28 से 30 जून तक आयोजित होंगे ट्राईसिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 14 जून-

विधायक एवं चेयरमैन स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बैडमिंटन खेल का बढ़ावा देने के लिये 28 से 30 जून तक ताउ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 पंचकूला में योनेक्स सनराईज प्रथम अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्राईसिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में पंचकूला, मौहाली और चंडीगढ़ के 200 से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट में इन तीनों शहरों के कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन जिला बैडमिंटन एसोसियशन पंचकूला के सहयोग से हरियाणा बैडमिंटन एसोसियशन के संरक्षण में करवाया जायेगा।

श्री गुप्ता ने यह जानकारी आज सेक्टर-5 स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता महिला और पुरूषों के सिंगल, डबल और मिक्स डबल ग्रुपों में करवाई जायेगी और विजेता खिलाड़ियों को 5 लाख का ईनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये तीनों शहरों के खिलाड़ी व टीमें 26 जून सायं 7 बजे तक पंजीकरण करवा सकती है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 28 जून को कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ करेंगे और 30 जून को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण बेदी होंगे।

उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्ट द्वारा पंचकूला क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिये पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 23 से 25 जून तक जिला स्तरीय 14वें अश्वनी गुप्ता ममोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 300 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसी प्रकार 21 जुलाई को सेक्टर-5 में मैराथन आयोजित की जायेगी, जिसमें 3 से 4 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। इस मैराथन का विषय स्वच्छ पंचकूला, स्वच्छ पंचकूला और सुंदर पंचकूला होगा। उन्होंने बताया कि 10 व 11 अगस्त को बरवाला में बालीवाॅल और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और इस प्रतियोगिता में जिला पंचकूला की 35 से 40 टीमें भाग लेंगी। उन्हांेने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल खेलों को बढ़ावा देती है बल्कि युवा वर्ग को नशे जैसी बुराई से दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होती है। उल्लेखनीय है कि विधायक ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा अपने छोटे बेटे अश्वनी गुप्ता जो राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी थे, की स्मृति में अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया हैं। यह ट्रस्ट प्रतिवर्ष इस तरह की प्रतियोगिताये आयोजित करके युवाओं के खेलों के लिये प्रोत्साहित करता है।

इस मौके पर प्रतियोगिता के निदेशक कर्नल राज परमार, महासचिव एनडीशर्मा, अध्क्षय बीपी सोनी, आयोजन सचिव जितेंद्र महाजन, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, प्रमोद बिंदल, डीपी सिंगल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Distribution of Bicycles at PU

Purnoor, Chandigarh June 11, 2019

Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh in the presence of Dr.Parminder Singh, Controller of Examination, Sh. VikramNayyar, Finance & Development Officer, Dr.Munishwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor and PU officials distributed 91 Bicycles here today which are part of the 277 Bicycles procured recently under the Corporate Social Responsibility (CSR) of Stock Holding Corporation of India.

            The Registrar expressed his happiness over the initiative and informed that in order to promote austerity, cost cutting and to boost eco-friendly environment of the campus, the bicycles are to be distributed to all the Departments of Panjab University which includes 2 each to VC Office and DUI office; 5 to Chief of University Security Office; 7 each to all the hostels; 1 each to the departments and 10 Bicycles have been reserved for need-based use in the campus. He further informed that rest of the Cycles will be issued in the coming days.

The Bicycles are in yellow colour with name and logo of Panjab University written on it. The locks are also provided with the same.

धोनी नहीं पहनेंगे ‘बलिदान’ दस्ताने

किरेन रिजिजू ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘बीसीसीआई या कोई भी खेल संगठन पर सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है, वो अपने तरीके से बॉडी चलाती है. वर्ल्‍ड कप में जो हुआ है, वह भारत की साख से जुड़ी घटना हुई है.  धोनी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत के पहले मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ये दस्ताने पहने थे जिस पर ‘रेजिमेंटल डैगर’ का निशान बना हुआ था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने इंडियन पैरा स्पेशल फ़ोर्सेज़ से जुड़े इस चिह्न पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए इसे हटाने का आदेश दिया है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार इसे देशभक्ति और राष्ट्र की भावना से जोड़कर देख रहे हैं. पर आईसीसी ने दो-टूक कह दिया कि धोनी ने नियमों का उल्लंघन किया है और उन्हें अपने दस्तानों को बदलना ही होगा.

नई दिल्‍ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बलिदान बैज वाले ग्‍लव्‍स पहनने पर आईसीसी द्वारा उठाई गई आपत्ति पर जहां बीसीसीआई अपना मजबूती से पक्ष रख रहा है, वहीं, खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. रिजिजू ने कहा कि ‘यह भारत की साख से जुड़ा मामला है. बीसीसीआई इस मामले में अपना स्‍टैंड मजबूती से रखे’.

किरेन रिजिजू ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘बीसीसीआई या कोई भी खेल संगठन पर सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है, वो अपने तरीके से बॉडी चलाती है. वर्ल्‍ड कप में जो हुआ है, वह भारत की साख से जुड़ी घटना हुई है. बीसीसीआई अपने लेवल पर इसे देखे. यह भारत की जनता की भावना से जुड़ा मामला भी है, इसलिए इस ध्यान रखते हुए बीसीसीआई अपना पक्ष रखे. मैं बीसीसीआई को कहना चाहता हूं कि वह अपना काम देखे और देश की साख से जुड़ी कोई भी बात है तो सरकार को इसकी जानकारी दे. महेंद्र सिंह धोनी की पहचान है. बीसीसीआई उनके साथ खड़े रहे. बीसीसीआई अपना स्टैंड अच्छे से रखे. राजनीतिक दृष्टि से इस पर कुछ नहीं कहना है’

इसी मुद्दे पर जब www.demokraticfront.com की टीम से बातचीत करते हुए पंचकुला स्थित हरियाणा क्रिकेट असोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी(honorary) अमरजीत कुमार ने कहा, ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ़ क्रिकेटर नहीं हैं, भारतीय सेना ने उन्हें मानद रैंक दी है, इसके तहत वह वह सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल भी हैं उन्हें पूरा हक है कि वह रेजीमेंट के चिन्ह को धारण करें पर साथ ही BCCI, ICC के नियमों से भी बंधी है।” साथ ही अमरजीत ने यह भी कहा कि “इस बैज से धोनी अथवा बीसीसीआई को कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा अत: ICC को भी अपना रुख़ नर्म रहना चाहिए।”

दरअसल, इस मुद्दे पर प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील करते हुए कहा है कि वे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने सेना के चिह्न् को मंजूरी दे.

इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में भारत के पहले मैच में धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग दस्तानों पर भारतीय पैरा स्पेशल फोर्स के चिह्न् का इस्तेमाल करते देखा गया था. इसके बाद, आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी के दस्तानों पर से यह चिह्न् हटवाए. मुंबई में शुक्रवार को सीओए की बैठक में एक सदस्य ने कहा कि मंजूरी की मांग की गई है ताकि धोनी अपने दस्तानों को पहन सके.

एक सदस्य ने कहा, “हां, हमें धोनी के चिह्न् को लेकर जारी विवाद के बारे में पता है, लेकिन इससे किसी प्रकार की राजनीतिक या धार्मिक संवेदनाएं नहीं जुड़ी हुई है और हमने आईसीसी से मांग की है ताकि धोनी को चिह्न् वाले दस्ताने पहनने की आज्ञा दी जाए.”

आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि परिषद को अगर बीसीसीआई यह समझाने में सफल हो पाता है कि ‘बलिदान ब्रिगेड के चिह्न्’ से किसी प्रकार की राजनीतिक या धार्मिक संवेदनाएं नहीं जुड़ी हुई है तो बोर्ड के अपील पर विचार किया जा सकता है. आईसीसी के महाप्रबंधक, रणनीति समन्वय, क्लेयर फरलोंग ने आईएएनएस से कहा था, “हमने बीसीसीआई से इस चिह्न् को हटवाने की अपील की है.”

358 medically fit candidates joined Chandigarh Police

Recruitment of 520 Constables in Chandigarh Police which was on-going since 2015 is over after joining of constables.

                Today, Chandigarh Police called candidates who were declared medically fit and their ve rification were reported in order. Out of which, 358 candidates (201 female & 157 Male) joined the Chandigarh Police. Remaining candidates will be called in due course after receipt of their verification from the concerned police station.

                After final joining of eligible candidates of 520 vacancies, they will be sent for Basic Recruit Training at Phillaure and Jahan Khelan in the 2nd week of June 2019. Presently, all the candidates have been accommodated in Police Lines, Sector-26, Chandigarh and IRB Complex, Sarangpur

विजय माल्या के हाथों से सीपीएल की टीम Barbados Tridents का मालिकाना हक जाएगा

बारबाडोस: भारत से भाग कर ब्रिटेन में रह रहे कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के हाथों से कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस ट्रीडेंट्स (Barbados Tridents) का मालिकाना हक जाएगा. लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेमियन ओ डोनोहोए ने कहा कि टीम के मालिकाना हक को स्थानांतरित करने के लिए कई लोगों से बात चल रही है. आईपीएल (IPL) की तर्ज पर शुरू हुई कैरेबियन लीग (Caribbean Premier League) में छह टीमें खेलती हैं.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बारबाडोस ट्रीडेंट्स टीम के नए मालिक के नाम का ऐलान 22 मई को लंदन में होने वाले प्लेयर ड्राफ्ट से पहले घोषित कर दिया जाएगा. माल्या ने बारबाडोस ट्रीडेंट्स की टीम को 2016 में खरीदा था. इस टीम के खिलाड़ियों को पिछले सीजन की फीस और अनुबंध राशि अब तक नहीं मिली है. पिछला सीजन सितंबर 2018 में खत्म हुआ था. माल्या इस समय बैंक धोखाधाड़ी के चलते देश से भाग कर ब्रिटेन में पनाह लिए हुए है. माल्या के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिकाना हक भी है. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: हरे रंग की जर्सी पर फूटा Fans का गुस्सा, बदलने को मजबूर हुआ बांग्लादेश

कैरेबियन लीग के सीईओ डोनोहोए ने गुयान क्रोनिकल से बातचीत में कहा, ‘यह हमारे लिए सबसे बड़ा सिर दर्द है. लेकिन बारबाडोस से संबंधित यह मुद्दा अगले दो-तीन सप्ताह में सुलझा लिया जाएगा. हम इसके मालिकाना हक में बदलाव करेंगे. उम्मीद है कि अगले दो सप्ताह में हम ऐसा कर पाएंगे.’ हाल ही में बाराबाडोस ट्रीडेंट्स के मार्की प्लेयर ड्वेन स्मिथ ने खिलाड़ियों को पैसे नहीं मिलने के मामले में सीपीएल की आलोचना की थी. 

कैरेबियन प्रीमियर लीग में से एक टीम ट्रिनबेगो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) है. इसका मालिकाना हक कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के पास है. 

Indus Valley beats Green Valley by 101 runs

Chandigarh

The Indus Valley Cricket Academy, Derabassi beat Green Valley Cricket Academy,Kharar by Huge margin of 101 Runs & Wins the title of First Late Amar Singh Dhanday Memorial Inter Academy Boys Under-15 League Cricket Tournament played here today at IVCA Cricket Griund,Derabassi . Yashvardhan of IVCA was declared best batsman , Naman of Green Valley Cricket Academy, Derabassi was declared best Bowler, Paras of IVCA Cricket Academy, Derabassi was dclared Best All Rounder, Anubhav Kaushik of IVCA Cricket Academy, Derabassi was declred Best Player/Man of the Series of the Tournament.

In the Final match IVCA Cricket Academy, Derabassi won the toss & elected to bat first their openers Yashvardhan played brilliantly 87 runs in 85balls
& Paras played Sensible innings of 47 runs in 42 balls . after that IVCA batsman Anubhav Kaushik played quick fire century 117 runs in just 84 balls including (18 fours) & Abhinav played brilliantly knock of 45 runs in just 31 balls helped IVCA Cricket Academy, Derabassi scored huge total of 315 runs in the loss of 3 wickets in allotted 40 overs. Chasing the target huge total of 315 runs Green Valley Cricket Academy, Kharar batsman Tanmay played Sensible of 60 runs, Sahil made 43 runs & Arun made 35 runs After that Green Valley Cricket Academy, Kharar bats man could not face the accurate Spin bowling attack by IVCA bowlers Bikram & Paras claimed 2 wickets each. Vishal Moudgil, Harsh & Anubhav claimed 1 wickets each. Green Valley Cricket Academy, Kharar team scored 214 for 8 in allotted 40 overs.

Brief Scores== IVCA Cricket Academy,Derabassi == 315 for 3 in 40 overs ( Anubhav Kaushik 117, Yashvardhan 87, Paras 47, Abhinav 45, Rishid 1 for 25, Arun 1 for 37, Karan 1 for 36 )

Green Valley Cricket Academy,Kharar= 214 for 8 in 40 overs ( Tanmay 60,Sahil 43, Arun 35, Bikram 2 for 14, Paras 2 for 19, Vishal Moudgil 1 for 29, Harsh 1 for 27, Anubhav 1 for 28,)

पाकिस्तान ने इंडियन टी20 लीग के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है

चोरी और सीनाजोरी पाकिस्तान की पुरानी रिवायत है। पाकिस्तान आज भारत के ढर्रे पर ही चल निकला है। हर तरफ से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को देश में इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में खेल को ‘नुकसान पहुंचाने के लिए संगठित प्रयास’ किया है. 

फवाद चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहर कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. चौधरी ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने का संगठित प्रयास किया है और यह हमारे यहां भारत के घरेलू टूर्नामेंट का प्रचार करने की स्वीकृति देने का कोई मतलब नहीं है.’ 

उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान में लीग और क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने के लिए भारतीय आधिकारिक प्रसारणकर्ता पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे सत्र के प्रसारण से टूर्नामेंट के बीच में पीछे हट गया था. भारत में पीएसएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता डीस्पोर्ट ने सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत के बाद पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के विरोध में टूर्नामेंट की कवरेज रोक दी थी. भारतीय कंपनी आईएमजी रिलायंस भी दुनिया भर में पीएसएल की टीवी कवरेज करने के करार से पीछे हट गई थी. इसके बाद इस टी20 लीग को टूर्नामेंट के बीच में नई प्रोडक्शन कंपनी ढूंढनी पड़ी थी. 

फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण सुनिश्चित करेगा कि आईपीएल (IPL) के किसी मैच का पाकिस्तान में प्रसारण नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार का मानना है कि खेल और संस्कृति का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए लेकिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों और कलाकारों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है.  पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से पहले भी आईपीएल को बैन करने की बात कही गई थी. लेकिन यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने यह फैसला लिया है. 

पदोन्नति के लिए बबीता गयी कोर्ट

नई दिल्ली: दुनियाभर में भारत का परचम लहराने वालीं महिला पहलवान बबीता फोगाट ने प्रमोशन के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. बबीता ने इसमें कहा कि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इसके बावजूद उनका छह साल से प्रमोशन नहीं हुआ है. बबीता हरियाणा पुलिस में एसआई हैं. बबीता ने याचिका में अपनी बहन गीता फोगाट के प्रमोशन का हवाला भी दिया है. बबीता ने कहा कि उन्होंने गीता से ज्यादा मेडल जीते हैं. फिर भी गीता फोगाट डीएसपी हैं और वे एसआई हैं. मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी.

बबीता फोगाट के वकील बलजीत बेनीवाल ने बताया कि बबीता ने छ: साल से प्रमोशन न होने पर हरियाणा सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि गीता फोगाट डीएसपी हैं. लेकिन बहन से ज्यादा मेडल जीतने के बावजूद एसआई पद से बबीता का प्रमोशन नहीं हो रहा है. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई में बबीता के वकील को गीता फोगाट का नियुक्ति पत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं 

बबीता के वकील बलजीत बेनीवाल ने बताया कि बबीता ने अपनी याचिका में प्रमोशन के लिए दो आधार बनाए हैं. इनमें एक उनकी अभी तक की सभी उपलब्धियों की जानकारी दी गई है और दूसरा, बहन गीता फोगाट से ज्यादा मेडल जीतने का हवाला दिया है. बेनीवाल ने कहा जब बबीता के पास गीता से ज्यादा मेडल हैं, तो वे एसआई के पद पर क्यों रहें. सरकार उन्हें प्रमोशन क्यों नहीं दे रही है? गौरतलब है कि गीता फोगाट के हाईकोर्ट जाने पर ही सरकार ने उन्हें प्रमोट करके डीएसपी बनाया था. अब बबीता भी प्रमोशन के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं. 

चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की बबीता फोगाट ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इस उपलब्धि के आधार पर सरकार ने बबीता को 2013 में हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया था. इस समय बबीता मधुबन में तैनात हैं. छह साल की नौकरी होने के बावजूद उन्हें प्रमोशन नहीं मिला है. जबकि एसआई बनने के बाद भी वे देश के लिए लगातार मेडल जीत रही हैं. 

दोनो बहनों की उपलब्धियों की बात की जाए तो बबीता ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला सिल्वर मेडल जीता था. उसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में गोल्ड मेडल और 2018 में सिल्वर मेडल जीता. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2009 व 2011 में गोल्ड मेडल जीता और वर्ल्ड चैंपियनशिप 2012 में सिल्वर मेडल जीता. एशियन चैंपियनशिप 2013 में भी ब्रांज मेडल जीता और 2016 में रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, गीता फोगाट की अब तक की उपलब्धियो की बात करें तो उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल जीता. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2009 व 2011 में गोल्ड और 2013 में एक सिल्वर मेडल जीता है. वर्ल्ड चैंपियनशिप 2012 में एक ब्रांज व एशियन चैंपियनशिप 2012 व 2015 में ब्रांज मेडल जीते हैं. 

Annual sports day event held at Girls Hostel No. 2, P U

Chandigarh March 18, 2019

            Annual sports day event held at Girls Hostel No. 2, Panjab University, Chandigarh in the Hostel ground. Residents participated in the events like 50 m race, 100 m lemon race and other indoor games like badminton, carromboard, chess etching. Dr. Kamla, warden encouraged students to take part in the games. 

“Senior Citizen’s Walk for Fun”

16.03.2019

          Today 16.03.2019, a “Walk for Fun” was organized jointly by Chandigarh Senior Citizens’ Association (CSCA) and Chandigarh Police at 6.30am at Sukhna Lake, Chandigarh. Shri Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh flagged off the walk at 7 AM. Senior Citizens and Officers of Police Department Sh. O.P. Mishra, DIG/UT, Sh. Shashank Anand, IPS, SSP/Traffic & Sec., Ms. Nilambari Jagadale, IPS, SSP/UT, along with other senior officers of police department were present at the event.  Shri I.P. Puri, President of the Association briefed the participants about the rules, distance to be covered and the various facilities provided by the police department. The registration process was held between 6:00 AM to 6:40 AM. The distance of the walk was 1.5 Km for age group between 60 to 70 years and 1 KM for age group of 70 years & above. The walkers were separated on the basis of age of the members with Red and Green stickers. Chandigarh Police had provided ambulance facility for emergency purposes, drinking water, tea and refreshment.

          The Walk was followed by Interaction with DGP UT Chandigarh. Members of Senior Citizen’s Association spoke in glowing terms about the friendly attitude of Chandigarh Police and the many innovations it had brought in to protect the Senior Citizens. The members also raised many points about traffic lights, ruthless driving by younger generation, conditions of roads, parking facilities and many more. The DGP gave the suitable replies and also assured that he would issue the necessary directions for these issues to concerned unit. Shri I.P. Puri thanked the Police Department for facilitating the whole programme.