एसबीआई ओ ए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट का उत्साहपूर्वक उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23दिसम्बर  :

चंडीगढ़ के जीवंत सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम ने आज दो दिवसीय एसबीआईओए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव श्री दीपक शर्मा और एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद जयसवाल क

सामुदायिक केंद्रों में बैडमिंटन-कम-मल्टीपर्पज हाल बनाने के प्रस्ताव मंजूर : कुलभूषण गोयल

फाइनेंस एवं कांट्रैक्ट कमेटी की बैठक में 12 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मंजूर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर  :

नगर निगम पंचकूला की फाइनेंस एवं कांट्रैक्ट कमेटी की बैठक वीरवार को महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिन पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कुलभूषण गोयल ने बताया कि बैठक में वार्ड नंबर 10 सेक्टर 12 सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन-कम-मल्टीपर्पज हाल बनाने के लिए एक करोड़ 57 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वार्ड नंबर 8 सेक्टर 19 में मकान नंबर 873, 768, 760, 1332, 1197 और 1050 के पास बैडमिंटन कोर्र्ट बनाने के लिए 56 लाख 18 हजार रुपये को मंजूरी दी गई। सेक्टर 5-6, 7-6 से लेकर सेक्टर 7 के अंतिम कोने तक डिवाइडिंग सडक़ पर रेलिंग लगाने के लिए 52 लाख 19 हजार रुपये सेक्टर 7 के अलग-अलग पार्कों में एलईडी पोस्ट टोप लाइट लगाने के लिए 67 लाख 32 हजार रुपये को मंजूरी दी गई।

वार्ड नंबर 3 के सेक्टर 16 के मकान नंबर 605, सेक्टर 7 के मकान नंबर 450 के पास बने पार्क में ईपीडीएम ट्रैक बनाने तथा सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र के सामने बने पार्क में ट्विन बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिए 84 लाख 52 हजार रुपये, गांव बिल्ला वार्ड नंबर 19 में बरसाती नाले की चैनेलाइजेशन के लिए एक करोड़ 46 लाख रुपये, सेक्टर 27 में बने नए वृद्धाश्रम का फर्नीचर खरीदने के लिए 58 लाख 93 हजार रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

वार्ड नंबर 14 सेक्टर 20 पंचकूला के सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन-कम-मल्टीपर्पज हाल के लिए एक करोड़ 51 लाख 95000, वार्ड नंबर 17 के सामुदायिक केंद्र सेक्टर 25 पंचकूला में बैडमिंटन मल्टीपर्पज हाल के लिए एक करोड़ 51 लाख 95000, सेक्टर 26 वार्ड नंबर 18 के सामुदायिक केंद्र के लिए बैडमिंटन शहर मल्टीपर्पज हाल के लिए एक करोड़ 51 लाख 95 हजार रुपये को मंजूरी दी गई। इस बैठक में वार्ड नंबर 20 के गांव कोर्ट में सामुदायिक बिल्डिंग निर्माण के लिए एक करोड़ 69 लाख रुपये का प्रस्ताव भी आया, जिसे अगली मीटिंग के लिए लंबित रख दिया गया। इस बैठक में आयुक्त सचिन गुप्ता, उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद सुनीत सिंगला, गुरमेल कौर उपस्थित रहे।

ब्लाइंड क्रिकेट : तेलंगाना और एमपी मैच का रोमांचक समापन

सरवन कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21 दिसम्बर   :

चौथे दिन नेशनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड-ग्रुप डी में तेलंगाना और मध्य प्रदेश का मैच काफी रोमांचक रहा, जिसका फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और आखिरी ओवर में तेलंगाना सिर्फ छह रनों से जीत गया।  पहले खेलते हुए तेलंगाना ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए.  जवाब में मध्य प्रदेश 6 विकेट के नुकसान पर 215 रन तक ही पहुंच सकी.  तेलंगाना के निखिल बथुला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।  इस जीत के साथ, तेलंगाना मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ को तीसरे और चौथे स्थान पर पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया।  पश्चिम बंगाल तालिका में सबसे नीचे 5वें स्थान पर है।

एक अन्य मैच में गुजरात ने चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया।  चंडीगढ़ ने पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए।  गुजरात ने आसानी से यह लक्ष्य 12.1 ओवर में रन  बना कर हासिल कर लिया 

गुजरात के श्री जीना केसरे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत है और वह ग्रुप रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है।

 कल चंडीगढ़ और तेलंगाना के बीच अहम मैच, रैंकिंग पर पड़ेगा असर  गुजरात भी टूर्नामेंट के पांचवें दिन पश्चिम बंगाल के खिलाफ आखिरी मैच खेलेगा।

लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और खेलो इंडिया पिन से सम्मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 20 दिसम्बर  :

सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब द्वारा एलीमेंट्री गवर्नमेंट स्कूल, फेज़ -10, एस. ए. एस नगर, मोहाली में एक समारोह का आयोजन किया गया जहां सेरेब्रल पाल्सी फुटबॉल टीम को फुटबॉल किट और स्टड वितरित किए गए। लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता को समाज के गरीब और असहाय लोगों के उत्थान के लिए उनके समर्पित सामाजिक कार्यों के लिए एक स्मृति चिन्ह अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और खेलो इंडिया पिन से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुखदाशरण लिखी आईपीएस (सेवानिवृत्त), कुलवंत सिंह कलेर, एम.सी., अजीत सिंह, महासचिव, सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ पंजाब, एडवोकेट लायन करन एस गिल क्लब के सेक्रेटरी, लॉयन प्रोफेसर गुरमेल सिंह, लायन भगवान दास घावरी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जिलाा रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सुभाष व आरोही स्कूल की साइना ने  जीता स्वर्ण

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 19 दिसम्बर  :

जिला साइकलिंग संघ हिसार द्वारा आयोजित जिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रभुवाला से गैबीपुर रोड पर किया गया।  प्रतियोगिता में जिले भर के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय साइकिलिस्ट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता में शामिल हुए।

  प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभुवाला गांव के सरपंच अनिल कुमार ने किया उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ी आज उज्जवल भविष्य है सरकार जहां खिलाड़ियों को रोजगार दे रही है वहीं शरीर भी स्वस्थ रहता है।  आज की इस प्रतियोगिता में अंडर 18 आयु वर्ग के किलोमीटर 20 इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सुभाष ने 

 28:19:828 मिनट का टाइम लेकर  स्वर्ण पदक जीता जबकि दूसरे स्थान पर अनीश कुमार

28:52:486  मिनट का टाइम लेकर रहा इसी इवेंट में कांस्य पदक उकलाना के अमन ने 29:24:789 मिनट का टाइम लेकर जीता।  अंडर 14  आयुुु वर्ग के 10 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल लड़कियों में आरोही स्कूल उकलाना की खिलाड़ी साईना ने 26:17:233 मिनट का समय लेकर 

 प्रथम काफी 26 :28:384 मिनट का समय लेकर 

 द्वितीय तथा उकलाना की प्रिया ने26:57:597 मिनट का समय लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।  अंडर 14 बॉयज इंडिविजुअल टाइम ट्रैवल ट्रायल 10 किलो मीटर इवेंट में अभिषेक ने 17:19: 026 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं द्वितीय स्थान पर तनुज मुगलपुरा ने 17:49:554 सेकंड का समय लेकर रहा।   तृतीय स्थान प्रदीप ने 18:44: 380 मिनट का समय लेकर हासिल किया। 

प्रतियोगिता में जिला साइकलिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने खिलाड़ियों को खेल से भावना के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता के संचालन शुरू करवाया। प्रतियोगिता में मुकाबले के दौरान संदीप श्योराण ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की।  इस मौके पर साइकिलिंग प्रशिक्षक  हैप्पी असीजा, सोमवीर सिंह, शारीरिक शिक्षक जगदीप सिंह ,लविश कुमार, टिंकू सिंह, मनजीत सिंह सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे। 

खेलों के माध्यम से मनुष्य का शारिरिक और मानसिक विकास होता है : जगजीत सिंह

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19  दिसम्बर  :

हनुमान अखाड़ा जगाधरी की ओर से गुरु तेग़ बहादुर जी महाराज के शहीदी के उपलक्ष में जगाधरी बुढ़िया गुरूद्वारे के पास कुश्ती अखाड़ा आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह उपस्थित रहे। हनुमान अखाड़े की ओर से रैकी पहलवान ,गोपाल पहलवान, चुनी पहलवान ,किशोर पहलवान एवं अन्य पहलवानों ने सरदार जगजीत सिंह का भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल मालाए व सरोपा डालकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें नमन करने के लिए यह कुश्ती दंगल कार्यक्रम सार्थक प्रयास है। जगजीत सिंह ने बताया कि हमें अपने महान गुरुओं व शहीदों की शहादत को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में स्वंम की भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन मे विशेष महत्व है तथा खेलों के माध्यम से जहाँ हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वंही मानसिक तनाव को भी दूर करता है। विशेष रूप से कुश्ती को लेकर उन्होंने कहा कि

कुश्ती विधा युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक होने के साथ साथ,पारम्परिक खेल भी है, जिसके द्वारा आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। जगजीत सिंह ने युवा पहलवानों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल को भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए खेल प्रतियोगिता की भांति ही जीवन में भी हर चुनौती से लड़ने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

नेत्रहीनों के लिए नागेश ट्रॉफी क्रिकेट नेशनल्स ग्रुप डी 2023 के छठे संस्करण का शुभारम्भ 

  • बनवारीलाल पुरोहित द्वारा ग्रुप-डी नेशनल्स का भव्य उद्घाटन : एसोसिएशन को 2.5 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की
  • ब्लाइंड क्रिकेट दृष्टिबाधित समुदाय को सशक्त और प्रेरित करने का एक माध्यम है : विनोद चड्ढा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

नेत्रहीन ग्रुप डी क्रिकेट नेशनल का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित द्वारा आज क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16, चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से किया गया। चण्डीगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात की टीमें शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी), चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के सहयोग से 18 से 22 दिसंबर, 2023 तक नागेश ट्रॉफी नेशनल्स फॉर द ब्लाइंड के छठे संस्करण की मेजबानी कर रहा है l

पुरोहित इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के जज्बे और जुनून की प्रशंसा की। उन्होंने एथलीटों के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन को 2.5 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नितिन कुमार यादव, प्रशासक के सलाहकार, हरि कल्लिक्कट, आईएएस सचिव खेल, एसएस पांडव, हेड, एडवांस आई सेंटर, पीजीआई, ब्रदर रयान फर्नांडीस, प्रिंसिपल, सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सोरभ कुमार अरोड़ा, निर्देशक खेल, यू.टी.,  चंडीगढ़, और संजय टंडन, अध्यक्ष यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन शामिल थे l

एनएबी के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने मेहमानों का स्वागत किया और भारत में ब्लाइंड क्रिकेट की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला और विकलांगता के प्रति अधिक जागरूकता और समावेशन की अपील की। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि दृष्टिबाधित समुदाय को सशक्त और प्रेरित करने का एक माध्यम है।

पहले मैच में चंडीगढ़ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए और इस लक्ष्य को मध्य प्रदेश ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।                   

इस ग्रुप डी की सर्वश्रेष्ठ दो टीमें नेशनल सुपर 8 में आगे बढ़ेंगी जो जनवरी 2024 में नागपुर में प्रतिस्पर्धा करेंगी। नागेश ट्रॉफी नेशनल क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड समावेशिता और सशक्तिकरण का एक प्रतीक बन गया है, जो दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को अपना प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह इन उल्लेखनीय एथलीटों के अटूट जुनून और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।  राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रही नेत्रहीन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए लगभग 150 दृष्टि बाधित लोग एकत्र हुए।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलों इंडिया पैरा गेम्स-2023 में पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके जीते 19 मैडम

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 18 दिसम्बर  :

नेशनल चैंपियनशिप ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023’ 10 से 17 दिसंबर के बीच दिल्ली में आयोजित की गई है। इन खेलों में पंजाब के विभिन्न 7 पैरा खेलों के 42 खिलाड़ी पहुंचे। पंजाब पैरा टीम के नोडल अधिकारी जसप्रीत सिंह धालीवाल,मैनेजर प्रमोद धीर जैतो, तकनीकी अधिकारी शमिंदर सिंह ढिल्लों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के 20 खिलाड़ियों ने इन खेलों में पदक जीते, जिनमें 8 स्वर्ण, 1 रजत और 10 तांबे के पदक शामिल हैं। पंजाब के एथलीटों ने पैरा पावरलिफ्टिंग में कुल 8 पदक, पैरा बैडमिंटन में 3 पदक, पैरा एथलेटिक्स में 5 पदक, पैरा टेबल टेनिस में 2 पदक और पैरा शूटिंग में 1 पदक जीता है। पंजाब के पैरा पावर लिफ्टिंग एथलीटों ने भी पुरुष और महिला दोनों वर्गों में ओवरऑल ट्रॉफी जीती और पंजाब को गौरवान्वित किया। इन विजेता एथलीटों में मनप्रीत कौर ने 41 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जसप्रीत कौर ने 45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, परमजीत कुमार ने 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, सीमा रानी ने 61 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, गुरसेवक सिंह ने 80 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, मोहम्मद नदीम 107 प्लस किग्रा में स्वर्ण, कुलदीप सिंह संधू जैतो ने 72 किग्रा में ताम्र पदक, सुमनदीप ने 67 किग्रा में ताम्र पदक, संजीव कुमार ने पैरा बैडमिंटन एमएस डब्ल्यूएच-2 वर्ग में स्वर्ण, राज कुमार ने एमएस एसयू-5, शबाना ने कांस्य पदक जीता। डब्ल्यूएस डब्ल्यूएच-2 श्रेणी में कांस्य पदक, पैरा टेबल टेनिस में शुभम वाधवा ने स्वर्ण, शशि कुमार ने कांस्य पदक जीता। पैरा एथलेटिक्स में विवेक शर्मा टी-42 वर्ग ने 100 मीटर में रजत पदक, गुरवीर सिंह टी-11 वर्ग ने 100 मीटर में कांस्य पदक और परवीन कुमार टी-36 वर्ग ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, अनन्या बंसल ने गोला फेंक में कांस्य पदक जीता। कॉपर मेडल जसप्रीत कौर क्लर्क सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विभाग पंजाब ने एफ52 श्रेणी में डिस्कस थ्रो में तांबे का पदक जीता और दलबीर सिंह ने 10 मीटर एसएच2आर4 श्रेणी पैरा शूटिंग में तांबे का पदक जीता।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रूपेश कुमार जिला खेल अधिकारी रोपड़ कॉम सीडीएम, पैरा पावरलिफ्टिंग कोच राजिंदर सिंह रहेलू अर्जन अवार्डी, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंजाब के पदाधिकारी चरणजीत सिंह बराड़, दविंदर सिंह टफी बराड़,डॉ. रमनदीप सिंह, जसिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह धालीवाल, अमनदीप सिंह बराड़, जगरूप सिंह सूबा बराड़, जसवंत ढिल्लों, यादविंदर कौर, मनप्रीत सेखों, जस धालीवाल, कोच गगनदीप सिंह, डॉ. नवजोत सिंह बल्ल और अन्य सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में चंडीगढ़ की टीम ने कांस्य पदक जीता


लड़कों की 7-11 वर्ष की कैडेट रोलर हॉकी टीम ने फाइनल में जेएंडके को 1-0 से हराया


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

चंडीगढ़ की कैडेट रोलर हॉकी टीम (लड़के) (7-11 वर्ष) ने 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में फाइनल में जम्मू-कश्मीर को 1-0 से हराकर ‘कांस्य पदक’ जीता है। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही चैंपियनशिप वर्तमान में चंडीगढ़ और चेन्नई में चल रही है और 25 दिसंबर 2023 तक चलेगी।

चंडीगढ़ की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची। इसने लीग मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 4-0 से, महाराष्ट्र के खिलाफ 9-1 से, कर्नाटक के खिलाफ 5-0 से, तेलंगाना के खिलाफ 10-2 से, उत्तर प्रदेश के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की। हालांकि सेमीफाइनल में टीम पंजाब से 6 गोल से हार गई।

अंजुम मोदगिल  की हुई भारतीय शूटर  नेशनल टीम में वापसी , जाएंगी जकार्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

जकार्ता में 5 से 16 जनवरी 24 में  लेंगी भाग  , इसमें ओलंपिक कोटा भी रहेगा , पिस्टल कोटा अभी मिलने शेष ।

ट्रेनिंग कैम्प 28 दिसम्बर 4 जनवरी तक चलेगा तत्पश्चात् अंजुम जाएंगी जकार्ता । 

अपनी वापसी पर चहकते हुए अंजुम  ने कहा कि खिलाड़ी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव चला रहता है लेकिन चलने का नाम ही जिंदगी है और लगातार प्रैक्टिस की वजह से ही उनकी टीम में वापसी हुई है और ईश्वर की कृपा से एक बार फिर अपनी वापसी को सही ठहराऊंगी ।