Minerva boys in the final of Subroto Cup

The Factory defeated Vidyashilp Academy 8-0 in the semi-finals
Chandigarh. July 12, 2023

Minerva, popularly known as The Factory, has made it to the finals of the Pre-Subroto National Football Tournament for U-14 boys. Minerva Public School beat Vidyashilp Academy 8-0 in the semi-finals to take a step towards the title.
In the semi-final played in Kochi, Minerva started aggressively and started making moves for the goal in the first minute itself. In the second minute, Thiyam scored the first goal and in the sixth minute he gave the team the second success. Sanathoi scored in the 9th minute and Mahesh opened the account in the 13th minute. Mina Cup star Thiyam completed his hat-trick in the 18th minute and Anurag scored in the 23rd minute. 
By half time the team took a huge 6-0 lead.In the second half, Vidyashilp Academy tried to make a comeback but could not succeed. Minerva Public School also scored two goals in this. Sanathoi scored in the 34th minute and Tokchom scored in the 44th minute to seal the victory for the team. Minerva advanced to the final with a huge 8–0 win.
Also won the last league match:
Earlier, Minerva Public School defeated Hiranandani School by winning 6-0 in the last league match. Victory star Sanathoi scored a hat-trick. He scored in the 14th and 17th minutes after scoring the first goal in the fourth minute. Azam (in the 7th minute) scored a goal, while Anurag’s kicks brought two goals in the 16th and 20th minutes.

कैंपस स्कूल की छात्रा मेघा श्योकंद ने द्वितीय जूनियर हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता सोना

– कजाकिस्तान में होने वाली एशियन गेम में होनहार मेघा श्योकंद का हुआ चयन
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा मेघा श्योकंद ने द्वितीय जूनियर पुरूष व महिला हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता झज्जर में आयोजित की गई थी। इसके अलावा खिलाड़ी मेघा श्योकंद का चयन कजाकिस्तान में होने वाली एशियन गेम में भी हुआ है। स्कूल की निदेशक संतोष काम्बोज ने होनहार खिलाड़ी मेघा की इस उपलब्धि के लिए उसे बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल की छात्रा मेघा श्योकंद सीबीएसई द्वारा आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी है। साथ ही कुरूक्षेत्र में आयोजित हुई 55वीं हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और पंचकूला में हुई खेलो हरियाणा यूथ गेम में वह कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा इस होनहार छात्रा ने सीबीएसई द्वारा आयोजित तीरंदाजी व बॉक्सिंग  प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्य सोमा सेखरा शर्मा धुलिपाला, खेल अध्यापिका बक्शो सहित स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: हकृवि के कैंपस स्कूल की छात्रा मेघा श्योकंद का द्वितीय जूनियर पुरूष व महिला हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने व एशियन गेम में चयन होने पर बधाई देते हुए।

भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने दी चंडीगढ़ के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

डेमोक्रेटिकफ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

 चंडीगढ़ के खिलाड़ी लगातार इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने पहले शहर की स्पेशल चाइल्ड प्रार्थना भाटिया द्वारा स्पेशल ओलंपिक्स बर्लिन में सिल्वर मेडल लाने पर भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभी के लिए आदर्श हैं और उन्होंने चंडीगढ़ के हर शख्स को गर्व कराया है।

अरुण सूद ने बताया कि शहर में स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के प्रयास में मिल्खा सिंह  के सपने को पूरा करते हुए सिंथेटिक ट्रैक भी चंडीगढ़ के युवा खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है और शहर में स्पोर्ट्स के लिए सुखद माहौल बनाने को भाजपा वचनबद्ध है और प्रयासरत है।

उन्होंने गुरजंट सिंह और संजय को भी भारतीय टीम में चुने जाने के लिए शुभकामनाएं दी। वे स्पेन में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। उन्होंने कोच गुरमिंदर सिंह के भी योगदान को सराहा।

मिनर्वा अब बेंगलुरू साई सेंटर में भी तैयार करेगी फुटबॉलर-द फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिटी क्लब ने शुरू की रेजिडेंशियल एकेडमी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

भारतीय फुटबॉल की फैक्ट्री के नाम से मशहूर मिनर्वा एकेडमी ने अब बेंगलुरू स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) सेंटर में नई रेजिडेंशियल एकेडमी शुरू करने की घोषणा की है। मिनर्वा यहां पर फुटबॉलरों को मौका देकर गेम को विकसित करने की कोशिश करेगी। यहां पर फुटबॉलर को तैयार करते हुए देश की फुटबॉल की क्रांति लाने का प्रयास किया जाएगा।

मिनर्वा ने देश को शीर्ष फुटबॉलर दिए हैं जो अलग-अलग स्तर पर लगातार देश के लिए खेल रहे हैं। साई बेंगलुरू में नई ब्रांच में भी वे इसे दोहराना चाहते हैं। यहां उनके स्किल्स, टैक्टीकल अवेयरनेस, फिजिकल ट्रेनिंग और मेंटल ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए फुटबॉलर तैयार करना है।

पूर्व मिनर्वा खिलाड़ी और भारतीय टीम के डिफेंडर अनवर अली इस प्रयास से खुश हैं। उन्होंने कहा कि मिनर्वा अकादमी ने मेरे करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेंगलुरू साई में भी कई फुटबॉलरों के करियर को आकार दिया जाएगा। वे अपने कौशल को निखारने, शीर्ष स्तर की कोचिंग प्राप्त करने और पेशेवर फुटबॉल माहौल में खुद को तैयार करेंगे। मेरा पूरा विश्वास है कि यह पहल भारत में फुटबॉल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

मिनर्वा के खिलाड़ी और एकमात्र फीफा गोल करने वाले जैक्सन सिंह ने कहा कि मिनर्वा एकेडमी को भारतीय फुटबॉल की ‘फैक्ट्री’ कहा जाता है, क्योंकि ये कौशल, अनुशासन और प्रतिभावान खिलाड़ियों का लगातार तैयार करती है। बेंगलुरू से भी आप कई फुटबॉलर निकलते हुए देखेंगे। यहां से कई भविष्य के सितारे निकलेंगे। कई अच्छे फुटबॉलर देश को मिलेंगे।

नए सेंटर में प्लेयर्स 11-ए-साइड फीफा अनुमोदित टर्फ पर ट्रेनिंग करेंगे। मैदान के साथ उन्हें क्लास रूप में सेशन और वीडियो सेशन का भी अनुभव कराया जाएगा। अनुभवी कोच उनके साथ काम करेंगे।

एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत बजाज ने कहा, “हम प्रतिष्ठित बेंगलुरु साई सेंटर में रेजिडेंशियल एकेडमी के विस्तार के लिए बेहद रोमांचित हैं। हमारा लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को एक अच्छा वातावरण प्रदान करना है जहां वे फुटबॉल खिलाड़ी दोनों के रूप में विकसित हो सकें। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह पहल भारतीय फुटबॉल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी और कुशल व समर्पित खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी तैयार करेगी जो देश को गौरवान्वित करेगी।”

योग शिक्षिका हुड्डा ने गले से मोड़ा लोहे का सरिया

हिसार/पवन सैनी
 स्मृति वन पार्क में योगशाला, पर्यावरण बचाओ अभियान समिति और हरियाणवी रिवाज समिति द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के समापन अवसर पर योग शिक्षिका कांता हुड्डा ने योग गुरु अनिल पानू के सानिध्य में गले से लोहे का 3 सूत का सरिया मोड़ कर दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इसे कोई खुद घर पर करने का प्रयास न करें क्योंकि बिना अभ्यास के इससे गंभीर चोट लग सकती है। इसे करने के लिए महीनों तक प्राणायाम करना पड़ता है और बहुत परिश्रम व अभ्यास करना पड़ता है। हुड्डा ने बताया कि शिविर के तीनों दिन योगार्थियों ने खूब पसीना बहाया और एक-एक आसान व प्राणायाम की बारीकी से समझा। शिविर में सूर्य नमस्कार को अलग तरीके से समझाया गया। खानपान के बारे में भी योगार्थियों को जागरुक किया गया।  पर्यावरण बचाओ अभियान समिति से मनोज हिसारी ने आज के बिगड़ते पर्यावरण पर चर्चा की व लोगों को जागरुक करते हुए पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में गौरव, भूपेंद्र, पवन कुमार, आर्यन, शालू, महेश योगी, सुनील, गीता हुड्डा, संतोष किरमारा, बाला देवी, उषा देवी, विमला देवी, सुनीता चहल, राधा रानी, प्रोमिला, मीना, अनीता, रोशनी आदि मौजूद रहे।

टेरेस जोन ने पीस जोन के खिलाफ रखी बड़े स्कोर की नींव

रोज जोन और प्लाजा जोन के बीच मैच में पहले ही दिन झड़ी 18 विकेट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : सार्थक और विवेक के अर्धशतकों की बदौलत कैंबाला स्थित बाबा बालक नाथ क्रिकेट ऐकेडमी में खेली जा रही यूटीसीए अंडर 19 डोमेस्टिक टूर्नामेंट में टेरेस जोन ने 326/9 रन बनाकर पीस जोन के खिलाफ बड़े स्कोर की नींव रख दी है। टेरेस जोन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाज की। मिडल आर्डर बल्लेबाजो -सार्थक (79), विवेक (55) सिद्धार्थ (49) और हर्षुल (38) के साथ दिन के पूरे नब्बे ओवर्स खेलकर 326/9 रन जुटाये। पारस (4/29) ने सर्वाधिक चार विकेट लिये।

वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ इंस्टीच्यूट आफ क्रिकेट में रोज जोन और प्लाजा जोन के बीच खेले गये एक लीग मैच में पहले ही दिन 18 विकेट झड़ी। रोज जोन ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और वह मात्र 143 रनों पर ही ढेर हो गई। पारी का सर्वाधिक स्कोर कप्तान निखिल कुमार (53) का रहा जबकि विपक्ष की ओर से प्रिंस यादव (4/29) और राघव वर्मा (3/2) ने लिये। जवाब में प्लाजा जोन ने कार्तिक वर्धन (106) के शतक और राघव वर्मा (59) अर्धशतक की बदौलत प्लाजा ने दिन का खेल खत्म होने तक 228/8 रन बनाये। ईशान गर्ग (3/49) ने तीन विकेट लिये।  

डीएवी गर्ल्स कॉलेज व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप योग शिविर का हुआ आयोजन

  • असाध्य रोगों को जड से खतम करने में योग कारगर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15        जून   :

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी गर्ल्स कॉलेज के योग विभाग, आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में पांच जगहों पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। विभाग की टीचर्स सुबह साढे छह बजे से साढे सात बजे तक लोगों को योग व प्राणायाम के बारे में जानकारी मुहैया करवा रहे है। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ विनित की देखरेख में किया जा रहा है।

डॉ रंजना ने कहा कि नियमित योग के जरिए असाध्य रोगों को भी जड से खतम किया जा सकता है। यह कम खर्चीली पद्धति है। उन्होंने कहा कि जीवन शैली खराब होने की वजह से मनुष्य रोगों से ग्रस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में योग व प्राणायम दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। ताकि हम स्वस्थ रह सकें। वेद का प्रथम सूत्र है नर-नारायण की सेवा। राष्ट्र तथा समाज की उन्नति और कल्याण के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि देश वासी मनुष्य बनें। वे बराबर भगवान से यही प्रार्थना करते थे, भगवान मेरे देश के निवासियों को मनुष्य बनाओ।

योग विभाग के प्राध्यापक प्रदीप कुमार ने सभी को मोटापा, शुगर, उच्च व निम्र रक्तचाप, ह्रदय रोग, अस्थमा, जोड़ों के दर्द, माइग्रेन, कमर दर्द, यूरिक एसिड व कोलेस्ट्रोल का बढऩा, खांसी, जुकाम, बुखार, तनाव, चिड़चिड़ापन, ईष्या, द्वेष, वैमनस्य इत्यादि रोगों को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के आसनों व प्राणायामों का वैज्ञानिक तरीके से अभ्यास करवाया। जिसमें सूर्यनमस्कार, ऊष्ट्रासन, मंडूकासन, चरणासन, कूर्मासन, शशांकासन, वर्जासन, सुप्तवर्जासन, नौकासन, उत्तानासन, पवन मुक्तासन, अश्वासन, पर्वतासन, मर्कटासन, वक्रासन, अर्द्धमत्स्येंद्रासन, ह्रदयस्त भासन, भुजगासन, धनुरासन, सलभासन, चंद्रासन, चक्रासन तथा प्राणायम में दीर्घश्वसन, अतरूवृति, वाह्रयवृति, स्तंभवृति, भस्त्रिका, नाड़ीशोधन, अनुलोम-विलोम, मूर्छा, प्लावनी, चंद्रभेदी, शीतली, शीतकारी, भ्रामरी व उद्गीत इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग नित्य प्रतिदिन ३० से ६० मिनट तक योगा यास व प्राणायाम करें, तो सभी प्रकार की बीमारियों से छूटकार मिल सकता है।

  हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के लडक़े/लड़कियों की टीम ने जीता कांस्य पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

दिल्ली मेंसंपन्न हुई 66वीं अंडर-19 राष्टï्रीय स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के लडक़े व लड़कियों की टीम ने दोनों वर्गों में कांस्य पदक प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया है।जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग द्वारा विजेता खिलाडिय़ों, कोच व टीम मैनेजर का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लडक़ों की टीम ने पंजाब की टीम को 25 के मुकाबले 31 गोल व लड़कियों की टीम ने कर्नाटक की टीम को 16 के मुकाबले 23 गोल से पराजित करके कांस्य पदक प्राप्त किया और रिकॉर्ड कायम करते हुए राज्य व जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि लड़कियों की टीम में हिसार जिले से मंजिल, रितू, सावनी, मोनिका, सिल्की तथा लडकों की टीम में अमित, साहिल, रोहित, यश, अंकित, परीक्षित, मोहित ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको भविष्य में खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, उप-जिला शिक्षा अधिकारी सुनिता भाकर, अधीक्षक महेंद्र बिश्रोई, अजमेर मोर, एईओ महेंद्र भादू, एईईओ राजबीर, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के वरिष्टï उप-प्रधान संजीव आर्य, सतबीर पान्नू, रमेश, उमेश शर्मा, जगबीर, टीम कोच कुलदीप नैन, दीपक पंवार, अशोक पुनिया सहित विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे।

हरियाणा की टीम का लगातार तीन मैचों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चल रहे अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने मचाई धूम।
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। हरियाणा की लड़कियों की खो-खो टीम मैनेजर एवं महिला स्टेट अवॉर्डी अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि दिल्ली के महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में चल रही अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने लगातार तीन मैचों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम ने पहले मैच में मध्यप्रदेश, दूसरे मैच में राजस्थान और तीसरे मैच में झारखंड टीम पर जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में हरियाणा की लड़कियां गुजरात के साथ खेलेंगी। हरियाणा की तरफ से खेल रही टीम में हिसार के अलावा भिवानी, दादरी, पानीपत, जींद और कैथल, की लड़कियां शामिल हैं। हरियाणा की इन बेटियों के नेशनल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बधाई दी और कहा कि हमें प्रदेश की बेटियों पर गर्व है।

लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी के मुक्केबजों ने स्टेट बाक्सिंग में दो मैडल जीते

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।  हाल ही में झज्जर में सम्पन्न हुई दूसरी जूनियर लडक़े एवं लड़कियां हरियाणा स्टेट मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी के पांच मुक्केबाजों वैष्णव जांगड़ा, अतुल रेढू, सुमेर बूरा, कार्तिक व गौरव ने अच्छा प्रदर्शन किया। वैष्णव जांगड़ा ने रजत पदक व अतुल रेढू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार जांगड़ा ने बताया कि मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे अकेडमी के गुरु अमित चहल ने विजेता खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिये। जब आप खेले के मैदान पर होते हे तो आपका ध्यान खेल पर ही होना चाहिये, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो। ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहो और अपने माता-पिता तथा गुरुओं का नाम रोशन करते रहो। अमित चहल ने अपनी नेक कमाई से विजेता खिलाडिय़ों को 51-51 सौ रुपये भेंट स्वरुप देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
          लीडिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रधान डॉ. एस.पी.पंघाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी खिलाड़ी की जीत कोई एक दिन या फिर कोई एकाकी प्रयत्न नहीं होता बल्कि यह एक सामंजस्य होता है। इसमें गुरु का, माता-पिता, स्वयं व साथी खिलाडिय़ों का पूर्ण योगदान रहता है, तभी जीत उनके कदम चूमती है। कोच सतीश जांगड़ा ने सभी खिलाडिय़ों, उनके माता-पिता व आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप धारा, सुखबीर, बलबीर सिंह, बबली देवी आदि भी उपस्थित रहे।