपर्क करे व उन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देकर भाजपा का सदस्य बनाएं , भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कम से कम 250 नए सदस्य अवश्य बनाने हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 100 महिलाओं को भी प्राथमिक सदस्य बनाना है, प्रदेश संगठन मंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि भाजपा का पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर है ,हरियाणा प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट भारतीय जनता पार्टी ने रखा है जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा ,जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्य अभियान संयोजक पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान पूरे जिला यमुनानगर में अच्छे तरीके से चलाया जा रहा है ,जिले की चारों विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं, मंडल स्तर व शक्ति केंद्र स्तर पर भी सदस्यता संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है, जिला यमुनानगर में भाजपा का सदस्यता अभियान का लक्ष्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मेहनत से जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा 

इस दौरान जिला सदस्यता अभियान के जिला संयोजक मदन चौहान ,पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग , महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीषा अग्रवाल,जिला सचिव सीमा गुलाटी,जिला सचिव पूर्व पार्षद सविता काम्बोज,मनोरमा चौधरी सहित भाजपा के बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे।