सैशन जज बठिंडा प्रभु श्री राम जी के राजतिलक समारोह में हुए शामिल

सैशन जज बठिंडा श्री एम.के. शर्मा  प्रभु श्री राम जी के राजतिलक समारोह में हुए शामिल,लीला सम्पन्न 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 14      अक्टूबर :

नगर की प्राचीन धार्मिक संस्था श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला ग्राउंड में गत 30 सितम्बर से लगातार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं का मंचन बाखूबी से किया जा रहा था। गत रात्रि  रामलीला के मंच पर प्रभु श्री रामचंद्र जी के राजतिलक के साथ ही रामलीला मंचन का समापन हो गया। श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब रजि जैतो के प्रधान ईश्वर जिंदल, सरपरस्त दर्शन मित्तल चौधरी , चेयरमैन मानक शाह, सचिव नरेश मित्तल, उप सचिव सोनू फैटी व मीडिया प्रभारी पंकज जिंदल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस लीला के मुख्य अतिथि एफ.सी. डोड इंडस्ट्रीज के मालिक विशाल डोड व  राजीव कुमार थे जबकि सैशन जज बठिंडा श्री एम.के. शर्मा राजतिलक के विशेष अतिथि थे।  आज के लीला मंचन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर श्री राम , माता सीता, लक्ष्मण आदि सहित राजतिलक के मंचन को आनंद और उत्साह के साथ देखा और सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर सराहना की। नगर के  विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण करके प्रभु श्री राम माता सीता आदि को सिंहासन पर बैठाया गया एवं राजतिलक किया गया । इस अवसर पर  मोनू लूंबा टिंकू ढला, बिंदु सदियोडा, जीवन सिंह विक्की सदाबरतीय संजय जिंदल, नवीन गर्ग, हितेश शेरू गर्ग, विकास गुरु, विपिन अरोड़ा नंदी शर्मा अमनदीप बांसल, अंकुर गर्ग, पंकज जिंदल भावित गोयल एवं क्लब के समूह सदस्य उपस्थित हुए। इस 13 दिवसीय रामलीला मंचन में राम का किरदार अमनदीप बांसल, सीता का किरदार विवेक गोयल, हनुमान का किरदार पंकज जिंदल, रावण का किरदार हितेश शेरू गर्ग, दशरथ का किरदार खुशहाल तनेजा,बाली का किरदार आशीष बरगाडी, सुग्रीव का किरदार विपन अरोड़ा,जनक का किरदार नवीन गर्ग,सुख का किरदार बिंदू सदियोडा, विभीषण मानक शाह, सरूप नखा शिवा कुमार व सुषैन वैद्य संदीप शर्मा टोनी पाटिल ने बाखूबी से निभाया। रामलीला के दौरान सभी अभिनय ने अपने शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों सैशन जज बठिंडा श्री एम के शर्मा व परिवार तथा विशाल डोड व राजीव डोड के परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के समूह कलाकारों व अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।मंच संचालन संदीप शर्मा टोनी पाटिल व सोनू सूरी ने बाखूबी से निभाया। इसके अलावा रामलीला मंचन के सभी कलाकारों, पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ रामलीला के दौरान मानवता की निष्काम सेवा करने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जज बठिंडा श्री एम. के.शर्मा अपने परिवार के साथ श्री राम दरबार में नतमस्तक हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया व अन्य। 

श्री मद भागवत कथा और वृन्दावन प्राक्टय उत्सव धूमधाम से संपन्न 

  •  कथा उत्सव में बड़ी संख्या लोगों ने भाग लिया
  • गायक बी प्राक ने चंडीगढ़ के लोगों से दोबारा जल्द ऐसा कार्यक्रम करवाने का वादा किया 
  • बागेश्वर सरकार ने राधा रस का गायन कर भत्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14 अक्टूबर:

श्री कृष्ण प्रिया जू संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में चल रहा वृन्दावन प्राक्टय उत्सव और श्री मद भागवत कथा का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। 

विश्व विख्यात कथा व्यास परम पूज्य श्री इंद्रेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस यानी सातवें दिन कथा वर्णन में  वृंदावन का वर्णन करते हुए उद्धव महाराज का वृंदावन के प्रति अपना भाव प्रकट किया। उन्होंने बताया कि उद्धव महाराज ने प्रभु से अगले जन्म में वृंदावन में एक वृक्ष रूप में आने का वर मांगा, क्योंकि ब्रजवासियों के चरण की धूल जब मुझ पौधा रूप पर उड़ कर आएगी, तो मैं उसी में निहाल हो जाऊंगा। उन्होंने बताया कि वृंदावन में आने के लिए देवी देवता भी तरसते है।

इद्रेश महाराज जी ने 7 दिन की श्रीमद् भागवत कथा के वर्णन रस के जरिए चंडीगढ़ की हवा और समृति में वृंदावन का रस घोल दिया। महाराज जी ने कहा कि आज कथा का विश्राम दिवस है और मेरा मन यहीं चंडीगढ़ में है। ऐसा लग रहा है जैसे वृंदावन छोड़ कर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि सैक्टर 34 की यह भूमि, जहा कथा हुई और कई पूजनीय संत यहां पधारे है, तो यह सामान्य भूमि नहीं है, यहां गिरिराज की किरपा है। उन्होंने शहरवासियों को कहा कि अब आप लोग जब जब सैक्टर 34 के पास से गुजरेंगे, तो इस भूमि को नतमस्तक जरूर कीजिएगा।

आज कथा के आखिरी दिन देवी चित्रलेखा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, (जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार या महाराज के नाम से भी जाना जाता है), भजन गायक चित्र विचित्र, गुजरात के भारतीय गायक कीर्तिदान गढ़वी ने कार्यक्रम में शिरकत की और अपने भजनों से भत्तों को निहाल किया। बागेश्वर सरकार ने राधा रस का गायन कर भत्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस विशाल भागवत कथा के आयोजक बालीवुड के प्रसिद्ध गायक बी प्राक और मुनीश बजाज ने कार्यक्रम में आने के लिए चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद किया और दोबारा जल्द ऐसा कार्यक्रम करवाने का वादा किया। 

बेटी बचाओ बेटी बचाओ के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई

  • साईं इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर की बेटी मान्या स्वामी के जन्मदिन पर बेटी बचाओ बेटी बचाओ के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई 
  •  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला आयोग वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने शिरकत की

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 14      अक्टूबर  :

 साईं इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सुधीर स्वामी की बेटी मान्या स्वामी के जन्मदिन पर बेटी बचाओ बेटी बचाओ के संदर्भ में एक भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 11 लड़कियों ने भाग लिया जिसमें अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान शीतल व  राखी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पुजा व दीपा ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल व प्रयास संगठन अध्यक्ष नवीन दहिया जी रहे व‌ जज के रूप में सुनीता दहिया,नवीन खांडा, बिजेंद्र जांगडा, रोहित राठोड़ भी इस प्रतियोगिता में शामिल रहे नवीन दहिया जी ने बताया की हमें बेटीयों को पढ़ाना चाहिये ओर उनको आगे बढ़ाना चाहिये ओर हमें ग्रामीण मानसिकता से अपना चाहिए बेटा व बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता के बाद एक सामूहिक चर्चा भी छात्राओं के साथ की गई जिसमें उनकी जिन्दगी के व्यक्तिगत अनुभवों पर बात की गई। सभी छात्राओं ने बताया के आज के माहौल में और पहले के माहौल में काफी अंतर है और अब उन्हें परिवार की तरफ़ से किसी खास भेदभाव का सामना नही करना पड़ रहा। सभी सरकारें भी समय समय पर इस दिशा में कार्य कर रही हैं ताकी समाज की लड़कियों को लेकर मानसिकता में बदलाव आ सके,इस कार्यक्रम में साई इंस्टीट्यूट  संचालिका चेतना स्वामी व स्टाफ और सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

नवांशहर में गोपालज ने खोला अपना 20वां आउटलेट

शहरवासियों को शुद्व और हाइजीन फ़ूड आइटम्स उपलब्ध करवाने का किया वादा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नवांशहर,  14 अक्टूबर:

मिठाई, डेयरी उत्पाद, फास्ट फूड और भारतीय व्यंजनों में जाना माना नाम गोपालज ने अपने व्यवसाय क्षेत्र का विस्तार करते हुए अपने नए आउटलेट का शुभारंभ किया है। गोपालज के इस 20वें आउटलेट का आज से नवांशहर में चंडीगढ़ चौक में शुरू किया गया है। गोपालज का नवांशहर में यह आउटलेट स्वाद प्रेमियों को न केवल खुशी प्रदान करेगा, बल्कि अपनी मिठाइयों, बहु- व्यंजन भोजन और शादी व पार्टी के उपहार पैकिंग के साथ खुशियां की सौगात फैलाएगा। इस मौके पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सरदार लाल सिंह और डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर राजेश धीमान सहित शहर के गणमान्य शख्सियत भी उपस्थित थे। इनके अलावा गोपालज के डायरेक्टर शमशेर सिंह, अवतार सिंह, शरणजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, सनी, कनुप्रिया, मनिंदर कौर, भावना बत्रा सहित आमरा भी मौजूद थे। 

गोपालज के डायरेक्टर मनिंदर सिंह ने बताया कि 6200 स्क्वायर फ़ीट एरिया में आकर्षक और मनलुभावन डिज़ाइन से तैयार यह आउटलेट नवांशहर के बेहद पॉश एरिया में शुरू किया गया है। यह आउटलेट लगभग 140 लोगों को को कैटर करेगा। उन्होंने बताया कि वो जिला प्रशासन और बिल्डिंग ओनर गगनदीप सिंह के आभारी हैं, जिन्होंने नवांशहर में उनके आउटलेट को स्थापित करने में भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने शहरवासियों से वादा किया कि अपने व्यंजनों, मिठाई और स्नैक्स के लिए मशहूर गोपालज उन्हें वही प्योर और हाइजीन फ़ूड आइटम्स उपलब्ध करवाएगा जिसके लिए वो  जाना जाता है। उन्होंने बताया कि गोपाल स्वीट्स पिछले 60 साल से ज्यादा समय से लोगों की सेवा करता है। यह लोगों का प्यार ही है, जो आज गोपाल घर घर मे एक जाना पहचाना नाम है। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा से एक ही लक्ष्य रहा है लोगों को शुद्ध और हाईजेनिक मिठाई उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि जल्द ही खरड़ कुराली रोड, पटियाला संगरूर रोड और जीरकपुर में भी एक अन्य आउटलेट की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि आने वाले एक साल में गोपाल स्वीट्स पंजाब और हरियाणा में अपने 09 नए और आउटलेट की शुरुआत करने जा रहा है। 

गोपाल के डायरेक्टर शरणजीत सिंह ने कहा कि हमने क्वालिटी से कभी भी कंप्रोमाइज नहीं किया। यही वजह है कि कस्टमर्स गोपाल स्वीट्स के स्वीट्स व अन्य  प्रोडक्ट्स पसंद करते हैं। शरणजीत सिंह ने कहा कि यहां तक खाेये की मिठाई का सवाल है तो हम अपना खोया खुद बनाते हैं, जिसके चलते खोये वाली मिठाई पर उन्हें पूरा विश्वास है कि वो जल्दी खराब नही होगी।

उन्होंने बताया कि चाहे मिठाई हो या स्नेक्स हर चीज को बनाने में हम क्वालिटी के साथ कभी समझौता नहीं करते। यही वजह है कि वर्षों से कस्टमर्स हमारे से जुड़े हुए हैं। लोगों का भरोसा जीतने के साथ ही ट्राईसिटी में 10 स्टोर हो गए हैं। इसके अलावा 4 पटियाला में, लुधियाना में 03 हो गए है। 1 धर्मपुर- हिमाचल और 1 अम्बाला और अब 1 नवांशहर में हो गया है। अब कुल 20 स्टोर हैं। अब जल्द ही अन्य शहरों में भी स्टोर खोलने की तैयारी है। जल्द  ही जीरकपुर, कुराली, पटियाला और बरनाला में भी गोपालज के अन्य आउटलेट खुलने जा रहे हैं।

राशिफल, 14 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 अक्टूबर 2024

aries
मेष/Aries

14 अक्टूबर :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 अक्टूबर :

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 अक्टूबर :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 अक्टूबर :

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 अक्टूबर :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 अक्टूबर:

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 अक्टूबर :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 अक्टूबर :

मीन/Pisces

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 14 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 अक्टूबर 2024

नोटः आज पापांकुशा एकादशी व्रत है (वैष्णव) तथा द्वादशी तिथि का क्षय है।

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है. सनातन धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है और यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित हैं. पापांकुशा का अर्थ है पाप पर अंकुश लगाना. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति जीवन भर में किए गए सभी पापों से मुक्ति पाता है.

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आश्विनी़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः एकादशी प्रातः काल 06.42 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः शतभिषा रात्रि काल 12.43 तक है, योग अतिगण्ड़़ सांयः काल 06.01 तक है, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः कुम्भ, 

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.26, सूर्यास्तः 05.48 बजे।

किसानों को नहीं होने देंगे कोई भी परेशानी: अनूप धानक

अनाज मंडी में फसल लाने से लेकर बेचने तक में किसानों को नहीं होने देंगे कोई भी परेशानी: पूर्व मंत्री अनूप धानक

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 12      अक्टूबर :

पूर्व मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को उकलाना की नई अनाज मंडी का दौरा करते हुए धान फसल खरीद व्यवस्थाओं का गंभीरता से जायजा लिया। उन्होंने खरीद से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडियों में फसल लाने से लेकर बेचने तक की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के धान व बाजरे के एक-एक दाने को खरीदा जाएगा इसके लिए सभी प्रकार के बंदोबस्त किए गए हैं।

इस दौरान पूर्व मंत्री अनूप धानक ने मंडी परिसर का दौरा करते हुए हर प्रकार की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने हर प्रकार की व्यवस्थाओं की जांच उपरांत संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी किसान को कोई समस्या है तो तुरंत उसका समाधान करें। धान का एक-एक दाना सरकारी खरीद पर खरीदा जाए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी खरीद के साथ-साथ धान के उठान पर भी विशेष ध्यान दें ताकि मंडी में किसी प्रकार की भीड़ न हो और किसानों को कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि धान बिक्री व तुलाई के तुरंत बाद उसका उठान करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान पूर्व मंत्री ने मण्डी में उपस्थित आढती व किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना व नियमानुसार समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि वे बिक्री के लिए मंडी में लाई जाने वाली धान को नमी रहित लेकर आए। मंडी में लाई गई धान को सुखाकर लाएं ताकि मंडी में निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले धान की खरीद तुरंत प्रभाव से की जाए। इस अवसर पर संदीप धमीजा, रामफल नैन, सुरजीत ख्यालिया, धूप सिंह, शमशेर भूरिया, सतीश, संदीप खेरी, जगदीप कुंडू, राधिका गोदारा, जसवीर, जय सिंह, सुमित लितानी, विनोद कुमार, सतीश, रामदिया, परमाल, राजबीर बाबरिया, रन सिंह, राजा राम, निक्कू साहू आदि मौजूद रहे।

किन्नर मंदिर में महानवमी पर 108 कन्याओं का पूजन

  • 54 सुहागिनों को दिया गया सुहाग चूड़ा और लेडीज सूट
  • तिरुपति बालाजी की अन्न और फल से बनाई प्रतिमा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 अक्टूबर:

शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर महानवमी का त्योहार जय माता किन्नर मंदिर, बापूधाम सेक्टर 26 में बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। मंदिर की प्रमुख महंत कमली माता (पुजारिन) की देखरेख में मंदिर परिसर में कंजक पूजन, गौ पूजन, तिरुपति बालाजी अन्न प्रतिमा पूजन, पूर्णाहुति शतचंडी महायज्ञ और 108 कलश के जल से माता का अभिषेक किया गया। 

   महंत कमली माता ने बताया कि मंदिर में नवरात्र का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और भक्तिभाव से मनाया गया। मंदिर में नौ दिन माता के नौ स्वरूपों की मंदिर के 09 पुजारियों द्वारा श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान महानवमी अवसर पर 108 कन्यायों एवम 43 बालकों का पूजन किया गया। इसके अलावा 54 सुहागिनों को सुहाग चूड़ा और लेडीज सूट दिया गया है। गौ माता की पूजा कर उन्हें पौंगल प्रसाद का भोग लगाया गया। तिरुपति बालाजी की अन्न फल से प्रतिमा तैयार का ब्राह्मणों द्वारा पूजा की गई। इसके पश्चात पूर्णाहुति शतचंडी महायज्ञ और 108 कलश के जल से माता का अभिषेक भी किया गया ।

हम सभी को प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों को खत्म करना  चाहिए

हम सभी को भ्रूणहत्या, प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों को खत्म करना  चाहिए : डॉ. आशीष सरीन

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 12      अक्टूबर :

दशहरे के त्यौहार पर लोगों को रावण का दहन करने के साथ ही भ्रूणहत्या, प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों को भी खत्म करना चाहिए। इन बातो का प्रगटावा  हिज़ एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर एवं सेंट कबीर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चगरा के चेयरमैन एवं प्रख्यात समाज सेवी डॉ. आशीष सरीन ने पत्रकारों के साथ व्यक्त किया । 

उन्होंने कहा कि समाज से इन तीन बुराइयों को खत्म करना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों का सम्मान करना भी बहुत जरूरी है।   उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या जैसी बुराई को भी समाज से उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में गंदगी भी एक प्रकार की बुराई है, इसे खत्म किये बिना लोग और देश आगे नहीं बढ़ सकते। आजकल हमारे लोगों में कई बुराइयां हैं, जिन्हें खत्म करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज हर कोई अपना काम जल्दी करवाने के लिए रिश्वतखोरी को प्राथमिकता देता है, जबकि हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नेताओं की आलोचना करते रहते हैं, लेकिन लोग अपना काम करवाने के लिए खुद रिश्वतखोरी का सहारा लेते हैं और अपना काम करवाने के लिए रिश्वत देने को पहिल देते है ।  उन्होंने कहा कि अगर लोग शिक्षित नहीं होंगे तो विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में 25 प्रतिशत लोग शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं.  उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करके ही बेहतर समाज की नींव रखी जा सकती है। 

भोजपुरी गायकों के भजनों ने बांधा समां

पूर्वांचल जनहित महासंघ द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा में पूर्वांचल की संस्कृति की झलक देखने को मिली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबस्सी,  12 अक्टूबर:

श्री दुर्गाष्टमी के अवसर पर डेराबस्सी में पूर्वांचल जनहित महासंघ द्वारा फोकल प्वाइंट पर आयोजित दुर्गा पूजा में पूर्वांचल संस्कृति और भक्ति की झलक देखने को मिली। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे, जिन्होंने भोजपुरी गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लिया और माता रानी की आराधना की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीरकपुर और डेराबस्सी के पूर्व विधायक एनके शर्मा, मौजूदा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, मनप्रीत सिंह बन्नी संधू, टोनी राणा, और हरजिंदर सिंह रंगी उपस्थित रहे।

बिहार से आए प्रसिद्ध भोजपुरी गायकों ने भक्ति के रंग में रंगी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया। गायक चंदन यादव, अर्चना राज, रानी सिंह, छोटू राजा, और जय प्रकाश जिद्दी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भोजपुरी भजनों के माध्यम से इन कलाकारों ने हजारों भक्तों का मन मोह लिया और पूरे कार्यक्रम में भक्ति और आस्था का संचार किया। उनकी मधुर आवाज़ और भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।