आज का पांचांग

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पंचमी
नक्षत्र – पूर्वा फाल्गुनी
योग – वरीयान
करण – बालव

राहुकाल :-
3:00 PM – 4:30PM

🌞सूर्योदय – 05:35 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:22 (चण्डीगढ)

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
कुमार ।
🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
अविवाहित लडके-लडकियां इस व्रत को अवश्य करें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 09:00 10:43 शुभ
अमृत 10: 43 12:27 शुभ
शुभ 14:10 15:53 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 19:20 20:37 शुभ
अमृत 20:37 21:54 शुभ
लाभ 01:42 02:59 शुभ
शुभ 04:16 05:33 शुभ

It is an assault on democracy and on freedom of expression : Tharoor


Shashi Tharoor said the BJP youth wing activists also drove away the locals who were waiting with their petitions outside and even tied a banner saying “Hindu Pakistan” office.


Congress MP Shashi Tharoor on Monday alleged that BJP Yuva Morcha “vandals” attacked his constituency office in Thiruvananthapuram and even threatened to kill him. Tharoor said the activists of BJP’s youth wing smeared black oil on signs, doors, and walls of his workplace and tied a banner saying “Hindu Pakistan” office. The incident comes days after the Congress leader said India would turn into Hindu Pakistan if BJP returned to power in 2019.

The Congress MP also alleged that the activists drove away the locals who were waiting with their petitions outside his office, calling it an assault on democracy and on freedom of expression. “We have taken it to the Kerala police,” Tharoor said.

Tharoor however, was not present in the office when the incident took place. “The BJP Yuva Morcha vandals poured black engine oil on signs, doors, walls, and gate, drove away innocent citizens waiting with their petitions, put up offensive banners and shouted slogans asking me to go to Pakistan,” the Congress leader tweeted.


1/2 Today @YUVAMORCHABJP vandals attacked my constituency office in Thiruvananthapuram. They poured black engine oil on signs, doors, walls & gate, drove away innocent citizens waiting with their petitions, put up offensive banners & shouted slogans asking me to go to Pakistan.


In another tweet, Tharoor said BJP’s answer to the question about giving up the dream of a Hindu Rashtra was vandalism and violence. “The BJP’s answer to the simple question “have you given up the dream of a Hindu Rashtra?” is apparently vandalism and violence. That is the face they have shown in Thiruvananthapuram today. Most Hindus will say these Sanghi goondas do not represent us,” he said.

Defending their action, state unit vice president of the BJYM Renjith Chandran claimed Tharoor had a “soft corner” for Pakistan. “The comments were made for political gains. He should not have made the remarks as an MP of Thiruvananthapuram. The remark, which will lead to communal polarisation, should be withdrawn immediately,” he said. Chandran said such “democratic protests” would continue against the former Union minister.

Thiruvananthapuram district BJP President S Suresh said the incident was a protest against a wrong statement. “This protest took place as Tharoor is the Lok Sabha member from here and hence this is nothing but a natural protest because of his erroneous statement,” said Suresh.

Senior Congress legislator VD Sateeshan told the media that the incident was a show of the BJP’s arrogance. Kerala state Congress president M M Hassan called the protest “a barbaric act” and “hallmark of the BJP’s fascism”. Hassan said it was an attempt by the BJP to “silence” dissenting voices. Leader of the Opposition in the state assembly Ramesh Chennithala of the Congress said the incident showed the “fascist and intolerant face” of the BJP.

IUML leader and MP ET Muhammed Basheer backed Tharoor, saying there was no need to “misinterpret” his remarks, and claimed the country was witnessing a “dangerous period”.


Shashi Tharoor

@ShashiTharoor

2/2 We have all been warned. The BJP’s answer to the simple question “have you given up the dream of a Hindu Rashtra?” is apparently vandalism & violence. That is the face they have shown inThiruvananthapuram today. Most Hindus will say these Sanghi goondas do not represent us.


Police, meanwhile, said BJYM activists poured engine oil in front of the local MP’s office, and that nobody has been taken into custody over the protest so far.

Speaking on “Threats faced by Indian Democracy and Secularism” at an event here last week, Tharoor said: “The great danger is that if they (the BJP) are able to win a repeat of their current strength in the Lok Sabha, then frankly our democratic constitution as we understand will not survive because they will have all the three elements they need to tear up the Constitution of India and write a new one.

“That will be a new one which will enshrine the principle of Hindu Rashtra, will remove equality for minorities, that will create a Hindu Pakistan.” On July 14, a Kolkata court summoned Tharoor following a petition moved by lawyer Sumeet Chowdhury dubbing the leader’s comments as “a deliberate and malicious act ” that was “intended” at “outraging” religious feelings.


Defaming the entire society, “the elected ” and the sentiments of almost 65% countrymen is this your idea of democracy and  freedom of expression Mr. Tharoor : just asking

 

Farooq Abdullah chargesheeted by CBI in Rs 44 crore J&K cricket association scam


The case pertains to an alleged embezzlement of over Rs 113 crore of funds at the cricket association when it was headed by Abdullah. The alleged scam has surfaced in 2012.


The Central Bureau of Investigation (CBI) on Monday filed a chargesheet against National Conference chief Farooq Abdullah and three others for alleged misappropriation of funds at the Jammu and Kashmir Cricket Association. Abdullah, Saleem Khan, the then general secretary, Ahsan Ahmad Mirza, the then treasurer, and Bashir Ahmad Misgar, an executive in the J&K Bank, have been charged under Ranbir Penal Code sections related to criminal conspiracy and criminal breach of trust.

The BCCI gave 112 crore to the J&K cricket association between 2002 and 2011 for the development of cricket facilities in the state. Of this, Rs 43.69 crore was siphoned off and misappropriated by the accused, the agency has alleged. The alleged scam has surfaced in 2012. The CBI had taken over the case from the state police in 2015 on the orders of a division bench of the Jammu and Kashmir High Court.

The HC had asked the CBI to take over the case after the police failed to conclude its probe after three years. It pronounced the order on a PIL filed by two cricketers –Majid Yaqoob Dar and Nissar Ahmad Khan — into the alleged scam.

“I come here to work hard and you are defaming me” THE GIRL


The video shows the girl, who seems to be an athlete, confronting the accused and later beating him black and blue with a stick.


Bharatpur:

Showing exemplary courage, a 19-year-old girl in Rajasthan’s Bharatpur caned an eve teaser who, she alleged, was defaming her at her workplace. The video of the incident has gone viral and the girl has been praised on social media for standing up to the eve teaser.

The video shows the girl, who seems to be an athlete, confronting the accused and later beating him black and blue with a stick. “ मैं यहाँ मेहनत करने आती हूँ और तू मेरा नाम खराब करेगा “(I come here to work hard and you are defaming me),” the girl can be seen shouting at the boy in the video.

As the crowd started to swell, the girl can be seen saying that the eve teaser was spreading rumours that she was his girlfriend. “He is spreading rumours among his friends that I am his girlfriend and talk to him 4-5 times a day,” she is seen saying to the onlookers and later slapped the boy.

SP Bharatpur, Anil Tank, however, said no complaint had been lodged in connection with the matter. “The girl has not lodged any complaint in the matter which happened four to five days back,” he said. Rajesh Kumar, SHO, Kotwali police station area, said the girl was preparing for competitive exams and practiced running in the area.

 

बहन सुदीक्षा संत निरंकारी मिशन की छठी सद्गुरु घोषित


संत निरंकारी मिशन के 5 वें  सतगुरू माता सविंद्र हरदेव जी महाराज द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की छोटी बेटी बहन सुदीक्षा को संत निरंकारी मिशन की 6 वें सतुगुरु के तौर पर घोषणा की है। इस संबंधी मिशन के इंचार्ज प्रैस एंव पब्लिसिटी विभाग के महात्मा कृपा सागर द्वारा जानकारी दी गई है।

उन्होंने प्रैस नोट जारी करते कहा कि औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा 17 जुलाई को बुराड़ी रोड स्थित निरंकारी आध्यात्मिक स्थल ग्राउंड नंबर 8 में सुबह 11 बजे सत्संग समारोह में की जाएगी।  उल्लेखनीय है कि बाबा हरदेव सिंह जी की 3 बेटियां समता,रेणुका व सुदीक्षा हैं। जब बाबा हरदेव सिंह  ब्रह्मलीन हुए थे तो उस समय भी 5 वें सतगुरु के तौर पर बहन सुदीक्षा का नाम सामने आया था। पर फिर बाबा जी की धर्मपत्नी सविंद्र हरदेव जी को बतौर 5 वें सतगुरु के तौर पर नियुक्त किया गया था।

राम मंदिर निर्माण कार्य का आरंभ 2018 में आरंभ होना तय: प्रांतीय विधि प्रमुख

चित्र केवल संदर्भ हेतु

भरतपुर

भरतपुर विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक में आज राम मन्दिर एवं राष्ट्र निर्माण पर गहन विचार किया गया। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए परिषद के प्रान्तीय विधि प्रमुख श्री दिनेश पाठक ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने राम जन्म भूमि मामले की नित्य सुनवाई का निर्णय लिया है जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद न्यायिक प्रक्रिया पर पूर्ण सतर्कता के साथ नज़र रखे हुए हैं। शिया वक़्फ़ बोर्ड द्वारा मन्दिर निर्माण में कोई आपत्ति न होने का हलफनामा दाखिल करने के बाद राम मन्दिर के पक्ष में फैसला आने लगभग तय है।

मन्दिर निर्माण में उपयोग किया जाने वाला पत्थर लगभग 80 प्रतिशत बन कर तैयार है और फैसला आते ही कार सेवा आरम्भ कर दी जाएगी।

बैठक में प्राखंडों के गठन की योजना भी बनाई गई सह मंत्री श्री अशोक सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक प्रखण्ड में दस खण्ड गठित किये जायें। ग्राम पंचायत स्तर पर गठित इकाइयां ही राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होंगी। बैठक में परिषद के कार्यकारी जिला  उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष खेम चंद अग्रवाल, राम कृष्ण शर्मा, जिला सत्संग प्रमुख श्याम सुंदर गुप्ता, बजरंग दल जिला सह संयोजक संतोष सीकर वार, जिला सन्त समन्वय प्रमुख किशन दास महाराज ने भी शिरकत की। बैठक का संचालन कृष्ण गोपाल शर्मा जो कि जिला उपाध्यक्ष हैं ने की।

भाजपा की ‘साइबर सेना’ 2019 के संग्राम के लिए तैयार


बीजेपी के उपलब्धियों के बखान और विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए बनाई गई है साइबर सेना


अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी ने किलेबंदी की है. इसके लिए पार्टी ने साइबर सेना का गठन किया है. यह सेना हर मतदान केंद्र पर उन पांच लोगों की टीम होगी जो लोगों के सामने बीजेपी की उपलब्धियों की तस्वीर पेश करेगी.

बीजेपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज के दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव किसी से छिपा नहीं है. आने वाले चुनाव में काफी संख्या में युवा पहली बार वोट डालेंगे. देश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं.

उन्होंने कहा, ‘ऐसे में पार्टी दूरदराज के क्षेत्रों में आईटी के जरिए जन-जन तक सरकार के कार्यों की सही तस्वीर पेश करेगी.’ बीजेपी की साइबर सेना विपक्षी दलों के आरोपों का जबाव देने के लिए खास तौर पर काम कर रही है. इसके लिए अलग-अलग मुद्दों पर डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है. ताकि, आरोपों का जवाब तथ्य और आंकड़ों के साथ दिया जा सके.

कैसे काम करेगी ‘साइबर सेना’

पार्टी की सोशल मीडिया टीम तीन स्तरों पर काम कर रही है. एक समूह प्रिंट मीडिया पर ध्यान देगा और बीजेपी के खिलाफ प्रचार पर नजर रखेगा. एक दल बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए जवाबी रिपोर्ट तैयार करेगा.

बीजेपी के खिलाफ किसी भी तरीके के दुष्प्रचार को रोकने के लिए साइबर सेना में हर मतदान केंद्र पर पांच लोगों को चुना जाएगा. इन लोगों को पार्टी की उपलब्धियों से जुड़ी रिपोर्ट और डेटा वाले मैसेज भेजे जाएंगे. इन पांच लोगों को हर दिन बीजेपी का बुलेटिन भेजा जाएगा. ये लोग स्मार्ट फोन से लैस होंगे और सोशल मीडिया पर सक्रिय होंगे.

साइबर सेना बड़े नेताओं के रुख का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से करेगी. इसके लिए पार्टी सोशल मीडिया पर काम करने के लिए बड़ी टीम तैयार कर रही है. इस सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपनी देशव्यापी यात्रा के दौरान हर प्रदेश में पार्टी के आईटी सेल के लोगों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.

कुछ समय पहले अमित शाह 300 ऐसे कार्यकर्ताओं से मिले थे जिन्हें सोशल मीडिया पर 10 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की तरफ जनता के हित में उठाए गए कदमों की सूचना फैलाने की सलाह दी गई.

बीजेपी ने समाज के हर तबके और हर उम्र के लोगों के बीच अपने आधार को मजबूत बनाने के लिए शक्ति केंद्रों की स्थापना की है. इन शक्ति केंद्रों के प्रमुखों के ज़िम्मे पांच से सात बूथ हैं.

पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दे रही है. बीजेपी ने नमो एप से बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की पहल की है. कॉलेजों और अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों में अभियान चलाकर इससे युवाओं को जोड़ने की ‘सेल्फी विद कैम्पस’ योजना बनाई गई है. कई प्रदेशों में ‘चलो पंचायत’ कार्यक्रम भी शुरू किया गया है.

ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक युवा आयोग गठित हों: पाठक

भरतपुर:

भारत में विभिन्न प्रकार के आयोगों का गठन किया गया है। भारत की स्वतंत्रता के उपरांत किसी भी सरकार ने युवाओं के लिये किसी प्रकार के आयोग का गठन नहीं करके युवाओं की वेदना पर ध्यान नहीं दिया है।जिससे युवा पीढ़ी में भटकाव आया है।हमें युवा शक्ति को पहचानना होगा। युवा पीढ़ी के लिए सोचना होगा।यह कहना है,पीस आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष यतेंद्र पाण्डेय का।पाण्डेय भरतपुर के आगरा रोड स्थित सूर्य सिटी के सामने एन एच 21 स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश /जिला/उपखण्ड पदाधिकारीयो की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
पाण्डेय ने कहा कि यूथ कमीशन का गठन हो, इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व के लिए गये निर्णय अनुसार 2 अगस्त को सम्पूर्ण भारत में एक निश्चित समय पर राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय विधी सलाहकार एवं पीस आफ इंडिया राजस्थान विधी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश पाठक, रहे। पाठक ने अपने उदवोधन मे कहा कि सभी को मिलकर विश्व शांति के प्रयास करने चाहिए।युवा के भटकाव को रोकने के लिए वे अधिक से अधिक प्रयास करेगें।युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं।श्री पाठक ने जल्द से जल्द समस्त ईकाईयो का ग्रामपंचायत स्तर तक गठन करने ,का आव्हान किया।राष्ट्रीय महामंत्री अम्रत भारद्वाज ने दो अगस्त को समपूर्ण देश मैं युवा कमीशन के लिए दीये जाने वाले ज्ञापन को लेकर जिम्मेदारी निर्धारित की।इसमें जयपुर मैं प्रदेश विधी प्रमुख श्री दिनेश पाठक के सानिध्य मैं प्रदेश महामंत्री श्री इन्दूशेखर शर्मा, दौसा मैं श्री मौहम्मद नासिर, करौली मैं प्रदेश युवा अध्यक्ष संदीप शर्मा, सवाई माधोपुर मैं प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, धौलपुर मै भरतपुर संम्भाग अध्यक्ष श्री धनीराम शर्मा, जोधपुर में राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र ओझा, उदयपुर में संम्भाग प्रभारी श्रीमती कुसुम भारद्वाज,अलवर प्रदेश अध्यक्ष यतेन्द्र पाण्डेय, की अगुवाई मे ज्ञापन दिया जायेगा ।अन्य जिलों में वहां के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में इस पुनीत कार्य को किया जायेगा। वही राजस्थान मै ग्यारह सो पेड लगाने का लक्ष्य रखा गया। कक्षा 8, 10, एवं 12 के छात्र/छात्राओ को सहायक पुस्तकें वितरत करने, सरकारी स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करना तय हुआ। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के राजस्थान विहिप के प्रान्तीय विधी सलाहकार एवं पीओआई के विधी प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश पाठक का साफा, एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा, धूपेन्द शर्मा, बन्टू राजावत, सुखवीर सिंह राणा, जाकिर खान, मौहम्मद नासिर, इन्दुशेखर शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजू बाल्मीकि, चेतन जाटव, भगवान सिंह सैनी, सहित पीस आफ इंडिया परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

आज का पांचांग

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी
नक्षत्र – मघा
योग – व्यतीपात
करण – वणिज

राहुकाल:-
7:30 AM – 9:00 AM

🌞सूर्योदय – 05:34 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:22 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
गणेश चतुर्थी मासिक।
🚩पर्व -🚩
कर्क संक्रान्ति।
🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
पुण्यकाल मध्याह्न बाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 09:00 10:43 शुभ
अमृत 10:43 12:27 शुभ
शुभ 14:10 15:53 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 19:20 20:37 शुभ
अमृत 20:37 21:54 शुभ
लाभ 01:42 02:59 शुभ
शुभ 04:16 05:33 शुभ

4-2 से फ्रांस ने फिफा 2018 अपने नाम किया


फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से पराजित किया. वो 1998 में पहली बार विश्व कप में फाइनल खेली थी और जीतने में सफल रही थी


 

रेफरी की अंतिम सीटी बजते ही फ्रांस जश्न में डूब गया. मैच के अंतिम पलों में ही बेंच पर बैठे उसके खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और फैंस जश्न में मूड में आ गए थे. फ्रांस ने रविवार को मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी. महत्वपूर्ण मौकों पर स्कोर करने की अपनी काबिलियत और भाग्य के दम पर उसने रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

 

फ्रांस ने इससे पहले 1998 में विश्व कप जीता था. तब उसके कप्तान डिडियर डेस्चैम्प्स थे जो अब टीम के कोच हैं. इस तरह से डेस्चैम्प्स खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीतने वाले तीसरे व्यक्ति बन गए हैं. उनसे पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी फ्रैंज बेकनबॉर ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

फ्रांस ने 18वें मिनट में मारियो मांजुकिच के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई, लेकिन इवान पेरिसिच ने 28वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. फ्रांस को हालांकि जल्द ही पेनल्टी मिली जिसे एंटोनी ग्रीजमैन ने 38वें मिनट में गोल में बदला जिससे फ्रांस मध्यांतर तक 2-1 से आगे रहा.

पॉल पोग्बा ने 59वें मिनट में तीसरा गोल दागा, जबकि किलियन एम्बाप्पे ने 65वें मिनट में फ्रांस की बढ़त 4-1 कर दी. जब लग रहा था कि अब क्रोएशिया के हाथ से मौका निकल चुका है तब मांजुकिच ने 69वें मिनट में गोल करके उसकी उम्मीद जगाई. क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा था. उसने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए और अपने कौशल और चपलता से दर्शकों का दिल भी जीता, लेकिन आखिर में ज्लाटको डॉलिच  की टीम को उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा. निसंदेह क्रोएशिया ने बेहतर फुटबॉल खेली लेकिन फ्रांस ने अधिक प्रभावी और चतुराईपूर्ण खेल दिखाया. यही उसकी असली ताकत है जिसके दम पर वह 20 साल बाद फिर चैंपियन बनने में सफल रहा.

दोनों टीमें 4-2-3-1 के संयोजन के साथ मैदान पर उतरी. क्रोएशिया ने इंग्लैंड की खिलाफ जीत दर्ज करने वाली शुरुआती एकादश में बदलाव नहीं किया तो फ्रांसीसी कोच डेस्चैम्प्स ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करने पर ध्यान दिया. क्रोएशिया ने अच्छी शुरुआत और पहले हाफ में न सिर्फ गेंद पर अधिक कब्जा जमाए रखा, बल्कि इस बीच आक्रामक रणनीति भी अपनाए रखी. उसने दर्शकों में रोमांच भरा, जबकि फ्रांस ने अपने खेल से निराश किया. यह अलग बात है कि भाग्य फ्रांस के साथ था और वह बिना किसी खास प्रयास के दो गोल करने में सफल रहा.

मैच की महत्वपूर्ण बातें

फ्रांस के पास पहला मौका 18वें मिनट में मिला और वह इसी पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा. फ्रांस को दायीं तरफ बॉक्स के करीब फ्री किक मिली. ग्रीजमैन का क्रास शॉट गोलकीपर डेनियल सुबासिच की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन तभी मांजुकिच ने उस पर हेडर लगा दिया और गेंद गोल में घुस गई. इस तरह से मांजुकिच विश्व कप फाइनल में आत्मघाती गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यह वर्तमान विश्व कप का रिकॉर्ड 12वां आत्मघाती गोल है.

पेरिसिच ने हालांकि जल्द ही बराबरी का गोल करके क्रोएशियाई प्रशंसकों और मांजुकिच में जोश भरा. पेरिसिच का यह गोल दर्शनीय था जिसने लुज्निकी स्टेडियम में बैठे दर्शकों को रोमांचित करने में कसर नहीं छोड़ी. क्रोएशिया को फ्री किक मिली और फ्रांस इसके खतरे को नहीं टाल पाया. मांजुकिच और डोमागोज विडा के प्रयास से गेंद विंगर पेरिसिच को मिली. उन्होंने थोड़ा समय लिया और फिर बाएं पांव से शॉट जमाकर गेंद को गोल के हवाले कर दिया. फ्रांसीसी गोलकीपरी ह्यूगो लॉरिस के पास इसका कोई जवाब नहीं था.

लेकिन इसके तुरंत बाद पेरिसिच की गलती से फ्रांस को पेनल्टी मिल गई. बॉक्स के अंदर गेंद पेरिसिच के हाथ से लग गई. रेफरी ने वीएआर की मदद ली और फ्रांस को पेनल्टी दे दी. अनुभवी ग्रीजमैन ने उस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की. यह 1974 के बाद विश्व कप में पहला अवसर है जबकि फाइनल में मध्यांतर से पहले तीन गोल हुए.

क्रोएशिया ने दूसरे हाफ में भी आक्रमण की रणनीति अपनाई और फ्रांस को दबाव में रखा. खेल के 48वें मिनट में लुका मोड्रिच ने एंटे रेबिच का गेंद थमाई, जिन्होंने गोल पर अच्छा शॉट जमाया. लेकिन लॉरिस ने बड़ी खूबसूरती से उसे बचा दिया.

लेकिन गोल करना महत्वपूर्ण होता है और इसमें फ्रांस ने फिर से बाजी मारी. दूसरे हाफ में वैसे भी उसकी टीम बदली हुई लग रही थी. खेल के 59वें मिनट में किलियन एम्बाप्पे ने दाएं छोर से गेंद लेकर आगे बढ़े. उन्होंने पोग्बा तक गेंद पहुंचाई जिनका शॉट विडा ने रोक दिया. रिबाउंड पर गेंद फिर से पोग्बा के पास पहुंची जिन्होंने उस पर गोल दाग दिया.

इसके छह मिनट बाद एम्बाप्पे ने ने स्कोर 4-1 कर दिया. उन्होंने बाएं छोर से लुकास हर्नाडेज से मिली गेंद पर नियंत्रण बनाया और फिर 25 गज की दूरी से शॉट जमाकर गोल दाग दिया जिसका विडा और सुबासिच के पास कोई जवाब नहीं था. एम्बाप्पे ने 19 साल, 207 दिन की उम्र में गोल दागा और वह विश्व कप फाइनल में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. पेले ने 1958 में 17 साल की उम्र में गोल दागा था.

क्रोएशिया लेकिन हार मानने वाला नहीं था. तीन गोल से पिछड़ने के बावजूद उसका जज्बा देखने लायक था. लेकिन उसने दूसरा गोल फ्रांसीसी गोलकीपर लॉरिस की गलती से किया. उन्होंने तब गेंद को ड्रिबल किया जबकि मांजुकिच पास में थे. क्रोएशियाई फारवर्ड ने उनसे गेंद छीनकर आसानी से उसे गोल में डाल दिया. इसके बाद भी क्रोएशिया ने हार नहीं मानी. उसने कुछ अच्छे प्रयास किए, लेकिन उसके शॉट बाहर चले गए. इस बीच इंजरी टाइम में पोग्बा को अपना दूसरा गोल करने का मौका मिला, लेकिन वह चूक गए.