P. U. Chandigarh celebrating Annual Sports Day

Chandigarh March 15, 2019

            University School of Open Learning, Panjab University, Chandigarh in celebrating Annual Sports Day as per details below:-

Venue:             Sports Ground, PU

Date:               19.3.2019

Time:               9.00 am

Student of UIET Panjab University, designed and fabricated the All-Terrain Vehicle

Chandigarh March 15, 2019

Student of UIET Panjab University, designed and fabricated the
All-Terrain Vehicle (ATV), SABERTOOTH 01. The ATV is all set to roar
at Mega ATV championship to be held at Goa.

HC Joginder Pal Singh won two gold & one silver medal in National Level Competition

13.03.2019

          Head Constable Joginder Pal Singh Belt No. 57/CP of Chandigarh Police brought laurel to the department by winning two gold & one silver medal in 2nd National Master Games held at Dehradun, (UK) between 24 feb to 27 feb 2019. He won two gold medals in 4×400 meter relay race and 3000 stipple chase race respectively. He also won silver medal in 1500 meter race in this competition. He is presently posted on deputation at Home Guard Office, Chandigarh.

          Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh appreciated his achievements at National level competition and rewarded him with cash Rs. 10,000/- and certificate. Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh congratulated him and shared the wining moment at Police Headquarters, UT, Chandigarh.

Issued by

Chandigarh Police

आईसीसी द्वारा पाक की शिकायत खारिज

पुलवामा आतंकी हमले के बाद चहुं ओर से पिटाई करवा रहे पाकिस्तान को अभी अमझ नहीं आ रही। शाहिद अफरीदी पाकिस्तान का बड़बोला क्रिकेटर रांची में खेले गए भारत औस्ट्रालिया खेल के दौरान भारतीय टीम द्वारा पाहणी गयी भारतीय सेना की टोपी पर तंज़ कसते मिले। पाकिस्तान को यहाँ भी आईसीसी द्वारा प्रताड़ित किया गया।

नई दिल्ली: 

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ रांची में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में आर्मी कैप पहनी थी. इतना ही नहीं, अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान कर दी थी.  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस पर आपत्ति जताते हुए आईसीसी से इसकी शिकायत की थी. पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने आर्मी कैप पहनने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी से कार्रवाई की मांग की थी. चौधरी ने भारतीय टीम पर खेल का ‘राजनीतिकरण’ करने का भी आरोप लगाया था. 

हालांकि, पाकिस्तान की शिकायत से भारतीय क्रिकेट टीम या बोर्ड को कोई नुकसान नहीं हुआ. आईसीसी ने साफ कहा कि भारतीय टीम को देश के सैन्य बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सैनिकों जैसी टोपी पहनने की अनुमति दी गई थी. 

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफ्रीदी ने टीम इंडिया द्वारा आर्मी कैप पहनने पर उसका मजाक उड़ाया. सोमवार को नेशनल स्टेडियम कराची में लाहौर कलंदर्स पर जीत दर्ज करने के बाद अफरीदी ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान यह बात कही. पत्रकारों ने जब अफरीदी से प्रतिक्रिया लेनी चाहिए तो टीम के मैनेजर नदीम खान ने तत्काल हस्तक्षेप किया और पत्रकारों से क्रिकेट से संबंधित सवाल पूछने का आग्रह किया. पत्रकारों ने सवाल पर खेद जताया लेकिन इसी बीच अफरीदी ने हास्यपद टिप्पणी कर डाली. अफरीदी ने कहा, “कैप पहनी तो उतार भी दी.”

Embedded video

Shahid Afridi replies to the Indian team’s wearing of army caps against Australia #Cricket7836:40 PM – Mar 11, 2019215 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

उधर, भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को इस पूरे मसले पर एक बार फिर भारत का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि टीम को जो सही लगा उसने वही किया और उनका यह कदम सेना के सम्मान के लिए था. भरत अरुण ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को यहां होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जबाव में कहा, “हमने वही किया जो हमें लगा कि हमें देश के लिए करना चाहिए. सेना ने जो इस देश के लिए किया हमारा यह कदम उसके सम्मान के लिए था.” 

प्रधान मंत्री कुर्सी के लिए व्याकुल हैं: सुरजेवाला

सारा देश जानता है की कौन किसके लिए व्याकुल है, अभिनंदन बिना शर्त वापिस आ रहे हैं और जाधव भी बिना शर्त रिहा होंगे माइक पर आ कर कुछ भी कहने से गुरेज करें यह 21 की जमात ही है जो सियासत कर रही है। सुरजेवाला जी से पूछा जाना चाहिए की उन्होने या उनकी पार्टी ने कोण सा माँगपत्र निकाल कर पाकिस्तान दूतावास को दिया की विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करें, या कुल्भुशन जाधव के लिए सिब्बल को क्यो नहीं भेजा गया। राजनीति प्रधानमंत्री कर रहे हैं। जिनहे इस समय भी यह बातें सूझ रहीं हैं वह कुछ दिनों के लिए मधुमास माना आयें जब हालात ठीक हो जाएँगे वापिस आ कर अपनी भड़ास निकाल लेना।

साभार ANI

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को उन पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा है कि जब देश वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन की वापसी के लिए व्याकुल है तो उस वक्त प्रधानमंत्री सत्ता में बने रहने के लिए व्याकुल हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘देश जाबांज़, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी के लिए.’ उन्होंने कहा,’कांग्रेस ने आज गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण CWC की बैठक व रैली को रद्द कर दिया. देश और सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं, पर मोदीजी वीडियो कांफ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं.’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया.

पाकिस्तानी दुस्साहस का जवाब देने के दौरान उसके एक विमान को मार गिराया गया, लेकिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तान की हिरासत में ले लिए गए.

Garcha-Aravali Emerge Winners of the La Pegasus Polo Northern India Open Polo Championship 2019

Story and Photos : Rakesh Shah
  • Garcha-Aravali beat Sahara Warriors 11-10 in the final
  • AngadKalaan scores 5 for the winning team while DhruvpalGodara scores as many for Sahara Warriors
  • Famous Jaipur Polo Ground Scoreboard now La Pegasus Polo Scoreboard
  • First ever High-Goal Polo tournament in India which was live-streamed

New Delhi, February 24, 2019:In the final of theLa Pegasus Polo Northern India Open Polo Championship 2019, played at the Jaipur Polo Ground, New Delhi, Garcha-Aravalibeat Sahara Warriors by 11-10 in a thrilling game.

AngadKalaan of Garcha-Aravali scored 5 goals for the winning team while DhruvpalGodaraalso scored 5 goals in a losing cause.

Angad opened the scoring for Garcha-Aravali, but Sahara Warriors came back with an equalizer through Mathew Perry in the first ‘Chukker’. The second chukker saw Sahara Warriors take the lead through VanditGolechha, which was followed by another goal from DhruvpalGodara taking the score line to 3-1 in Sahara’s favour.

Garcha-Aravali however came back strong to score two back-to-back goals through Angad and Argentine Manuel Llorente to get back on level terms.

The third chukker saw Sahara Warriors play a strong game again taking a two- goal lead through goals from DhruvpalGodara and Mathew Perry.

The score line at the end of the chukker stood at 5-3 in favour of Sahara Warriors.

AngadKalaan scored two more for Garcha-Aravali followed by another from Manuel Llorente which brought them level again with the score line reading 6-5 at the end of the fourth ‘Chukker’.

The fifth ‘Chukker’ saw Col. Ravi Rathore,VSM, take the lead for Garcha-Aravali, but four quick goals, two each from Dhruvpaland Mathew saw the score line shift back in favour of Sahara at 7-9.

Photos : Rakesh Shah

The sixth ‘Chukker’ saw Garcha-Aravalicome back strong scoring three goals, one each from AngadKalaan, Col. Ravi Rathore and Manuel Llorente to take the lead at 10-9 but DhruvpalGodarascored again for Sahara to tie the game at 10-10 again.

This took the game to the seventh ‘Chukker’ and sealed the championship trophy for Garcha-Aravali, the winning goal coming from Manuel Llorente.

Quarter Master General of the Indian Army Lt. Gen. Ashok Ambre, unveiled the new scoreboard at the Jaipur Polo Ground, New Delhi, and also started the game with the ceremonial throw-in for the final game of theLa Pegasus Polo Northern India Polo Championship 2019,which was played over six ‘Chukkers’.

The day began with an exhibition game between La Pegasus Polo Titans and La Pegasus Polo Knights, which ended in a 3-3 tie. SimranShergil opened the scoring for La Pegasus Polo Titans in the first ‘Chukker’ which was followed by an equalisier by La Pegasus Polo Knights in the second ‘Chukker’. The Titans came back hard to score two more in the second ‘Chukker’, one goal each from Tom Brodie and SimranShergill, taking the score line to 3-1 in favor of the Titans.

The Knights who were trailing by two goals showcased their class to equalize 3-3 through goals from Mitesh Mehta in the third Chukker and Sanjay Kapoor in the fourth Chukker. The final two Chukkers ended goalless as the game finally got over in 3-3 tie.

राहगीरी कार्यक्रम कल यवनिका पार्क मे

इस बार राहगिरी कार्यक्रम 24 फरवरी 2019 दिन रविवार को प्रात: 06:30 से 09:30 तक यवनिका पार्क सैक्टर-5 पंचकुला मे आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को तनाव से खुशी की ओर ले जाना, स्वस्थ रहने का मार्ग दिखाना, भाईचारा, मेलजोल बढाना और परम्परागत खेलों के रंग मे रंगने का है । इस कार्यक्रम मे पारम्परिक खेलों, संगीत, नुक्कड नाटिका, यातायात के नियमों की जानकारी व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा । आम नागरिकों व स्कूल के बच्चों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम मे पहुंचे । 

पाकिस्तान के आईसीसी से निष्कासन की तैयारी मे बीसीसीआई

हाल ही में पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में भारत के दर्जनों जवानों की शहादत के बाद इसी साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मुकाबला के बहिष्कार का मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. अब खबर आई है कि बीसीसीआई ने एक चिट्ठी तैयार की है जिसमें आईसीसी से क्रिकेट के इस महाकुंभ से पाकिस्तान को बैन करने की मांग की जाएगी और ऐसा ना होने की सूरत में बीसीसीआई यानी टीम इंडिया वर्ल्ड का हिस्सा नहीं होगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने इस खत का मजमून तैयार कर लिया है और इसे बोर्ड को चला रही सीओए के चीफ विनोद राय की मंजूरी भी हासिल हो चुकी है. इसे गुरुवार को आआईसीसी के चेयरमेन शशांक मनोहर को भेजा जा सकता है लेकिन उससे पहले कानूनी सलाह ली जाएगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून का वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप में होने वाले मैच के बहिष्कार की मांग के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले इस मैच का जलवा प्रशंसकों के बीच बरकरार है. ओल्ड ट्रैफर्ड में 25000 दर्शकों की क्षमता के बावजूद टिकटों के लिए 400000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.

JP Atray Memorial Cricket: RBI Mumbai V/s Minerva Academy

Today the match between RBI Mumbai & Minerva Academy, Chandigarh was inaugurated by Dr.K.P. (IPS) DGP of Haryana alongwith Sh. Mukul Kumar (IAS), DC, Panchkula, Sh.Kamaldeep Goyal (IPS) DCP of Panchkula. Sh.Vivek Atray (IAS) & Convenor of the Tournament & Sh.Sushil Kapoor Organising Secretary gave the details above the 24th Edition of All India JP Atray Memorial Cricket Tournament organised by Punjab Cricket Association & recognised by BCCI. The match was reduced to 30 overs a side because of a wet patch on the wickets.

Chandigarh Police Athletic Team won five medals at Senior State Athletic Meet

Press Note

06.02.2019

        Chandigarh Police Athletic team members participated in Senior State Athletic Meet held between 18 to 20 January, 2019 at Sports Club, Sector 7, Chandigarh. Chandigarh Police team members won total five medals in this competition under the guidance of DSP/Lines & Training and their coaches HC Joginder 1484/CP and HC Bhim Singh 3320/CP. The medal details are given below:

  1. Ct. Mukesh 6409 (IRB) won Gold Medal in the event javelin throw.
  2. Ct. Vikash 6146 (IRB) won Silver Medal in the event 5000 meter.
  3. Ct. Vikash 6146 (IRB) won Silver Medal in the event 10000 meter.
  4. Ct. Jaswinder 3864/CP won Silver Medal in the event triple jump.
  5. Insp. Parvesh Sharma won Bronze Medal in the event Javelin Throw.

        Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh appreciated the achievement of team members got at State level competition. Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh congratulated the medal winners and shared the wining moment with them at Police Headquarters, UT, Chandigarh.I