कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया : डॉ आशीष सरीन

कोलकाता में डॉ मोमिता देबनाथ के साथ सामूहिक बलात्कार ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया : डॉ आशीष सरीन 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 19   अगस्त :

कलकत्ता में महिला डॉक्टर मोमिता देबनाथ की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या करना बेशर्मी की हदें पार करने के समान है।  ये  बात   हिज एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर एवं संत कबीर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चगरा के एमडी डॉ. आशीष सरीन ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों से व्यक्त किया उन्होंने कहा कि  जो उन्हें महज कठपुतली मानते हैं और उनकी क्षमताओं को सामने आने से रोकते हैं उन्होंने कहा के  महिलाओं के खिलाफ पिछले कुछ सालों से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे देश की पहलवान  लड़कियों को नुकसान उठाना पड़ा था और फिर मणिपुर मामले ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया था, उसके बाद भारत में कई ऐसे सामूहिक बलात्कार हुए  उन्होंने कहा कि  कथित सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर अब तक किसी ने भी कोई ठोस एवं उचित कार्रवाई नहीं की  उन्होंने कहा कि अब कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मानसिक रोगियों के कारण ही हमारी बेटियां घर से बाहर निकलने के लिए डरती हैं उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और आरोपियों को फांसी देने की भी मांग की और सरकारों से पुरजोर अपील की कि ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया जाए ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.

‘The Partition: A Memoir of Recovering the Abducted Women’

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 14   August :

Lecture titled ‘The Partition: A Memoir of Recovering the Abducted Women’ on the occasion of Partition Horrors Remembrance Day

On the occasion of Partition Horrors Remembrance Day, Centre for Distance and Online Education (CDOE) and Dr. B.R. Ambedkar, Panjab University, Chandigarh organised a special lecture on ‘The Partition: A Memoir of Recovering the Abducted Women’, delivered by Dr. Karamjit Kaur Malhotra, Department of History, Punjabi University, Patiala on 14th August, 2024. Prof. Anju Suri from the Department of History, Chaired the session. Professor Harsh Gandhar, Director CDOE, gave an overview of the theme of the lecture and Professor Sheena Pall, Coordinator, Dr. B.R. Ambedkar Centre, introduced the speaker.

Dr. Malhotra, used the memoir of Akali Chakkar Kaur Singh, a social worker, to shed light on the history of recovery of abducted women and their plight following the partition. She underlined the atrocities committed on the women and the complex feelings, the social anxieties and the official processes involved in tracing and rehabilitating the abducted women using excerpts from the memoir. The lecture also brought to light efforts and contributions of many such social workers who at times risked their lives to recover the missing children and women after the partition. The speaker focused on the motives of these recovery missions and also dwelled on the conditions of the recovered women and children. The lecture was followed by a lively discussionwith the students and faculty in the audience.

नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

नगली 32 में सरकारी स्कूल मे अध्यापक ना होने से नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 13 अगस्त :

नगली 32 में प्राइमरी व मीडिल स्कूलों में अध्यापक ना होने से नाराज़ ग्रामीणों व अभिभावकों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल में अध्यापक नहीं आते स्कूल गेट पर ऐसे ही ताला लगा रहेगा।

ग्रामीण इसरान, हाशिम, वहीद हसन, अली अहमद, अब्दुल सत्तार, निसार, जुलफान, मीरीया, मेहंदी हसन, दिलशाद व नसीम ने जानकारी देते हुए बताया कि नगली 32 के दोनों सरकारी स्कूलों में जिसमें एक प्रायमरी का दूसरा मीडल स्कूल है। प्राइमरी स्कूल में 185 बच्चे व मिडिल स्कूल में 200 के लगभग बच्चे पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में तो एक भी टीचर नहीं है। प्राइमरी स्कूल के बच्चों को संभालने के लिए स्कूल का चौकीदार है और मिडिल स्कूल में सिर्फ एक अध्यापक है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों स्कूलों में 400 के लगभग बच्चे हैं और अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। पिछले 4 महीने से बच्चे सुबह स्कूल में आ जाते हैं ओर छुट्टी के समय तक ऐसे ही बैठकर खेल कूद कर घर वापस आ जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में अध्यापकों के लिए कई बार अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को गुहार लगा चुके हैं। उसके बावजूद भी स्कूलों में अध्यापक नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब स्कूल में अध्यापक ही नहीं है तो ऐसे स्कूलों को खोलने का क्या फायदा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार के मंत्री शिक्षा विभाग में किए गए कार्यों के बड़े-बड़े दावे करते हैं पर स्कूलों में अध्यापक नहीं है। इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। सरकार स्कूलों के सौंदर्य करण के लिए तो पैसे खर्च रही है पर स्कूल में जो मुख्य जरूरत है अध्यापकों की उसकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने परेशान होकर स्कूल पर आज ताला जड़ दिया है और जब तक स्कूल में विभाग द्वारा अध्यापक नहीं भेजे जाते तब तक यह ताला ऐसे ही लगा रहेगा।

इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है और जानकारी लेकर स्कूल में अध्यापक भेजे जाएंगे ताकि बच्चों का भविष्य खराब ना हो।

भीख मांग रहे एन एच एम कर्मचारी

भीख मांग रहे एन एच एम कर्मचारी फिर भी गूंगी भेरी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है सेवा नियम बचाने की क्वायत जारी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13   अगस्त :

आज दिनांक 13/08/2024 (मंगलवार ) को हरियाणा प्रदेश के सभी ज़िलों के एन0एच0एम0 कर्मचारियों ने सांझा मोर्चा के बैनर तले कार्मिक एन एच एम कर्मचारियों ने भीख मांगी और रोड मार्च निकला और गाँव गाँव जाकर सरपंचो के माध्यम से सरकार को अपनी मांगे भजवाई प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा व अमित ग़ुज्जर द्वारा बताया गया की ने कहा सरकार सर्विस बाई लॉज़ के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना कर और एन एच एम कर्मचारियों की मांगो पर जल्द विचार कर अन्यथा वो दिन दूर नहीं हरियाणा प्रदेश के एन एच एम कर्मचारी एक ठोस निर्यण लेने पर मजबूर होगये ओर कर्मचारियों का आंदोलन एक बहुत बड़ा रूप ले जाएगा जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी आज जहां सभी सरकारी संस्थानों में डिलीवरी का लोड बहुत कम हो गया है uwin का कार्य पूरी तरह बाधित है इसके साथ साथ इम्यूनाइजेशन का कार्य बाधित है रेफरल ट्रांसपोर्ट की सुविधा पूरी तरह से ठप है ऑनलाइन रिपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से बाधित है टी बी के टेस्ट नहीं किया जा रहे मेंटल हेल्थ के तहत ठप है परन्तु अधिकारी सरकार को कहे रहे की स्वास्थ्य का कार्य सुचारुप से चल रहा है अगर कोई अनहोनी घटना होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेवारी हरियाणा सरकार व उसमे बैठे अधिकारियो की होगु
कर्मचारियों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैंः-

सर्विस बाई लॉज़ के साथ किसी तरह की छेड झाड़ ना की जाये समस्त एन.एच.एम. कर्मचारियों को नियमित किया जाये तथा नियमित किये जाने तक एल.टी.सी., Gratuity, अर्जित अवकाश, शीशु देखभाल अवकाश, अनुकम्पा सहायता तथा हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 लागू करते हुये सेवा सुरक्षा प्रदान की जाये।

  1. एन.एच.एम. कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने की सैधांतिक मंजूरी 2 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा प्रदान दी गई है। परन्तु वित विभाग द्वारा इस समेकित किये जाने बारे तुगलगी फरमान जारी किये गये है उन आदेशो को निरस्त करते हुये जल्द से जल्द कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करवाया जाए।
  2. वर्ष 2017 से 2022 तक एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा किये गये आन्दोलन/ हडताल की अवधि का वेतन डयूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनो की भांति वेतन जारी किया जाए।
  3. एन.एच.एम. कर्मचारियों को कैसलैस मेडिकल सुविधा का लाभ प्रदान किया जाये।
  4. एन.एच.एम. कर्मचारियों के सेवा नियमों मे बहुत सी कैटैगरियों की वेतनमान में विसंगती है। अतः वेतन विसंगती दूर की जाये।
  5. एन.एच.एम. के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञों को एन.एच.एम. सेवा नियमों का लाभ प्रदान किया जाये।
  6. एन.एच.एम. कर्मचारियों की स्थानांतरण निति जल्द से जल्द लागू की जाये।
  7. 108 कन्ट्रोल रूम आपरेटर की डयुटी पंचकुला स्थित डायल 112 मे लगाई गई है अनुरोध है कि सभी जिलो के आपरेटर की डयुटी उनके स्थानीय जिले मे ही लगाई जाये या अन्य समकक्ष पदो पर समायोजित किया जाये।
  8. एन.एच.एम. के अन्तर्गत लगे हुये चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु हरियाणा सरकार के नियमानुसार 60 वर्ष की जाये।
    10.एन.एच.एम. मे कार्यरत जिन कर्मचारियों पर Dress Code लागू है, उनको वर्दी भत्ता प्रदान किया जाये।
    11.आयुष्मा भारत योजना के तहत CHO कैडर के SOP को लागु किया जाये और बांड प्रथा को समाप्त किया जायेI

व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को पानीपत में होगा:-अनिल भाटिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09 अगस्त :

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल जिला प्रधान अनिल भाटिया ने कहा कि व्यापारियों का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में पानीपत में होगा। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान जी करेंगे। इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में प्रदेश भर में सभी ट्रेड के व्यापारी व उद्योगपति भारी संख्या में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्या पर विचार किया जाएगा ताकि उसे समस्याओं का पहले की तरह हल करवाया जा सके। यमुना नगर के जिला अध्यक्ष अनिल भाटिया के नेतृत्व में 15 गाड़ियों का का काफिला भी यमुना नगर के व्यापारी वर्ग को ले कर पानीपत जा रहा है।

अनुबंधित कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देना सरकार का ऐतिहासिक फैसला

अनुबंधित कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देना सरकार का ऐतिहासिक फैसला- शिवालिक विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर रहे है प्रत्येक वर्ग के लिए काम– वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09   अगस्त  :

      भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं शिवालिक विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर 

ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें लागू किया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को उनका लाभ मिल पाए। 

                गत दिवस मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंधित कर्मचारियों के हित में बड़ा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अनुबंधित कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने के निर्णय का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेशभर में लगभग 1 लाख 20 हजार अनुबंधित कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। सरकार का यह निर्णय आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 और पार्ट-2 सहित एचकेआरएन के तहत कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों पर लागू होगा।

            उन्होंने कहा कि इस संबंध में गत दिवस  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सेवानिवृत्ति की तिथि तक सुरक्षित रखने की गारंटी और उन्हें अधिक सुविधाएं देने के लिए अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। जोकि सरकार का एक ओर सराहनीय कदम है। 

                     उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस अध्यादेश के अनुसार, राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विभागों सहित हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत सभी अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सेवानिवृति की अवधि तक सुरक्षित करने का प्रावधान किया है। 15 अगस्त, 2024 तक जिन अनुबंधित कर्मचारियों को 5 वर्ष पूरे हो जाएंगे वे इस नीति के तहत पात्र होंगे। अनुबंधित कर्मचारियों को पे-स्केल का बेसिक वेतन प्रदान किया जाएगा। साथ ही, महंगाई भत्ते (डीए) अलाउंस के अनुरूप नियमित कर्मचारी की तर्ज पर हर जनवरी और हर जुलाई की पहली तारीख को अनुबंधित कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करने का भी प्रावधान किया है।

अनुबंधित कर्मचारियों को 1 साल की सेवा के बाद सालाना वेतन वृद्धि देने का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे सभी कर्मचारियों को डेथ-कम-रिटायरमेंट ग्रेच्युटी का लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं, अनुबंधित कर्मचारी मेटरनिटी एक्ट के तहत मिलने वाले सभी लाभ के लिए भी पात्र होंगे। पीएम-जन आरोग्य योजना-चिरायु एक्सटेंशन योजना के तहत अनुबंधित कर्मचारियों के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

50,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक वेतन लेने वाले अनुबंधित कर्मचारी इस नीति के तहत पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा, केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों के तहत कार्यरत कर्मचारियों पर यह फैसला लागू नहीं होगा।

जिन्हें 5 साल और अधिक वर्ष काम करते हुए हो गए हैं, उन्हें मानदेय के अतिरिक्त समान पद के अनुसार उस पद के न्यूनतम पे लेवल से 5 प्रतिशत अधिक मिलेगा। इसी प्रकार, जिन्हें 8 साल और अधिक वर्ष काम करते हुए हो गए हैं, उन्हें मानदेय के अतिरिक्त समान पद के अनुसार उस पद के न्यूनतम पे लेवल से 10 प्रतिशत अधिक मिलेगा। जिन कर्मचारियों को 10 साल और अधिक वर्ष काम करते हुए हो गए हैं, उन्हें मानदेय के अतिरिक्त समान पद के अनुसार उस पद के न्यूनतम पे लेवल से 15 प्रतिशत अधिक मिलेगा।

कर्मचारियों ने कृषि मंत्री कंवरपाल और प्रदेश सरकार का आभार जताया

एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों ने कृषि मंत्री कंवरपाल और प्रदेश सरकार का आभार जताया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09     अगस्त :

,हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा के गारंटी दिए जाने का सरकार के फैसले का कर्मचारियों ने स्वागत किया है। शुक्रवार को यमुनानगर जगाधरी नगर निगम कर्मचारियों ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल से उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश सरकार और उनका धन्यवाद किया। कर्मचारियों ने मंत्री को मिठाई खिलाई। कर्मचारियों के नेता आलोक गर्ग ने  बताया की 35 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कर्मचारियों की मांगों को सुना गया है उन्हें सेवा सुरक्षा की गारंटी मिली है। कृषि मंत्री ने भी इसके लिए लगातार प्रयास किया है। जिस वजह से अब कर्मचारियों के घरों में भी खुशी का माहौल है और  उनके घरों का भी चूल्हा जलता रहेगा।उन्होंने कहा की कृषि मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से ही यह सब संभव हो पाया है।कृषि मंत्री कंवर पाल ने इस मौके पर सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 

सरकार हर वर्ग के हित के लिए दृढ़ संकल्पित है।सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर भाजपा सरकार कार्य कर रही है।प्रदेश में भाजपा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं से हर वर्ग को लाभ मिला है। प्रदेश में अनेकों ऐसी योजनाएं सरकार ने चलाई है जिनका सीधा-सीधा लाभ प्रदेश की जनता को निरंतर मिल रहा है।

इस मौके पर यमुनानगर नगर निगम एचकेआरएन के प्रधान आलोक गर्ग ,उपप्रधान कमलदीप दहिया ,अभिषेक वत्स 

नितिन त्यागी ,अर्जुन शर्मा ,पवन सैनी अमर सिंह  समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

बंगलादेश में हिन्दुओं को बचाने के लिए मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलाएं: शांडिल्य 

 वीरेश शांडिल्य बोले: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भारत सरकार के साथ किसी भी मदद को बंगलादेश जाने को तैयार, बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बुरे वक्त में भारत सरकार पूरा सम्मान दे 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08   अगस्त :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बंगलादेश में जिस तरह तख्ता पलटकर आतंक फैलाया जा रहा है और हिन्दुओं व हिन्दु मंदिरों पर हमले हो रहे हैं इस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित सर्वदलीय बैठक बुलाएं और बंगलादेश के हिन्दुआें सहित जो भी लोग वहां आतंक का शिकार हैं उन्हें बचाने की पहल करें

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जो इन दिनों दिल्ली हैं और उन्होंने हिन्दुस्तान पर विश्वास करते हुए बुरे वक्त में शरण ली ऐसे में भारत सरकार व विपक्ष पूरी तरह शेख हसीना का सम्मान व सुरक्षा करे क्योंकि बुरे वक्त में दी मदद को कोई नहीं भूलता।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि बंगलादेश में हिन्दुओं को बचाने को लेकर भारत सरकार को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों की जरूरत है तो वह जाने को तैयार हैं और जिस तरह का आतंक बंगलादेश में फैलाया गया किसी भी देश का कानून व संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। भारत के प्रधानमंत्री को फिलहाल विपक्षी दलों से बात कर बंगलादेश में हिन्दु मंदिरों व हिन्दुओं को सुरक्षित करने को लेकर पूरी ताकत लगानी चाहिए।

वहीं शांडिल्य ने हिन्दुस्तान के विपक्ष के नेताओं से अपील की है कि बंगलादेश को लेकर कोई ऐसा ब्यान न दें जिसमें हिन्दु मुस्लिम भाईचारा खंडित हो और हिन्दुस्तान की सोच हिन्दुस्तान की आवाम की सोच ऐसी नहीं है जो कभी इस तरह की घटना को हिन्दुस्तान में अंजाम दे। हिन्दुस्तान की सरकारें हर वर्ग के बारे में तब से सोचती हैं जब से देश आजाद हुआ। हालांकि 1947 में देश आजाद हुआ और जो मुसलमान पाकिस्तान जाना चाहते थे वह गए लेकिन जो मुसलमान हिन्दुस्तान में रह गए उन मुसलमानों को आज भी हिन्दुस्तान अपना परिवार समझता है इसलिए बंगलादेश की इस वक्त भारत सरकार व हिन्दुस्तान का विपक्ष हर संभव मदद करे, हर जगह राजनीति व हर जगह ब्यानबाजी उचित नहीं।

कांग्रेस के पास होगी विधायकों की पूरी संख्या तो विनेश फोगाट को भेजेगी राज्यसभा ?

  • विनेश के राज्यसभा जाने से खिलाड़ियों, महिलाओं व पूरे देश में जाएगा सकारात्मक संदेश- हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार में मिलेगी खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्ति, लागू होगी ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति- हुड्डा
  • हुड्डा परिवार से मिलने पहुंचे मनु भाकर और उनके माता-पिता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या पूरी होती तो निश्चित ही पार्टी विनेश को राज्यसभा भेजती। क्योंकि विनेश फोगाट ने खेलों में देश का नाम रोशन किया है। इस ओलंपिक में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने दुनियाभर की धुरंधर पहलवानों को पटकनी दी। पहले ही मैच में उन्होंने जापान की ऐसी पहलवान को हराया जो अब तक अजेय रही थीं। अगर उन्हें अयोग्य नहीं ठहराया जाता तो निश्चित ही विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आतीं। इसलिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा गोल्ड मेडल विजेता वाला ही इनाम, सम्मान और पद दिया जाना चाहिए।कांग्रेस पार्टी की भावना है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। इससे तमाम खिलाड़ियों, महिलाओं का हौसला बढेगा और पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने के लिए आज शूटिंग में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर और उनके माता-पिता भी पहुंचे। हुड्डा ने मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी मनु भाकर को बधाई व शुभकामनाएं दी। हुड्डा ने कहा कि छोटी उम्र में मनु भाकर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सिर्फ अपने माता-पिता, गांव व प्रदेश का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।

अपने आवास पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में देश की बेटी और हरियाणा की शान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया जाना, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है,ऐसी शंका है कि इसमें कोई साजिश है। भारतीय ओलंपिक संघ को उनके अयोग्य घोषित करने के फैसले को चुनौती देनी चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।

 हुड्डा ने कहा कि  खिलाड़ियों को इनाम और सम्मान देने में किसी भी तरह की कोई कमी-पेशी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि खेल युवा शक्ति को उचित दिशा देने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसीलिए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की खेल नीति बनाई गई थी। इसमें खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति का प्रावधान किया गया था। कांग्रेस सरकार ने 750 से ज्यादा खिलाड़ियों को खेल नीति के तहत सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी थीं। साथ ही खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में तीन प्रतिशत कोट का प्रावधान किया गया था। खिलाड़ियों को देश में सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपए तक की नकद इनाम राशि देने की शुरूआत भी कांग्रेस ने ही की थी। इस नीति की पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सराहना हुई थी।

आज उत्तर प्रदेश और मणिपुर जैसे भाजपा शासित राज्य भी कांग्रेस की उस नीति का अनुसरण कर रहे हैं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस नीति को खत्म कर दिया और खिलाड़ियों से इंस्पेक्टर व डीएसपी जैसे पदों पर नियुक्ति का अधिकार छीन लिया। इस सरकार ने नौकरियों में खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा भी लगभग समाप्त कर दिया है। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को लागू किया जाएगा। स्कूल प्रतियोगिताओं से लेकर ओलंपिक तक हर स्तर पर खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता होगी।

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों लोग हुए भाजपा में शामिल

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ा भाजपा का कुनबा , दर्जनों लोग हुए भाजपा में शामिल:-विधायक घनश्याम दास अरोड़ा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 08     अगस्त :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह निरंतर यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे हैं, विकास कार्यों से प्रभावित होकर यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव शहजादपुर में दर्जनों लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, भाजपा में शामिल होने वालो में महिपाल सिंह, हरपाल सिंह, जसपाल सिंह, सुमित, मोंटी, अरुण ,शैंटी, शक्ति ,शिवम ,मुनीश, सम्राट, विवेक, गोपी ,महावीर, जगमाल ,कमल, मोहन, श्याम लाल ,मनमोहन ,अरुण ,सुभाष आदि अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भाजपा सरकार ने अनेको योजनाएं चलाई हुए हैं। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में सभी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त किसी गांव या शहर की कालोनी के विकास कार्य जितने भी बाकी हैं, उन्हें लिख कर दे, उनको भी तुरंत किया जाएगा। भाजपा सरकार ने विकास कार्यों में नए आयाम स्थापित किए हैं। हरियाणा प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का समय है। हमें विपक्षी दलों द्वारा जो-जो गलत धारणाएं भाजपा के खिलाफ आम जनता में फैलाई गई हैं उनको आम जनता के बीच जाकर दूर करना है और भाजपा सरकार की जनहित की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाना है।