एसडी कॉलेज के दो खो-खो खिलाडी इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए चयनित  

एसडी कॉलेज, सेक्टर 32 के दो खो-खो खिलाडी इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए चयनित  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट में एसडी कॉलेज, सेक्टर 32 तीसरे पायदान पर रहा। टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के खो-खो खिलाडियों विजय कुमार व विनय कुमार का चयन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मौके पर कॉलेज के खोखो इंचार्ज शमींदर, जसविंदर कौर और कोच परमजीत सिंह मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में में पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े विभिन्न कॉलेजों ने हिस्सा लिया जिसमें खालसा कॉलेज, सेक्टर 26 पहले पायदान पर और डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 दूसरे पायदान पर रहा।  

300 teams including 50 girls’ teams are competing in the Cup

4,000 Children from Punjab’s Villages Are Participating in the Roundglass Foundation Football Cup 2024, The Biggest Football Event in Rural Punjab

300 teams including 50 girls’ teams are competing in the Cup

Demokratic Front, Chandigarh – 20       November :

On its mission to develop the youth of Punjab by leveraging sports and technology, the Roundglass Foundation is organizing rural Punjab’s biggest football tournament for children – Roundglass Foundation Football Cup, 2024 (RFFC). 

Currently, 4,000 children are competing in U12 and U16 categories in matches being played in different locations. A total of 300 teams, including 50 girls’ teams, are participating in the tournament, which will have its final match on November 23 at the GMADA Complex, Sector 78, Mohali. The Kavita and Vinod Khanna Foundation is the sponsor of this tournament.

At a press conference organized today at the Chandigarh Press Club by Roundglass Foundation, Mrs Kavita Khanna spoke about the importance of sports like football in the physical, emotional and mental development of children. “The Kavita and Vinod Khanna Foundation is proud to partner with the Roundglass Foundation Football Cup 2024. Promoting sports among children at the grassroots level is vital for their holistic development. Early engagement in sports can foster a sense of community and inclusion, which is especially important during formative years. It also helps identify and nurture talent. Investing in grassroots sports is an investment in the wellbeing and potential of future generations.”

The RFFC is part of Roundglass Foundation’s larger mission to rekindle Punjab’s sporting culture and a reminder of the state’s towering sports legacy. In the past four years, Roundglass Foundation has set up 400 Sports Centres in more than 350 villages in Punjab, which are engaging 11,000+ children in the age group of 5 to 16 years, including girls, to learn and play team sports like football. These Sports Centres are safe spaces to nurture children’s potential for leadership, teamwork, and discipline, and enable them to make positive life choices.

Speaking at the press conference, Mr Vishal ChowlaLeader, Roundglass Foundation, underscored the importance of sports in developing the youth of Punjab. “Our 400 Sports Centres are transforming the lives of children in villages by providing them with opportunities to play and grow through sports. We believe that sports are more than just games—they are powerful tools for instilling leadership, teamwork, discipline, and resilience in young minds. The RFCC is a testament to this vision. This tournament not only gives children a platform to showcase their passion and talent but also helps them reconnect with their roots and celebrate the strength of their village communities.”

Mr Chowla further highlighted the Foundation’s gender-inclusive approach to sports reflected in the participation of 50 girls’ teams. “Of the over 11,000 children engaged in our Sports Centres, 26% are girls. Introducing sports to girls helps them break gender stereotypes, increases their self-confidence and self-esteem, and inspires them to think big in life.”

तेजली खेल परिसर को राज्य स्तरीय खेल परिसर बनाने की मांग

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा में तेजली खेल परिसर को राज्य स्तरीय खेल परिसर बनाने की मांग रखी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19       नवंबर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरियाणा विधानसभा सत्र के चौथे दिन अपने यमुनानगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मांगे रखते हुए कहा कि यमुनानगर एक औधोगिक क्षेत्र है जिसमें प्लाईवुड उद्योग सहित शुगर मिल,इस्जैक इंडस्ट्री,जमना आटो सहित विभिन्न प्रकार की हजारों औधोगिक इकाइयां हैं जिसमें प्रतिदिन हजारों ट्रकों का इस्तेमाल होता है परन्तु यहां पर कोई भी ट्रक अड्डा नहीं है जिसकी वजह से औधोगिक इकाइयों के साथ साथ जाम लगने से आम नागरिको को भी दिक्कत आती है इसलिए यमुनानगर में ट्रकों के लिए एक बड़ा ट्रक अड्डा बनाया जाए, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि पश्चिमी यमुना नहर के साथ साथ बाड्डी माजरा से झोटा रोड जगाधरी के साथ साथ नागरिकों की सुविधा के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा,यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरियाणा विधानसभा में मांग रखते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर में तेजली में खेल परिसर बना हुआ है,उनकी मांग है कि तेजली खेल परिसर में राज्य स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ,तेजली खेल परिसर में एस्ट्रो टर्फ, आधुनिक सुविधाएं, खेल प्रतिभाओं कोच निखारने के लिए कोच, क्रिकेट , कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स,बैडमिंटन व लान टेनिस, सिंथेटिक ट्रैक,बाक्सिंग,कुशती, सीसीटीवी , सुरक्षा सम्बन्धी सुविधाएं आदि खेलो की सुविधाएं सहित वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जोकि राज्य स्तरीय खेल परिसर में होनी चाहिए , विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर के लिए वो लगातार विधानसभा में आवाज उठाते रहे हैं व मुख्यमंत्री के माध्यम से अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवा रहे है।

एआईबीओसी ट्राईसिटी यूनिट – अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

एआईबीओसी ट्राईसिटी यूनिट- चंडीगढ़ ने पहली बार अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। श्री संजय शर्मा महासचिव एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 15 नवंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की छह टीमों ने भाग लिया। आज, एआईबीओसी कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच सेंट स्टीफन स्कूल सेक्टर 45 चंडीगढ़ में खेला गया। कामरेड प्रियव्रत अध्यक्ष एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस अवसर  प्रतिभागियों को सम्मानित किया और एआईबीओसी ट्राईसिटी की पहल की सराहना की। 

पहला सेमीफाइनल केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बीच खेला गया। केनरा बैंक ने 92 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बीच खेला गया। इंडियन बैंक ने 13 रनों से जीत दर्ज की। फाइनल मैच इंडियन बैंक और केनरा बैंक के बीच खेला गया। इंडियन बैंक ने 177/3 रन बनाए। केनरा बैंक छह विकेट के नुकसान पर केवल 140 रन ही बना सका। इंडियन बैंक ने 37 रनों से फाइनल जीता।  इंडियन बैंक के श्री निखिल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। एआईबीओसी के सहयोगी संगठनों के महासचिवों और एसबीआईओए के डीजीएस तथा उनके पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया। श्री पंकज शर्मा स्टेट सेक्रेटरी और श्री. सचिन कटियार प्रेजिडेंट ने सभी का टूनामेंट सफल बनाने का धन्यवाद किया और ये भी बताया की इस तरह के टूनामेंट हर साल आयोजित किये जायेगे

विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट

  • इंटर स्कूल टूर्नामेंट – सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी 2024 का हुआ समापन
  • विवेक हाई स्कूल , मोहाली ने लड़कों के अंडर 17 और विवेक हाई स्कूल ,चंडीगढ़  की लड़कियों के अंडर 17 आयु वर्ग  में विजय दर्ज की

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14  नवंबर:

विवेक हाई स्कूल मोहाली द्वारा आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी (BSMBT) 2024 का समापन मोहाली के सेक्टर 78 स्थित इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, जीएमएडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। मोहाली के जिला खेल अधिकारी रूपेश कुमार बेगारा टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने  सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने सॉपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ को 44-38 से हराकर अंडर 17 बॉयज ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के लिए आदित्य ने 25 अंक बनाए और टॉप स्कोरर रहे। हारने वाली टीम के अपार ने 15 अंक बनाए।  लर्निंग पाथ्स स्कूल  मोहाली की टीम  सेकेंड  रनर्स अप रही।  वहीं, केवी हाई ग्राउंड स्कूल, चंडीगढ़ ने  वाईपीएस मोहाली को 32-27 से हराकर अंडर14 बॉयज ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के अंकुश ने 16 अंक बनाए और हारने वाली टीम के गुरमत ने 10 अंक बनाए। विवेक हाई स्कूल मोहाली की टीम सेकेंड रनर्स अप रही। 

अंडर 12 बॉयज आयु वर्ग में, पुलिस पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 34-23 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के वंश ने 12 अंक बनाए। वाई पी एस मोहाली की टीम सेकंड रनर्स अप रही। 

 गर्ल्स अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ ने वाई पी एस, मोहाली को 45-40 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम की काशवी ने 22 अंक बनाए और हारने वाली टीम की अनन्या ने सबसे अधिक अंक बनाए। लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली  सेकेंड रनर्स अप रही।

सैक्रेड हार्ट, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 28-18 से हराकर अंडर 14 गर्ल्स ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के जिया ने 12 अंक बनाए और हारने वाली टीम की त्राशा ने 6 अंक बनाए। दूसरे वाई पी एस मोहाली की टीम सेकंड रनर्स अप रही। 

अंडर 12 गर्ल्स में, सेक्रेड हार्ट, चंडीगढ़ ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 22-12 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम की नैशा ने 12 अंक बनाए और हारने वाली टीम की संवी ने 6 अंक बनाए।  मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली की टीम सेकेंड रनर्स अप रही। 

बीएसएमबीटी के फाइनल के बाद विजेता टीमों को सम्मानित करने के लिए एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। होस्ट स्कूल विवेक हाई स्कूल, मोहाली की प्रधानाचार्य डॉ. अमर ज्योति चावला और विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ की प्रधानाचार्य मिस रेणु पुरी ने विभिन्न श्रेणियों में विजेता टीमों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कुल मिलाकर, सभी आयु वर्गों में लड़कों और लड़कियों के बीच विजेताओं में कुल 2,70,000 रुपये का पुरस्कार वितरण किया गया।

आज के फाइनल मैच में निम्नलिखित खिलाड़ियों को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। बॉयज अंडर 17 में, सॉपिन स्कूल के अपार को मैन ऑफ द मैच नामित किया गया। U14 बॉयज में, वाई पी एस मोहाली के गुरमत सिंह को मैन ऑफ द मैच और अंडर 12 में, विवेक हाई स्कूल, मोहाली के जय प्रताप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

गर्ल्स अंडर 17 में, वाई पी एस मोहाली की निमर को प्रतिष्ठित शीर्षक से नवाजा गया। U14 गर्ल्स में, सैक्रेड हार्ट की समया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। U12 गर्ल्स में, लर्निंग पाथ स्कूल, मोहाली की संवी नारणग को मैन ऑफ द मैच नामित किया गया।

 बॉयज अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, मोहाली के आदित्य नागपाल* को  प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया। अंडर 14 आयु वर्ग में, केवीएस हाई ग्राउंड के अंकुश ने शीर्षक जीता। बॉयज अंडर 12 में, पुलिस पब्लिक स्कूल के गुरजोत सिंह को टूर्नामेंट का खिलाड़ी घोषित किया गया।

 गर्ल्स अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ की काशवी ने प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट  का खिताब जीता। अंडर 14 गर्ल्स में, सैक्रेड हार्ट की जिया ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता और अंडर12 में, सैक्रेड हार्ट स्कूल की नैशा ने प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का खिताब जीता।

विवेक हाई स्कूल, मोहाली की प्रधानाचार्य  डॉ अमर ज्योति चावला ने कहा कि यह टूर्नामेंट उन आकांक्षी बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक अनूठा मंच है जो इस खेल को अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने जोड़ा, “इस इंटर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में क्षेत्र के शीर्ष स्कूलों से 70 से अधिक टीमें ने भाग लिया “।

बाल दिवस के अवसर पर आर. डी. एम. में वार्षिक खेल कूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ

बाल दिवस के अवसर पर आर. डी. एम. में वार्षिक खेल कूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 14       नवंबर :

आर डी एम सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू  के जन्मदिवस  पर एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ किया गया| 

विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं कनिष्ठ वर्ग में अंतर सदनीय रूप  में करवाई गई| इस प्रतियोगिता में कई खेल शामिल किए गए जैसे 50 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर और मेंढक दौड़ का आयोजन किया गया| सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया| इस प्रतियोगिता का आयोजन  काजल, भारती व अन्य अध्यापकगण की देखरेख में किया गया| कक्षा स्तरीय इस प्रतियोगिता विजेता विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं 

कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान : पीनल, पार्थ, तनवीर  

द्वितीय स्थान: लकी,लक्षित परिनाज तृतीय स्थान: भवनीत, रियांश, रुद्राक्ष, एलकेजी में 

प्रथम स्थान: मान्या, हर्षित द्वितीय स्थान: समरजीत, असवीर तृतीय स्थान:परी, जशन 

कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान : इशा निर्भय 

द्वितीय स्थान: रेहातवीर, याना तृतीय स्थान :महक,अनमोल

कक्षा पहली में प्रथम स्थान :सृष्टि, आरव 

द्वितीय स्थान: देविका, दीपांशु 

तृतीय स्थान: मनप्रीत , नितेश

कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान: काव्या, केशा

द्वितीय स्थान: देवीका, यश तृतीय स्थान:रिशा, पीयूष 

कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान: सिया, वंश 

द्वितीय स्थान : मन्नत, उदयवीर तृतीय स्थान: अक्षत, अनवी कक्षा चौथी में 

प्रथम स्थान: रितिका शर्मा द्वितीय स्थान: करण, ईशानी तृतीय स्थान: लक्षित, प्रांजल

कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान: प्रीति, मलकीत द्वितीय स्थान: सुनैना, आदित तृतीय स्थान: वर्षा, कार्तिक

अंत में स्कूल प्रबंधक डॉक्टर के. सी. शर्मा व प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस कटारिया ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खेलों को खेल की भावना से भाग लेने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

बी.के . एम.विश्वास स्कूल में स्पोर्ट्स डे व बाल दिवस की धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14  नवंबर:

भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाते है जो कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है । 

कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट श्रीमान कुमार सत्यम , मैनेजर इंडियन ओवरसीज बैंक ,श्री सौरभ पाटले और उनके सहयोगी अधिकारियों का  अभिवादन करते हुए वेलकम सोंग, मार्च पास्ट, लैंप लाइटिंग व मेडिटेशन से की गई।  स्कूल की डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने अपने भाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए खेलों  से अनुशासन सीखने व अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाने का सार विस्तारपूर्वक समझाया ।
 स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू सिंगला जी ने बच्चों को बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है इसीलिए भागदौड़ भरी दिनचर्या में भी खेलकूद , शारीरिक व्यायाम को महत्व देना चाहिए। किंडरगार्टन सैक्शन के बच्चो के लिए हर्डल रेस ,बैलेंस गेम , पैक द स्कूल बैग एंड रन रेस का आयोजन किया गया। साथ ही सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए लेमन रेस ,सैक रेस, बॉस्केट विद बॉल्स, कोन रेस, रिले रेस ,रिंग रेस 200 मीटर रेस ,100 मीटर रेस इत्यादि का आयोजन किया गया। प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी  विजेताओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए गए।

बाल मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। उनके मनोरंजन के लिए गेम्स, डांस का आयोजन भी किया गया।
स्कूल में इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का मनोरंजन भी हो जाता है और साथ ही साथ बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखते हैं।

Sri Guru Harkrishan Model School holds Annual Sports Meet of Primary Wing 

Sri Guru Harkrishan Model School holds Annual Sports Meet of Primary Wing 

Demokratic Front, Chandigarh – 12       November :

Around 500 students of Little Hearts, Pre-Primary & Primary Wing of Sri Guru Harkrishan Model School, Sector 38-D, Chandigarh, participated in Annual Sports Day that concluded today at Sports complex, Sector-7, Chandigarh. The guests were greeted with a welcome song & release of colourful balloons. 

While addressing the parents on the function, Principal Dr. Harpreet Kaur said that the vibrant occasion celebrates the spirit of sportsmanship, teamwork, and the joy of physical activity. She added that young athletes showcased their skills and determination, which reminded of the importance of a balanced approach to education, encompassing both academic excellence and physical fitness.”

The event kicked off with an opening ceremony featuring a parade of athletes and the lighting of the torch. Over the course of the day, spectators were treated to thrilling performances by little sports talent, as well as opportunities to cheer for their favourite teams and athletes.

The Zumba Dance performance by little angels of class Nursery entertained the audience while the students of class LKG presented a colourful Dance number. The Cheetah Race for Nursery students proved the highlight of the day, offering a fun and fast-paced sprint that encouraged young participants to run with enthusiasm and energy. This race not only promoted physical activity but also fostered a spirit of friendly competition among the youngest athletes, making it a thrilling spectacle for both the children and their supporters.

In the LKG Events, a series of exciting and challenging activities were lined up, designed to test the agility and coordination of the little ones. The Track Event featured a range of races, including sprints and obstacle challenges, providing opportunities for students to showcase their speed, focus, and determination. 

One of the most entertaining events was the Ball Balancing Race, where participants ran while balancing a ball on their heads, testing their balance and concentration. Another fun-filled event was the Pick & Throw, which saw the students racing while picking up and throwing balls into designated containers, adding an element of precision and coordination to the competition. Finally, the Flat Race, a classic sprint, allowed the children to put their speed to the test in a fun, competitive environment, making it one of the most eagerly anticipated events of the day.

The programme concluded with the Vibrant Bhangra performance by the students of class UKG & Class V. The winners were awarded medals and prizes. Principal, Dr. Harpreet Kaur thanked the parents for their wholehearted participation in school events. The event concluded with the National Anthem. Encouraging the students for their performance and dedication, events inspire the students to embrace a healthy and active lifestyle, fostering a lifelong love for sports.

वि.हा.स. की अंडर-12 और अंडर-17 टीमें 10वीं बास्केटबॉल ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचीं

विवेक हाई स्कूल की अंडर-12 और अंडर-17 टीमें 10वीं सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

10वीं सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी का समापन अब करीब आ रहा है, और प्रतियोगिता ने रोमांच की नई ऊंचाइयों को छू लिया है। टूर्नामेंट के पांचवें दिन दर्शकों को रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिले। शीर्ष टीमें श्रेष्ठता की लड़ाई में जुटी रहीं।

अंडर-17 लड़कों के क्वार्टरफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में सेंट जोसेफ स्कूल, चंडीगढ़ ने वाईपीएस, मोहाली को 50-47 के करीबी अंतर से हराया। नवनीत ने 25 अंक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वाईपीएस के लिए कीरतवीर ने 16 अंकों का योगदान दिया।

एक अन्य अंडर-17 लड़कों के क्वार्टरफाइनल में, एलपीएस, मोहाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेमरॉक स्कूल, मोहाली को 32-10 से मात दी। गुरप्रतीक ने एलपीएस के लिए 14 अंक जुटाए, जबकि जयंती ने शेमरॉक के लिए 5 अंक बनाए।

इस बीच, अंडर-17 लड़कियों के सेमीफाइनल में, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ ने एलपीएस, मोहाली को 31-12 के अंतर से हराया। विजेता टीम की कशवी ने 11 अंक जुटाए, जबकि एलपीएस के लिए हरनीत ने 6 अंक बनाए।

अंडर-14 लड़कों के क्वार्टरफाइनल में मुकाबले रोमांचक रहे। वाईपीएस मोहाली ने शेमरॉक स्कूल मोहाली को 29-27 के करीबी अंतर से हराया। अथर्व ने अपनी टीम के लिए 14 अंक जुटाए। दूसरी ओर, गुरमन ने शेमरॉक के लिए 14 अंक बनाए। एक अन्य मुकाबले में केवी हाई ग्राउंड स्कूल, चंडीगढ़ ने एलपीएस मोहाली को 44-42 से हराया। अंकुश ने केवी हाई के लिए 17 अंक जुटाए जबकि प्रज्वल ने एलपीएस के लिए 20 अंक बनाए।

अंडर-14 लड़कियों के क्वार्टरफाइनल मे शेमरॉक स्कूल, मोहाली ने दिल्ली पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ को 31-24 से हराया। अंशिका ने 23 अंक बनाए। डीपीएस के लिए वंशिका ने 8 अंक जोड़े। अंडर-14 लड़कियों के सेमीफाइनल में, सेक्रेड हार्ट स्कूल, चंडीगढ़ ने वाईपीएस मोहाली को 41-29 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। विजेता टीम की स्मया ने 18 अंक बनाए, जबकि पराजित टीम की अवंतिका ने 20 अंक जोड़े।

अंडर-12 लड़कों के सेमीफाइनल में पुलिस पब्लिक स्कूल मोहाली ने वाईपीएस मोहाली को 25-10 से हराया। गुरजोत ने 13 अंक बनाए, जबकि वाईपीएस के लिए दिग्विजय ने 6 अंक जोड़े। एक अन्य सेमीफाइनल में, विवेक हाई स्कूल मोहाली ने शेमरॉक स्कूल मोहाली को 19-10 से मात दी, जिसमें अजितेश ने 8 अंक जुटाए।

अंडर-12 लड़कियों के सेमीफाइनल में सेंट ऐन स्कूल चंडीगढ़ ने वाईपीएस  मोहाली को 10-4 के करीबी अंतर से हराया। राइका और रहमत ने अपनी-अपनी टीमों के लिए 6-6 अंक जोड़े। एक अन्य अंडर-12 लड़कियों के सेमीफाइनल में एलपीएस मोहाली ने मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली को 19-6 से मात दी। एलपीएस के लिए निकुंज ने 11 अंक जुटाए।  मानव मंगल के लिए मेहरूप ने 4 अंक बनाए।

70 से अधिक टीमों ने इस साल के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।  क्षेत्र के शीर्ष स्कूलों की बास्केटबॉल प्रतिभा, टीमवर्क और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन यहां देखने को मिला। यह टूर्नामेंट 6 नवंबर 2024 को शुरू हुआ और फाइनल मुकाबले का आयोजन 13 नवंबर 2024 को होगा।

जैसे-जैसे टीमें अंतिम जीत की ओर बढ़ रही हैं, सभी की नजरें  फाइनल मैच पर हैं। क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे।

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज, होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11       नवंबर :

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान हर वर्ष करवाई जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सेहतमंद तथा फिट बनाये रखना होता है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कॉलेज के एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट व मैडल दे कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को इस अवसर पर वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने, नशों से दूर रहने तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित स्कूलों , कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा शहर के लोगों ने इनके प्रति बनते अपने फजऱ् को ईमानदारी से निभाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। इस का मुख्य उद्देश्य समाज में से बुराई का अंत करना था तथा एक अच्छा इंसान बन कर समजा की भलाई के लिए कार्य करना था। प्रो. विजय कुमार के साथ कॉलेज के प्रो. सरोज शर्मा तथा प्रो. विजय कुमार के परिवारकि सदस्यों में उनकी पत्नी लैक्चरार रोमा देवी सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर भी शामिल हुई। उनके साथ स्कूल की छात्रायें भी शमिल हुई। सरकारी कॉलेज होशियारपुर तथा सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने एक यादगारी फोटो भी खिंचवाई। सभी ने प्रण लेते हुए नशों के प्रति, वारावरण के प्रति, प्लास्टिक के प्रति बनते अपने फजऱ् को निभाने के लिए वहां हस्ताक्षर भी किए।