शहीद विकरमजीत सिंह पंचतत्व में विलीन

अम्बाला ,9 अगस्त:

स्वास्थ्य एवम खेल मंत्री अनिल विज ने आज गांव टेपला में जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान विक्रमजीत को अश्रुपूर्ण विदाई दी । शहीद के पार्थिव शरीर को अपने श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए विक्रम को देश का महान सपूत बताया जिस ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का गौरव बढ़ाया । स्वास्थ्य मंत्री ने शहीद के परिजनों का ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हरियाणा सरकार ही नही पूरा देश उन के साथ खड़ा है ।

याद रहे कि अंबाला के तेपला का रहने वाला लांस नायक विक्रमजीत आतंकवादियो से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे। बहुत ही गरीब परिवार का विक्रम 5 साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था । उसका छोटा भाई भी भारतीय सेना में है। विक्रम की शादी को 7 महीने ही हुए थे । बताया जा रहा है कि विक्रमजीत की पत्नी गर्भवती है। वो विक्रम की छुट्टी का इंतजार कर रही थी लेकिन ऐसा नही हो सका।

हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंट करके श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने इस मौके पर मीडिया को बताया कि सरकार ने 8 अगस्त को ही शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती हरजीत कौर, पिता बलजिन्द्र सिंह और माता कमलेश कौर के बैंक खाते में 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जमा करवा दी है। इस राशि में से 23.34 लाख रूपए शहीद की धर्मपत्नी, 13.33 लाख रुपए पिता बलजिन्द्र सिंह और 13.33 लाख रुपए शहीद की माता कमलेश कौर के बैंक खाते में डाले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार के निर्णय के तहत शहीद की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी और इसके लिए उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

दीपांशु बंसल एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त


राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने करी नियुक्ति
क्षेत्र में खुशी की लहर, कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिली एहम जिम्मेवारी
जिला पंचकूला के बेटे ने किया क्षेत्र का नाम रोशन


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन , एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दीपांशु बंसल को तुरन्त प्रभाव से एनएसयूआई का राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त कर राष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेवारी सौपी है। दीपांशु बंसल छात्र राजनीति व देशहित के कार्यों में सक्रिय रहते है। पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि उन्हें उनकी बेटे की कामयाबी पर गर्व है ।दीपांशु सबसे युवा व सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आ चुके हैं जिससे प्रदेशवासियों में काफी खुशी की लहर है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति से दीपांशु की तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की गई है।बंसल की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी।उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए ही राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।अपनी नियुक्ति पर दीपांशु बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान , राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता,प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ,बिट्ठल शर्मा राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी,राष्ट्रीय सचिव साइमन फारूकी,गुलजेब एहमद तथा समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया व ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पार्टी में शामिल कराने का आश्वासन दिया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। बंसल ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और देश के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र हितों के लिए कार्य करेंगे।दीपांशु बंसल ने बताया कि कांग्रेस हमेशा से छात्रों के हितो की आवाज़ को उठा रही है।गोरतलब है कि इन्हें राजस्थान का मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किया गया था जहाँ दीपांशु ने 20 जिलो में काम करके संगठन को मजबूत किया। इससे पूर्व दीपांशु को एनएसयूआई हरियाणा का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया था व अब पदोन्नति करदी गई है।साथ ही इसके साथ साथ वह शिवालिक विकास मंच व अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन के प्रवक्ता भी है।दीपांशु बंसल ने बताया कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा व संगठन की मज़बूती के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों को जोड़ा जाएगा ।साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से तालमेल बनाने व संगठन की कार्यो को मीडिया में माध्यम से देशभर में जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Haryana Police gets FICCI award

Haryana Police has bagged maiden Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) award in the category of ‘Standards and Guidelines for Training’ in recognition of best practices for Private Security Agencies Regulation Act (PSARA) enforcement in the country.

While stating this on Wednesday, Director General of Police (ADGP), BS Sandhu said that it is proud moment for the entire police force as it has got recognition at national level.

Haryana Police has bestowed with the honor under the classification of licenses issuance process, PSARA verification process and timelines for granting the licenses.

He said that the award was presented by Union minister for skill development and entrepreneurship, Dharmendra Pradhan in the Private Security Industry Conclave- 2018 recently held in Delhi.

On behalf of Haryana Police, additional DGP (law and order) Mohd Akil, who is also controlling authority for enforcement of PSARA, received the award from Union minister.

While appreciating ADGP Mohd Akil and his entire team for this remarkable achievement, the DGP said that FICCI has for first time instituted the PSARA Enforcement Awards for the State Controlling Authorities, with the objective to showcase the practises adopted by them for the proper enforcement and implementation of PSARA in the state.

Akil said that Haryana Police has framed guidelines for effective training of private security guards or security supervisors as per norms under the PSARA.

छत गिरने से 4 भाई ज़ख्मी

चंडीगढ़:

सेक्टर 45 स्थित मकान नंबर 1075 की छत बुधवार को दोपहर 12:40 बजे के करीब अचानक गिर गई जिसके कारण मकान में मौजूद चार भाई दब गए घटना की सूचना वहां पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से घायलों को निकाल कर सेक्टर 45 के सीविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर औपचारिक इलाज के बाद लोगों को छुट्टी दे दी गई। घायलों की पहचान जुबेर, राजा, मंसफ, मुजफ्फर के रूप में हुई है जो चारों भाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों भाई सेक्टर 35 की मार्केट में चिकन की रेहणी लगाते है अपने दुकान की सामान बना रहे थे कि बुधवार को अचानक छत गिर गई और चारों छत के नीचे दब गए। दबे लोग यहां पर पीछले 14 साल से किराए पर रहते है, पीछे से रहने वाले बिहार से है। लोगों ने बताया की इसकी जानकारी मकान मालिक को कई बार दी जा चुकी है कि मकान की छत कच्ची है जो कभी भी गिर सकती है लेकिन मकान मालिक अभी तक सही नही कराए।

अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकुला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता पंजाब पीडबल्यूडी मंत्री विजय इन्द्र सिंगला से मिले

 

पंजाब सरकार के PWD मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला जी के कार्यालय में मिले अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने आगामी 4 नवंबर को 13वां अग्रवाल वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन के बारे में मीटिंग की थी उन्हें निमंत्रण देने के लिए भी मिलेऔर पिछले परिचय सम्मेलन में न आ पाने के कारण उन्हें आज सम्मानित किया साथ में अग्रवाल विकास ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल भी मौजूद थे

Breaking Panchkula : नवीन उर्फ गोबी का मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

अजय कुमार

पंचकुला 8 अगस्त, 2018:

25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा का मामला

हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर नम्बर 345 में गिरफ्तार नवीन उर्फ गोबी को किया कोर्ट में किया पेश

कल सिरसा बस स्टैंड से किया था गिरफ्तार

आरोपी नवीन उर्फ गोबी पर देश द्रोह,दंगे भड़काने ओर आगजनी के है आरोप

नवीन उर्फ गोबी पर था 50 हजार का इनाम

कोर्ट में पेश कर आरोपी नवीन उर्फ गोबी का मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

रिमांड के दौरान दंगो को लेकर हो सकते है कई खुलासे

डेरे की ज़मीन पर अराजक तत्वों का कब्जा: स्वामी अदित्य सरस्वती

फोटो : अजय कुमार

छोटा त्रिलोकपुर स्थित देर समाध बाबा बंगाली समिति की 300 एकड़ ज़मीन जिसमें से अधिकतर कृषि योग्य है का वित्तीय लेखा जोखा प्राप्त करने के लिए डेरे के चेयरमैन एवं महंत स्वामी आदित्य सरस्वती व्यक्तिगत स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के हत्क्षेप के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं जिससे की डेरे की सम्पत्ति का दुरूपयोग से बचाया जा सके।
स्वामी आदित्य ने बताया कि उन्होंने इस विषय की जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए माँग की है भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोका जाए और सरकार चाहे तो इस भूमि को अधिकृत कर सकती है जिससे कि इसे विकास कार्य के उपयोग में लाया जा सके और अनाधकृत कब्जे हटाये जा सकें।

फोटो : अजय कुमार

उन्होंने बताया कि उन्होंने 11 जून 2011 को डेरे का कार्यभार सम्भाला तबसे लेकर अब तक डेरे में बहुत से विकास कार्य और की बड़े समारोह आयोजित किये गए। उन्होंने ने बताया कि जून 2016 से लेकर 11 अप्रैल 2018 तक एक एकड़ ज़मीन से 7 लाख 9 हज़ार रुपये की आय हुई है जबकि डेरे की ज़मीन 300 एकड़ है जिसका संचालन छोटा त्रिलोकपुर के पूर्व सरपंच मंगत राम कर रहे हैं परन्तु बार बार कहने के बावजूद वह इस ज़मीन से हुई आय का हिसाब नहीं देते, इतना ही नहीं कुछ शरारती तत्वों ने स्वामी आदित्य को धमकाया बल्कि उनसे डेरे का रिकार्ड भी छीन लिया इसकी शिकायत उन्होंने ने पुलिस को भी दी।
इसके अतिरिक्त महंत ने मांग की कि नवरात्र मेले के दौरान लगने वाली दुकानों के आवंटन की ज़िम्मेदारी प्रशासन ले जिससे की किसी भी प्रकार की अराजकता को रोका जा सके

हरियाणा में थमे 4000 बसों के पहिये

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार और रोडवेज कर्मचारियों में एक बार फिर ठन गई है। ट्रांसपोर्ट बिल 2017 और हरियाणा सरकार द्वारा 700 निजी बसों को पट्टे पर लेकर चलाने के विरोध में आज हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम रहा। रोडवेज कर्मचारियों की 8 यूनियनें सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक हड़ताल पर हैं। यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पहले फैसले को रद कर,े तभी बातचीत संभव हो सकती है।

 मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट-2017 का विरोध

इस दौरान रोडवेज की  4  हजार से अधिक बसों का चक्का जाम है। रोडवेज की अन्य  5  यूनियनों ने भी हड़ताल को नैतिक समर्थन दे दिया है। हालांकि, इन यूनियनों के जुड़े कर्मचारी चक्का जाम में शामिल नहीं हैं। वे दफ्तर में हाजिरी लगाने के बाद डिपो में ही मौजूद हैं। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति यह चक्का जाम केंद्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट-2017 के विरोध में कर रही है।

 24 घंटे में रोडवेज को होगा 4 करोड़ का नुकसान, 8 राज्यों में सेवाएं बाधित

समिति संशोधन एक्ट को रद कराने के साथ ही हरियाणा के कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे भी इस दौरान उठा रही है। इसमें किलोमीटर स्कीम के तहत 700  बसों को ठेके पर लेने का मुद्दा भी प्रमुख है। इसके अलावा कर्मचारियों की आधा दर्जन और भी मांगें हैं। साथ ही कर्मचारी यूनियनें पूर्व में सरकार के साथ हुए समझौतों को भी जल्दी लागू करने की मांग कर रही है।

वहीं, सरकार और पुलिस प्रशासन रोडवेज यूनियनों के चक्का जाम पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है। डिपुओं के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। सरकार किसी भी सूरत में कर्मचारियों के साथ टकराव नहीं चाहती। बता दें कि  24  घंटे की हड़ताल से रोडवेज को लगभग  4  करोड़ रुपये का नुकसान होगा। वहीं  8  राज्यों में रोडवेज की सेवाएं बाधित रहेंगी।

प्रदेशभर में परेशान हो रहे यात्री

हड़ताल के चलते प्रदेश भर में शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो हड़ताल से करीब 13 लाख यात्री प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारियों ने चक्का जाम का एलान करीब दो सप्ताह पहले ही कर दिया गया था। इसके बावजूद सरकार की ओर से कर्मचारियों को मनाने की कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। रोहतक, बहादुरगढ़, अंबाला, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, पानीपत, टोहाना, करनाल, फतेहाबाद, फरीदाबाद, रेवाड़ी, नूंह-मेवात, गुडग़ांव हर जगह चक्का जाम है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

गोपाल शुक्ला मिथिलांचल की और से पूर्वांचल प्रकोष भाजपा चंडीगढ़ प्रधान मनोनीत

चंडीगढ़ 8 अगस्त 2018 : मिथिलांचल की और से पूर्वांचल प्रकोष भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ का अध्यक्ष श्री गोपाल शुक्ला को मनोनीत करने पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन का धन्यवाद करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन बुडैल सेक्टर 45 में किया गया जिसमे श्री संजय टंडन प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बतोर मुख्य अथिति उपस्थित रहे |  मिथिलांचल के निवासियों ने श्री संजय टंडन का आभार प्रकट किया कि उन्होंने श्री गोपाल शुक्ला जी को ये मोका दिया | इस अवसर पर एरिया पार्षद कंवर राणा, पूर्व महापोर आशा जसवाल, सुनीता धवन, वरिष्ठ उपमहापोर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, चंद्रावती शुक्ला, शक्ति प्रकाश देवशाली, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल, महिला मोर्चा प्रदेश और जिले की टीम भी मोजूद रही | कार्यक्रम के आयोजक मिथिलांचल से ललित जी, रामलोचन गुप्ता जी, राम बर्ष यादव, राजिंदर जी, प्रमोद जी, राजकुमार जी, शुक्ला यादव जी, गंगा यादव जी, अशोक जी, कलाश जी, जय नारायण जी, रामकुमार सिंह जी, और पार्टी के गणमान्य जन उपस्थित रहे |

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन ने केंद्र सरकार की विभिन योजनाओ जसे कि मुद्रा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जनता को अवगत कराया | सभी उपस्थित लोगो को सरकार की इन योजनाओ के बारे मे अपने-अपने श्रेत्र के लोगो को जागरूक करने के लिये कहा | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन चार वर्षो में जो काम किया है वह पिछली सरकारे सालो में नही कर पाई |

श्री संजय टंडन ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने देश की साख को पुरे विश्व में एक नये आयाम तक पहुचाया है | जो देश भारत के साथ दिखने में कभी शर्म महसूस करते है आज वो भारत के साथ खड़े रहने मे गर्व महसूस करते है |

अपने संबोधन में गोपाल शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा उनमे व्यक्त किए गए विशवास के लिये पार्टी का धन्यवाद करते है और वे पूर्ण प्रयास करेंगे कि पूर्वांचल के लोगो में पार्टी का कार्य विस्तार करगे |

Kuldeep Singh is President PUSU

Photo by Rakesh Shah


PUSU all set for Counsil elections


Panjab University Student Union (PUSU) has declared their panel for upcoming Panjab University Campus Student Council (PUCSU) at Student Centre, Panjab University , Chandigarh.
According to the announced panel as

  • Kuldeep Singh of English Department will be the Party President
  • Jaspreet Brar(Urdu) President
  • Campus President: Jastinder Bhangu(Geology)
  • Chairman: Babbal Chaudhary(Special B.ED)
  • Campus Chairman : Bhagat Gurdaspur(Human Rights) All College Chairmain( Diploma in LLL)