स्थानीय निवासी सहित 8 लोगों के पोलिथीन के लिए चालान काटे

चंडीगढ़: नगर निगम, चंडीगढ़ की टीम ने सेक्टर-40 की अपनी मंडी में आज शाम को एंटी प्लास्टिक ड्राइव चला कर कुल 8 चालान किये। इनमें से एक स्थानीय सेक्टर का निवासी और 7 दुकानदार शामिल हैं।सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह ड्राइव आज प्लास्टिक बैग लेने वाले ग्राहकों के विरुद्ध चलाया गया था और आम लोगों को इसके उपयोग नहीं करने के लिए जागरुक करना था।

इस दौरान स्थानीय सेक्टर-40 निवासी एक ग्राहक ने एमसी टीम के एक इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई कर दी और वहां से भाग निकला बाद में इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गयी।इसके बाद वहां के दुकानदारों और ग्राहकों में भगदड़ मच गयी। इस दौरान उपद्रवियों ने सड़क जाम करा दिया। पीसीआर बुलाने पर जाम कटवाया गया।

प्लास्टिक के बैग इधर-उधर फेंकते हुए दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। उनसे केवल 2-3 किलो प्लास्टिक के थैले ही बरामद हो सके। बता दें कि आज के इस अभियान में निगम :कमिश्नर नहीं थे। इसे निगम की एसडीओ कवलीन लोक संपर्क विभाग के सहायक अधिकारी संजीव कुमार और कुछ इंस्पेक्टरों ने संचालित किया। इस दौरान प्रति कार्य 5-5 हजार प्रतिकार्य के चालान काटे गये। इस प्रकार इस अभियान में कुल 40 हजार के चालान काटे गये।

अवैध पार्किंग के विरुद्ध ड्राइव

चंडीगढ़। नगर निगम चंडीगढ़ के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज सेक्टर-17 एवं 34 में अवैध पार्किंग के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर कुल 115 वाहनों के चालान किये। इनमें 63 कारें एवं 52 मोटरसाइकिल शामिल हैं। इस अभियान का नेतृत्व करने वाले विंग के इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि कारों के 1500 रुपये प्रति कार एवं मोटरसाइकिलों के लिए प्रति बाइक 700 रुपये के जुर्माने भी किये गये।

इस प्रकार 1,31 हजार की कमाई कर निगम के राजस्व में जमा किया। बता दें कि फंड क्रंच से जूझ रहे नगर निगम के लिए ऐसे अतिरिक्त फंड के बड़े लाभ हैं। निगम में पैसों की कमी के चलते विकास के सभी प्रकार के कार्य भी बंद पड़े हैं। इसके अलावा नगर प्रशासन ने भी एमसी के खुद अपने फंड जेनरेट करने के लिए कहा है। ऐसे में महीने में कई लाख की कमाई निगम ऐसे अभियान चला कर कर रहा है। एक वर्ष की करोड़ों की कमाई है। निगम कमिश्रर इसके लिए विशेष कानून बनाकर इसे क्रियान्वित करा रहे हैं।

प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की बहाली एबीवीपी के लंबे संघर्ष की जीत: सुनील भारद्वाज

चित्र: राकेश शाह


छात्र संघ चुनाव व अनय शैक्षणिक मुद्दों को लेकर 31 जुलाई से मिला एबीवीपी का प्रतिनिधि मण्डल  इसी वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने व कालेजों में 20% सीटें बढ़ाने पर बनी सहमति


प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की बहाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 22 वर्षों के कड़े संघर्ष की जीत है। देश प्रदेश में एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति स ऊपर उठकर जमीनी स्तर पर छात्र हितों के लिए कारी करता है। आँय छात्र संगठन व राजनैतिक दलों ने छत्र एसएनजीएच चुनावों के नाम पर छत्रों को गुमराह किया है। हरियाणा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छत्र संघ चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। यह बात वीरवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री सुनील भारद्वाज ने कही। भारद्वाज ने कहा कि प्छ्ले कुहह दिनों में इनसो द्वारा छत्र संघ हुनवों के नाम पर शिक्षण संस्थानों में अराजकता का माहौल बना कर छत्र संघ चुनाव बहाल करवाने का श्रेय लेने कि होड लगी है वह दर्शाती है कि किस प्रकार कुछ राजनैतिक दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए शिक्षण संस्थानों को राजनैतिक आखाडा बनाने पर तुले हुए हैं। उन्होने कहा कि यह राजनैतिक दल लंबे समय से छत्र हितों पर कुठराघात करते आ रहे हैं। एबीवीपी ने पिछले 22 वर्षों से धारणा प्रदर्शन, छात्र पंचायत, ज्ञापनों के माधायम से यहाँ तक कि विधानसभा का घेराव करके छात्र संघ चुनाव को बहाल करवाने में स्फ़्ल्ता प्राप्त की है। विधानसभा घेराव में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लाठीचार्ज कर मुक़द्दमे भी दर्ज किए लेकिन कारकर्ताओं ने निरंतर संघर्ष करते हुए आज छात्र संघ चुनाव के मुद्दे को अंजाम तक लेकर आए हैं। भारद्वाज ने कहा कि इस छात्र संघ चुनाव में प्रदेश के छात्र दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर छात्र हटोन के लिए सही माने में संघर्ष करने वाले हाटर संगठन एबीवीपी को चुनेंगे।  छात्र संघ चुनाव के माध्यम से प्रदेश में परिवारवाद कि राजनीति से ऊपर उठ कर नया नेतृत्व उभरेगा, जो देश व प्रदेश कि राजनीति को नयी दिशा देने वाला होगा।

उन्होने बताया कि एबीवीपी हरियाणा का एक प्र्टिनिधि मण्डल मंगलवार को  छत्र संघ चुनाव सहित विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों को ले कर मुख्यमंत्री खट्टर से मिला था। एबीवीपी प्रतिनिधि मण्डल में एबीवीपीके क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, राष्ट्रीय छात्रा प्रमुख ममता यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र धीमान, प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज, पूर्व प्र्देशाध्यक्ष द। घनश्याम वत्स व प्राध्यापक प्रमोद शास्त्री, प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत शामिल रहे।

प्र्टिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से कहा कि एबीवीपी प्रांत में छत्र संघ चुनाव बहाल करवाने को लेकर पिछले 22 वर्षों से संघर्षरत है। एबीवीपी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे इस प्रदेश में इसी सत्र से प्र्तयक्ष छात्र संघ हुनाव कार्वा कर प्रदेश के छात्रों से किए ज्ञे अपने वादे को पूरा करें। इसके साथ एबीवीपी प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानो से जुड़े अनेक शैक्षणिक मुद्दों पर भी बातचीत कि।  मुख्यमन्त्री खट्टर ने अश्वस्न देते हुए जल्दी ही छात्र संघ चुनाव कि तारीख का ऐलान करने कि भी बात कही।

प्रांत मंत्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि एबीवीपी ने सरकार से डीयू व पीयू कि तर्ज़ पर लिंगदोह कमेटी कि सिफ़र्शों के अनुरूप प्र्तयक्ष छत्र संघ चुनाव कि मांग मुख्यमंत्री कए सामने राखी है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी परिषद से वर्ष 1999 से ही प्र्तयक्ष चुनाव कि मांग कि है। इसके लिए एबीवीपी ने लंबा संघर्ष किया है। सरकार इस सत्र से चुनाव बहाल कार्वा रही है यह एबीवीपी के 22 वर्षों के लंबे संघर्ष कि जीत है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने कार्यालय में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in के प्रमोचन किया

 


कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के अधीन कॉलेज और हॉस्पिटल रहेंगे


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि विश्व में अपनी तरह का पहला श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा एवं शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने कार्यालय में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in के प्रमोचन (लांच) अवसर पर बोलते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण 100 एकड़ भूमि पर किया जाएगा, जिसमें आधुनिकता एवं प्राचीनता का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में पूरी योजना तैयार कर शीघ्र  टैंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि जल्दी ही इसका निर्माण कार्य किया जा सके। इससे पहले आयुष कल्चर से संबंधित कोई भी विश्वविद्यालय नही था, जो आयुष महाविद्यालयों पर नियंत्रण कर सके। इसके अलावा विश्वविद्यालय में आयुष के सभी विंग आयुर्वेद, योग, युनानी, सिद्घा तथा होंयोपैथी से संबंधित शिक्षा एवं चिकित्सा दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव कुमार ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने आप में अद्वितीय होगा, जहां आयुर्वेद एवं अन्य पद्घतियों के विस्तार के लिए सृजनात्मक कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से बीएएमएस व बीएचएमएस इत्यादि पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इस समय हरियाणा के 11 आयुर्वेदिक, एक होंयोपैथिक तथा चंडीगढ़ के धनवंतरीआयुर्वेदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय से संबंधित किया गया है। इस बारे में विवरणिका वेबसाइट पर लोड़ कर दी गई है।

प्रो. बलदेव ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित होने पर सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in तथा आयुष विभाग की वेबसाइट www.ayushharyana.gov.in पर अपलोड़ किया जाएगा। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाईन होने से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा तथा दाखिले एनईईटी मेरिट आधार पर किये।

इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, आयुष विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री कृष्ण कुमार जाटियान सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एनआरसी : अनिल विज ने राहुल गांधी से किया सवाल, कहा- दादी की विचारधारा के साथ या ममता की


हरियाणा में एनआरसी यानी गैर भारतीय नागरीकों का मामला गरम होने लगा है। वहीं हाल ही में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ममता बनर्जी से मुलाकात ने माहौल में तड़का लगा दिया है। इन तमाम सुर्खियों के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने राहुल, सोनिया के साथ-साथ इंदिरा गांधी पर भी तंज कसा है।


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस एवं राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह राष्टï्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मामले में अपनी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी की विचारधारा को मानते है या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ खड़े है।

श्री विज ने कहा कि ममता बनर्जी देश की जनता को गृह युद्ध की धमकी दे रही है, जिससे उनकी मंशा सीधे तौर पर घुसपैठियों के साथ है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान केवल और केवल हिन्दुस्तान के मूल निवासियों के लिए है, जिसे कदापि धर्मशाला नही बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास भारत की नागरिकता नही है, उनके साथ किसी प्रकार की सहानुभूति नही बरती जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कॉलेजों में चुनाव की प्रक्रिया को लिगंदोह आयोग की  सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिसके आधार महाविद्यालयों में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया प्रयोग की जाएगी। उन्होंने गुरूग्राम नागरिक अस्पताल की घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा कि रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

श्री विज ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में न केवल गऊंओं की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून बनाया है बल्कि उनकी रक्षा के लिए गऊंशालाओं में उचित देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जिन गऊंशालाओं में क्षमता से अधिक गाय रखी जा रही है, उनके विषय में भी सरकार मंथन कर रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में अच्छी नसल के बछड़े एवं बछडियों के लिए नंदीशाला खोली जा रही है।

मनवीर कौर गिल ने टगरा कली राम गांव के निवासियों की समस्याएँ सुनी

फोटो: सत्य नारायण गुप्ता

आज दिनांक 2 अगस्त 2018

सत्या नारायण गुप्ता

टगरा कली राम गांव में जाकर ‘मनवीर कौर गिल’ ने लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने बताया कि उनकी गली आज तक नहीं बनी और पूरी गली में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है तथा स्थानीय निवासी पानी की समस्या से भी परेशान है । पानी का कोई समय नहीं है और कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। साथ ही नजदीक में बने शराब की ठेके को बंद करवाने की मांग की इस इस मौके पर राजकुमार बाल्मिकी, सितार चंद, सुमित भट्टी, मनीष नाहर, झानो देवी, बंती देवी, दीपक, विशाल, अनिल, शीतल, सुमन, मीनाक्षी, आदि मौजूद थे

Case registered under IPC section 420 & 406

Panchkula, 2 August, 2018:

Ajay Kumar

The police has registered the case of  cheating , breach of trust and forgery against one Pankaj Gupta resident of sector 12 Panchkula  on the complaint of Sunil Kumar Sood  of sector 7 Panchkula in sector 5 police station under IPC  section 420 and 406.

In his complaint Sunil Kumar  Sood accused Pankaj Gupta of willfully attempting the breach of trust by misusing former’s   two duly signed cheques lodged with later in goodwill. Due to the various business disputes Gupta not only threatened him to put him in various legal issues also.

Sood has also mentioned that he had business relations with accuser’s firms namely M/s Nirvana Woods Hotel, AHR City Projects and Homeland city Mall. Accused was fully aware that the cheques had been kept with him in trust as trustee. As  per the complaint that various transaction disputes arosed between Gupta and Sood which are still subjudice. To mislead the court and delay the proceedings Gupta knowingly issued complainants cheques in his own name by filling the fictitious amount of Rs 2,39,56,762/- ,and Rs 20,30,00,000 .

Police has registered the case and started investigation in the matter.

” द हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव अपैक्स स्टेट बैंक लिमिटेड” के कर्मचारी ने किया अत्महत्या का प्रयास

पंचकूला, 2 अगस्त, 2018:

अजय कुमार

सेक्टर-4 स्थित ” द हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव अपैक्स स्टेट बैंक लिमिटेड” में कार्यरत एक चपड़ासी ने खुद को बैंक में बंद कर आत्माहत्या करने की कोशिश की। चपड़ासी ने आत्माहत्या करने से पहले बैंक अधिकारियों को बताया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ के पियन को पंखे से निचे उतारा और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पंचकूला में देर रात बैंक मेें चपड़ासी के पद पे कार्यरत अमनदिप उम्र 40 साल निवासी सेक्टर 20 ने सुसाइड करने के लिए बैंक में आया और उसने इसकी जानकारी बैंक के अधिकारी को दी। बताया जा रहा है की बैंक के ताले की एक चाबी अमनदिप के पास थी। शाम को बैंक का खत्म करने के बाद बैंक अधिकारी व अन्य बैंक कर्मी चले गये।

बैंक में सुसाइड करने आये अमनदिप ने बैंक अधिकारी को फोन कर बताया की वह बैंक में सुसाइड करने आया है। जिसके बाद बैंक अधिकारी के ने घटना की सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और बैंक अधिकारियों ने उसे बाहर आने के लिए कहा लेकिन वह बाहर नही आया।

पुलिस ने अमनदिप को बहुत समझाया लेकिन वह नही माना। जिसके बाद उसने चुन्नी को पंखे से बांध कर सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए तब तक अमनदिप ने खुद को पंखे से लटका लिया था। जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे निचे उतारा और उसे पीसीआर में सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है

हरियाणा सरकार ने 26 आईपीएस व 4 एचपीएस के किए तबादले


हरियाणा सरकार ने सात जिलों के एसपी समेत सरकार ने 26 आइपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैैं।


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018

अजय कुमार

हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल किया है। सात जिलों के एसपी समेत सरकार ने 26 आइपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैैं। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैैं, उनमें अंबाला, सोनीपत, यमुनानगर, हिसार, कुरुक्षेत्र, हांसी और नारनौल शामिल हैैं। आइजी स्तर के पांच अधिकारियों, दो डीआइजी और कई डीसीपी को भी बदला गया है। अब जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी तबादला सूची आने की संभावना है।

आइआरबी भौंडसी के आइजी सीएस राव को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आइजी और आइजी (सिक्योरिटी) हनीफ कुरैशी को आइआरबी भौंडसी में आइजी बनाकर भेजा गया है। जेल विभाग के आइजी डा. एम रविकिरण को पंचकूला पुलिस मुख्यालय में आइजी (प्रशासन), स्टेट क्राइम ब्यूरो के आइजी सौरभ सिंह को आइजी (सिक्योरिटी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

स्टेट क्राइम ब्यूरो की आइजी डा. राजश्री सिंह को नेशनल हाइवे ट्रैफिक की आइजी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। सीआइडी के डीआइजी वाई पूर्ण कुमार को जेल विभाग का डीआइजी लगाया गया। सोनीपत के एसपी-कम-डीआइजी सतेंद्र कुमार गुप्ता को सीआइडी में डीआइजी नियुक्त किया गया।

हरियाणा आम्र्ड फोर्स अंबाला में पहली बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार अब अंबाला के नए एसपी होंगे। नूंह की एसपी नाजनीन भसीन को मानेसर में आइआरबी की चौथी बटालियन की कमांडेंट का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। सिरसा एसपी हामिद अख्तर को एआइजी (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।

नाम मौजूदा पोस्टिंग नई पोस्टिंग
सुलोचना कुमारी गुरुग्राम में डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम इस्ट की डीसीपी
संगीता कालिया भौंडसी में आइआरबी की पहली बटालियन की कमांडेंट स्टेट क्राइम ब्यूरो की एसपी का अतिरिक्त कार्यभार
अभिषेक जोरवाल अंबाला के एसपी पंचकूला डीसीपी
मनीष चौधरी हिसार एसपी पंचकूला पुलिस मुख्यालय में महिलाओं के विरुद्ध अपराध एसपी
प्रतीक्षा गोदारा पुलिस जिला हांसी की एसपी सोनीपत एसपी
राजेंद्र कुमार मीणा पंचकूला डीसीपी हरियाणा आम्र्ड फोर्स अंबाला में पहली बटालियन का कमांडेंट
दीपक गहलावत गुरुग्राम के डीसीपी एसपी (कानून एवं व्यवस्था)
सुमेर प्रताप सिंह एसपी (कानून एवं व्यवस्था) हरियाणा पुलिस अकादमी करनाल में एसपी। नेशनल हाइवे ट्रैफिक करनाल के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार भी
लोकेंद्र सिंह फरीदाबाद सेंट्रल के डीसीपी फरीदाबाद में ट्रैफिक डीसीपी का अतिरिक्त कार्य
राजेश कुमार हिसार के एडिशनल एसपी मानेसर डीसीपी
कुलदीप सिंह इस्ट गुरुग्राम के डीसीपी एसपी यमुनानगर
शिवचरण बल्लभगढ़ के डीसीपी हिसार के एसपी
सुरेंद्र पाल सिंह एसपी स्टेट क्राइम ब्यूरो एसपी कुरुक्षेत्र
वीरेंद्र विज फरीदाबाद में ट्रैफिक डीसीपी एसपी हांसी
धीरज सेतिया सीएम फ्लाइंग के एसपी एसपी रेलवे
कमलदीप गोयल एसपी नारनौल सीएम फ्लाइंग में एसपी
मोहिंदर कुमार मानेसर के डीसीपी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में एसपी
विनोद कुमार एसपी रेलवे एसपी नारनौल
राजेश कुमार अंबाला में एडिशनल एसपी डीएसपी बल्लभगढ़
कुलविंद्र सिंह आइआरबी मानेसर की चौथी बटालियन के कमांडेंट गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरी में डीसीपी

हिंसा मामले में 6 व्यक्तियों को बरी किये जाने का विस्तृत फैसला: SIT की जांच पर बड़ा सवाल


पंचकूला जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतु टैगोर ने इस मामले में कहा कि जांच अधिकारी ने जांच के दौरान लापरवाही बरती. कोर्ट ने अपने फैसले में सबूतों की कमी का भी हवाला दिया है.


25 अगस्त 2017 वो तारीख है जब पंचकूला जल उठा था. ये वो काला दिन था जब हिंसा की आग में जल रहे पंचकूला में कई लोगों की जान चली गई, जिसके बाद शुरू हुई मामले की जांच में एसआईटी ने कई लोगों की आरोपी बनाया. लेकिन अब एसआईटी की जांच खुद सवालों के घेरे में है. दरअसल, पंचकूला हिंसा मामले की एफआईआर नंबर 362 के सभी 6 आरोपियों को पंचकूला जिला कोर्ट ने बरी कर दिया था. लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में लापरवाही बरती गई है.

पंचकूला जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतु टैगोर ने इस मामले में कहा कि जांच अधिकारी ने जांच के दौरान लापरवाही बरती. कोर्ट ने अपने फैसले में सबूतों की कमी का भी हवाला दिया है. कोर्ट का कहना था कि जांच अधिकारी की आम जनता के केस में न जुड़ने संबंधी साधारण-सी टिप्पणी बताती है कि उन्होंने आमजन के केस से जुड़ने के महत्व को पूरी तरह से अनदेखा किया और जांच में लापरवाही बरती.

पंचकुला हिंसा:  दंगा भड़काने के मामले में कोर्ट ने 6 आरोपियों को किया बरी

जज ने ये भी कहा कि इससे ये स्पष्ट होता है कि अभियोजन पक्ष ने संदेह से अलग कोई भी अच्छे और विश्वसनीय तथ्य पेश नहीं किए जिससे कि आरोपियों पर मामला साबित हो पाता और ये सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देने का बिल्कुल सही मामला बनता है. कोर्ट ने कहा कि जांच अधिकारी इन आरोपियों का डेरे से जुड़ाव और 25 अगस्त को पंचकूला में मौजूदगी भी साबित नहीं कर पाए. पुलिस को ज्यादा श्रम शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन पुलिस ने FIR दायर करने के लिए मैनुअल मोड अपनाया.

पंचकुला हिंसा मामला: 19 आरोपियों से हटी देशद्रोह की धारा

 


FIR दर्ज करने में दो दिन की देरी होने के लिए पुलिस ने जो जवाब दिया है उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में बचाव पक्ष की दलील कहीं ना कहीं सही लगती है कि मामले को जल्द निपटाने के लिए पुलिस ने दूसरे मामलों में फंसे आरोपियों को झूठे तौर पर फंसाया.

लापता

इस बच्चे का नाम आशीष है उम्र 15 वर्ष निवासी 1393A सेक्टर 39B चंडीगढ़ कल शाम को (31.7.2018) घर से हरे रंग की स्पोर्ट्स साईकल पर खेलने गया था लेकिन घर वापिस नहीं पहुंचा। अगर किसी को ये बच्चा मिलता है तो जल्द से जल्द इसके पिता श्री राजपाल जो कि हरियाणा विधान सभा में कार्यरत है मोo 9888098899 को तुरंत सूचित करें। इस सम्बन्ध में रिपोर्ट सेक्टर 39 थाना में भी दर्ज करवा दी गई है आप इस मैसेज को आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
धन्यावाद