विधायक लतिका शर्मा ने स्वस्थ्य भारत यात्रा का काल्का में स्वागत किया

पंचकूला, 29 दिसम्बर:

कालका की विधायिका श्रीमति लतिका शर्मा ने ईट राईट इंडिया-मिशन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान का कालका में पंहुचने पर स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमति लतिका शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने गत 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस के मौके पर इस यात्रा का शुभारंभ किया था। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान पंजाब चण्डीगढ से होते हुए जिला पंचकूला में 28 दिसंबर को पहुंची थी और 29 दिसंबर को कालका पहुंची है।उन्होंने बताया कि इस साईकल यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सुथरा भोजन करने की दिशा में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान नहीं देते और भोजन के मौलिक तत्वों की जानकारी के बिना ही उसका सेवन करते है, जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने बताया कि गांधी चैक कालका में लोगों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थो की गुणवता बनाए रखने की जानकारी दी गई। इसके साथ साथ मोबाईल फुड वेन लैबोरेटरी में खाद्य पदार्थो की जांच भी की गई। इसी दिन सब्जी मण्डी कालका में सभी खाद्य निर्माताओं व खाद्य व्यापारियों के लिए एफएसएसएआई द्वारा एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गई। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अम्बेडकर भवन से साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा जो कि हिमाचल सीमा नजदीक काली माता मंदिर तक जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने इस साईकिल यात्रा के यहां पंहुचने पर भव्य स्वागत किया और उनके ठहरने की उचित व्यवस्था भी की। उन्होंने इस यात्रा के समस्त शैड्यूल के बारे भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पंजाब से पंचकूला पंहुची है और 30 दिसंबर के बाद यह हिमाचल, उतराखंड व उत्तर प्रदेश व दिल्ली पंहुचेगी।  इस मौके पर श्री सुखविंद्र सिंह व यात्रा में शामिल अन्य युवाओं ने जिला प्रशासन का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा  िकइस यात्रा के यहा पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य साफ सुथरा भोजन खाने से पूर्व उसे चैक करना चाहिए के बारे में लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि हमें स्वास्थ्य लाभ लेने के लिये नमक, तेल व चीनी का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ साथ दूषित भोजन खाने से हमें कईप्रकार की बीमारियां जिनमें विशेषकर शुगर, बीपी, केंसर, किडनी फेल होना आदि जल्दी लग जाती है।

केरम प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया

पंचकूला,  29 दिसम्बर युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैए यदि उन्हें प्रारंभिक जीवन से अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिलें तो वे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बनकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह बात हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर .14 में हरियाणा कैरम एसोसिएशन द्वारा प्रदेशस्तरीय तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के अवसर पर बोलते हुए कही। उन्होंने ऐसासिएशन के अध्यक्ष अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद की सराहना करते हुए कहा  कि वे गत 26 वर्षों से एसोसिएशन की गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से संचालित कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन के चलते हरियाणा प्रदेश ने कैरम खेल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हरियाणा सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में बेहतर पारदर्शी व्यवस्था की सराहना की थी कि हरियाणा ने इस विभाग में सर्वोच्च सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसका श्रेय डाॅ एस॰एस॰प्रसाद को जाता है क्योंकि उस समय डाॅ प्रसाद खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव थे। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कैरम खेलों में देश ने पांच बार गोल्ड मैडल भी प्राप्त किए हैं।

           उन्होंने कहा कि कैरम एक ऐसा खेल है,जिससे न केवल बौद्दिक विकास होता हैए वहीं यह खेल विद्यार्थी की गणित के ज्योमैट्री व् विज्ञान के विषय में रूचि बढ़ाने में सहायक होता है। खिलाडियों को अनुशासन को जीवन में अपनाना चाहिये। मेहनत व आत्मविश्वास के द्वारा ही हर व्यक्ति जीवन के लक्ष्य को प्राप्त  कर सकता है।

          उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की बेटीयां भी शिक्षा के साथ. साथ खेलों में बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं और इस तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में भी बेटियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला दो परिवारों को शिक्षित करती है। उन्होंने इस मौके पर एसोसिएशन को 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।                    इस मौके पर हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 17 जिलों से 300 खिलाडियों ने भाग लिया।उन्होंने कहा कि इस प्रत्रियोगिता में कुछ लोग जीते हैं और कुछ विजयी नहीं हुएए लेकिन सफलता उनके ही कदम चूमती है जो अपनी हार से प्रेरित होकर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा की हार.जीत जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैए हार को हमेशा सफलता के रूप में ही लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कैरम के खिलाड़ी हर वर्ष दिसंबर मास का इंतजार करते हैं ताकि कैरम की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जोहर दिखाने का मौका मिल पाएं।

          इस अवसर पर जिला पुलिस आयुक्त कमलदीप गोयल ने कहा कि तीन एस स्पीड, स्टैमिना और स्ट्रैंथ पर बल देते हुए कहा की कैरम एक मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने वाला खेल है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हारने वालों को अपना मनोबल नहीं गिराना चाहिए और निरंतर प्रयास करके जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए।        

हरियाणा कैरम एसोसिएशन के महासचिव व कैरम के खेल में अंतरराष्ट्रीय इंपायर एस0के0शर्मा ने कहा कि हरियाणा कैरम एसोसिएशन का गठन 1992 में तत्कालीन फरीदाबाद के उपायुक्त एस0एस0प्रसाद की अगुवाई में किया गया था। उनके संरक्षण में 25 दिसंबर को यह एसोसिएशन 25 वर्ष पूरे कर लेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय कैरम फैडरेशन का गठन 6 मार्च 1956 में एवंम् हरियाणा कैरम फैडरेशन का गठन 1984 में किया गया था। डाॅ॰ प्रसाद के नेतृत्व में 2012 श्रीलंका में 2012 भारत वल्र्ड चैंपियन बना। तत्पश्चात् 2014 में मालदीव में कई गोल्ड मैडल जीत कर विजय पताका फहराई थी। उन्होंने बताया कि 25 वर्ष के छोटे से सफर में प्रदेश को कैरम की सब.जूनियर नैशनल चैंपियनशिप कराने का भी मौका मिला है। उन्होंने बताया कि कुछ माता .पिता को यह भ्रांति है कि कैरम खेलने वाले खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलती हैए जबकि अब तक लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। हरियाणा में भी इसे हरियाणा खेल नीति में जगह मिले इसके लिए एसोसिएशन प्रयासरत हैए जिसके जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कई पब्लिक सैक्टर अंडरटेंिकंग में स्काॅलरशिप का भी प्रावधान है। इस अवसर पर हरियाणा कैरम एसोसिएशन के आयोजन सचिव नरेश शर्मा ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोजए अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस0एस0प्रसाद व कैरम एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियोंए एसोसिएशन के जिला सचिवों एवं खिलाड़ियों के 26वीं कैरम प्रतियोगिता में पहुंचने पर हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया। परिणाम:  हरियाणा कैरम एसोसिएशन द्वारा करवाई गई राज्यस्तरीय कैरम प्रतियोगता के विजेता खिलाड़ियों को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोजए अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद ने पुरस्कार देकर सम्मनित किया। अंडर.12 कैडेट लड़कों के मुकाबलों में फरीदाबाद के युवराज व विवेक व रेवाड़ी के रूपेश राॅय ने क्रमशः प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर .12 कैडेट  लड़कियों के मुकाबले में सिरसा की चंचल ठाकुर ने प्रथमए भिवानी की मनीक्षका ने दूसरा व रेवाड़ी की प्राप्ति ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर .14 सब.जूनियर लड़कियों के मुकाबले में रेवाड़ी की ईशा गुप्ता ने पहले पंचकूला की अन्नया ने दूसरा व भिवानी की हिमानी तीसरे स्थान पर रही। अंडर .14 सब.जूनियर लड़कों के मुकाबले में झज्जर के अक्षय पंचाल ने प्रथमए फरीदाबाद के पारस व तनिष्क ने क्रमशः दूसरा व तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। अंडर .18 जूनियर गर्ल्ज़ मुकाबले में फरीदाबाद की इशिकाए गुरनीश ने क्रमशः पहला व दूसरा एवं भिवानी की निशा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर लड़कों के अंडर .18 के मुकाबलों में फरीदाबाद के अंशुल रावत व जेयंत ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान एवं पलवल के कृष्णा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। महिला एकल मुकाबले में फरीदाबाद की नंदिनी व अदिति ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय व अंबाला की रजनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरूष एकल में फरीदाबाद का दबदबा रहा। पुरूष एकल फरीदाबाद के महेन्द्र शर्माए मोहित शर्मा व आन्नद प्रकाश ने प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला टीम में फरीदाबाद ने प्रथम अंबाला ने द्वितीय व भिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष टीम में भी पहला स्थान फरीदाबाद नेए द्वितीय स्थान अंबाला व तृतीय स्थान हिसार ने प्राप्त किया। 

इस बार शनिवार 29 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-पंकज सेतिया

इस बार शनिवार 29 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-पंकज सेतिया

पंचकूला, 27 दिसम्बर:

एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि इस शनिवार 29 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से ही सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में आमजनों की भीड़ लगेगी और पंचकूला की जनता हंसी के फुहारों के साथ साथ हरियाणवी संस्कृति का भरपूर आनन्द उठाएगें।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनता व अधिकारियों की विशेषकर थकान व तनाव से मुक्ति दिलवाने के लिए किया जा रहा है। इसलिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का भी दायित्व बनता है कि वे इसमें बढचढ कर भाग लें। एसडीएम ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम का  मुख्य ध्येय ही प्रशासनिक अधिकारियों का जनता के साथ पूर्ण तालमेल व समन्वय स्थापित करके उन्हें किसी प्रकार के तनाव, भय से निजात दिलवाना है। जिस प्रकार लोग अपने परिवार के साथ मौज मस्ती एवं आनन्द करते हैं उसी प्रकार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बिना हिचकिचाहट के भव्य एवं शानदार सलीके से आनन्द उठाएं।     

उन्होने कहा कि राहगिरी में बचपन के खेलों को भी शामिल करके हंसी से लोटपोट बनाया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी जनता का भरपूर मनोरंजन करवाएगें। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम से पंचकूला की राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए सभी अधिकारी निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। जिस प्रकार स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल है उसी  प्रकार मनोरंजन के क्षेत्र में भी पंचकूला ट्राईसिटी शहरों की अग्रणीय पंक्ति में है।

कैरम खेल से बुद्धि कुशाग्र होती है-डा. एसएस प्रसाद

पंचकूला, 27 दिसम्बर:

कैरम खेल से मनुष्य की बुद्धि कुशाग्र होने के साथ साथ उसकी एकाग्रता बढती है। यह खेल पर्सनलटी को बढाने का भी कार्य करता है।यह विचार ग्रह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डा. एस. एस. प्रसाद ने राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में आयोजित 26वें हरियाणा स्टेट एण्ड इंटर डिस्ट्रिक कैरम चैम्पियनशीप के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य खेलों से शारीरिक बल मिलने के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उसी प्रकार कैरम खेल से मनुष्य मानसिक रूप से तंदरूस्त बनता है जिसका पूरे शरीर को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस मनुष्य का मन तंदरूस्त होता है तो उसका तन भी सुन्दर एवं कांतिमय होता है।अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इस तीन दिसवीय हरियाणा स्टेट एण्ड इंटर डिस्ट्रिक कैरम चैम्पियनशीप मेें प्रदेश भर के 17 जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

           

उन्होंने कहा कि इस खेल में 100 से अधिक महिलाएं भाग ले रही है। यह एसोसिएशन के लिए ही नहीं प्रदेशवासियों के लिए भी गौरव की बात है। महिलाएं खेलों में ही नहीं हर क्षेत्र में अग्रणीय रह कर प्रदेश को गौरवान्वित करने का कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में खाद्य एवं पूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। डा. आर सी मिश्रा, डीसीपी कमलदीप गोयल व महाविद्यालय की प्राचार्य बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगें।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई है।     पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कैरम साउथ एशिया का प्रसिद्ध खेल है। भारत में भी इस खेल का प्रचलन बढता जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि अच्छे ढंग से खेलते हुए जीवन में आगे बढे और अपनी बुद्धि के बल पर राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश व देश की पहचान कायम करें। 

इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, संगठन सचिव नरेश शर्मा, महासचिव एसके शर्मा, काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ. अनुराधा शर्मा सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार


 यशू मसीह की महिमा का गुणगान करते हुए पास्टर कंचन मित्तल

पंचकूला, 25 दिसंबर : क्रिसमस का त्यौहार मंगलवार को पंचकूला में धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ही गिरिजाघर को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था। द चर्च ऑफ पीस कंचन मित्तल मिनिस्ट्री में भी क्रिसमस का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया । इस अवसर पर ईसाई भाई-बहनों व बच्चों ने पास्टर कंचन मित्तल की अगुवाई में प्रभु यीशू मसीह की आराधना की। फिर सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी व ली। इस मौके पर पास्टर कंचन मित्तल ने बताया कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि अपना इकलौता पुत्र दुनिया को दे दिया उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु लोगों का उद्धार करने के लिए इस धरती पर अवतरित हुए थे।  हमें प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग पर चलकर लोगों की सेवा व सम्मान करना चाहिए।  पास्टर ने कहा कि सभी धर्म के लोगों से प्रेम करना, सभी का सम्मान करना एवं सभी लोगों के बीच प्यार और भाईचारा बांटना ही क्रिसमस है. उन्होंने अपने संबोधन में सभी मसीही भाइयों को क्रिसमस की बधाई दी और क्रिसमस त्योहार के महत्व व इसके उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग को अपनाकर लोगों से जीवन सफल बनाने की अपील की।  इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रियंका व गोपी के नृत्य पर सभी झूम उठे। कार्यक्रम में गुनी, नैना, महिमा आदि ने भी नृत्य-गीत प्रस्तुत किया। 

Daily Update

Narendra Modi to inaugurate India’s longest rail-road bridge in Assams

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the Bogibeel Bridge, India’s longest rail-cum-road connecting the north and south banks of the turbulent Brahmaputra in the eastern parts of Assam, on Christmas Day. The 4.6-kilometre-long structure will be the fourth rail-road bridge on the Brahmaputra river in Assam, the others being the Saraighat Bridge, Naranarayan Setu and the New Saraighat Bridge.

Bogibeel’s inauguration comes a year after Modi inaugurated the country’s longest bridge, the Dhola-Sadiya, over the Lohit river in 2017.

Former prime minister HD Deve Gowda had laid the foundation stone for the Bogibeel Bridge in January 1997, but work on the project began only in April 2002 when former prime Atal Bihari Vajpayee inaugurated the construction. Today is also the 94th birthday of the former prime minister.

K Chandrashekar Rao to meet Mayawati, Akhilesh Yadav in New Delhi to push for third front

Telangana chief minister and Telangana Rashtra Samithi (TRS) president K Chandrashekar Rao (KCR) will remain in New Delhi today and meet leaders of political parties in a bid to push for a non-Congress non-BJP alternative third front. On Monday, he had met met his West Bengal counterpart Mamata Banerjee in Kolkata and said that they would soon come out with a “concrete (political) plan” while asserting that the dialogue for a federal front will continue. He had also met Odisha chief minister Biju Patnaik in Bhubaneswar to stress on the a “dire need” for unification of regional parties to provide an alternative to the Congress and the BJP ahead of the 2019 general elections. “I can say certainly that there is a dire need for unification of regional parties in the country. We strongly believe that there has to be an alternative to the Congress and the BJP,” Rao told reporters after meeting Patnaik.

BJP accused Congress of “duping” farmers in states ruled by it by “not” waiving off their loans as promised and dubbed the party as “anti-farmers”. BJP alleges that Congress had promised waiver of all farm debt in the five states of Karnataka, Punjab, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan but has now turned back on its promise.

Industrial activities, construction work to remain shut in Delhi today

All industrial activities and construction work will remain suspended today following an order from the Supreme Court-appointed Environment Pollution Control Authority (EPCA). The EPCA had on Monday imposed a three-day ban on all such activities in pollution hotspots across Delhi-NCR in view of the national capital’s ‘severe’ air quality. Delhi is facing its highest pollution level since Diwali. On Monday, 32 areas in the city recorded ‘severe’ air quality while it was ‘very poor’ in five areas, the CPCB data showed.

In NCR, Noida recorded the worst air quality with an AQI of 464. Faridabad and Ghaziabad also recorded ‘severe’ air quality and Gurgaon recorded ‘very poor’ air quality, the data showed.

The overall PM2.5 level — fine particulate matter in the air with a diameter of less than 2.5 micrometer — was recorded at 407 and the PM10 level at 581 here, the CPCB said.

Rift in Karnataka Congress

In an attempt to pacify its disgruntled MLAs, the Congress seems to have come up with a formula of revaluation and rotation. The Cabinet, which went through a second round of expansion and a rejig last week, will be revaluated after a year leading to the removal of non-performing ministers. This comes amid news of discontent within the ranks and file of the JD(S) and Congress both of which had been postponing the expansion for a long time to steer clear of such controversy. Nonetheless, as HD Kumaraswamy dropped two of his sitting ministers, but signs of discord appeared soon after as former minister Ramesh Jarkiholi hinted that there are other Congress MLAs who may follow him. Seven-time MLA Ramalinga Reddy said, “I am disappointed with the yardstick for certain people. It’s not the same for everyone. I’ve never lobbied for a ministerial post. I will not either. But yes I’m disappointed.”

Bethlehem boasts largest Christmas in years; Pope urges Christian community to share more this season 

Pilgrims from around the world flocked to Bethlehem for what was believed to be the biblical West Bank city’s largest Christmas celebrations in years. Hundreds of locals and foreign visitors milled in Manger Square as bagpipe-playing Palestinian Scouts paraded past a giant Christmas tree. Crowds flooded the Church of the Nativity, venerated as the traditional site of Jesus’s birth, and waited to descend into the ancient grotto. The West Bank has seen a spike in violence in recent weeks, set off by a pair of deadly shootings targeting Israeli soldiers and settlers claimed by the Islamic militant group Hamas. Israel has ratcheted up security at checkpoints as it presses on with its manhunt for suspected Palestinian assailants. However, other visitors seemed unconcerned by recent violence in the area. Palestinian tourism officials and hotel operators have reported their strongest season in years.

Meanwhile, the Pope Francis on Monday assailed the “insatiable greed” of today’s consumerism, calling on people in his Christmas homily to make “sharing and giving” more a part of their lives. “Mankind became greedy and voracious,” the leader of the world’s 1.3 billion Catholics said in an address to thousands of followers in Saint Peter’s Basilica in Rome.

Samsung Galaxy S9 to start receiving Android Pie update

South Korean giant Samsung has finally started to roll-out the very first Android 9.0 Pie-based update for its Galaxy S9 and S9 Plus smartphones launched earlier this year. The update is in the form of the brand new OneUI which Samsung had been beta testing for the past month on the Galaxy S9 smartphones. The update is currently rolling out in Germany and a subsequent roll-out globally should follow soon.

Global oil prices sink 6% as economic slowdown fears grip market

Oil prices plunged more than 6 percent to the lowest level in more than a year on Monday, pulling back sharply late in the session as fears of an economic slowdown rattled the market. US crude futures and global benchmark Brent hit their lowest levels since 2017 during the session, putting both benchmarks on track for losses of about 40 percent in the fourth quarter. The fourth-quarter price decline is likely to cause producers to throttle back on their output, said Phil Flynn, an analyst at Price Futures Group in Chicago.

The Organization of the Petroleum Exporting Countries and allies led by Russia agreed this month to cut oil production by 1.2 million barrels per day from January. Should that fail to balance the market, OPEC and its allies will hold an extraordinary meeting, United Arab Emirates Energy Minister Suhail al-Mazrouei said on Sunday

Chandigarh Police organized 1st Vishal Sharma Memorial Cricket Championship -2018

1st Vishal Sharma Memorial Cricket Championship -2018 has been organized by Chandigarh Police at Cricket Stadium, Sector 16, Chandigarh.

Dr. O.P. Mishra IPS, DIG/UT inaugurated the opening ceremony at Cricket Stadium, Sector 16, Chandigarh.  

This Cricket Tournament is being organized in the memory of Late SI Vishal Sharma of Chandigarh Police who was the captain of Chandigarh Police Cricket Team. Under his captainship Chandigarh Police has won many tournaments & trophies. He served in various important posts like I/C PP Lake, I/C PP Dhanas, & LO traffic etc. He was judged all round best probationer in the year 1996. Dr. O.P. Mishra IPS, DIG UT paid tribute to Late SI Vishal Sharma by offering flowers. During this occasion family of Late SI Vishal Sharma was also present.

In this championship total 8 teams are participating – CRPF, CBI, IB, Media, HDFC, UT Employees, High Court and Chandigarh Police.

Match Summaries

Today on 21.12.2018, three opening matches of this Cricket Tournament were played at the grounds of Cricket Stadium Sector 16, Chandigarh, DAV College, Sector 10, Chandigarh and Police Lines, Sector 26, Chandigarh.

 1st Match was played between Chandigarh Police and Chandigarh Press Club at Cricket Stadium Sector 16, Chandigarh. Chandigarh Press Club won the toss & elected to bat first against Chandigarh Police. Chandigarh Press Club scored 79 runs for the loss of 8 wickets in 20 overs match. Naveen Tyagi added 39 runs (4 Fours) in 42 balls. For the Bowling side of Chandigarh Police, Kapil Punia, Ramandeep & Balwinder Senior grabbed 2 wickets each.

Chandigarh Police achieved the target in 12.4 over’s, and scored 81 runs for the loss of 4 wickets. Kapil Punia added 39 runs (7 Fours) in 31 balls & Vikas Rathee contributed 20 runs (4 fours) in 16 balls for the Team. Chandigarh Police won the match in captainship of DSP Rajeev Ambasta.

Kapil Puniya from Chandigarh Police judged as Man of the Match for scoring 39 runs & taking 2 wickets.

2nd Match was played between HDFC Vs UT Employees at grounds of DAV College Sector 10, Chandigarh. UT Employees won the toss and scored total 165 runs in 20 over’s by batting first with the best contribution of Parabhjot Singh 48 runs and Mandeep Singh 28 runs in first inning. From the batting side of HDFC Rishab made 24 runs for his team while chasing the total. HDFC team made 116 runs and all out in 20 overs.  UT Employees won the match. Anurag from UT Employees judged as Man of the Match in this match.

3rd Match was played between CRPF Vs IB at grounds of DAV College Sector 10, Chandigarh. IB won the toss and scored total 167/8 runs in 20 over’s by batting first with the best contribution of Gautam Rajput 66 runs and Santosh Kumar 30 runs in first inning. From bowling side of CRPF Sh. Nishar Mohd. (Commandant CRPF) took 3 wickets in 4 over’s. From the batting side of CRPF Nishar Mohd. (Commandant CRPF) made 29 runs and Vivek made 18 runs for his team while chasing the total. CRPF made 138 runs and all out in 20 overs.  IB won the match. Gautam Rajput from IB judged as Man of the Match in this match.

Haryana ADGP LAW & ORDER Mohd Akil IPSwill flag off Tricity Edition of OFF ROADING Event on 22 Dec 9AM at KANAK FARM Panchkula

HARYANA ADDITIONAL CHIEF SECRETARY VARINDER KUNDU IAS will be Chief guest  at Prize distribution Ceremony on 23 Dec at 3 PM 

Chandigarh Dec 20

Rush is back & it’s better & bigger than ever before! Off-Road Rush Chapter 3 is a competition of speed which will test your driving/riding skills on various challenging surfaces like Deep pits, Slush, Rock Crawls, etc. The team behind these events consists of professionals with more than 11 years of off-Roading Experience and Passion.This event will have best offroaders from North India showcasing their thrilling skills. These never stopping riders will be competing with each other through tough terrains like slush cross, hill climb, hill drops, rock crawling, articulation, water wading, river crossing in their SUVs, gypsy’s,jeeps, monsters and bikes.

Event Details –
Date: 22-23 December’18
Venue: Kanak farms village Thapli Panchkula Morni Road
Tricity Edition: Panchkula, Mohali & Chandigarh
Timings: 7:30 am onwards

Event Highlight: After 2 days of working through the competition, all participants will be entertained with a fabulous after party with a rock band, food & drinks!

Categories:
1. Bikes – OPEN
2. Enfield open
3. SUV – 4×2
4. SUV – 4×4
5. Gypsy
6. Thar
7. 4×4 Extreme ModifiedTeam ORAZ Gurgaon at Kanak farms, Chail – Morni (A venture of Aanchal Homes, Pinjore)This event will have best offroaders from North India showcasing their thrilling skills. 
Look forward to your prestigious presence to grace the occasion.
P.S. Event Dates: 22nd  & 23rd Dec 2018 Venue : Kanak Farms, Thapli- MorniItenary:22nd Dec : 9 AM :  Flag off ceremony by …….23rd Dec : 3 PM : Prize Distribution Ceremony
Thanking you!Jai thakurFounder – MDKanak Farms – Venture of Aanchal Homes

स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी अंडर 19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

पंचकूला
स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी अंडर 19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वीरवार को किया गया। जिसमें आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबास्सी ने गुरूसागर क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया और पहली स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल इंटर अकादमी ट्रॉफी जीती। रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और आईपीएल प्लेयर अमित उनियाल और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के स्पोकसपर्सन सुशील कपूर ने विजेताओं को पुरस्कारों बांटे।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभुजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ राउंडर घोषित किया गया। आईवीसीए डेराबस्सी के अमन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। आईवीसीए के विशाल मौदगिल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और जकीर अहमद को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया।
पहले गुरुसागर क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी करते हुए 29 .3 ओवरों में केवल 92 रनों की पारी खेली। 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईवीसीए ने केवल 16.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया और केवल 2 विकेटों के नुकसान पर टूर्नामेंट जीत लिया।
गुरुसागर क्रिकेट अकादमी के प्रभाजीत सिंह 24, धनंजय शर्मा 22, आर्यन दत्त 15 रन बनाये। मनदीप भारद्वाज 14 रन देकर 5, युगम 10 दन देकर 3, कमलप्रीत सैनी 23 देकर दो विकेट झटके। आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी के तवेलीन सिंह 53 नाबाद, शरवण शर्मा 28 रन बनाये। लोवकेश ने 17 देकर 1, कार्तिक ने 12 रन एक विकेट झटका।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्विमिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्विमिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

फ़रीदाबाद सेक्टर 15 में एम स्पोर्ट्स अकैडमी द्वारा किया गया सम्मान समारोह का आयोजन वह दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद के खिलाड़ी निकालेंगे पानी से सोने के पदक- विपुल गोयल विपुल गोयल ने हरियाणा के खिलाड़ियों और खेल नीति की जमकर की तारीफ