एनएसयूआई हरियाणा ने दिया चेयरमेन को ज्ञापन,निष्पक्ष जांच की करी मांग


भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार-नकल से छात्रो का भविष्य खतरे में 
परीक्षाओं में नकल होना आम बात,भ्रष्टाचार ने पकड़ी जड़े


एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल ने बताया कि 8 जुलाई 2018 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में हुई धांधली,भ्रष्टाचार संबंधित दोषियों को सजा दिलवाने के लिए व छात्रो को इंसाफ दिलवाने के लिए एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिसमे प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल,चंद्रमोहन शर्मा आदि ने चेयरमेन,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,नई दिल्ली के नाम क्षेत्रीय अधिकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,पंचकूला को ज्ञापन सौपा है।साथ ही इस ज्ञापन की एक प्रति केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री,भारत सरकार,नई दिल्ली को भी डाक के द्वारा भेजी है।भाजपा सरकार के शासन में हर वर्ग हर समुदाय सरकार की जनविरोधीनीतियों से तंग आ चुका है।चार वर्ष के शासन में अनेको बार अनेको परीक्षाओं में पेपर लीक हुई,अनेको बार नकल हुई और अनेको बार भ्रष्टाचार के किस्से सामने आए जबकि अब देश की सर्वोत्तम व नैक द्वारा अंकित प्रथम श्रेणी के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ,हरियाणा जोकि एक संविधानिक शिक्षण संस्थान है ,वहाँ भ्रष्टाचार ने जड़े पकड़ ली है व खुलेआम धांधली हो रही है,जिससे छात्रो का भविष्य अंधकार में है और छात्र स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।8 जुलाई 2018 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,हरियाणा स्थित महाविद्यालय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा,2018 का परीक्षा केंद्र कोड नम्बर 23013 बना जिसमे सरेआम नकल हुई तथा सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन की सरकारी प्राध्यपको-अध्यापकों व कर्मियों द्वारा सरेआम धज्जियां उड़ाई गई।इस दौरान छात्रो,अध्यापकों आदि ने कॉलेज सुप्रिडेंट को भी इस सम्बन्ध में शिकायत दी परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।इससे पूर्व भी उक्त दोषियों ने 2013-2014,2017 में विभिन्न परीक्षाओं में भ्रष्टाचार कर धांधली करी थी जिस दौरान छात्रो ने विरोध करते हुए पुलिस स्टेशन आदि में भी रिपोर्ट आदि दर्ज करवाई थी।एनएसयूआई हरियाणा ने मांग करी है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , हरियाणा की अस्मिता को बचाने के लिए, छात्रो का प्रशासन-शासन में विश्वास कायम रखने के लिए, सविंधान को बचाने के लिए निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर बर्खास्त किया जाए अन्यथा एनएसयूआई हरियाणा पूरे प्रदेशभर में सरकार की इस छात्रविरोधी नीति के विरुद्ध रोष प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा कराने का काम करेगी।क्षेत्रीय अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करी जाएगी।

आतंकवाद के ब्यान पर अंबाला कोर्ट में महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ याचिका दायर

चंडीगढ़:

 हरियाणा के अम्बाला में सोमवार को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए अम्बाला की सत्र न्यायालय में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है। अदालत में दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया कि 14 जुलाई को दिए ब्यान में पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पीडीपी को तोडऩे की साजिश हुई तो कश्मीर में आतंकी सलाऊद्दीन पैदा होंगे, जिस बयान से महबूबा मुफ़्ती ने आतंकवाद को पनाह देते हुए अन्य पार्टियों व देशवासियों को डराने की कोशिश की है।

एटीएफआई सुप्रीमो शांडिल्य ने अदालत में महबूबा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए एडवोकेट सुमित शर्मा के माध्यम से याचिका दायर की। अदालत ने इस याचिका को मंजूर किया व 17 जुलाई को पूजा सिंगला की अदालत में इस मामले में सुनवाई होगी। शांडिल्य ने याचिका में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती पर आरोप लगाया की वह जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब कर रही हैं और आतंकवादियों को संरक्षण देकर महबूबा मुफ़्ती कश्मीर का माहौल खराब करना चाहती हैं, जिसे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।

श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य द्वारा अदालत में दायर याचिका में यह भी कहा गया कि महबूबा मुफ़्ती के राष्ट्रविरोधी बयान पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाना जरूरी है और यह भी मांग की गयी कि उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जाए जिससे कोई दूसरा राजनेता भविष्य में ऐसा कोई बयान देने की हिमाकत न करे। शांडिल्य ने मुफ्ती के बयान को ‘शर्मनाक’ बताते हुए कहा कि ऐसे बयानों से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है और महबूबा मुफ़्ती जानबूझकर ऐसे बयान देकर कश्मीर का माहौल खराब करने की साजिश हर बार रचती हैं।

Halmet is must for pillion rider too

 

Today i.e. 16.07.2018, an awareness drive among females to wear helmet was conducted by Chandigarh Traffic Police at GCG-11, UT Chandigarh. During the drive, Sh. Shashank Anand IPS, SSP Traffic & Security appeal the women two wheeler riders to wear good quality ISI Mark Helmet and he presented roses & free coupons to the female two wheeler riders who found wearing helmet provided by the representative of Mann Filling Station, Sector 49-B, Chandigarh (Indian Oil). Inspector Sarwan Singh and Inspector Sukhdeep Singh of Chandigarh Traffic Police were also present during the awareness drive. Pamphlets of ‘Helmet mandatory for women’ were also distributed among the female two-wheeler riders and pillion riders.

helmet mandatory for two wheeler riding women. Only those Sikh women have been exempted who are wearing turbans. The administration has notified

Besides this, an awareness drive was also conducted by Chandigarh Traffic Police along with school students of Govt. Girls Sr. Sec. School, Sector-23, Chandigarh at Press L/point, UT Chandigarh. During the drive, Insp. Sita Devi I/C Children Traffic Park appeal the women two wheeler riders to wear good quality ISI Mark Helmet. It is for their own safety. Women two-wheeler riders should not compromise with their safety. Sh. Satish Bhaskar, Social Worker was also present during the awareness drive. Pamphlets of ‘Helmet mandatory for women’ were also distributed among the female two-wheeler riders and pillion riders.

एक तरफ विधायक द्वारा पौधारोपण दूसरी ओर प्रशासन की कुल्हाड़ी तैयार

पंचकूला 15 जुलाई ( पुरनूर)
आज सेक्टर 19 में पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने जहाँ एक और पौधरोपण किया वहीं इन्हीं के विधान सभा क्षेत्र में नहीं थमा पेड़ काटने का सिलसिला, सैक्टर 15-10. चौक में लगे दो और हरे भरे पेड़ काट डाले गए और दावा किया जाता है कि विकास की ब्यार चल रही है । हालांकि बताया जा रहा है कि ट्रैफिक regulation के लिए प्रशासन द्वारा ये कदम उठाये जा रहे हैं।

वहीं सैक्टर 19 के बाशिंदों ने विधायक से नाराजगी व्यक्त की। स्थानीय लोगों का मानना है कि लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली की क़िल्लत से यहां लोग बहुत ही परेशान हैं। इतना ही नहीं बरसात के दिनों में यहॉँ पानी के भराव की भी बहुत समस्या है। घरों के अन्दर पानी भर जाना आम बात है परन्तु कई जगह शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
आज ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा यहां पौधरोपण केवल चुनावी कदम है क्योंकि यहां की समस्याओ के प्रति विधायक का नकारात्मक रवैया निंदनीय है।

 

 

 

कालका के युवाओ को मिली किसान कांग्रेस में एहम जिम्मेदारियां


युवाओ ने विजय बंसल का किया आभार प्रकट 
महेश टिंकू जिला महासचिव,देवेंद्र सचिव व नीरज को कालका पिंजोर अध्यक्ष


हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन विजय बंसल की सहमति से जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस के युवा अध्यक्ष संदीप सोही ने क्षेत्र के युवाओ को जिला इकाई में एहम जिम्मेवारियां देते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य आगे बढ़ाया है।

टिपरा निवासी महेश शर्मा टिंकू को जिला महासचिव नियुक्त किया है, देवेंद्र ठाकुर को सचिव और नीरज कश्यप को कालका-पिंजोर अध्यक्ष नियुक्त किया है।

हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमेन रणदीप सुरजेवाला है जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केबिनेट मंत्री है।सुरजेवाला के नजदीकी विजय बंसल ,कालका विधानसभा में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है और संघर्षशील युवाओ को पार्टी में एहम जिम्मेवारियां देकर मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

महेश शर्मा,देवेंद्र ठाकुर,नीरज समेत युवाओ ने बंसल का आभार भी प्रकट किया।विजय बंसल का क्षेत्र में जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है, हर वर्ग हर समुदाय क्षेत्र की आवाज उठाने वाले विजय बंसल का समर्थन कर रही है।विजय बंसल ने बताया कि महेश,देवेंद्र,नीरज आदि काफी समय से पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है , पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है, राहुल गांधी जी के नेतृत्व में काफी समय से पार्टी के लिए प्रयासरत है और जनहित के कार्य करते रहते है, इन युवाओ की कार्यशैली व पार्टी के लिए उत्साह को देखते हुए जिम्मेवारियां सौपी गई है।

युवाओ ने आश्वासन दिया कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार को लाया जाएगा तथा रणदीप सुरजेवाला जी के सानिध्य में विजय बंसल को क्षेत्र का प्रतिनिधि बना कर समस्याओ का समाधान करवाया जाएगा।

इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल,सुरमुख सिंह, आदि मौजूद रहे। हरियाणा में कांग्रेस का जनाधार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश का हर वर्ग हर समुदाय भाजपा से दुखी है। आने वाले समय मे जगह जगह कार्यक्रम करके पार्टी को मजबूत किया जाएगा इसके साथ ही अधिक से अधिक युवाओ को पार्टी से जोड़ा जाएगा।

Manish Malhotra to Conducts LIVE class at Chandigarh on INIFD’s 24th anniversary

Chandigarh, July 12, 2018: To celebrate the 24th Anniversary of Chandigarh based INIFD – the largest network of Design Institute globally, a special live class was conducted by the Heartthrob of Bollywood and the most coveted Designer Manish Malhotra.

Pioneer in the Indian costume design space, ace Bollywood Fashion Designer Manish Malhotra has joined hands with Inter National Institute of Fashion Design (INIFD) and London School of Trends (LST) to impart specialized fashion education training online.

The program will facilitate students through extensive video lectures by Manish Malhotra along with study material that can enhance their skill and learn from his experience from the past 28 years in Fashion and Bollywood. The ‘Learn from Manish Malhotra’ digital programme shall be available from the current academic session.

The course will cover in-depth knowledge and training on a wide spectrum in the sector including Bollywood costumes, Bridal trousseau, Styling, Merchandising, Preparation for Fashion Weeks and much more.

“The diversity and demographics of everything is making the world come closer. Social media travel and interactions with one another is playing a key role to make his happen hence this thought of launching a fashion course. The course will offer an international Fashion and Interior Design curriculum curated and taught by globally renowned academics and industry leaders” says Manish Malhotra.

To ensure that more and more youth avail the benefits of this program, it is being offered completely free to all students who enrol for the Fashion and Interior Design Programs at any INIFD Centres across the globe.

सभी पेड पार्किंग पर आर्या टोल इंफ्रा का कब्जा

 

निगम के अधिकारियों ने लिखित रूप में की कब्जा देने की कार्रवाई

चंडीगढ़।

निगर निगम चंडीगढ़ की कुल  25 पेड पार्किंग पर एमसी के कैंसिलेशन आर्डर को निरस्त करते हुए विगत बुधवार को ठेका कंपनी के पक्ष में फैसला देते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि कुल  25 पेड पार्किंग का ठेका आर्या टोल इंफ्रा को दिया जाता है। वैसे तो गत बुधवार शाम को ही फौरी तौर कंपनी ने कब्जा ले लिया था किंतु आधिकारिक रूप से यह काम आज सुबह संपन्न हुआ। निगम के कई अधिकारियों ने इस काम में आर्या टोल इंफ्रा को सहयोग करते हुए सभी  25 पेड पार्किंग का कब्जा दे दिया।

बता दें कि इन  25 पेड पार्किंग को अलग अलग  60  खंडो में विभाजित किया गया है। हर पार्किंग के साथ दो या तीन अन्य पार्किंग को अटैच किया गया है। ठेका कंपनी बार बार इस बात का जिक्र करती रही कि  60 पार्किंग की जगह उसे केवल  25 का ही ठेका अलॉट किया गया है। जब कि एमओयू में  60  पार्किंग स्थलों का जिक्र किया गया है। किंतु नगर निगम ने इस तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया।

आज सुबह 10:30 बजे कंपनी को आधिकारिक रूप से कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की गई जो लगभग दोपहर 12  बजे तक पूरी हो सकी। कब्जा लेने के समय  25  कैमरामैनों ने पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई। यह भी एमओयू की शर्तों में शामिल है। इसके साथ ही लिखित रूप में सारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हांलाकि विगत बुधवार की शाम तक कंपनी अपनी क्षतिपूर्ति का दावा भी करती रही। किंतु आज उसने अपना इरादा बदल दिया, यह कहकर कि अंत भला तो सब भला।

फैसले के साथ ही अदालत के आदेश पर कंपनी ने निगम को देय बकाए की कुल  3 करोड़  69  लाख  50  हजार रूपए में से  1.35 करोड़ बुधवार को ही जमा करवा दिए। शेष बकाए के तीन पोस्ट डेटिड चैक भी एमसी के नाम जमा करवा दिए गए। इसमें कोर्ट के आदेशानुसार प्रत्येक चैक में पांच पांच दिन का गैप रखने की अनिवार्यता भी रखी गई थी। यह भी कहा गया था कि यदि कंपनी द्वारा दिए गए चैक से पैसे एमसी के खाते में आगामी  26जुलाई तक नहीं पहुंचे तो एमसी के कांट्रैक्ट टर्मिनेशन ऑर्डर स्टैंड करेंगे।

एमसी की दलील के तहत पार्किंग को स्मार्ट करने की प्रक्रिया भी ठेका कंपनी को करनी पड़ेगी। सवाल उठता है कि क्या स्मार्ट पार्किंग प्रक्रिया में एमसी पर्यवेक्षक के रूप में अपनी टीम गठित कर उसकी निगरानी करेगा। यह सवाल इसलिए भी जरूरी है कि अदालत द्वारा पार्किंग को स्मार्ट करने की प्रक्रिया के बारे में आगामी  7 अगस्त को पूछा जाएगा कि स्मार्ट करने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची।

कंपनी संचालक सुनील बदलानी ने संवाददाता को बताया कि वह तो पूरे मामले का हल सामान्य तोैर पर चाहते थे किंतु नगर निगम की जिद के आगे उनकी एक भी नहीं चली। अत: अदालत तो अदालत है वह निष्पक्ष होकर केस की सुनवाई करती है। इस में कंपनी को राहत मिलने से वह अदालत का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। शेष बातें अगले चरण में देखी जाएंगी।

काबिलेजिक्र है कि पूर्व मेयर एवं भाजपा पार्षद अरुण सूद सदन की बैठकों में बार बार यह जिक्र करते रहे कि कंपनी का ठेका किसी भी तरह कैंसिल नहीं हो सकता। किंतु पार्षद उनका मजाक ही उड़ाते रहे। पर अदालत के फैसले से स्पष्ट हो गया कि सूद की बातों और दलीलों में कितना दम था।

खट्टर ने ‘एक सुधार की ओर’ कार्यक्रम के दौरान दुर्गा शक्ति ‘पीसीआर्स’ को हरी झंडी दिखाई

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यह घोषणा है कि बलात्कार व छेड़छाड़ के आरोपियों को जब तक उनके खिलाफ चल रहे मामलो का निर्णय नहीं हो जाता है तब तक सरकार की तरफ से उनको मिल रही व मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी |  और अगर आरोपी पर आरोप तय होकर उसे दोषी करार दिया जाता है तो अस्थाई रूप से सुविधाएं बन्द कर दी जाएगी और अगर आरोप सिद्ध नही होते तो पिछली बकाया सुविधाओ के साथ उसे सुविधाएं दी जाएगी। इसकी घोषणा  मुख्यमंत्री ने  महिला एवम बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला सेक्टर -5  स्थित  इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ‘एक सुधार की ओर’ कार्यक्रम के दौरान की ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा कार्यक्रम के तहत दुर्गा शक्ति नामक(पीसीआर्स) को हरी झंडी दिखाई ओर करीब 45 पीसीअर्स को हरियाणा के जिलों के लिए रवाना किया। इस के इलावा इस कार्यक्रम में महिला शशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की ।जिसमे उन्होने दुर्गा शक्ति एप्लिकेशन का शुभारंभ किया और इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा कई महिलाओं को सन्मानित भी किया गया । मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहाकि आज का दिन इतिहासिक दिन बना है और आज महिला सुरक्षा की दृष्टि से कई कदम उठाए है। उन्होंने कहाकि महिलाओ को सुरक्षित रखना उनका दायित्व है। उन्होंने कहाकि महिला सुरक्षा को लेकर आज उनके द्वारा दुर्गा वाहिनी एप्प का शुभारंभ किया है तांकि कोई भी पीड़ित महिला को तकलीफ होती है तो वह उस एप्प का प्रयोग करेगी और उनकी सूचना सीधे कंट्रोल रूम में जाएगी। नजदीकी थाने की पुलिस महिला की सुरक्षा कर सके ।

मुख्यमंत्री ने कहाकि इसके इलावा महिला अपराध  होने पर पुलिस को उसकी जांच निश्चित समय छेड़छाड़ में 15 दिन ,रेप के मामले में 30 दिन के अंदर जांच पूरी करनी होगी। उन्होंने बतायाकि इसके इलावा हरियाणा के गुरुग्राम ,फरीदाबाद, सोनीपत,पलवल,नूह ,पानीपत  में 6  फास्टट्रैक कोर्ट भी इन मामलों के निपटारे के लिए शुरू करने जा रहे है। उन्होंने कहाकि अगर कोई पीड़ित महिला कोर्ट केस में सरकारी वकील से संतुष्ट  नही है तो उस महिला को अपना निजी वकील करने के लिए 22 हजार रुपये दिए जायेगे।

साइबर सेल ने दिलवाए 10 हजार वापस, 9 हज़ार अभी भी बाकी

चंडीगढ़।

फर्जी कॉल कर शहर निवासियों से पैसे ठगने का काम पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बदस्तूर जारी है। इस बार ठगों ने सेक्टर 29 की 25वर्षीय महिला भावना को निशाना बनाया। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि पहले उनके पास एक कॉल आई कि उनके बैंक अकाउंट में कुछ खराबी आ गई है। अगर आज उसका समाधान नहीं किया गया तो उनके खाते से 2 हजार रूपये काट दिए जाएंगे। जिस पर पीडि़ता राज़ी हो गई और अपना अकाउंट नंबर बता दिया जिसके बाद उक्त आरोपी ने उनसे उनका पिन नंबीर मांगा तो पीडि़ता को शक हुआ और पिन देने से मना कर दिया।

फिर आरोपी ने उनसे कहा कि उनके फोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा उसे बता दें, पीडि़ता के ओटीपी नंबर बताते ही उनके खाते से 19 हज़ार रूपये निकाल लिए गए। पीडि़ता ने अपने पिता शैलेश कुमार के साथ इंडस्ट्रियल एरिया थाने में शिकायत दी जहां से यह मामला सेक्टर 17 साइबर सेल में भेज दिया गया। बाद पीडि़ता के खाते में  10000 रूपये बाद में उक्त पीडि़ता के खाते में डाल दिए गए पर अभी भी  9000 अभी भी बाकी हैं।

सुरजेवाला का कोई मानसिक एवं राजनैतिक स्तर नही है: विज

चंडीगढ़, 10 जुलाई

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि यदि दुष्यंत चौटाला उनके कथित आरोपों के दस्तावेज उपलब्ध करवाते हैं तो उसकी पूरी जांच करवाई जाएगी तथा किसी भी दोषी को छोड़ा नही जाएगा।
श्री विज ने आज यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इनेलो के दुष्यंत चौटाला एक भ्रमित व्यक्ति है, जिनको स्वयं नही पता कि वह क्या कह रहे हैं और क्या कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत हर बार अलग-अलग ब्यान दे रहा हैं। वह कभी लोकल परचेज में 100 करोड़ रुपये का घोटाला बता रहा है, तो कभी एनएचएम में 300 करोड़ का तथा कभी किसी और में बड़ा घोटाला होने का अंदेशा प्रकट कर रहा हैं। इसलिए उनकी बातों पर विश्वास नही किया जा सकता है, इसके बावजूद भी यदि वह सरकार को दस्तावेज उपलब्ध करवाएगें तो उसकी पूरी जांच करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला के ब्यान को हास्यस्पद करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से बहस के लिए एक स्तर होना चाहिए परन्तु सुरजेवाला का कोई मानसिक एवं राजनैतिक स्तर नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही अपने करीब 60 वर्ष के शासन के दौरान न केवल खेती को बर्बाद किया है बल्कि किसानों को खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जब किसानों को उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ गुणा किया है तो कांग्रेस को यह हजम नही हो पा रहा है।
क्रमांक 2018