पार्क – मैदान पीने के पानी से सराबोर शहर वासी टैंकरों के आगे लाइन लगाने को मजबूर

पुरनूर, पंचकुला – जून 2019

औरों को नसीहत ख़ुद मियां फजीहत वाले हालत से निकल रही है पंचकुला नगरी। प्रशासन ने भीषण गर्मी में पेयजल संबंधी नगरवासियों को कई दिशा निर्देश दिये हैं लेकिन प्रशासन खुद अपनी बात पर कितना खरा उतर रहा है? इस भीषण गर्मी में मनुष्य त्रस्त और पशु पक्षी पस्त हो चुके हैं। पंचकुला जैसे नियोजित शहर में भी पानी की किल्लत के चलते निवासी बेहाल हैं। पीने के पानी की किल्लत और पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए निषेधाज्ञा भी लगा दी गयी है। यदि आप अपनी गाड़ी नल पानी से धोएंगे अथवा अपने छोटे से बागीचे द्वारा हरियाली बनाए रखना चाहेंगे तो आपको त्वरित जुर्माना लगा दिया जाएगा। लेकिन दूसरी ओर सेक्टर 16 के पार्कों में इसी पानी से सिंचाई की जाती है। स्कूलों में चल रहीं प्राइवेट अकेडमियों का मानना है क यदि वह इस (treated) पानी का प्रयोग करेंगे तो उनके बच्चे किसी प्रकार की बीमारी का शिकार हो जायेंगे अत: वह इसका प्रयोग नहीं होने देंगे।

पंचकूला के कई गांव जैसे खड़क मंगोली, बीड घग्गर, कई कॉलोनियों में हर दिन या तो पैसा खर्च टैंकर मंगावा कर लोग गुज़ारा कर रहे हैं या फिर गाँव कालोनी के बाहर लगे किसी स्कूल या अन्य किसी जगह से पानी भर भर के ला रहे हैं। खड्ग मंगोली के अनिल कुमार ने बताया कि लोग हाई वे की सड़क पार करके स्कूल के बाहर लगे नल से पानी भरने जाते हैं इस वजह से दुर्घटनाएँ होना आम हो गया है। बीड घग्गर में भी पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है पिछले दिनों खर्च वहन करके टैंकर मंगवाए गए। यह जानकारी गांव में रहने वाले समाज सेवी अम्बेडकर ने दी।

एक ओर आज पंचकूला के उपायुक्त डॉ बलकार सिंह शहर , गांव और सभी कॉलोनियों में हर जीव को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी कर रहे हैं दूसरी ओर इस तपती गर्मी में पय जल के वैकल्पिक इस्तेमाल को अनदेखा किया जा रहा है।पय जल का प्रयोग गर्मी हो या सर्दी पार्कों और स्कूलों के खेल के मैदानों की सिंचाई के लिए किया जाता है। जबकि सिंचाई के लिए ट्रीटेड वाटर इस्तेमाल करने का प्रावधान है परन्तु प्रदेश भर में इसे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।
पंचकूला की ही बात करें तो लगभग सभी बड़े स्कूलों में शाम के समय खेल की एकेडमी चल रही हैं जिसमें मैदान और घास पर पानी का छिड़काव अनिवार्य होता है जो कि नियमित रूप से किया जाता है। परन्तु इसमें इस्तेमाल होने वाला पानी “ड्रिंकिंग वॉटर” अथवा “पेयजल” है जबकि इस बारे में प्रशासन को पूरी जानकारी है।

ऐसा नहीं कि पंचकूला में ट्रीटमेंट प्लांट नहीं ,यहाँ मुख्यमंत्री ने 24 अक्तूबर 2016 में सैक्टर 20 में ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन किया था। इस समारोह में स्थानीय विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता और अम्बाला से सांसद रतनलाल कटारिया के अतिरिक्त हुडा और निगम के सभी अभियंता और अधिकारी मौजूद थे। परन्तु ट्रीटेड पानी का प्रयोग नहीं किया जा रहा। पंचकूला वेल्फर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष पपनेजा ने कई बार हुडा और सम्बन्धित अधिकारी से मौखिक और लिखित तौर गई तो जवाब में कहा गया कि इस पानी की कुछ बदबू की वजह से इस पानी का प्रयोग नहीं करते । जबकि पार्कों और खेल के मैदानों और इसी तरह शहर के अन्य कार्यों क़े लिए इसके प्रयोग के लिए हर जगह कनेक्शन उपलब्ध करवाये गए हैं परन्तु सम्बंधित अफसर इसे कार्यान्वित करने में नकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं। जबकि चंडीगढ़ की ही तर्ज़ पर पंचकूला में यह प्रोजेक्ट बनाया गया था लेकिन उस तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा।

लाखों करोड़ों की लागत से बनाये गए ऐसे प्लांट किसी न किसी प्रस्तावना , अध्ययन और हर पहलु की जाँच के बाद ही अनुमोदित होते हैं उस समय क्या वाकई ही विवेक से काम नहीं लिया जाता या पहलुओं को नज़रंदाज़ किया जाता है या लागू न करने के पीछे कोई अलग ही कारण हैं ये तो पंचकूला प्रशासन ही जाने।

पानी की बर्बादी को रोकने और किफायत के लिए एयर कंडीशनड कमरों में बैठकों, प्रेसवार्ता या प्रेस नोट या यदा कदा एक आध चालान करके वो भी केवल रिहाइशी इलाकों में पंचकूला प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी पूरी समझ लेता है।

समृति ने महिला मरीज के लिए अपने काफिले की अंबुलेंस भेजी

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  ने शनिवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र की एक बीमार महिला की मदद करके लोगों का दिल जीत लिया. आज जब उनका काफिला बरौलिया गांव से निकला तभी रास्ते में एक महिला स्ट्रेचर पर जाते उन्हें नजर आई. यह देख वह झट से अपनी गाड़ी से उतरीं और सुरक्षा व्यवस्था में लगी सरकारी एंबुलेंस से मरीज को गौरीगंज जिला अस्पताल रवाना किया.

जानकारी के अनुसार, गौरीगंज के कूड़ा के रहने वाले भीम नारायण की 21 साल की बेटी आरती का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था. थोड़े समय के बाद उसे पैरलासिस लकवा रोग भी हो गया. ऐसे में वह अपने कदमों से चलने से लाचार है. आज परिजन उसे ट्राई साइकिल स्ट्रेचर पर बैठाकर इलाज के लिए जा रहे थे, तभी उधर से स्मृति ईरानी का काफिला गुजर रहा था. जैसे ही केंद्रीय मंत्री ने लड़की को इस हालत में देखा स्वयं गाड़ी से उतरीं, हाल जाना और फिर उसे अपने काफिले में शामिल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

गोवा सीएम ने किया बरौलिया के विकास का वादा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ शनिवार 22 जून से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. ईरानी के साथ बरौलिया गांव पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सांसद के रूप में गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बरौलिया गांव को गोद लिया था. उन्होंने बरौलिया के विकास का वादा किया. उन्होंने कहा, “अगर उत्तर प्रदेश सरकार चाहेगी तो हम पर्रिकर की याद में इस गांव की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क, बिजली, पानी, जो अन्य समस्या होगी उसको ठीक करेंगे.

सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद
इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बरौलिया गांव में दिवंगत भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के परिजनों से भेंट करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह पार्टी के जूझारू कार्यकर्ता थे और भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ खडा है. उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की 25 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

अमेठी विजय के पश्चात समृति लोगों का विश्वास भी जीत रहीं हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी को उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक महिला मंच पर आकर उनके पैरों में गिर पड़ी. यह देख केंद्रीय मंत्री का दिल पसीज गया और उन्होंने रोती-बिलखती महिला को अपने सीने से लगा लिया.

स्थानीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि परिवार के सदस्यों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. उसे न्याय दिलाया जाए. स्मृति ईरानी ने मामले का संज्ञान लिया और महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

curtsy ANI

केंद्रीय मंत्री ईरानी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ शनिवार 22 जून से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने सावंत के साथ 22 जून को दोपहर 12 बजे बरौलिया गांव में दिवंगत बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह के परिजनों से भेंट की. इसके बाद तिलोईं के विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह द्धारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कॉलेज परिसर में एक जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान अपने भाषण में स्मृति ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक साधारण परिवार की महिला को आपके प्रतिनिधि बनने का अवसर मिलेगा. एक ऐसे क्षेत्र में जो ‘नामदार’ का गढ़ था, जहां यह माना जाता था कि भले ही सांसद 5 साल तक नहीं लौटे, लोग उसे स्वीकार करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि यह सामाजिक क्रांति तब आई जब सभी लोगों ने मतदान केंद्रों पर जाकर कमल के फूल के बटन को दबाया और संदेश दिया कि ‘नामदार’ के लिए लोकतंत्र नहीं बनाया गया है. इस कार्यक्रम में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में ‘नामदार’ शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए किया था. स्मृति ईरानी ने इन्हीं चुनावों में कांग्रेस का अभेद किला कहे जानी वाली अमेठी सीट से राहुल को करीब 45000 वोटों से शिकस्त दी.

गांधी परिवार के करीबी संजय भण्डारी पर सीबीआई का शिकंजा कसा

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘2009 में 75 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद में कथित नियमितताओं को लेकर बुधवार को ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के दोनों निदेशकों भंडारी और बिमल डेरेन और स्विट्जरलैंड स्थित विमान बनाने वाली कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’ बताया जाता है कि राहुल गांधी के लिए लंदन के 19 करोड़ रुपए की बेनामी कोठी को खरीदने का पैसा संजय भंडारी की ओर से चुकाया गया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संजय भंडारी   के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है. सीबीआई ने शनिवार को कहा कि हथियारों के डीलर संजय भंडारी और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) व रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ 2009 के प्रशिक्षण विमान सौदा मामले में मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘2009 में 75 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद में कथित नियमितताओं को लेकर बुधवार को ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के दोनों निदेशकों भंडारी और बिमल डेरेन और स्विट्जरलैंड स्थित विमान बनाने वाली कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया है कि सौदे में 339 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी गई. सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोपों की तस्दीक के लिए पहले 11 नवंबर 2016 को एक प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि स्विस कंपनी 2009 में मांगी गई निविदाओं के लिये आवेदकों में से एक थी. 

सीबीआई ने आरोप लगाया कि कंपनी ने ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों भंडारी और बिमल सरीन के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और भंडारी के साथ जून 2010 में बेईमानी और धोखे से एक सेवा प्रदाता समझौते पर हस्ताक्षर किये, जो रक्षा खरीद प्रक्रिया, 2008 का उल्लंघन था. 

यह कथित तौर पर भारतीय वायुसेना को 75 प्रशिक्षण विमानों की आपूर्ति के ठेके के लिये किया गया. एजेंसी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 10 लाख स्विस फ्रैंक का भुगतान किया. यह रकम अगस्त और अक्टूबर 2010 में नयी दिल्ली के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के खाते में अदा की गई थी.

इसके अलावा भंडारी की ही दुबई स्थित कंपनी ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस एफजेडसी के बैंक खातों में 2011 से 2015 के बीच 350 करोड़ रुपये मूल्य के स्विस फ्रैंक का भुगतान किया गया. उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि पिलैटस ने कथित तौर पर भारत और दुबई में भंडारी की कंपनी को अदा की गई रकम की बात छिपाई. 

उन्होंने कहा कि संदेह है कि इस रकम का इस्तेमाल खरीद के लिये भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय और सरकारी अधिकारियों को प्रभावित करने के लिये किया गया था. पिलैटस को 24 मई 2012 को 2895.63 करोड़ रुपये का यह करार मिला था. 

उन्होंने कहा कि भंडारी के अलावा सीबीआई ने उसकी कंपनियों ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस एफजेडसी समेत कुछ और लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि एजेंसी स्विस विमान कंपनी को ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जांच कर रही है. यहां आपको बता दूं कि लंदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के लिए कथित तौर पर एक बेनामी घर खरीदने के मामले में भंडारी के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही है.

कौन है संजय भंडारी (Sanjay Bhandari)
बताया जाता है कि साल 2008 में संजय भंडारी ने एक लाख रुपए की लागत से एक ऑफसेट इंडिया सॉल्‍युशंस (ओआईएस) नाम की एक कंपनी बनाई थी. यह कंपनी डिफेंस डील में कंसलटेंसी देने का काम करती है. कुछ ही समय में इस कंपनी का मुनाफा कई करोड़ सौ रुपयों का वेंचर कैपिटल भी मिल गया. 2014 में नई सरकार के गठन के बाद संजय भंडारी के बिजनेस को लगभग रोक दिया गया.

फिलहाल यह कंपनी डिफेंस के क्षेत्र में कई कंपनियों के साथ काम कर रही है. मुख्‍य रूप से ऐरोस्‍पेस और होमलैंड सिक्‍योरिटी के क्षेत्र में ओआईएस काम कर रही है. इन दिनों अरबों रुपए की इस कंपनी पर इनकम टैक्‍स विभाग तथा एनफोर्समेंट डायरेक्‍टरेट की नजर है. बताया जाता है कि राहुल गांधी के लिए लंदन के 19 करोड़ रुपए की बेनामी कोठी को खरीदने का पैसा संजय भंडारी की ओर से चुकाया गया है.

आयकर विभाग के अनुसार संजय भंडारी के घर पर छापा मारकर उनका कंप्यूटर और कुछ दस्‍तावेज जब्‍त किए हैं. भंडारी ने माना है कि रॉबर्ट ने लंदन की कोठी में काम करवाने को लेकर उन्‍हें ईमेल किए थे.

महिला आईपीएस अधिकारी ने राहुल गांधी की पोस्ट का जवाब दिया

रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात डी रूपा लिखती हैं कि ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूघंकर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं.

नयी दिल्ली : कल यानी 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम थी. भारत में इसकी विशेष तैयारी की गई थी. सरकारी से लेकर गैर सरकारी संगठनों ने योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया. शिविर लगाए गए. इस सबके बीच कल दिनभर सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल होती रही, जिसमें सेना के कुत्ते योग करते नजर आ रहे थे. राहुल गांधी ने भी यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘NewIndia’.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस ट्वीट को तंज के लहजे में लिया गया. उन्होंने बैठे-बिठाए विरोधियों को मौका दे दिया. वह सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए. लोग तरह-तरह के जवाब लिखे.

Dog handlers be it policemen or soldiers,undergo rigorous training. Every dog obeys the command of its handler only n not of any other handler. Dog-handler relationship extends beyond call of duty. These dogs sniff explosives before blast n save VIPs. Indeed proud of NewIndia. https://twitter.com/RahulGandhi/status/1142019983485988864 …Rahul Gandhi@RahulGandhiNew India.8,5668:34 PM – Jun 21, 2019Twitter Ads info and privacy2,476 people are talking about this

राहुल गांधी के ट्वीट पर एक महिला आईपीएस डी रूपा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डॉग हैंडलर या तो पुलिसवाले होते हैं या फिर सैनिक, जे कि काफी कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार किए जाते हैं. सेना या पुलिस के हर कुत्ते सिर्फ और सिर्फ अपने हैंडलर के आदेश का पालन करते हैं. दोनों के बीच के रिश्ते ड्यूटी से कहीं आगे की बात है.’

रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात डी रूपा यहीं नहीं रुकीं. वह आगे लिखती हैं कि ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूघंकर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं. वाकई नए इंडिया पर गर्व है. 

दुष्कर्म आरोपी सांसद अतुल कुमार ने अदालत में किया समर्पण, 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

आरोपी सांसद अतुल राय ने अब तक संसद में शपथ भी नहीं ली है. इससे पहले अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने का भी नोटिस उनके घर पर चस्पा किया जा चुका है. बलात्कार के आरोपी अतुल राय ने चुनाव प्रचार भी ठीक से नहीं किया था वह गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हो गए थे, फिर भी वह चुनाव अपने नियत प्रतिद्वंद्वी से 1 लाख से भी अधिक वोटों से जीते।

वाराणसी: दुष्कर्म के मामले में डेढ़ महीने से ज्यादा समय से वांछित घोसी के बीएसपी सांसद अतुल राय ने वाराणसी की अदालत में समर्पण कर दिया. अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में अतुल राय को जिला जेल भेज दिया है. आरोपी सांसद अतुल राय ने अब तक संसद में शपथ भी नहीं ली है. इससे पहले अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने का भी नोटिस उनके घर पर चस्पा किया जा चुका है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी के सांसद अतुल राय की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद अतुल राय ने अपनी याचिका वापस ले ली थी. बता दें कि इस मामले में उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.

अतुल कुमार राय पर बलिया की एक युवती ने रेप, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है. युवती ने बनारस के लंका थाने में अतुल कुमार राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक, अतुल राय युवती को लंका स्थित एक अपार्टमेंट में झांसा देकर ले गए और उनका यौन शोषण किया. युवती ने उनपर यह आरोप भी लगाया है कि बसपा नेता ने दुष्कर्म की घटना के बाद उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे.

लोकसभा चुनाव 2019 में बीएसपी ने जो 10 सीटें जीती हैं, उनमें से एक यूपी की घोसी सीट भी है. चुनाव के दौरान मतदाता इस पशोपेश में रहे कि आखिर जिसे उन्हें वोट देना है, वो अतुल राय कहां गायब हैं? हालांकि, शुरूआत में उन्होंने यहां कुछ दिनों तक प्रचार किया था, लेकिन बाद में वह लापता हो गए. 

घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी के सांसद अतुल राय ने बीजेपी के हरिनारायण राजभर को एक लाख से ज्यादा मतों से हराया था. 

सिद्धू के इस्तीफे कि मांग वाले पोस्टर अब लुधियाना में

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अपने एक पुराने बयान को लेकर चर्चा में हैं. लुधियाना की दीवारों पर पोस्टर लगाकर पूछा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू कब राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. सनद रहे पाकिस्तान से आने के बाद से सिद्धू स्वयं को मुख्य मंत्री अमरिंदर सिंह के समकक्ष मानने लग पड़े थे। यहाँ त कि उन्होने अमरिंदर सिंह को फौजी कप्तान बताया था, ओर अपना कप्तान रहल गांधी ही को माना था। राहुल गांधी ने भी लोक सभा चुनावों के प्रचार के दोरान सिद्ध द्वारा पंजाब के मुहया मंत्री कि अवहेलनाको नज़रअंदाज़ किया था। जिससे सिद्धू के बदबोलेपन को और बल मिला।

कैप्टन और सिद्धू के बीच खींचतान नयी नहीं है। यह उलझाव चुनावी रैलियों में और प्रखर हो कर आया, जब सिद्धू ने पंजाब में अपने गले कि बीमारी का बहाना बना कर कैप्टन साथ के साथ मंच सांझा करने में असमर्थता दिखाई और अगले ही दिन बिहार में रैलियों में ताबड़तोड़ भाषण दिये। कैप्टन ने पंजाब में कांग्रेस कि लाज बचा कर रहुल को संदेश दिया कि पंजाब के वही कप्तान हैं। यही बात सिद्ध को और भी अधिक अखर गयी। कैप्टन ने भी बदले कि कार्यवाही में सिद्ध का विभाग बादल दिया, अब रहल कैप्टन को कुछ भी नहीं कह पाये। सिद्ध ने अपना विभाग नहीं संभाला तो कैप्टन ने बिजली विभाग भी अपने मातहत रह लिया। आज कल सिद्धू दंपति दिखाई स्नाई नहीं पड़ रहे। शायद जल्दी ही कोई घोषणा हो।

नई दिल्ली : पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अपने एक पुराने बयान को लेकर चर्चा में हैं. लुधियाना की दीवारों पर पोस्टर लगाकर पूछा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) कब राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. दरअसल, सिद्धू ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी में कहा था कि इस सीट से राहुल गांधी (Rahul gandhi) कभी भी चुनाव हार ही नहीं सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. सिद्धू के इसी भाषण को आधार बनाकर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पूछा जा रहा है कि वह राजनीति से कब संन्यास ले रहे हैं.

अंग्रेजी और पंजाबी में लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, ”तो आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं…समय आ गया है अब आप बात रखें…हम आपके इस्तीफे की प्रतीक्षा कर रहे हैं’.  

यहां आपको बता दें कि राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 55 हजार 120 वोटों से हराया है. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 408,651 वोट मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को 300,748 वोट मिले थे. तब कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को 1,07,000 वोटों के अंतर से हराया था. राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार सांसद रहे. उन्होंने 2009 में यह सीट 3,50,000 से भी ज्यादा मतों से जीती थी. कांग्रेस अध्यक्ष यहां से पहली बार 2004 में चुन कर संसद पहुंचे थे.

मालूम हो कि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और यहां के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तनातनी वाले रिश्ते बने हुए हैं. हाल ही में सीएम कैप्टन ने सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया है. कई ऐसे मौके आए हैं जब अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बयान में अंतर देखा गया है

खैर के पेड़ चोरी करने वाले को किया काबू

पंचकुला, 22 जून :-

पंचकुला पुलिस द्वारा आरोपियो की धरपकड़ की मुहिम के तहत एक और कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा खैर के पेड़ काटकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान मांगा सिंह पुत्र काका सिंह वासी गांव टांडा करोल, थाना नयां गांव, जिला SAS नगर (मोहाली), पंजाब के रूप मे हुई है । इस मामले मे अभियोग न0 222 दिनांक 18.06.2019 धारा 379 भा0द0सं0 थाना पिंजौर किया गया है तथा जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना पिंजौर की टीम द्वारा आरोपी मांगा को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया ।

Police Files Chandigarh

Purnoor,Chandigarh 22.06.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 21.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Anil Kumar Atwal R/o # 325, Village-Burail, Chandigarh from near Gaushala, Sector-45, Chandigarh and recovered 50 injections of Buprenorphine and pheniramine drugs from his possession on 21.06.2019. A case FIR No. 155, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rahul Nainwal R/o # 1546, Village-Burail, Chandigarh near Gaushala, Sector 45, Chandigarh recovered 6 gram Heroin from his possession on 21.06.2019. A case FIR No. 157, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

Himansu Garg R/o # 3421, Sec-32/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away laptop from his room on 19.06.2019. A case FIR No. 154, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later accused namely Mohit Verma R/o 3223/1, Sector 21-C, Chandigarh age 28 years has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Vishal Singh R/o # 130/1, Sec-44/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away four wheels of his ford figo car No. CH-01AQ-1459 parked near his house on the night intervening 20/21-06-2019. A case FIR No. 156, U/S 379 IPC has been registered in PS-34 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Lokesh Goyal R/o # 2779/2, Sec-40/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet M/Cycle No. PB-65AA-6397 parked near his house on the night intervening 08/09-06-2019. A case FIR No. 180, U/S 379 IPC has been registered in PS-39 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

“Art of Meditation” a brief event conducted at History of Arts Deptt.

Purnoor, Chandigarh June 22, 2019

You should not be carried away by the dictation of the mind, but the
mind should be carried by your dictation – A.C Bhaktivedanta Swami

Yoga is spiritual development practice(s) to train the body and mind
to self-observe and become aware of their own nature. The purpose of
yoga is to cultivate discernment, awareness, self-regulation and
higher consciousness in the individual.

On the occasion of International Yoga Day, the Department of Art
History and Visual Arts, in collaboration with Panjab University
Alumni Association, celebrated International Yoga Day 2019 at Alumni
House, South Campus, Sector 25, PU, Chandigarh.

Inder  Siddhu – founder of Inlighten Global, graced the evening as the
guest speaker.

The brief, insightful introductory talk on the “Art of Meditation” was
delivered, followed by a meditation session under his guidance.

The event was coordinated by Dr. Tirthankar Bhattacharya: Chairperson
Art History and Visual Arts Department & Prof. Deepti Gupta , Dean
Alumni Relations, PU Chandigarh

The event was well attended by an audience comprising PU faculty,
students and members of the public.