अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन ने दिया ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी को समर्थन
प्रदेश में प्रत्यक्ष चुनाव करवाने की मांग के लिए एक मंच पर आ रहे छात्र संगठन
अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन के प्रदेश संयोजक कोणार्क बुवानीवाला ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल को पत्र लिखकर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा द्वारा प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव की लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी को समर्थन दिया।एवीएसएसओ के प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बंसल ने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ चुनाव बहाल हो चुके है और प्रदेश में सभी राजनीतिक छात्र संगठन प्रत्यक्ष चुनाव करवाने की मांग उठा रहे है ।अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन जिसमे इनसो,एबीवीपी,एनएसयूआई आदि सभी पार्टियों के अग्र छात्र नेता मौजूद है व संगठन काफी समय से प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव की मांग उठा रहा है। इस बीच दीपांशु बंसल द्वारा एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और प्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिए एक सांझे मंच पर “ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी” का हिस्सा बनने का निमंत्रण मिला है।जिसपर समस्त अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन की ओर से प्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिए इस मुहिम में व “ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी” का हिस्सा बनने के लिए समर्थन पत्र द्वारा औपचारिक रूप से समर्थन दिया है व आश्वस्त किया है कि इस लड़ाई में अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन हर समय , हर मोर्चे पर छात्रहितों की सुरक्षा के लिए ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी के साथ खड़ा है।गौरतलब है कि हाल ही में , हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों द्वारा बयान दिया गया कि प्रदेश में अप्रत्यक्ष तौर से चुनाव करवाए जाएंगे जिसके विरुद्ध सभी छात्र संगठन अपनी अपनी तरह लड़ाई लड़ रहे है इस बीच एनएसयूआई हरियाणा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकता का परिचय देते हुए ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी का गठन करके सभी छात्र राजनीतिक व सामाजिक दलों को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण दिया है जबकि इस मुहिम को काफी समर्थन मिल रहा है।अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन प्रदेश भर में सबसे ज्यादा सक्रिय समाजिक व राजनीतिक छात्र संगठन है जिसमे प्रदेशभर के हजारो अग्र छात्र जुड़े हुए है व समय समय पर छात्रो की आवाज उठाते है।एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी दीपांशु बन्सल ने एवीएसएससो का धन्यवाद किया और इस मुहिम को तेज करने के लिए सभी छात्र राजनीतिक संगठनों को दलगत राजनीति से उठकर इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए कहा ताकि प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव हो सके और छात्रो के लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित हो सके।साथ ही बंसल ने कहा कि ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी में किसी भी पार्टी का राजनीतिक हस्तक्षेप नही होगा व नाही किसी प्रकार से राजनीतिक लाभ होगा बल्कि छात्रो के हितों की लड़ाई सांझे मंच से लड़ी जाएगी।