हल्के में चहुंमुखी विकास कर शिक्षा मंत्री कंवरपाल बने विकास पुरुष : कर्म सिंह 

कोशिक खान डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  –  06 जनवरी :

            भारतीय जनता पार्टी के मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी  व ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्म सिंह नरवाल  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की शिक्षा मंत्री चौ० कँवरपाल हरियाणा की आनबान शान एकमात्र ऐसा चेहरा है। जिन्होंने हरियाणा प्रदेश ओर ज़िला यमुनानगर को  एक नयी दिशा प्रदान की है।

            उनके प्रयासों से ज़िले में मेडिकल कोलेज के लिए सरकार से मंजूरी लेना, सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंग बनवाना , प्रतापनगर ओर छछरौली में आईटीआई बनवाना ,घाड़ क्षेत्र में लड़कियों का कोलेज बनवाना ,प्रतापनगर में बस स्टैंड बनवाना, गाँवों में अनेक बारात घर बनवाना,छछरौली से लेकर शाहपुरा तक सड़क व पुल का का निर्माण करवाना,अनेक गाँवों के रास्ते पक्के करवाना,सड़कें बनवाना, गली ओर नालियाँ बनवाना, गाँवों में पानी के लिए ट्यूबल लगवाना,खेतों के रास्ते पक्के करवाना,छछरौली में तहसील को नई लुक देना, कोलेज की बिल्डिंग को दुगना करना,धर्मशालाएँ बनवाना,संस्कृत माडल स्कूल बनवाना, स्कूलो की दशा सुधारना आदि अनेकों कार्य माननीय शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हल्के में करवाए है l

            सभी कार्यों को देखते हुए हल्के की जनता ने उनको विकासपुरुष का नाम दिया है।

टेकट्रो स्वदेश युनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के यंग हीराेज को 5 – 0 से दी शिकस्त 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :


            हीरो एलीट यूथ लीग में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने दूसरे मैच को भी बड़े मार्जिन के साथ जीता और उत्तरप्रदेश के यंग हीरोज को उन्होंने 5-0 से मात दी। मैच के पहले ही मिनट में टेक्ट्रो ने बाजी मारी। निर्भय ने दाईं ओर से एक सुंदर क्रॉस भेजा और आशीष राणा ने उसे नेट में भेजते हुए टीम को 1-0 की लीड दिला दी। इसके बाद टीम टेक्ट्रो ड्राइविंग सीट पर थी और उन्होंने यंग हीरोज को वापसी करने का मौका नहीं दिया। पहले हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड की टीम 1-0 से आगे रही।


            दूसरे हाफ में आते ही टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने दूसरा गोल भी कर दिया। यंग हीरोज को उन्होंने मौका नहीं दिया और 49वें मिनट में अनिमेष ने गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद थांगमिनलुन एक्शन में आए और उन्होंने तीन गोल पांच मिनट में दागे। पहला गोल उन्होंने 61वें मिनट में किया और दूसरा गोल उन्हें 63वें मिनट में मिला। 66वें मिनट में यंग हीरोज को उन्होंने फिर सफलता दिलाई और हैट्रिक लगाकर स्कोर 5-0 कर दिया।


            थांगमिनलुन की ओर से पहला गोल तब आया जब आशीष राणा ने तेज शॉट लगाया। ये शॉट गोल में नहीं गया और रिबाउंड पर थांगमिनलुन ने बॉल को गोल में टैप कर दिया। दूसरा गोल बाईं ओर से आया। विंगर ने आगे बढ़ते हुए बॉल पर क्रॉस लगाया और थांगमिनलुन ने डाइविंग हेडर के साथ दूसरा गोल किया। कुछ ही मिनट बाद उन्होंने हैट्रिक लगाई और निर्भय ने बाईं ओर से अंदर कट करते हुए बॉल
थंगमिनलुन को दी। उन्होंने गलती नहीं की और टीम को 5-0 की बड़ी लीड दिला दी। इसी स्कोर के साथ टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के यंग हीरोज को बड़ी जीत दिला दी।

थाली बजाकर महिला कोच के लिए मांगा न्याय

जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री का बयान निंदनीय : दलबीर किरमारा

 पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

            जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सेक्टर 13 व सेक्टर 16-17 की महिलाओं सहित अन्य लोगों ने आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा के नेतृत्व में थाली बजाकर रोष प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले तो जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में चुप्पी साधे रखी और इन आरोपों को अनर्गल बताने का बयान देकर महिलाओं व बेटियों के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने का काम किया है।

            किरमारा ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा इस मामले से पूरी तरह से जुमला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल बयानों में ही बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। दलबीर किरमारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मामले में सरकार की लीपापोती की कोशिश को सफल नहीं होने देगी और इस मामले में आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन कर पीडि़ता को न्याय दिलाने का काम करेगी।  

            इस अवसर पर बिमला शर्मा, दर्शना गुप्ता, बबल पुनिया, सुनीता सिहाग, संतोष बिसला, लीली, सुलदेवी, सुदेश सहरावत, उषा रानी, राधा रानी, विमला लाम्बा, बिमला पूनिया, प्रिया नेहरा, उमेद पान्नू, जयवीर सिंह, बलवान मलिक व चमेली देवी सहित अनेक महिलाएं व सेक्टरवासी मौजूद रहे।

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मुक्केबाजों सर्दी में बहाया पसीना

  • एचएयू के गिरी सेंटर में छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जार
  • आज सेमिफाइनल मुकाबलों में पंच दिखाएंगे मुक्केबाज

 पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

                        हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान बुधवार को बॉक्सरों ने क्वार्टर फाइनल के लिए संघर्ष किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ी कड़ा संघर्ष करते नजर आए और एक—दूसरे पर जमकर प्रहार किए। अब वीरवार को सेमिफाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से ओम इंस्टीच्यूट से डा. पुनीत गोयल, जिला खेल अधिकारी जगबीर सिंह, सुधीर हुड्डा, इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा, बिन्द्र दनौदा, नवीन नैन भालसी व किताब सिंह कोच सहित अनेक अतिथि व विशिष्ट अतिथि पहुंचे और मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पानू, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलावत, निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा, प्रवक्ता एवं प्रेरक एडवोकेट राजनारायण पंघाल, यूथ बॉक्सिंग संघ के हिसार जिला अध्यक्ष भगत सिंह व उप प्रधान एडवोकेट मनोज कुश भी उपस्थित रहे।

                        हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि रिंग—1 के मुकाबलों में आरएसपीबी के गोविंद साहनी ने यूपी के विकास सिंह को, दिल्ली के नीरज स्वामी ने हरियाणा के आशीष को, पंजाब के अमरजीत शर्मा ने मध्यप्रदेश के रूचिर श्रीवेश को, एसएससीबी के बिश्वामित्र छोंगथन ने हरियाणा के योगेश को, पंजाब के राजपिन्द्र सिंह ने राजस्थान के सूरजभान सिंह को, हिमाचल प्रदेश के हार्तिक ने अरूणाचल प्रदेश के अगूक झा को, एसएससीबी के हसन उद्दीन मोहम्मद ने यूपी के मनीष राठौड़ को पराजित करके अगले राउंड में प्रवेश किया। इसी तरह हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार ने दिल्ली के अतुल डबास को, आएसपीबी के वरिन्द्र सिंह ने हरियाणा के गौरव सोलंगी को, यूपी के सुनील चौहान ने महाराष्ट्र के शशिकांत यादव को, असम के शिवा थापा ने पंजाब के अशोतेष कुमार को, एसएससीबी के मनीष कौशिक ने मणिपुर के निंगोगन सिंह को, आरएसपीबी के रोहित टोकस ने आल इंडिया पुलिस के निशछाया को, हिमाचल प्रदेश के अभिनास जमवाल ने असम के मोहम्मद हुसैन को, कर्नाटक के निशांत देव ने हिमाचल प्रदेश के चन्द्र मोहन को, एसएससीबी के सचिन ने यूपी के सक्षम सिंह को, एसएससीबी के सुमित ने दिल्ली के गौरव डबास को, पंजाब के तेजेन्द्र पाल सिंह ने यूपी के मोहम्मद अली को पराजित किया और अगले राउंड में पहुंचे।

                        महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि रिंग—2 के मुकाबलों में पंजाब के हिमांशु शर्मा ने छत्तीसगढ़ के दक्ष चौहान को, मणिपुर के केशम संजीत सिंह ने आल इंडिया पुलिस के विनय कुमार को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने कर्नाटक के पवन कुमार को, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरिफ ने महाराष्ट्र के मोहित सिंह को, मणिपुर के पुखराम किशन सिंह ने महाराष्ट्र के गौरव गोसवी को, एसएससीबी के सचिन ने चंडीगढ़ के अंकित को, महाराष्ट्र के रूसीकेस गोड ने पंजाब के मोहित कुमार को, आरएसपीबी के सचिन ने आल इंडिया पुलिस के हिमांशु श्रीवेश को, पंजाब के विजय कुमार ने बिहार के अमलेश कुमार को, कर्नाटक के दीक्षांत दहिया ने दिल्ली के प्रशांत यादव को, आरएसपीबी के अंकित नरवाल ने हरियाणा के मनदीप जांगड़ा को, आल इंडिया पुलिस के आशीष ने मणिपुर के यश राजू को, पंजाब के प्रहलाद सिंह ने गुजरात के अंकित पांडे को, दिल्ली के हेमंत यादव ने दमनदीव के हितेष कुमार सिंह को, पंजाब के जसप्रीत सिंह ने आरएसपीकी के दिनेश को, राजस्थान के प्रीतेश बिश्नोई ने गोवा के पुष्पेन्द्र राठी को तथा महाराष्ट्र के निखेल परिमंथ ने आरएसपीबी के इसमित सिंह को पराजित करके अगले राउंड में प्रवेश किया।

इस साल लागू होगी नयी खेल नीति: मीत हेयर

खेल मंत्री ने नयी खेल नीति के मसौदे पर माहिरों की कमेटी के साथ की मैराथन चर्चा

खिलाडिय़ों को नौकरियाँ, नकद इनाम, नया टेलेंट ढूँढने, स्कूलों-कालेजों को खेल का केंद्र बनाने और कोचों के लिए अवार्ड शुरू किये जाएं

पंजाब खेल विभाग द्वारा बनाई जा रही नयी खेल नीति इस साल लागू कर दी जायेगी। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ पंजाब भवन में खेल नीति के मसौदे पर विचार-विमर्श करने के लिए चली मैराथन मीटिंग के उपरांत जारी प्रैस बयान में कही।

विभाग के सीनियर अधिकारियों और माहिरों की कमेटी के साथ तीन घंटे चली मीटिंग में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि पंजाब में खेल माहौल सृजन करने के लिए रचनात्मक काम किये जाएं और खिलाडिय़ों और कोचों को उत्साहित किया जाये। मसौदे में खिलाडिय़ों को नौकरियां, नगद इनाम, नया टेलेंट ढूँढ कर उसे बढिय़ा मंच मुहैया करवाने, स्कूलों-कॉलेजों को खेल का केंद्र बनाने, कोचों के लिए अवार्ड शुरू किये जाएँ।

खेल नीति में खेल के क्षेत्र में पंजाब का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने वाले खिलाडिय़ों को उपलब्धियां अनुसार नौकरियाँ देने को प्रमुखता देने की बात कही गई। खिलाडिय़ों को दिए जाते नकद पुरुस्कारों की सूची वाले खेल टूर्नामैंटों में वृद्धि पर विचार किया गया जैसे कि पैरागेमज़, एक साल या दो साल के दरमियान होने वाले विश्व कप और अलग-अलग खेलों के प्रतिष्ठित टूर्नामैंटों को शामिल करने का फ़ैसला किया गया।

नयी खेल नीति में कोचों की अहमीयत पर ज़ोर देते हुये जहाँ विभाग में नये कोच भर्ती करने पर ज़ोर दिया जायेगा वहीं खिलाडिय़ों को दिए जाते महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड की तजऱ् पर कोचों के लिए भी स्टेट अवार्ड शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड को हर साल देने का प्रबंध किया जाये।

पंजाब में खेल अनुकूल माहौल सृजन करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों का डेटाबेस आधारित एप और वैबसाईट तैयार करने पर बातचीत हुई। अपने-अपने इलाकों में खेल के लिए कुछ करने की इच्छा रखते प्रवासी पंजाबियों की सुविधा के लिए पोर्टल बनाया जाये। इसके इलावा नामी खिलाडिय़ों के गांवों/शहरों की एंट्री पर खिलाड़ी से सम्बन्धित बोर्ड लगाए जाएँ। स्टेडियमों के नाम खिलाडिय़ों पर रखने पर भी विचार किया गया। पंजाब की खेल उपलब्धियों को दर्शाता राज्य में एक म्युजिय़म बनाने पर भी विचार किया गया।

खेल विभाग को अगले सैशन 2023-24 के लिए कैलंडर तैयार करने के निर्देश दिए गए जो स्कूल गेमज़ और यूनिवर्सिटी गेमज़ की तरीखों को ध्यान में रख कर बनाया जाये जिससे किसी अन्य खेल मुकाबले से तरीखों का मेल न हो। इसी तरह पंजाब की यूनिवर्सिटियों की अंतर- यूनिवर्सिटी खेल करवाने का प्रस्ताव रखा गया।

खेल वतन पंजाब के विजेता खिलाडिय़ों में से खिलाडिय़ों का एलीट पुल बना कर उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए तैयार करने पर ज़ोर दिया गया। इसी तरह चुनिन्दा खेलों की अकैडमियां स्थापित करने के बारे भी विचार किया गया। कालेजों में खेल विंग बढ़ाने और स्कूलों में खेल गतिविधियों के लिए समय निर्धारित करने पर भी विचार किया गया।

मीटिंग में प्रमुख सचिव राज कमल चौधरी, खेल विभाग के डायरैक्टर राजेश धीमान के इलावा नयी खेल नीति बनाने के लिए बनाई माहिरों की कमेटी के सदस्यों पूर्व डी. जी. पी. राजदीप सिंह गिल, द्रोणाचार्य ऐवार्डी गुरबख़श सिंह संधू, महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब खेल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर लैफ्टिनैंट जनरल (रिटा.) जे. एस. चीमा और रजिस्ट्रार कर्नल एन. एस. संधू और गुरू कांशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के खेल डायरैक्टर डा. राज कुमार शर्मा ने अपने- अपने सुझाव दिए जिन पर खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विस्तार में चर्चा की और नयी बनाई जा रही खेल नीति के मसौदे पर और विचार करने के लिए अगले हफ्ते कमेटी की मीटिंग का फ़ैसला किया।

मीटिंग में स्पोर्टस अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ़ से ललित लोहानी और गुरिन्दर कौर, डिप्टी डायरैक्टर (कालेज) अश्वनी भल्ला, सहायक डायरैक्टर (स्कूल) सुनील कुमार, जि़ला खेल अफ़सर गुरदीप कौर भी उपस्थित थे।

माई ट्रू बैंक- टीबीएल में यस बैंक, एसबीआई, पीएनबी विजेता रहे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  03 जनवरी:  

            ट्राईसिटी स्पोर्ट्स एकेडमी, पीरमुछल्ला में ‘माई ट्रू बैंक – ट्राइसिटी बैंकर्स लीग’ (संस्करण-1) के तहत खेले जा रहे मैचों में यस बैंक, एसबीआई और पीएनबी विजेता रहे। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में, यस बैंक ने पंजाब राज्य सहकारी बैंक (पीएससीबी) के खिलाफ 180 रनों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन पीएससीबी सिर्फ 137 रन ही बना सका। यस बैंक के कप्तान सुभाष चंदर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 34 रन और गेंदबाजी करते हुए 22 रन में 3 विकेट लिए। इस मैच में यस बैंक के विक्रांत दुग्गल को गेम चेंजर और गौरव जसवाल को बैस्ट फील्डर घोषित किया गया। 181 रनों का पीछा करते हुए पीएससीबी के अगोचर ने 31 और सोमिल गुम्बर ने 32 रन बनाए।

            टूर्नामेंट का चौथा मैच पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) बनाम एसबीआई के बीच हुआ। पीएसबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीआई के सामने 104 रन का लक्ष्य रखा। एसबीआई ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में एसबीआई के कपिल देव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए। पंजाब एंड सिंध बैंक के राजन शर्मा को गेम चेंजर और मनदीप सिंह को सर्वश्रेष्ठ फील्डर घोषित किया गया।

            पांचवां मैच पीएनबी और इंडसइंड बैंक के बीच खेला गया। पीएनबी ने इंडसइंड को 148 रन का लक्ष्य दिया। 148 रनों का पीछा करते हुए इंडसइंड के बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और 129 रन ही बना सके। अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग के बूते पीएनबी टीम ने आसानी से मैच जीत लिया। पीएनबी के हिमांशु को सर्वश्रेष्ठ फील्डर घोषित किया गया और अजय लुबाना को उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि मनीष कुमार को गेम चेंजर घोषित किया गया। उन्होंने चार ओवर में पांच विकेट लिए।

            डीएसए चंडीगढ़ द्वारा माई ट्रू बैंक- ट्राईसिटी बैंकर्स लीग, एडिशन-1 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें ट्राईसिटी के 8 बैंक भाग ले रहे हैं। माई ट्रू बैंक और जे एंड एफ बैट्स इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर हैं। इससे पहले इन्होंने मेवरिक्स ओरिजिनेशन क्रिकेट क्लब, एक टीम जिसमें बैंकिंग, एफएमसीजी, सरकारी विभागों के कर्मचारी, उद्यमी और स्वरोजगार से जुड़े कामकाजी प्रोफेशनल शामिल हैं, को दो वर्षों तक सफलतापूर्वक स्पॉन्सर किया था।

टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने आईएसएल क्लब ओडिशा एफसी को 5-0 से हराकर किया जीत से आगाज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़   03 जनवरी:  

                        हीरो एलीट यूथ लीग में मिनर्वा की टीम टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने शानदार जीत के साथ आगाज किया और आईएसएल क्लब ओडिशा एफसी को 5-0 से हराया। टीम को बेहद मुश्किल ग्रुप मिला, लेकिन इसका फर्क टेक्ट्रो के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा। मैच के शुरुआत से ही टीम ने मौके बनाए और उन्हें फ्री-किक भी मिली। इस पर टेक्ट्रो ने दबाव बनाया, लेकिन गोल नहीं हो सका। ओडिशा को जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम टेक्ट्रो गोल की कोशिश करती रही। वे मैच में पूरी तरह से हावी रहे।

            14वें मिनट में टेक्ट्रो ने ओडिशा को चौकाया और लालफाकजुआला ने बड़ी रेंज से गोल दागकर टीम का खाता खोल दिया। इसके बाद भी टीम लगातार अटैक करती रही और जल्दी ही निर्भय ने लीड को डबल करने के लिए मौका बनाया। उन्होंने क्रॉस दिया और कप्तान आशिष राणा ने 25वें मिनट में स्कोर  2-0 कर दिया। टेक्ट्रो की कोशिश यही थी कि वे अटैक करते रहें। ओडिशा एफसी ने उन्हें सफल नहीं होने दिया और बोर्ड पर पहले हाफ के अंत में स्कोर 2-0 ही रहा।

                        टेक्ट्रो का इरादा साफ था और गोल की भूख उनमें दिखाई दे रही थी। ओडिशा ने उन्हें कुछ समय तक रोक कर रखा, लेकिन 73वें मिनट में टेक्ट्रो ने गोल कर दिया। ये गोल अर्णव की किक से आया। इस गोल के बाद ओडिशा के प्लेयर बैकफुट पर रहे। अर्णव ने टीम के लिए फिर मौका बनाया और कप्तान आशिष राणा ने हेडर लगाकर गोल दाग दिया। इसने टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड को 4-0 से आगे कर दिया।

                        आईएसएल क्लब की जूनियर टीम को टेक्ट्रो ने जश्न बनाने का मौका नहीं दिया और जल्दी ही 5वां गोल भी कर दिया। 85वें मिनट में आशिष राणा ने मूव बनाया और इस पर अर्णव ने डबल लगाकर टीम को 5-0 से आगे कर दिया। अंत में बोर्ड पर यही स्कोर रहा और टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने जीत दर्ज करते हुए शानदार आगाज किया।

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों ने चलाए पंच

  • तीसरे दिन की प्रतियोगिता के दौरान अनेक अवार्डी व गोल्ड मेडलिस्ट हिसार पहुंचे

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरे दिन खिलाडिय़ों ने जमकर एक—दूसरे पर पंच चलाए और अगले राउंड में प्रवेश करने के लिए संघर्ष किया। सर्द मौसम के बावजूद खिलाड़ी न केवल रिंग में लगातार अपना जौहर दिखा रहे हैं बल्कि मुकाबलों से पहले बाहर खुले मैदान में भी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

            महासचिव रविन्द्र पानू एवं निदेशक प्रशासन ओमवीर हुड्डा ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आई टीमों के रहने, जलपान व खाने—पीने की उचित व्यवस्था की गई है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु के निर्देशन में खिलाडय़िों की हर जरूरत का ध्यान रखा जा रहा है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पानू, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलावत, निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा, प्रवक्ता एवं प्रेरक एडवोकेट राजनारायण पंघाल, यूथ बॉक्सिंग संघ के हिसार जिला अध्यक्ष भगत सिंह व उप प्रधान एडवोकेट मनोष कुश भी उपस्थित रहे।

            तीसरे दिन के खेल के दौरान अर्जुन अवार्डी ओलंपियन दिनेश, कविता चहल, गोल्ड मेडलिस्ट एशियन एवं वल्र्ड चैंपियन रवीना जाखड़, डीएसपी परमजीत समोता, कबड्डी खिलाड़ी धोला, सुधीर व बडनपुर के सरपंच लखन्द्रि सिंह सहित अनेक खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति अतिथि व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। तीसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच देर सायं तक 53 मुकाबले हुए जबकि खेल देर रात तक जारी रहे। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि सोमवार को तीसरे दिन खिलाडय़िों ने जमकर पंच चलाए।

            उन्होंने बताया कि रिंग—1 के मुकाबलों में राजस्थान के सुशील सहारण ने बिहार के शिवम कुमार को, तेलंगाना के राजेश छिलूवरू ने मणिपुर के केशम संजीत सिंह को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने कर्नाटक के अमल बी. उदय को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

            इसी तरह गोवा के रोशन जमीर ने तमिलनाडू के बी. रामकृष्णन को, कर्नाटक के पवन कुमार एन ने उत्तराखंड के पवन कुमार आर्य को, तेलंगाना के डोनाल्ड विंशटन ने हिमाचल प्रदेश के अविनाश चांडी को, मणिपुर के पुखराम किशन सिंह ने दिल्ली के गौरव दहिया को, जम्मू कश्मीर के प्रज्जवल जमवाल ने बिहार के बाबूलाल पासवान को, आरएसपीबी के अनंत छोपोड़े ने कर्नाटक के मोहम्मद बिलाल को, उत्तराखंड के रमेश सिंह ने नागालेंड के राक्या पाओ दुओ को, महाराष्ट्र के रूसीकोस गोड ने बिहार के सोनू को, तमिलनाडू के वी. मनिकंदन ने बंगाल के आनंद हेला को, पंजाब के मोहित कुमार ने तेलंगाना के अक्ष श्रीशुला को, पंजाब के विजय कुमार ने सिक्किम के रूद्रा बदर छेतिरी को, जम्मू कश्मीर के साहिल लालोतरा ने लद्दाख के टेसेवंग छोसपाल को, ओडि़सा के समारक साहू ने राजस्थान के लोकेश चौधरी को, बिहार के अमलेश कुमार ने तमिलनाडू के ई. शिवशंकर को, राजस्थान के अमित श्योराण ने बिहार के रूद्रा प्रताप को, आल इंडिया पुलिस के आशीष ने चंडीगढ़ के हिमांशु सांगवान को व गुजरात के अंकित पांडे ने डेनिल के. दीवेश को पछाडक़र अगले राउंड में जगह बनाई। इसी तरह दमन एवं दीव के इन्द्रजीत सिंह ने पांडिचेरी के मोहम्मद फियाज को, राजस्थान के जयवर्धन कासनिया ने तमिलनाडू के एम. प्रवीण कुमार को, बंगाल के अमन बहादुर ने तेलंगाना के तरूण यादव को, आएसपीबी के दिनेश ने आल इंडिया पुलिस के शंकर थापा को, राजस्थान के प्रियदर्शी सिंह ने मध्यप्रदेश के कपिल जून को, पंजाब के जसप्रीत सिंह ने मणिपुर के ओनाम मंगल थोही को, गोवा के पुष्पेन्द्र राठी ने झारखंड के भास्कर हंसदा को, बिहार के रोनक मिश्रा ने तमिलनाडू के टी. अरूनेप एंडेन को तथा आरएसपीबी के ईसमीत सिंह ने लद्दाख के जिया उल हसन को पराजित करके अगले राउंड में जगह बनाई।

                        महासचिव ने बताया कि रिंग—2 के मुकाबलों में तमिलनाडू के ए. वेगनेश कुमार ने दमनदीव के रोहित को, आल इंडिया पुलिस के विनय कुमार ने मध्यप्रदेश के रामनरेश को, यूपी के अंकित चौहान ने असम के अविनाश गोगोई को, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरीफ ने झारखंड के मधुसुधन सोये को, महाराष्ट्र के मोहित सिंह ने राजस्थान के राहुल प्रजापत को, दिल्ली के अंचित शर्मा ने छत्तीसगढ़ के शोरीजीत सनेपती को, आल इंडिया पुलिस के सोहिल खान ने एसएससीबी के सचिन को, चंडीगढ़ के अंकित ने यूपी के संदीप कुमार को, झारखंड के कृष्ण जोरा ने उत्तराखंड के संजय सिंह चौहान को, मध्यप्रदेश के हिमांशु श्रीवेश ने सिक्किम के बिनोद गुरूंग को, छत्तीसगढ़ के एस. साहिल ने कर्नाटक के सतीश एस. को, आरएसपीबी के सचिन ने हरियाणा के नीरज को, उत्तराखंड के वरूण ने किरणदीप सिंह को, कर्नाटक के दीक्षांत दहिया ने अरूणाचल के टाटा टाचिरंग को, दिल्ली के प्रशांत यादव ने बंगाल के सुमित शर्मा को, आल इंडिया पुलिस के शिवम तिवारी ने तेलंगाना के सावियो माइकल को, महाराष्ट्र के यश राजू ने दमनदीव के रोशन शाव को, अमम के शिवा थापा के दिल्ली के जसविन्द्र सिंह को पछाड़ा और अगले राउंड में पहुंचे। इसी तरह एसएससीबी के अक्ष ने पीसी रेमरूआटदिका को, आरएसपीबी के रोहित टोकस ने छतीसगढ़ के जयसिंह को, हरियाणा के अमन दुहन ने आल इंडिया पुलिस के निशछाया को, कर्नाटक के निशांत देव ने तमिलनाडू के जे. सबरी को तथा हिमाचल प्रदेश के चन्द्रमोहन ने महाराष्ट्र के एमडी राहिल को पछाडक़र अगले राउंड में जगह पक्की की।

यमुनानगर भारत स्काउट एवं गाइड का दल राजस्थान रवाना 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 जनवरी :

भारत स्काउटस एवं गाइडस का एक 90 सदस्यीय दल 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने हेतु पाली (राजस्थान) के लिए यमुना नगर से रवाना हुआ ।ज़िला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य आयुक्त  यमुनानगर विनोद कौशिक ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहाँ पहुँचने पर डीओसी स्काउट  सन्दीप गुप्ता ,डीओसी गाइड रीतु यादव और जम्बूरी कोर्डिंटर मधुकर ने ज़िला शिक्षा अधिकारी का  स्कार्फ़ पहना कर स्वागत किया ।इस अवसर पर उन्होंने टीम को शुभकामना दी और कहा कि स्काउट्स गाइड्ज़ संस्था हमें देशभक्ति, समाजसेवा एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा देती है । यह 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी 04/01/2023 से 10/01/2023 तक रोहाट पाली में चलेगी और यमुना नगर की टीम हरियाणा की तरफ़ से राष्ट्रीय स्तर पर योगा की प्रस्तुति देगी।

इसका उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी करेंगी।

इस जम्बूरी में यमुनानगर के गोड़ ब्लेस स्कूल मुजाफत कलाँ , लाहरपुर , मूसिंबल , छोली , सरसवती नगर , बिलासपुर ,ड़ारपुर , अलाहर , वर्कशाप यमुना नगर ,डामला विधालय के स्काउटस गाइड्ज़ भाग ले रहे हैं।

   इन विधालयों से लगभग 90 प्रतिभागी जिला यमुनानगर की ओर से भाग लेने जा रहे हैं ।इस अवसर पर गुरचरन सिंह , सुनील शर्मा ,योगेश कुमार , मुकेश कुमार , नितिन वालिया , मानसिंह , राहुल , शिवानी खोसला , रंजन मल्होत्रा, भगवती शर्मा ,सीमा परमार और मानवी गुप्ता उपस्थित रहे ।

अनुराग ठाकुर ने 2023 के लिए भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर किया जारी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 दिसम्बर :

            केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज वर्ष 2023 के लिए भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी किया। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैलेंडर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के भरोसे का प्रतिबिंब है। उन्‍होंने जोशपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे भारत को दर्शाने वाली 12 छवियों के एक प्रभावशाली संग्रह वाले कैलेंडर की सराहना की। उन्होंने कहा कि 12 महीनों के लिए 12 थीम सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए गए ज़ोरदार प्रयासों की एक झलक है।

            सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने याद दिलाया कि कैलेंडर को दो साल के अंतराल के बाद वास्‍तविक रूप से कागज पर मुद्रित किया जा रहा है, जबकि दो वर्ष तक कैलेंडर केवल डिजिटल रूप में लाया गया। श्री ठाकुर ने इसे सरकार की सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक बताते हुए कहा कि इस वर्ष कैलेंडर डिजिटल और भौतिक दोनों रूपों में उपलब्ध है जो सरकार के प्रयासों व कल्याणकारी उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रसार माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि इस संदेश के वितरण का उद्देश्य देश में सभी पंचायतों को कैलेंडर वितरित करके जमीनी स्तर तक ले जाना है।

            सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आगे बताया कि कैलेंडर का यह संस्करण सरकार की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की प्रतिबद्धता दोनों को प्रदर्शित करेगा, इसलिए इसकी थीम ‘नया वर्ष, नए संकल्प’ रखी गई है। इसे हिन्‍दी और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा तथा सभी सरकारी कार्यालयों, पंचायती राज संस्थानों, स्वास्थ्य केन्‍द्रों, नवोदय और केन्‍द्रीय विद्यालयों, जिलों में बीडीओ और डीएम के कार्यालयों में वितरित किया जाएगा तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त संस्थानों की खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कुल 11 लाख प्रतियां छपवाई जाएंगी और पंचायतों को क्षेत्रीय भाषाओं में 2.5 लाख प्रतियां वितरित की जाएंगी।श्री ठाकुर ने मंत्रालय के विभिन्न संस्थानों की उपलब्धियों को भी दोहराया। प्रसार भारती ने अपने सभी एनालॉग टेरेस्ट्रियल ट्रांसमीटरों को समाप्त कर दिया है, महत्‍वपूर्ण स्थानों में 50 ट्रांसमीटरों की उम्मीद है। वहीं डीडी फ्री डिश 2022 की शुरुआत में 43 मिलियन से अधिक घरों तक पहुंच चुकी थी, प्रसार भारती के तहत विभिन्न चैनल 2 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष देश में 75 सामुदायिक रेडियो स्टेशन जोड़े गए हैं जिससे इनकी संख्‍या 397 तक पहुंच गई है।

            उन्होंने दर्शकों को आगे बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो की स्वचालन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, यही प्रक्रिया भारत के समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार के लिए चल रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने पिछले 5 वर्षों में पत्रकार कल्याण योजना के तहत 290 पत्रकारों और पत्रकारों के परिवारों को 13.12 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

            केंद्रीय संचार ब्यूरो के महानिदेशक मनीष देसाई ने श्रोताओं को बताया कि कैलेंडर की थीम ‘नया वर्ष, नए संकल्प’ में भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों को प्रदर्शित किया गया है। इसका विषय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना, पहल और नेतृत्व के अनुसार तैयार किया गया है। कैलेंडर पूरे भारत में केंद्र सरकार के कार्यालयों में वितरित किया जाएगा। देसाई ने कहा कि इसके साथ ही, केंद्रीय संचार ब्यूरो की मास मेलिंग यूनिट ने क्षेत्रीय भाषाओं में भारत की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को कैलेंडर वितरित करने के लिए इंडिया पोस्ट के साथ समझौता किया है। 

कैलेंडर के बारे में

            कैलेंडर 2023 माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना, पहल और नेतृत्व के अनुसार सर्वांगीण विकास करने के भारत सरकार के संकल्प को प्रदर्शित करता है। प्रत्येक महीने शासन के उन चुनिंदा सिद्धांतों और नीतियों पर प्रकाश डाला जाता है, जिन्होंने एक मजबूत भारत के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।