पीजीआई में विश्व फिजियोथेरेपी सप्ताह 2023 समारोह संपन्न 

स्पोर्ट्स इंजरी को लेकर फिजियोथेरेपी की बारीकियों से अवगत कराया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 सितम्बर :

नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी (एसएपीटी) द्वारा आयोजित विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह 2023 का समापन समारोह पीजीआई में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बालसंत श्री साहिल जी महाराज, सलाहकार, महिला, दलित, आदिवासी समिति, भारत सरकार एवं पीठाधीश्वर, जयश्रीराम ट्रस्ट उपस्थित हुए व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी एवं जूनियर हाॅकी वर्ल्ड कप (2016) की  विजेता टीम के कप्तान सरदार हरजीत सिंह, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर-19 खिलाडी व द्रोणाचार्य अवार्डी डीपी आजाद के पुत्र मोहसिन आजाद, लोंगेवाला (1971) के हीरो ब्रिगेडियर चांदपुरी के पुत्र हरदीप चांदपुरिया, चीफ एडिटर, कैपिटल 90.8 एफएम व अरविंद सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष, खेल भारती पंजाब आदि समारोह में मौजूद रहे। 

इस मौके पर पीजीआई के सुपरिटेंडेंट फिजीयोथेरेपीसट डॉ. विवेक ने सभी फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स इंजरी के विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वर्कशॉप में फिजियोथेरेपी के गूढ़ रहस्य समझाए व बारीकियों से अवगत कराया। पीजीआई के फिजियोथेरेपिस्ट व एनबीएफ एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि एनबीएफ एवं एसएपीटी सदैव राष्ट्र कल्याण के कार्य के लिए संलग्न है और राष्ट्र सेवा परमो धर्मः ही हमारा मंत्र है।

दूसरी सीनियर फास्ट-5 पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, स्पीकर पंजाब ने बांटे पुरस्कार

  • पुरुष वर्ग में लुधियाना की टीम ने फाजिल्का को हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में पटियाला की टीम ने बठिंडा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • नेटबॉल से जुड़े खिलाड़ी पंजाब से उठकर खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदशर्न किया, खेलों को अधिक बढ़ावा दिया जाएगा ताकि राज्य से नशे को पूरी तरह खत्म किया जा सके- स्पीकर एस. कुलतार सिंह संधवा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 08 सितम्बर :

नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब द्वारा दूसरी सीनियर फास्ट-5 पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) 2023-24 रयात बाहरा यूनिवर्सिटी -खरड़ एस.ए.एस. नगर मोहाली के मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। समापन समारोह की अध्यक्षता पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने ने की।  जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किये। इस मौके पर खरड़ के एसडीएम रविंदर सिंह, रियात बाहरा यूनिवर्सिटी के कुलपति गुरविंदर सिंह बाहरा, उप-कुलपति डॉ. परविंदर सिंह, अतिरिक्त महाधिवक्ता पंजाब सुमनदीप सिंह अहलूवालिया, राष्ट्रमंडल खिलाड़ी हरमिंदर कौर, पंजाब नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष प्रिंसिपल महिंदर कुमार कपिल, शिरोमणि मंदिर प्रबंधक कमेटी 1867 भारत के अध्यक्ष हर्ष वर्धन शर्मा, नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब के महासचिव एडवोकेट करण अवतार कपिल भी मौजूद थे।

खेल से होगा राज्य के अंदर से नशे का खात्मा।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवा ने प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से प्रदेश से नशे को खत्म किया जाएगा। उन्होंने राज्य भर से पहुंचे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार ने राज्य में नशाखोरी को खत्म करने के लिए खेलों को आधार बनाया है। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए राज्य के नेटबॉल खेल संगठन को बधाई दी और कहा कि नेटबॉल से जुड़े खिलाड़ी पंजाब से उठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं। पंजाब में खेलों को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि प्रदेश में नशाखोरी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। पंजाब की मिट्टी में कोई कमी नहीं है, अम्बानी अडानी जैसे उद्योगपतियों ने अगर पंजाब की जमीं में जान समझी, तो इसीलिए उन्होंने पंजाब की ओर रुख किया। विदेश जाने के चक्कर में पंजाब राज्य के अंदर की शिक्षा खत्म हो गई है। खेलों से हमें हुनर मिलता है, खेल से हमें अनुशासन का मार्गदर्शन मिलता है। खेल बहुत महत्वपूर्ण है, जो युवाओं में खुशी लाता है। पिछले साल सरकार द्वारा खेडां वतन पंजाब दीयां नामक अभियान शुरू किया गया था, अब नई खेल नीति का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने रयात बाहरा विश्वविद्यालय के प्रबंधकों को भी बधाई दी, जो युवाओं को बेरोजगारी से दूर रखने के लिए एक नया कृत्रिम बुद्धिमत्ता पाठ्यक्रम चला रहा है। विधान सभा पंजाब खिलाड़ियों को कानून की जानकारी देने के मकसद से उन्होंने खलाड़ियों और विद्यार्थियों विधान सभा आने का विशेष ऑफर भी दिया।

ऑब्जर्वर की निगरानी में हुई चैंपियनशिप-
दूसरी सीनियर फास्ट-5 पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) 2023-24 का आयोजन 7 सितंबर से 9 सितंबर 2023 तक रियात बाहरा यूनिवर्सिटी के नेटबॉल खेल के मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य भर के 16 जिलों के खिलाड़ियों ने नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया-एनएफआई द्वारा तैनात पर्यवेक्षकों की देखरेख में शानदार प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खेल संगठनों द्वारा मान्यता प्राप्त-

उल्लेखनीय है कि नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब संस्था राज्य के भीतर नेटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे राष्ट्रीय खेल संगठन नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया-एनएफआई द्वारा मान्यता प्राप्त है। जबकि एनएफआई को अंतरराष्ट्रीय नेटबाल संघ, एशीअन नेटबाल संघ, भारतीय ओलंपिक एसोसेशन, युवा कल्याण और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

किसने किसे हराया, कौन रही विजेता टीम

  • पुरुष वर्ग में लुधियाना की टीम ने फाजिल्का को हराकर स्वर्ण पदक जीता, दूसरे स्थान पर रही फाजिल्का की टीम ने रजत पदक जीता, जबकि संगरूर और पटियाला ने तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक पर जीत दर्ज की।
  • महिला वर्ग में पटियाला की टीम ने बठिंडा को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया, दूसरे स्थान पर रही बठिंडा की टीम ने रजत पदक लिया, जबकि तीसरे स्थान पर रही फतेहगढ़ साहिब और मालेरकोटला की टीमों ने कांस्य पदक हासिल किया।

पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे हैं स्पोर्ट्स क्लब : डॉ पुंडीर 

जिला में 40 और नई व्यायामशालाओं की होगी शुरुआत : डॉ विनोद पुंडीर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 सितम्बर :

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ विनोद पुंडीर ने मीडिया से एक विशेष बातचीत के दौरान बताया कि हरियाणा आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद विभाग की ओर से जिला में विभिन्न प्रकार के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं जिनके माध्यम से योग व आयुर्वेद का प्रचार प्रसार निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला में वर्तमान समय में 40 व्यायामशालाएं चलाई जा रही है तथा भविष्य में इन्हें बढ़ाया जाएगा। डॉ विनोद पुंडीर ने बताया कि जिला में और 50 व्यायाम शालाएं ग्राम पंचायतों द्वारा चिन्हित की जा रही है जिन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिला में कुल 90 व्यायामशालाए चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

डॉ पुंडीर ने बताया कि इन व्यायामशालाओं में योग सहायकों के द्वारा लोगों को योग व आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है तथा इस मुहिम के अंतर्गत हजारों की संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है। डॉक्टर पुंडीर ने कहा कि इसके अलावा विभाग की ओर से जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यूथ स्पोर्ट्स क्लब भी बनाए जा रहे हैं जिनमें स्थानीय लोगों को पदाधिकारी व सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इन क्लबो का उद्देश्य प्राचीन खेलों जैसे कबड्डी खो-खो आदि को बढ़ावा देना है ताकि नई पीढ़ी को भी पारंपरिक खेलों का ज्ञान हो सके और सभी स्वस्थ रहें।

डॉ पुंडीर ने बताया कि तन मन को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपनी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता की ओर पुनः जाना चाहिए ताकि योग,आयुर्वेद और अन्य प्रकल्पों के माध्यम से समाज व स्वंम को सुदृढ़ बनाया जा सके। डॉक्टर पुंडीर ने जिला वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिला आयुर्वेद विभाग की ओर से चलाई गई इस मुहिम में सभी बढ़ चढ़कर भाग ले और सरकार व विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।

 हरियाणा की बेटियों रिद्धिमा और विधिका कौशिक ने रचा इतिहास

सुशील पण्डित
राजनैतिक विश्लेषक
  •  हरियाणा का गौरव बनकर उभरी रिद्धिमा और विधिका कौशिक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 सितम्बर :

एक समय था जब कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब,खेलोगे कूदोगे बनोगे ख़राब। परंतु जैसे जैसे समय बदला और समय के साथ साथ धारणाएँ भी बदल गई, वर्त्तमान परिदृश्य में खेल जीवन में आगे बढ़ने का ऐसा सशक्त माध्यम बन चुका है जिसके बल पर मनुष्य बड़ी से बड़ी चुनौती को स्वीकार करके जीवन के हर क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करने में सक्षम हो रहा हैं। देश की आज़ादी के पश्चात यदि पुरुष और महिला खिलाड़ियों द्वारा खेलों के माध्यम से हासिल की सफ़लता का आंकलन किया जाए तो निश्चित रूप से महिलाएं समाज और राष्ट्र की उन्नति में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लड़कियों द्वारा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का परचम लहराया जा रहा है। खेल किसी भी मनुष्य के जीवन के लिए उतना ही महत्व रखते हैं जितना कि एक सफल इंसान बनने में शिक्षा व अन्य संसाधनों का है। यदि यह कहा जाए कि खेल के माध्यम से मनुष्य का चौमुखी विकास हो सकता है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी यह एक ज्ञात तथ्य है कि स्वस्थ व सफल जीवन शैली के लिए खेल अभिन्न हिस्सा है। हालांकि छोटी उम्र से खेल खेलने के बहुत सारे लाभ है खेल जहाँ स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देता है वहीं आत्म सम्मान की दृष्टि से खेल का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व माना जाता है।

वर्तमान की तेज तर्रार और अत्यधिक प्रतिस्पर्धा से भरपूर जीवन में खेलों का अत्यधिक महत्व रहता है सामान्य तौर पर युवाओं के जीवन में खेल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है परंतु खेल में भागीदारी सुनिश्चित करना विशेष रूप से लड़कियों और महिलाओं के लिए महत्व रखता है। भारत में आज भी बहुत से ऐसे क्षेत्र है जहां लड़कियों के लिए शिक्षा आभाव तथा कम उम्र में विवाह तथा स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने की अक्षमता तथा लिंगानुपात की दृष्टि से लड़कियों और महिलाओं को समान अवसर से वंचित रहना पड़ता है। इन परिस्थितियों में खेल एक उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। दरअसल खेल महिला खिलाड़ियों को नित नए अवसर प्रदान करता है तथा जीवन की चुनोतियों को स्वीकार करने का कौशल विकसित करने में सहायक सिद्ध होता है। यदि बात वर्तमान परिदृश्य में खेलों की जाए तो आज देश की बच्चियों खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके न केवल स्वयं का अपितु पूरे देश का नाम विश्व के पटल पर रोशन करने में लगी है। इसी का जीवंत उदाहरण बनकर उभरी है, हरियाणा के फरीदाबाद की दो सगी बहने विधिका कौशिक व रिद्धिमा कौशिक। बचपन से ही किक बॉक्सिंग खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही विधिका कौशिक और रिद्धिमा कौशिक किक बॉक्सिंग का खेल रूचि से प्रारंभ होकर वर्तमान में ओलंपिक पदक का लक्ष्य बन चुका है। इन दोनों बहनों ने खंड स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उम्र में छोटी और प्रतिभा की दृष्टि से बड़ी हरियाणा की दोनों बेटियों की खेल शैली, एक मंजे हुए खिलाड़ी के भांति दिखाई देती है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विधिका और रिद्धिमा कौशिक ने स्वर्ण पदक हासिल करके अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व के बेहतर खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें इन दोनों बच्चियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक हासिल करके देश में एक अपनी अलग पहचान बनाने का काम किया है।

शुरुआती दौर से ही हरियाणा का खेलो के क्षेत्र में अपना अलग स्थान रहा है। दरअसल माँ और माटी का स्वभाव समान होता है। जिस प्रकार हरियाणा की माटी खिलाड़ियों सर्वांगीण विकास करने के लिए सदैव ततपर रहती है उसी प्रकार रिद्धिमा और विधिका की माँ रितु कौशिक भी बेटियों को बुलंदियों पर देखने के लिए समर्पण भाव से अपनी बच्चियों को बेहतर परवरिश देने में उद्घत रहती हैं। भारत के खेल इतिहास पर यदि बात करें तो हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों ने देश का नाम विश्व पटल पर चमकाने के काम किया है। इसी प्रकार किक बॉक्सिंग में भी देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही है।अभी हाल ही में भारत के झारखंड राज्य में हुई राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगता में दो सगी बहनों विधिका कौशिक व रिद्धिमा कौशिक स्वर्ण पदक जीत कर न केवल परिवार का अपितु देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विधिका ने 28 किलोग्राम भार वर्ग और रिद्धिमा ने अंडर-12 आयु वर्ग मनवाया प्रतिभा का लोहा मनवाया। निश्चित तौर पर आज के समय और परिस्थितियों के अनुसार जो खेलेगा वही आगे बढ़ सकता है, फिर वह जीवन हो या खेल का मैदान। हरियाणा के जिला फरीदाबाद की दो सगी बहनों ने छोटी उम्र में ही बड़ा काम करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का सराहनीय कार्य किया है। दरअसल बच्चे को परिवार की ओर से दिए गए अच्छे  संस्कार व शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। झारखंड के राचीं में 23 से 27 अगस्त के बीच आयोजित हुई राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता-2023 चिल्ड्रन कैडेटस एंड जूनियर में फरीदाबाद जिले की विधिका और रिद्धिमा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। झारखंड अमेतरा स्पोर्ट्स किक बाक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगता में देशभर के किक बाक्सिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 28 किलोग्राम भार वर्ग के किक लीग इवेंट में विधिका कौशिक ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जबकि 47 किलोग्राम भार वर्ग के लीग कांटेस्ट में रिद्धिमा कौशिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोने का पदक हासिल करके माता पिता व प्रदेश का नाम रोशन किया है। खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी का परिश्रम और कोच की निष्ठा दोनों ही महत्व रखती है। जिस प्रकार शिक्षक के बिना शिक्षा अधूरी है उसी प्रकार कोच के बिना खेलों में सफलतापूर्वक आगे बढ़ना कठिन है। इन बच्चियों की  कोच संतोष थापा कहना है कि विधिका कौशिक ने किक लाइक में तमिलनाडु की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। रिद्धिमा कौशिक ने किक बाक्सिंग में गुजरात को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। थापा ने बताया कि इससे पहले दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत कर नाम रोशन कर चुकी हैं।

दोनों बहनों का लगन व मेहनत से स्वर्ण प्राप्त करना जहाँ परिवार के लिए गर्व का विषय बना है वंही फरीदाबाद लौटने पर शहरवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विधिका और रिद्धिमा का जोरदार स्वागत करके इन बेटियों की उपलब्धि के महत्व को दोगुना करने का काम किया है। अक्सर कहा जाता है कि बेटियां माँ की अपेक्षा पिता की अधिक लाडली होती है और यह देखा भी गया है कदाचित पिता के भाव को समझने में बेटी अधिक सक्षम होती है। अपनी दोनों बेटियों पर गर्व की अनुभूति करते हुए विधिका और रिद्धिमा के पिता सुरेंद्र कुमार कौशिक का कहना है कि बेटियों की इस उपलब्धियों पर उन्हें गर्व है। दोनों बेटियों ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। कौशिक का कहना है कि एक समय था जब लड़के और लड़की में अंतर माना जाता था, सामाजिक कुरीतियों व संकीर्ण मानसिकता के कारण उतपन्न होने वाली इस प्रकार की सोच समाज और परिवार के लिए किसी अभिशाप से कम नही होती। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रखर समाजसेवी डीआर शर्मा ने बताया कि अभिभावकों को बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलों में  भाग लेने  के लिए प्रेरित करना चाहिए। शर्मा का कहना है कि प्रदेश की बेटियां पढ़ाई के साथ खेलों में भी नाम रोशन कर समाज के लिए नई प्रेरणा बन रही हैं। निश्चित रूप से भारत की खेल नीति बेहतर होने के कारण आज खिलाड़ियों को अनेकों अवसर मिल रहे हैं वहीं यदि प्रदेश स्तर की बात की जाए तो मौजूदा सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाना भी खेलों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रहा है। इस बारे में जब इन बच्चियों के पिता सुरेंद्र कौशिक से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बच्चों की पहचान पिता के नाम से होना सामान्य बात होती है परंतु बच्चों के नाम से माता पिता की अलग पहचान बनना गर्व की बात है। 

नशे की गिरफ्त से आजादी पा शहजाद ने कबड्डी में प्रदर्शन कर जीती बाइक

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 31 अगस्त :

जाटोंवाला में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर के तौर पर इनाम जीतने वाले युवा शहजाद की कहानी अन्य युवाओं को भी खेलों के प्रति प्रेरित करने वाली है। शहजाद एक समय बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में पडा हुआ था। फिर कबड्डी कोच व गांव में बनी कमेटी के जागरूक करने पर नशे को छोड़ कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन कर गांव का नाम चमकाया।

शहजाद के कोच पोला ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 5 साल पहले क्षेत्र के कई युवा बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में थे। जो कि समय नशा करते थे। युवाओं का भविष्य खराब होता देख सभी युवाओं को इकट्ठा कर उनका ध्यान खेलों की तरफ आकर्षित करना शुरू किया। जिससे कि वह नशे जैसी लत से छुटकारा पा सके। इन युवाओं में जाटोंवाला निवासी शहजाद जो कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है।

2 साल पहले शहजाद नशे की बुरी लत में बुरी तरह से फंसा हुआ था। गांव में बनी कमेटी ने उसको रोजाना नशे जैसे बुराई के बारे में समझाना शुरू किया। इसके साथ उसको कबड्डी की कोचिंग देना शुरू किया तो देखते ही देखते वह नशे जैसी दलदल से निकाल कर एक अच्छे व बेहतर खिलाड़ी के रूप में क्षेत्र में लोग उसको जानने लगे। शहजाद ने जाटों वालों में हुए कबड्डी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके लिए उसको टूर्नामेंट का बेस्ट रेडर चुना गया। शहजाद को टूर्नामेंट आयोजन बिटॉक्स समाजसेवी संस्था द्वारा स्पलेंडर  बाइक इनाम के तौर पर दी गई।

ग्रामीणों ने शहजाद को नशे की गिरफ्तार से निकल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने परबधाई दी।

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है खेलों से शारीरिक अभ्यास होता है तन और मन स्वस्थ होते है : बहादुर राणा

जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ : रायपुररानी     

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 अगस्त :

रायपुररानी खंड के नटवाल खेल स्टेडियम में महादेव क्रिकेट क्लब टोडा के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि स्थानीय जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली, नटवाल सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा, टोडा सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, राजीव कुमार कलोनी रहे प्रतियोगिता में दर्जनो गांवों की टीमों ने भाग लिया जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ने बताया की खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है क्योंकि खेलों से युवाओं में शारीरिक अभ्यास होता है और तन और मन स्वस्थ होते है

उन्होंने बताया की उनके वॉर्ड में इकलौता बड़ा स्टेडियम नटवाल में है जिसमें निरंतर खेल टूर्नामेंट होते रहते है और युवा भी अभ्यास करते है, जिस कारण कई युवा इसी मैदान से अभ्यास करके भारतीय सेना में भी सेवा दे रहें है,  लेकिन पिछले काफी समय से इस स्टेडियम में देख रेख के अभाव में बहुत खामियां पैदा हो गई है जिला पार्षद ने बताया की उन्होने पार्षद बनने के बाद अपनी पहली पार्षद फंड राशि से स्टेडियम में जाने हेतु कच्चे रास्ते को पक्का कराने के लिए ग्राम पंचायत नटवाल को ग्रांट दी है जो की पंचायत कर पास पहुंच चुकी है और जल्दी ही टेंडर लग कर स्टेडियम को जाने वाली पक्की गली का रास्ता बन जायेगा

बहादुर राणा ने बताया  वो सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा को साथ लेकर स्टेडियम में सभी कमियों को पुरा करेंगे ताकी क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतियोगिता कराने में और अभ्यास करने में एवं ग्रामीणों को सैर करने के लिए भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो

इस दौरान उनके साथ जोनी राणा, राहुल, संदीप डाक्टर, राहुल सैनी, रोहित कुमार, सतपाल सिंह, विजय सैनी, युवराज सिंह, मोहित सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता सेमीफाइनल्स संपन्न  

कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को व दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को शिकस्त दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अगस्त :

आज चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर-14 के सेमीफाइनल निर्णायक मैच में कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को 3-1 से मात दी तथा अन्य सेमीफाइनल मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 की टीम ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को 3-1 से शिकस्त दी। इससे पहले क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों में सेंट कबीर स्कूल-26 ने सेंट मेरिस स्कूल-46 को 4-0 से मात दी जबकि कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने विवेक हाई स्कूल-38 की टीम को 3-1 से हराया। अन्य दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 ने भवन विद्यालय स्कूल-27 को 3-2 से तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने आशिआना स्कूल-46 को 4-0 से मात दी।

क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित। 

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 18 अगस्त : 

नैशनल कराटे फेडरेशन की तरफ से नॉर्थ जोन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली मे 12 अगस्त को किया गया। जिसमें समुराई मार्शल आर्ट एकेडमी कालका और विवेकानन्द मिलेनियम स्कूल एचएमटी के छात्र संभव पवार कालका परेड स्ट्रीट ने कुमेटी मे गोल्ड और जूडो मे सिल्वर मेडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देने जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा, पार्षद व यूएलबी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मयंक लांबा, कार्यालय सचिव, गुरबचन पुंज कोटिया, हेमराज चौधरी, सुनील काका जट्टवाला कालका पहुंचे। साथ ही आदित्य गोयल को भी कराटे में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। दमदमा ने कहा कि क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नई पीढ़ी में ऊर्जा का संचार करते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर पुष्कर पंवार अशोक गोयल जॉनी, गायक रमेश कुमार थेवा, खुशहाल ठाकुर कोच सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

जिला परिषद सीईओ नवीन आहूजा व बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार ने  छछरौली खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अगस्त :

जिला परिषद यमुनानगर सीईओ नवीन आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया की छछरौली तहसील स्थित राजीव गांधी खेल परिसर का उन्होंने निरीक्षण किया उनके साथ बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार साथ रहे ,

सीईओ नवीन आहूजा ने छछरौली खेल स्टेडियम में पहुंचकर वहां बने बैडमिंटन हॉल, एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड वॉलीबॉल ग्राउंड,जिम हाल आदि का निरीक्षण किया व वहां पर हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया,

सीईओ नवीन आहूजा ने खेल स्टेडियम में अंदर चारों तरफ  सफाई व्यवस्था व लाइट की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब प्रधान सरपंच प्रतिनिधि नम्बरदार संजीव सैनी ने खेल स्टेडियम में साफ सफाई व मेंटेनेंस के कार्य करवाने करवाने की बात कही जिस पर  जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा ने बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार को कहा कि वह इस बाबत कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर भेजें और यह कार्य मनरेगा के अंतर्गत दो कर्मचारियों को यहां पर नियुक्त करके करवाए, मनरेगा के अंतर्गत यह कार्य करने वाले प्रति व्यक्ति को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा इस तरह यह साल में मनरेगा के अंतर्गत 6 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा इससे स्टेडियम का रख रखाव भी होगा व ग्रामीण लोगों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार भी मिलेगा,

बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार का ध्यान ग्रामीणांचल में स्थित खेल स्टेडियम में में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का है, हरियाणा सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल परिसर में एथलेटिक्स करने वाले युवाओं को डाइट फंड भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जोकि सीधा खिलाड़ियों के बैंक खाते में भेजा जा रहा है, प्रधान संजीव सैनी ने खेल स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल बनवाना व बच्चों के झूलों के नीचे टाइल वर्क करवाने की मांग रखी जिस पर जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा ने कहा कि वह इस विषय को चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे

इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब प्रधान सरपंच प्रतिनिधि नम्बरदार संजीव सैनी,सीएम विंडो सदस्य गुलशन अरोड़ा,जेई देविंद्र शर्मा, सचिव हेमंत,कोच रमनजीत सिंह,सोनू राजल, विजय वर्मा आदि साथ रहे।

मिनर्वा यूथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

  • द फैक्ट्री ने स्वीडन के क्लब को 10-1 से हराया, प्री-क्वार्टर में 5-0 से जीता भारतीय क्लब

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21जुलाई :

मिनर्वा एकेडमी एफसी ने यूथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गोथिया कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय क्लब ने स्वीडिश क्लब ओनेरेड्स आईके को 10-1 के बड़े अंतर से हराया। कप में पहली बार मिनर्वा के खिलाफ गोल हुआ। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में मिनर्वा ने एएफसी एस्किलसटुना को 5-0 से हराया था।

क्वार्टर फाइनल में स्वीडिश क्लब ओनेरेड्स आईके के खिलाफ मिनर्वा एकेडमी ने शुरुआत से ही गोल तलाशा, लेकिन 25 मिनट तक भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा। 26वें मिनट में रेसन को पहली सफलता मिली और कुछ सेकंड बाद सनाथोई ने गोल दागा। 27वें मिनट में थियाम ने गोल किया और इसके तुरंत बाद स्वीडिश क्लब के लिए ओलिवर ने पहला गोल किया। पहले हाफ का अंत भारतीय क्लब ने 3-1 स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में आते ही मिनर्वा के लिए अजलान शाह ने गोल किया और 29वें मिनट में सनाथोई ने डबल लगाया। टीम का अटैक लगातार जारी था। 31वें मिनट में देनिश ने खाता खोला और 33वें मिनट में अजलान शाह ने टीम को 7वां गोल दिलाया। मिनर्वा की जीत तय थी, तभी 40वें मिनट में थियाम ने अपना डबल लगाया। 45वें मिनट में मोहम्मद जायेद और 47वें मिनट में रोकेश ने गोल करके स्कोर 10-1 कर दिया। मिनर्वा एकेडमी एफसी ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में मिनर्वा एकेडमी एफसी ने एएफसी एस्किलसटुना के खिलाफ 5-0 की बड़ी जीत दर्ज की। 5वें मिनट में रेसन ने गोल किया और ये पहले हाफ का एकमात्र गोल रहा। दूसरे हाफ में टीम ने 4 गोल किए। 41वें मिनट में अनुराग ने, 44वें मिनट में देनिश ने, 47वें मिनट में मूसा ने और 48वें मिनट में जायेद ने गोल करते हुए टीम मिनर्वा को 5-0 से जीत दिलाई।

गोथिया कप को यूथ वर्ल्ड कप के तौर पर पहचाना जाता है। इसमें 70 देशों से आई 1877 टीमें चुनौती पेश कर रही हैं। कुल 4789 मैच इसमें खेले जाने हैं और मिनर्वा एकेडमी यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस कप ने दुनिया को दिग्गज फुटबॉलर दिए हैं, जिनमें ज्लाटन इब्राहमोविक, एंड्रिया पिरलो,जाबी अलोंसो आदि जैसे स्टार शामिल हैं। मिनर्वा के प्लेयर्स यहां से अनुभव हासिल करेंगे जो भविष्य में भारतीय फुटबॉल के काम आएगा।