पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वार टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 25 से

 40 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए कराई जा रही है प्रतियोगिता  
चण्डीगढ़ : पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वारा प्रथम दो दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 56 में राममंदिर के पास स्थित मैदान में 25 और 26 फ़रवरी को किया जा रहा है। मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल सिंह रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 40 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए कराई जा रही है। इस टूर्नामेंट मे 16 टीमें भाग ले रही हैं।  
मंच के प्रधान महेंदर सिंह रावत ने बताया कि मंच की और से इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है। इसमें केवल उत्तराखंड निवासी ही भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान बिक्रम बिष्ट व समाजसेवी प्रीतम सिंह नेगी करेंगे जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, पार्षद गुरबक्श रावत, दीपक बलूनी, कुंवर सिंह पंवार, सोम प्रकाश कुकरेती, पदमेंद्र सिंह रावत व रवि रावत आदि मौजूद रहेंगे।  

बास्केटबॉल में एचएयू की महिला टीम फाइनल तथा पुरूष सेमीफाइनल में पहुंचे

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-23 के चौथे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के फाइनल परिणाम आने शुरू हो गए है। 24 फरवरी दोपहर 12 बजे इस प्रतियोगिता का समापन गिरी सेंटर में होगा। सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने बताया कि महिलाओं की बास्केटबॉल में  सीसीएसएचएयू हिसार की महिला टीम ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी को 56-23 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूषों की बास्केटबाल प्रतियोगिता में  सीसीएसएचएयू हिसार की पुरूष टीम ने ओयूएटी भुवनेश्वर को 52-25 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं अन्य मुकाबलों में एनयूएलयूएमएएमआई नागालैंड ने एसकेएनएयू को, सीएसकेएचपीकेवी पालमपुर ने लुवास को तथा जीएडीवीएएसयू लुधियाना ने पीएयू लुधियाना को हराया। 800 मीटर दौड़ (पुरूष) में  यूएचएस बागलकोट के शिवाराज बासवराज जंगमशेट्ी प्रथम, एसडीएयू सरदारकुरूशीनगर के प्रजापति सागरकुमार मगनभाई द्वितीय व टीएनएयू कोयम्बटूर के सदाशिवम के तृतीय स्थान पर रहे।  800 मीटर दौड़ (महिला) में  सीसीएसएचएयू हिसार की अंकिता पहले स्थान, पीएयू लुधियाना की हरमीत कौर दूसरे व बीयूएटी बांदा की आंचल राजा तीसरे स्थान पर रही।

हकृवि में तीसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-23 के तीसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। 4&100 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में टीएनएयू कोयंबटूर के किर्थी डी, निरंजनी एस, सवाथश्री वीआर, निवाशनी जी, धान्या एम प्रथम, यूएएस बैंगलुरू में हर्षिता डी, मिहिका सेट्टी, सुमनगला, श्यामबाना अतिगिरी, श्रीशा एस आर, पवित्रा हिरीमैथ द्वितीय व सीसीएसएचएयू हिसार सिमरन, संजू, ज्योति, प्रीति और अंकिता तीसरे स्थान पर रही। 4&100 मीटर रिले रेस पुरूष वर्ग में सीसीएसएचएयू हिसार के युगविंदर, विकास श्योकंद, शिव कुमार, मंजीत, आनंद प्रथम, टीएनएयू कोयंबटूर के लोगेश्वरण एमएस, मोहम्मद अनस जे, संजीव कुमार के जी, अश्विन टी एस, केविन टी द्वितीय, केएयू थ्रिशूर के हरिकृष्णा एमएस, निथिन बेबी, जोसफ पीजे, हिशम सी, निहाल रहमान ईपी तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की लंबी कूद में पीएयू लुधियाना खिलाड़ी हर्लिन कौर प्रथम, टीएनएयू कोयंबटूर का खिलाड़ी धान्या एम द्धितीय व टीएनएयू कोयंबटूर के सवास्थ्यश्री वी आर तीसरे स्थान पर रहे। फुटबाल में डीबीएसकेकेवी दपौली ने ओयूएटी भुवनेश्वर को हराया, बीएचयू वाराणसी ने केयूएफओएस कोच्चि को हराया, सीएयू इम्फाल ने बीसीकेवीवी मोहनपुर को हराया, डीवाईएसपी सोलन ने सीसीएसएचएयू हिसार को हराया।

क्रिकेट की तरह ही अन्य खेलों को भी मिले प्रोत्साहन : कृष्ण सातरोड़

गांव मय्यड़ में 4 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिसार/पवन सैनी
गांव मय्यड़ में ग्राम पंचायत व गांव के फुटबॉल क्लब की ओर से चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व जिला पार्षद एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण सातरोड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता में कुल 70 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता गांव बलम्भा की टीम रही। दूसरे स्थान पर गांव ढंढेरी व तीसरे नंबर गांव मैयड़ की टीम रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि क्रिकेट की तरह ही अन्य खेलों को भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि अन्य खेलों में भी खिलाडिय़ों  की प्रतिभा खुलकर सामने आ सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेलों को करियर के रूप में अपनाएं। कृष्ण सातरोड़ ने विजेता टीम को बधाई दी व सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष दिलबाग मास्टर, सरपंच विकास कोहाड़, सोनू, संदीप फौजी, जयपाल, राजदीप, बलजीत ठेकेदार, सलविंदर, बिजेन्द्र, गंगादत्त फौजी, अजमेर पूनियां, अनिल पूनियां, अमित पंच, सुरेंद्र पूनियां बाली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने जीते पांच पदक

हिसार/पवन सैनी 

नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयकुमार शर्मा ने तीन स्वर्ण सहित पांच पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए मास्टर एथलीट ने भाग लिया, जिसमें हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर 21 निवासी 60 वर्षीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदान प्रदर्शन किया। शर्मा ने चार सौ मीटर रेस, 300 मीटर बाधा दौड़ व चार गुणा 400 रिले रेस में पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए, वहीं 800 मीटर रेस में सिल्वर तथा चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया। जयकुमार शर्मा अभी तक कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर की मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में 80 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके है। इस प्रतियोगिता से पहले हाल ही में गोवा में आयोजित पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया-2023 प्रतियोगिता में भी उन्होंने चार गोल्ड व एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया था।मास्टर एथलीट व पूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा अपने कॉलेज समय से ही राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में 35 वर्ष बाद फिर से खेलना शुरू किया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार के सहयोग को दिया है। उनका अगला लक्ष्य 2023 एशिया पेसिफिक मास्टर खेल और 2023 विश्व मास्टर खेल में पदक प्राप्त करना है।

मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने झटके तीन गोल्ड सहित पांच पदक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 21 फरवरी:

अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर मंजिल को पाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिसार के मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने। कुरूक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में गत दिवस संपन्न हुई चौथी नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयकुमार शर्मा ने तीन स्वर्ण सहित पांच पदक प्राप्त किए। 

प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए मास्टर एथलीट ने भाग लिया, जिसमें हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर 21 निवासी 60 वर्षीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदान प्रदर्शन किया। शर्मा ने चार सौ मीटर रेस, 300 मीटर बाधा दौड़ व चार गुणा 400 रिले रेस में पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए, वहीं 800 मीटर रेस में सिल्वर तथा चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया।

जयकुमार शर्मा अभी तक कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर की मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में 80 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके है। इस प्रतियोगिता से पहले हाल ही में गोवा में आयोजित पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया-2023 प्रतियोगिता में भी उन्होंने चार गोल्ड व एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया था।

मास्टर एथलीट व पूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा अपने कॉलेज समय से ही राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में 35 वर्ष बाद फिर से खेलना शुरू किया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार के सहयोग को दिया है। उनका अगला लक्ष्य 2023 एशिया पेसिफिक मास्टर खेल और 2023 विश्व मास्टर खेल में पदक प्राप्त करना है। 

All India Police Badminton Championship 2022-23

Demokratic front, Chandigarh – 20 February :

The Chandigarh Police has been assigned with the responsibility to conduct the 15th All India Police Badminton Championship-2022-23 from 20th to 26th February 2023.

Today, an inaugural function of Chandigarh Police’sfirst “15thAll India Police Badminton Championship 2022-23”was held in full enthusiasm at Tiranga Park, Sector-17, Chandigarh. Sh. Dharampal, IAS, Advisor to the Administrator, UT, Chandigarh was the Chief Guest at the function. Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Home Secretary, UT, Sh. Parveer Ranjan, IPS, DGP, UT, Chandigarh, Sh. Raj Kumar Singh, IPS, IGP/UT, Sh. Deepak Purohit, IPS, DIG/UT, Ms. Manisha Chaudhary, IPS, SSP/Security& Trafficand UT, Sh. Manoj Kumar Meena, IPS, SSP/Head Quarters and other senior police officers and members of All India Police SportsControl BoardSh. Surinder Mahajan, Secretary, Chandigarh Badminton Association, Sh. Sanjeev Sachdeva, Chief National Coach, India,Rajeev Tuli, Badminton Coach, Chandigarh Sports Department,Vishal Mehta, Badminton Coach, Ravi Singh, Chief Rafreewere present on this occasion. A march past along with 37 teams particpants was held with melodious symphonies of Chandigarh Police Band which also gave theblended musical performance.

Appreciating the efforts of Chandigarh Police, The Chief Guest on the occasion Dharampal, Advisor to the Administrator said, “He was very happy to be the part of inauguration function and such Police duty meets serve a very important purpose to promote mutual understanding and sportsmanship to commemorate the glorious History of People and culture of India. Fitness is integral to Police forces, which makes sports of a special significance to all the police forces of the country. All participants will take a pleasant memory back to their states of the tournament, Chandigarh Police and Chandigarh as a whole. The discipline, team spirit, fitness and mental alertness of a sportsperson are the essential qualities of a good policemen. The Chief Guest expressed gratitude towards all the Police Organizations in the country who have sent most excellent players to participate in this prestigous Badminton Championship.

Director General of Police, UT, Chandigarh, Parveer Ranjan gave the welcome speech and extended warm welcome to the Chief Guest Dharam Pal, IAS, Advisor to the Administrator UT, Chandigarh Administrator, Senior Police officers from the different Police organizations of the Country, Team Managers, Participants, Organizers, and other distinguished guests and expressed gratitude on behalf of the force for sharing his valuable time to encourage the sportsmen.On the occasion, the DGP/UT underlined that Badminton is a much admired sport which requires strength, endurance, as well as mental capabilities, which lead to self discipline and healthy lifestyle.

This is the first time ever that Chandigarh Police is holding a Championship to provide an opportunity to police personnel to showcase their skills in the field of Badminton. In this Championship, 37 Teams from 24-States, 5-UTs and 8-CPOs with the total 519-participants i.e 216-GOs, 123-NGOs and 178-ORs including women GOs-32, NGOs-26 and ORs-64 are participating with huge gaiety. Chandigarh Police has made all necessary arrangements for the guest players coming from other state for participation.

The matches of the tournament were opened at Badminton Hall, Sports Complex, Sector-7, Chandigarh with a rollicking start.

मिनर्वा एकेडमी ने जीता 11वां नेशनल टाइटल

-नेशनल फुटसल फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को 2-2(3-1) हराया, एएफसी फुटसल में खेलने वाली देश की पहली टीम बनेगी मिनर्वा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20 फरवरी :

हीरो नेशनल फुटसल क्लब चैम्पियनशिप में मिनर्वा एकेडमी ने अपनी शानदार फाॅर्म को कायम रखा और खिताब पर कब्जा भी किया। फाइनल में टीम का सामना मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ था और सिटी क्लब को टाइब्रेकर में जीत मिली। अंतिम समय तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था। इस जीत के साथ ही मिनर्वा ने एएफसी फुटसल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और पहली बार इसमें कोई क्लब भारतीय चुनौती पेश करेगा। पंजाब के क्लब को पहली बार फुटसल नेशनल टाइटल मिला है और ये सभी के लिए सम्मान की बात है। मिनर्वा एकेडमी का ये 11वां नेशनल खिताब है।

केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले गए फाइनल मुकाबले में मिनर्वा एकेडमी ने अपने अंदाज में शुरुआत की और गोल की कोशिश शुरू कर दी। निखिल माली और क्लिंटन गोल की कोशिश करते रहे, लेकिन विपक्षी टीम ने डिफेंस को मजबूत रखा। 14वें मिनट में मैच का पहला गोल हुआ और ये गोल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के सुवो ने दागा। मैच में पिछड़ने के बाद मिनर्वा एकेडमी ने वापसी की और क्लिंटन रोसारियो ने 19वें मिनट में टीम को बराबरी दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 ही रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में मिनर्वा एकेडमी ने फिर से मूव बनाने शुरू किए। इस बार उन्हें पहली कामयाबी मिली और 23वें मिनट में राधाकांत सिंह ने गोल दागते हुए पहली बार टीम को लीड दिला दी। मिनर्वा ने डिफेंस को मजबूत रखा, लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए संदीप ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। ये अंतिम गोल था और फुल टाइम के अंत तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर रहीं।

मैच के नतीजे के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया और इसमें दोनों को गोल करने के मौके मिले। मिनर्वा एकेडमी ने चार मौकों में से तीन पर गोल दागे और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब चार में से एक ही बार बॉल को गोल में पहुंचा पाया। बोर्ड पर स्कोर 3-1 रहा और मिनर्वा ने पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया। भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने विजेता टीम को सम्मानित किया और महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरण भी यहां उपस्थित थे।

65 में तलवंडी साबो, ओपन कबड्डी में फक्कर झंडा ने जीता कबड्डी कप 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 18 फरवरी :

क्षेत्र के गांव मत्तड़ में संत बाबा प्रेम गिर जी स्पोर्ट्स क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से डेरा बाबा प्रेम गिर में 34 वां सालाना दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया ।यह जानकारी देते हुए क्लब प्रधान जगदेव सिंह ने बताया की पहले दिन उद्घाटन सरपंच डाक्टर अजायब सिंह द्वारा किया गया। 32 किग्रा भार वर्ग में कोट फत्ता ने थिराज को हराया। 40 में कोट फत्ता ने जोड़कियां को हराया। 

 दूसरे दिन टूर्नामेंट का उद्घाटन नंबरदार गुरचरण सिंह द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया। 50 में सिंघवा हिसार ने मेजबान टीम डेरा मत्तड़ को हराया। 65 में तलवंडी साबो ने फक्कर झंडा को हराया। विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमश 9100 रु 7100 रु देकर सम्मानित किया। वहीं ओपन कबड्डी में फाइनल मैच में हुए रोचक मुकाबले फक्कर झंडा ने अलीकां की टीम को हराकर कबड्डी कप जीता।

पहले सेमीफाइनल में अलीकां ने चठ्ठेवाला को, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फक्कर झंडा ने बीरुवाला गुढ़ा को हराकर फाइनल में जगह बनाई।संत बाबा रवि दास टेलां वाले , बाबा शील दास, बाबा निहाल दास एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ओपन कबड्डी में विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमश 31000 रु – 21000 रु नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह देसूजोधा, फतेह सिंह कालांवाली, पूर्व सरपंच बुध सिंह, पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह, पूर्व सरपंच  गुरजंट सिंह, शेर सिंह, हरवंत सिंह, जगदीश सिंह , सरपंच कर्मजीत सिंह रंगा, मलकीत सिंह, जसवंत सिंह व बाबू सिंह लहंगेवाला, कुलदीप स्टूडियो रोड़ी, हरमन दंदीवाल, गुरनैब सिंह, जगदीप मलड़ी, राजा सिंह  आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे

रोमांचक जीत के साथ मिनर्वा सेमीफाइनल में

  • अंतिम लीग मैच में सिटी क्लब ने जगरनॉट एफसी अहमदाबाद को 2-1 से हराया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – फरवरी 18 :

हीरो नेशनल फुटसल क्लब चैम्पियनशिप में मिनर्वा एकेडमी ने रोमांचक जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। सिटी क्लब ने जगरनॉट एफसी अहमदाबाद को 2-1 से हराकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। निखिल माली ने टीम के लिए दो गोल दागे।

केडी जाधव हॉल आईजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए अंतिम लीग मैच में मिनर्वा एकेडमी ने आक्रामक शुरुआत की और दूसरी ओर से भी डिफेंस अपना काम करता रहा। जगरनॉट एफसी ने गोल के मौके बनाए और मिनर्वा ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। पहले हाफ में किसी को सफलता नहीं मिली और हाफ का अंत 0-0 स्कोर के साथ हुआ।

दूसरे हाफ में मैच का पहला गोल हुआ और जगरनॉट एफसी के देव पटेल ने सफलता हासिल की। उनके गोल ने मिनर्वा को 0-1 से पीछे कर दिया। इसके बाद सिटी क्लब ने अटैक को तेज किया और 38वें मिनट में निखिल माली ने बराबरी दिलाई। उन्होंने स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें अटैक पर थीं और तीन यलो कार्ड रेफरी ने दिखाए। 39वें मिनट में मिनर्वा के लिए माली ने दूसरा गोल किया और टीम को 2-1 से जीत दिला दी।

मिनर्वा एकेडमी ने लीग राउंड में 6 मुकाबले खेले और 5 में जीत दर्ज करते हुए 15 अंक हासिल किए। उन्होंने 53 गोल किए और 20 गोल उनके खिलाफ हुए। एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा और सिटी क्लब ने ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

डीएफसी ग्रुप-ए में शीर्ष पर:

ग्रुप-ए में डीएफसी ने शीर्ष स्थान हासिल किया और टीम ने 6 मैच खेलते हुए 6 में जीत दर्ज की। अंतिम लीग मैच में टीम ने डज़ावो 11 एफसी को 15-3 से हराया। रोलुआमपुइय ने टीम के लिए 6 गोल दागे। उन्होंने दूसरे, तीसरे, 16वें, 17वें, 37वें और 38वें मिनट में गोल किए। गगमसर ने भी हैट्रिक लगाई और उन्हें 11वें, 12वें, 24वें, 33वें मिनट में गोल किया। लालरेमरुआता ने दो, जबकि लालपेकुआ और जॉर्ज ने 1-1 गोल करते हुए टीम को जीत दिलाई।