VC-Principals Interface at PU

Photo by Rakesh Shah

photo by: Rakesh Shah

The Vice-Chancellor-Principals’ Interface Meeting of all the affiliated Colleges of Panjab University, Chandigarh under the Chairmanship of Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor was held here today at Rajiv Gandhi College Bhawan, Panjab University Chandigarh.

As many as 113 Principals and Conveners and organizing secretaries of PU Zonal Youth & Heritage Festival-2018 from various affiliated colleges were present. Dr. Parvinder Singh, Dean College Development and Controller of examinations accorded a warm welcome to the Vice-Chancellor on his personal behalf and on behalf of the principals of all the affiliated colleges.  He also welcomed the Principals, members of the Senate, Col. G.S. Chadha, Registrar, CA Vikram and Dr. Nirmal Jaura, Director Youth Festival.

The Vice-Chancellor in his Presidential Address,  highlighted the importance of the colleges for the University and assured them that they would collectively try to resolve the issues being faced by them. He said that he would hold quarterly meetings with the Principals.  He shared his vision with the participants and called upon them to take
steps for providing quality education to the students and come up to the expectations of the shareholders. The Vice-Chancellor also released the Logo of the PU Zonal Youth & Heritage Festival-2018.

CA Vikram Nayyar, FDO discussed the issues relating to Financial Grants/Funds/Payments/Honorarium etc. and their redressal mechanism adopted by the University.

Col. G.S. Chadha, Registrar discussed the administrative issues and Redressal mechanism pertaining to PU affiliated colleges.

Prof. A.S. Ahluwalia, Secretary to Vice-Chancellor highlighted the Challenges in Higher Education and said that education has to match global standards so that our students get better employability in the era of globalization.

At the end of the meeting, many issues relating to colleges were highlighted by Principals and suggestions were given for redressal of the grievances.

PU VC meets Finance Minister

Photo by Rakesh Shah

 

Chandigarh September 1,  2018

Panjab University Vice Chancellor Prof Raj Kumar  met   Sh  Arun Jaitley , Minister of Finance and Corporate Affairs yesterday in New Delhi. PU VC  requested for implementation of 7th Pay commission for PU employees.

Prof Kumar also had a meeting with Sh. Gajendra Singh Shekhawat, Minister of State for Agriculture and Farmers Welfare. He discussed in details about Research and Development of Bio-Fuels and Bio-Diesels to improvise upon agricultural practices in the state of Punjab.They deliberated on introducing newer technology for doing so.On the basis of these discussions, a proposal shall be submitted by PU for suitable grants for three affiliated colleges in Punjab and PU Rural Regional Centre.

CJI Dipak Misra sticks to tradition, recommends Justice Ranjan Gogoi’s name as his successor


Justice Ranjan Gogoi is a judge of the Supreme Court of India. His father Keshab Chandra Gogoi was a  staunch Congressman and former Chief minister of Assam


Ending months of speculation over the name of the next Chief Justice of India, incumbent Dipak Misra has endorsed Justice Ranjan Gogoi, the senior-most judge in the Supreme Court, for the post.

According to sources, CJI Misra has sent his recommendation to the Ministry of Law and Justice endorsing Justice Gogoi as his successor. As per convention, the outgoing CJI sends the recommendation about his successor 30 days before he is to demit office.

The outgoing CJI usually recommends the name of the senior-most judge of the Supreme Court as his successor.

Justice Gogoi is likely to take oath as 46th CJI on 3 October. He is due to retire on November 17, 2019.

Earlier, rumours about the government introducing a bill to increase the retirement age of judges were doing the rounds in media, only to be later put to rest by Law Ministry denying such speculations.

It is worth the mention that Justice Ranjan Gogoi was one of the four senior Supreme Court judges — Justices J Chelameswar, Ranjan Gogoi, MB Lokur and Kurian Joseph — who virtually revolted against CJI Misra over “selective” case allocation and certain judicial orders in January this year.

The four senior Supreme Court judges had called a press conference in New Delhi in the second week of January and said the situation in the top court was “not in order” and that many “less than desirable” things had taken place.

At the unprecedented press conference, Justice Gogoi had hinted that the allocation of a case seeking an investigation in the death of special CBI judge BH Loya to a junior judge led to the ‘revolt’.

Earlier this month, CJI Misra broke his silence on the judges’ revolt saying that the real challenge to the judicial system was to transform it into a performing one with composure and rationality.

“To criticise, attack and destroy a system is quite easy. What is difficult and challenging is to transform it into a performing one. For this one has to transcend one’s personal ambitions or grievances,” CJI Dipak Misra had said while speaking at the Independence Day function organised in the Supreme Court by the Supreme Court Bar Association.

“Concrete reforms must be undertaken with rationality, maturity, responsibility and composure. It’s necessary to be productive instead of being counter-productive,” he said.

“Only then the institution can go to greater heights,” Misra added.

Opp. Pits Stalin Against Modi


Since the Opposition parties are yet to find out a suitable candidate, leaders like Farooq Abdullah and Azad had said Stalin should lead the country,” said A Saravanan, the DMK spokesman


The demand from regional party satraps to lead a united Opposition in the upcoming Lok Sabha elections and the gradual fade away of sibling rivalry has clearly gave an edge to M K Stalin, the 65-year-old president of the DMK and he seems to be on course of leaping to the stature of a king maker in the national politics.

Though Bengal chief minister Mamata Banerjee is currently leading the race, Stalin could be the regional parties’ answer to Prime Minister Narendra Modi for the 2019 Lok Sabha elections, if the words of some of the leaders ~ who addressed the public meeting held at Chennai on Thursday in memory of former chief minister of Tamil Nadu late M Karunanidhi ~ are any indication.

In the meeting Farooq Abdullah, leader of the National Conference and former chief minister of Jammu & Kashmir, urged Stalin to unite and lead the secular forces in the country against the BJP.

“Who is going to lead the flock? Stalin, I tell you. Lead us to the nation that Gandhi could not take us and Karunanidhi could not take us. Please take my children and grandchildren to an India where we can live with honour and dignity and walk with freedom,” said Abdullah who also alleged that the country was undergoing a regime of dictatorship.

The way regional parties pictured Stalin’s importance in the national politics, one could easily analyse that he will be a catalyst of a maha gat bandhan taking shape in Tamil Nadu.

Ghulam Nabi Azad, the Leader of the Opposition in the Rajya Sabha and the senior leader of the Congress also declared that Stalin would be the ideal person to take on the BJP. “Under the leadership of Stalin, we will fight oppression and discrimination of the worst kind India has ever faced,” said Azad.

The words of these two leaders were played again and again by Kalaignar TV, the channel owned by the Karunanidhi family. Former Prime Minister Deve Gowda too paid rich compliments to Stalin, though he did not endorse the candidature of the latter for the post of Prime Minister.

Barring the BJP, leaders of all political parties who were present were vying with one another in praising Stalin and attacking Narendra Modi, though indirectly.

“Yes, it was an endorsement of Stalin as the Prime Ministerial candidate. He has all the qualities to be the Prime Minister of the country. Since the Opposition parties are yet to find out a suitable candidate, leaders like Farooq Abdullah and Azad had said Stalin should lead the country,” said A Saravanan, the DMK spokesman

Sudha Bhardwaj denies Maharashtra police’s claims, terms letter “concocted”, “fabricated”

Sudha-Bhardwaj


At a press conference in Mumbai on Friday, the Maharashtra Police said that Bharadwaj had written a letter to a certain “Comrade Prakash”.


Activist Sudha Bharadwaj, who was arrested along with four others on 28 August, rejected the Maharashtra Police’s accusation that the accused had “clear links” with Maoists. In a hand-written statement issued on 1 September, Bharadwaj, who is currently under house arrest, said the police had “totally concocted” a letter to implicate her.

“It is a totally concocted letter fabricated to criminalise me and other human rights lawyers, activists and organisations,” the letter read.

Bharadwaj’s statement was shared through her lawyer Vrinda Grover.

At a press conference in Mumbai on Friday, the Maharashtra Police said that Bharadwaj had written a letter to a certain “Comrade Prakash”. The police had also read out passages from seized letters allegedly establishing the links between the Naxals and those arrested.

Bharadwaj, a visiting professor of Law-Poverty and tribal rights at the National Law University (NLU), Delhi, said that the purported letter shown by the police is a “mixture of innocuous”.

She claimed a number of human rights lawyers, activists and organisations were deliberately named to cast a stigma over them, obstruct their work and incite hatred against them.

“I categorically state that I have never given Rs 50,000 to hold any programme in Moga. Nor do I know any Comrade Ankit who is in touch with Kashmiri separatists,” she wrote.

The activist, who is also the general secretary of People’s Union for Civil Liberties (PUCL) in Chhattisgarh, said that she knows Gautam Navlakha as “a senior and respected human rights activist whose name has been mentioned in a manner to criminalise and incite hatred against him”.

Navlakha is journalist and civil rights activist who is also involved with PUCL. He has also served as a convener for International People’s Tribunal for Human Rights and Justice in Kashmir. He was picked up by the Pune Police from New Delhi on the same day as the other four.

Early this week, the police raided the homes of activists and lawyers from five states – Varavara Roa in Hyderabad, Vernon Gonsalves and Arun Ferreira in Mumbai, Bharadwaj in Fariadabad and Navalakha in Delhi. All five were arrested.

Lawyers of the arrested activists slammed the Pune Police for trying to indulge in media trial by publicly sharing sensitive information that is part of investigation.

“What police has done today in the press conference is wrong. Even defence lawyers do not have access to these documents, which the police claim as evidence against accused persons. It is clear that the police is indulging in media trial to put pressure on the judiciary,” Rohan Nahar, lawyer for P Varavara Rao, was quoted as saying by Indian Express.

Vernon Gonsalves’ lawyer Tosif Shaikh, too, backed the “media trial” claim stating that the police does not have strong evidence to prove allegations.

On Friday, ADG (Law and Order), Maharashtra Police, Parambir Singh said at a press conference in Mumbai that the arrests were made only after “we were confident that clear links have been established”.

“Evidence clearly establishes their roles with Maoists,” he said adding that letters exchanged between the activists point to the plotting of a “Rajiv Gandhi-like” incident

Loans given on phone calls from ‘naamdars’ will be recovered: Modi


Speaking at the event, the PM took a jibe at the Congress accusing the party of forcing banks to give loans to known defaulters.

During the previous regime, the majority of bank funds were reserved only for the rich who were close to a particular family, says the Prime Minister


Prime Minister Narendra Modi launched the India Post Payments Bank (IPPB) service today at a ceremony in New Delhi. Calling it the beginning of his government’s aim at bringing banking facility into the rural heartland of the country, the PM said that the IPPB will bring banks at the doorstep of the rural population.

“Through the IPPB, the path to the doors of every Indian, every tribal, every person living on faraway mountains and ever poor is being paved. The IPPB service will be available in 650 districts – touching every nook and corner of India,” said the PM at the event in Talkatora Stadium.

Praising the service of the post office and the postman, the PM said, “Starting today, the postman will be the bearer of both the letter and bank.”

“The faith in the government may have wavered but the faith in postman has never wavered. The postman has always enjoyed a special status in the lives of the people. Technology has changed everything but the emotion and faith associated with the postman remains the same,” said the PM.

The PM said that the IPPB will be monitored by both the Reserve Bank of India (RBI) and the Ministry of Communication.

“Our government has taken the responsibility of bridging the postman with technology,” said the PM adding that the IPPB has the “power to expand the banking system and digital transactions”.

“All services are available not only at the IPPB counters but also the postman will be able to come at the doorstep to provide facilities,” he said.

“Even the smallest of trader can open a current account in IPPB. A worker from UP or Bihar will be able to send money to his family easily. An IPPB account can be used for every banking transaction, including transfer to another bank,” he said.

Speaking at the event, the PM took a jibe at the Congress accusing the party of forcing banks to give loans to known defaulters.

“From 1947 to 2008, all the banks of the country had extended just Rs 18 lakh crore in loans. But from 2008 to 2014 the banks extended Rs 52 lakh crore as loans,” said the PM.

“Even though bankers knew that loans extended by them to such borrowers will turn bad, they were forced to do so by the naamdars (dynasts). Those who kept defaulting were given fresh loans in name of loan restructuring,” Modi said.

The PM’s comment can be seen in the light of the multi-crore loan default cases involving absconding fugitive Nirav Modi and liquor baron Vijay Mallya.

“Swift action is being taken against 12 biggest defaulters who were given loans before 2014. I want to assure the country that none of these big loans was given by our government,” the PM said.

Modi accused the Congress of leaving the nation’s economy on a land mine.

The IPPB is aimed at providing banking and financial services to people in rural areas through post office branches. The government aims to link all the 1.55 lakh post offices to the India Post Payments Bank system by 31 December, 2018.

IPPB began operations on 30 January 2017 with one pilot branch each in Jharkhand and Chhattisgarh.

According to reports, the IPPB will offer 4 per cent interest rate on savings accounts and accept deposits of up to Rs 1 lakh per account from individuals and small businesses. It can also serve as an agent of other financial service providers in case of certain services such as offering loans.

IPPB has been allowed to link around 17 crore postal savings bank (PSB) accounts with its accounts.

“IPPB has been envisioned as an accessible, affordable and trusted bank for the common man, to help speedily achieve the financial inclusion objectives of the Central government. It will leverage the vast network of the department of posts, which covers every corner of the country with more than 300,000 postmen and Grameen Dak Sewaks. IPPB will hence significantly augment the reach of the banking sector in India,” the government had said in a statement on 31 August.

“The IPPB will offer a range of products such as savings and current accounts, money transfer, direct benefit transfers, bill and utility payments, and enterprise and merchant payments. These products, and related services, will be offered across multiple channels (counter services, micro-ATM, mobile banking app, SMS and IVR), using the bank’s state-of-the-art technology platform,” said the statement.

Communications Minister Manoj Sinha said on Wednesday that by the end of 2018, the number of IPPB access points would increase to 1.55 lakh, of which 1.30 lakh branches would be in rural areas.

“Further, account holders of the Post Office Savings Bank would also be able to avail IPPB services by linking their accounts,” he said.

“The account holders in the payments bank would be provided a QR card and they can authorise transactions with the card and their biometrics,” he added.

क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के हाथ मजबूत करें : छोटूराम

 

महवा, 31 सितम्बर:
राजस्थान प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ के महासचिव ,युवा एवं विकासशील नेता श्री छोटूराम मीणा ने आज महवा विधान सभा क्षेत्र महवा का दौरा किया और ग्राम वासियों को 10 सितंबर 2018 को होने वाली कांग्रेस की संकल्प रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया ।
आज के जन सम्पर्क कार्यक्रम कांग्रेस के युवा नेता श्री छोटूराम मीणा ने कहा क्षेत्र को जहां युवा शक्ति की आवश्यकता है वहीं अनुभवी और परिपक्व नागरिकों की भी बहुत आवश्यकता है। अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ कर राज्य और क्षेत्र के हित के लिए कांग्रेस को मजबूत करना होगा।
स्थानीय लोगों से क्षेत्र के विकास पर चर्चा की और मौजूदा विधायक द्वारा इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता न देने की कड़ी आलोचना की। श्री मीणा ने कहा कि विकास कांग्रेस की प्राथमिकताओं में हमेशा से ही सर्वोपरी रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता यदि विकास चाहती है तो यह केवल नेतृत्व में बदलाव लाने से ही सम्भव है।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों के पंच पटेलों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर विचार किया और राज्य सरकार को इनसे अवगत करवाने और समाधान करवाने में हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान गांव साँधा और आसपास के पंच पटेल भी वहां मौजूद रहे जिन्होंने श्री छोटूराम मीणा के द्वारा क्षेत्र में दिए योगदान और नेतृत्व पर पूरा विश्वास जताया।


बालाहेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सीताराम मीणा जी व महुखेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रमेश जी तथा गांव के पंच पटेलों और अन्य लोगों ने श्री छोटूराम मीणा का गर्मजोशी से स्वागत किया | ग्राम वासियों की विभिन्न समस्याओं को सुनने तथा उन्हें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा कम से कम कीटनाशकों का प्रयोग करके पर्यावरण को बचाने का अनुरोध किया। श्री छोटूराम मीणा ने क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

आज का राशिफल

🙏आज का राशिफल🙏
टिप्स फॉर 01-09-2018 शनिवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

 

*आज त्रिपुष्कर योग – भद्रा योग – रवि योग – ध्रुव योग – केतु ध्वजा योग – बलराम जयंती – तिथि कृष्ण षष्ठी और भरनी नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज रूद्र मंत्र से शिवलिंग पर अभिषेक करे और हो शके तो काले एवं सफ़ेद तील चढ़ाये और आखिर में शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करे …

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ शनये नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – सभी प्रकार की क्रिएटिव एक्टिविटी करे, किसी भी चीज की न्यू शुरुआत करे, कोई पुराने कार्य जो पोस्पोंड हे वो आज करे…

आज क्या ना करे – ट्रावेल ना करे यही ठीक रहेगा …

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज अपने चाचा को मिलना शुभ हे और आप चाहे तो कोई एम्युजमेंट पार्क की मुलाकात भी ले शक्त हे

आज सुबह 9 बजे से 11 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज उपवास करे और भोजन में फलाहार करे यह उत्तम रहेगा

दान पुण्य उपाय – आज गुड + नमक + उड़द का दान करे

वस्त्र उपाय – आज ब्ल्यू या हरे वस्त्र धारण करे परन्तु पीले वस्त्रो से परहेज करे

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें वायु रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

01 सितम्बर जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज शिव मंदिर में जलाभिषेक करे और शिवजी को काले तल अर्पण करे

#₹#₹#ॐनमःशिवाय#₹#₹#

आज का राशिफल

दिनाँक 1/9/2018

मेष
आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी। प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो शुभ संकेत है। इस राशि की लड़कियों के लिए शुभ समय है। कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे जीवन में नया मोड़ आएगा।
शुभ रंग- पीला शुभ नंबर- 9

वृष
आज आप नए प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं दूर घूमने का प्लान बना सकते हैं। वाद-विवाद से दूर रहें। दोस्तों से हर संभव मदद मिलेगी। इस राशि की महिलाओं के जीवन में मधुर बदलाव आने वाला है।
शुभ रंग- नारंगी शुभ नंबर- 7

मिथुन
आज बच्चों से कुछ तोहफा मिल सकता है, जिससे मन में खुशी रहेगी। ऑफिस में भी आपका दिन अच्छा बीतेगा। बिज़नेस में भी बढ़ोतरी होगी। विदेश जाने के भी योग बन सकते हैं। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन करा सकते हैं।
शुभ रंग- सफ़ेद शुभ नंबर- 2

कर्क
आज आपके परिवार में खुशहाली आएगी, जिससे आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी। आज आप जमीन-जायदाद में निवेश कर सकते हैं। बिज़नेस प्रगति की ओर बढ़ रहा है। दोस्तों से मोरल और इमोश्नल सपोर्ट मिल सकता है।
शुभ रंग- पिंक शुभ नंबर- 2

सिंह
आज नए दोस्त बनेंगे। आज दुश्मनों से भी दोस्ती होगी। आपकी बुराई करने वाले आपकी तारीफ करते दिखेंगे। अकाउंट और फाइनेंस सेक्टर के लोग नया बिज़नेस शुरु करने की प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार के साथ लंबी ट्रिप पर जाने का योग बन सकता है। आज रुका हुआ धन प्राप्त होगा।
शुभ रंग- सफ़ेद शुभ नंबर- 6

कन्या
आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ की जाएगी। बिज़नेस में तेजी से सफलता मिलेगी। अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आज इस संबंध में अच्छी खबर मिल सकती है। जो लोग नौकरी पेशा वाले हैं उनका वर्कलोड बढ़ेगा। इस राशि की लड़कियों को अपने लवर्स से प्यार के साथ-साथ गिफ्ट भी मिलने हैं।
शुभ रंग- हरा शुभ नंबर- 6

तुला
आज घर में पॉजिटिवटी बनी रहेगी जिससे आपका मन शांत रहेगा। मानसिक तनाव भी आज कम होगा। जीवनसाथी से भविष्य के बारे में अपने विचार शेयर करें। घर में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।
शुभ रंग- क्रीम शुभ नंबर- 1

वृश्चिक
आज आपका आत्म विश्वास ऊंचाई के शिखर पर रहेगा। हर क्षेत्र में आपका काम आपको तरक्की दिलाएगा। आज आपके रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे। व्यवहार से थोड़ा विनम्र रहें, तो अच्छा होगा। आज अपनी योग्यता से करीबियों को इंप्रेस करेंगे।
शुभ रंग- काला शुभ नंबर- 7

धनु
आज किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात हो सकती है जिससे परेशानियों से निपटने का तरीका मिल सकता है। आप कोई बड़ा निर्णय लेंगे जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। आज आपका दिन बच्चों के साथ मस्ती भरा रहेगा। आर्थिक स्थिती के मामले में समय अच्छा है।
शुभ रंग- पिंक शुभ नंबर- 4

मकर
आज शिक्षा के क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। आज आप अपनों के साथ का पूरा मजा लें लेकिन पेंडिंग काम को भी पूरा करने की कोशिश करें। आज आपकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आज आप अपने परिजन या दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे।
शुभ रंग- मेरुन शुभ नंबर- 8

कुम्भ
आज आपका आप अपने करियर को लेकर कोई प्लान करेंगे। कुछ खास कामों में आपको किस्मत का साथ मिलेगा। आज का दिन परिवार और बच्चों के साथ बिताएंगे जिससे मन खुश रहेगा। घर में मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा, जिसके कारण आप पुरे दिन बिजी रहने वाले हैं।
शुभ रंग- आसमानी नीला शुभ नंबर- 9

मीन
आज किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात हो सकती है जिससे परेशानियों से निपटने का तरीका मिल सकता है। आप कोई बड़ा निर्णय लेंगे जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिती के मामले में समय अच्छा है।
शुभ रंग- पिंक शुभ नंबर- 4

2013 में घातक तो अब बेचारा कैसे हुआ शहरी नक्स्ल्वाद

राहुल तत्कालीन गृह मंत्री चिदम्बरम के साथ


साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट में यूपीए सरकार ने कोर्ट को बताया कि किस तरह से शहरों और कस्बों में रहने वाले माओवादी विचारक और समर्थक एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा के जरिये सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर माहौल बना रहे हैं और झूठ फैलाकर राज्य की छवि खराब कर रहे हैं


महाराष्ट्र पुलिस ने 28 अगस्त को पांच वामपंथी विचारकों को गिरफ्तार किया था. इन वामपंथी विचारकों पर शहरी-नक्सलवाद फैलाने का आरोप था. इन पर भीमा-कोरेगांव हिंसा भड़काने, नक्सली विचाराधारा फैलाने और पीएम मोदी की हत्या की साजिश से जुड़े होने का आरोप लगा.

इन विचारकों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तुरंत ही ट्वीट किया और कहा कि देश में अगर कोई भी विरोध करे तो उसे गोली मार दो. यही है न्यू इंडिया.


Rahul Gandhi

@RahulGandhi

Welcome to the new India.


राहुल ने पांच सामाजिक कार्यकर्तोओं की नक्सलवादी विचाराधारा फैलाने के आरोप में हुई गिरफ्तारी का विरोध किया. लेकिन नक्सली विचारकों के साथ केंद्र सरकार का ये रुख बीजेपी की विचारधारा का रूप नहीं है.

बीजेपी विरोध में राहुल ये भूल रहे हैं कि शहरी नक्सलवाद और शहरों में मौजूद बुद्धिजीवियों के नक्सल कनेक्शन को लेकर खुद उनकी यूपीए सरकार ने ही सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ताओं और विचारकों के खिलाफ मोर्चा खोला था. मीडियाके पास कांग्रेस सरकार का वो काउंटर एफिडेविट है जिसमें नक्सल विचाराधारा को फैलाने वाले शहर में मौजूद बुद्धिजीवियों को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी से ज्यादा खतरनाक बताया है.

साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका क्रमांक 738/2013 के मुताबिक केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि किस तरह से शहरों और कस्बों में रहने वाले माओवादी विचारक और समर्थक एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा के जरिये सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर माहौल बना रहे हैं और झूठ फैलाकर राज्य की छवि खराब कर रहे हैं.

सरकार के काउंटर एफिडेविट में में ये साफ-साफ लिखा है कि सही मायने में माओवाद को जिंदा रखने वाले बौद्धिक रूप से मजबूत विचारक हैं जो कई मायनों में पीपुल लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी से भी ज्यादा खतरनाक हैं. इतना ही नहीं, काउंटर एफिडेविट में ये भी कहा गया है कि ये माओवादी विचारक ‘मास ऑर्गेनाइजेशन’ या फिर ‘फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन’ के जरिये शहरी आबादी के खास लक्षित वर्ग को मोबलाइज करने का काम करते हैं. ये मास ऑर्गेनाइजेशन मानवाधिकार संस्थाओं की आड़ में काम करते हैं.

इनका नेतृत्व और संचालन माओवादी विचारक करते हैं जिनमें बुद्धिजीवी और समाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होते हैं. ये मास ऑर्गेनाइजेशन मानवाधिकार से जुड़े मामलों को जमकर भुनाते हैं और सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने में माहिर होते हैं. साथ ही राज्य की संस्थाओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा और दुष्प्रचार के जरिए राज्य सरकारों की छवि खराब करते हैं. सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने जिस तरह से शहरी नक्सलवाद को लेकर बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया था वही रिपोर्ट गृहमंत्रालय की भी है.

P CHIDAMBARAM

ऐसे में सवाल उठता है कि साल 2013 में शहरी नक्सलवाद और माओवादी विचारकों के रूप में बुद्धिजीवी वर्ग के प्रति कांग्रेस का नजरिया पांच साल में कैसे बदल गया? जब तक कांग्रेस सत्ता में रही तो उसने नक्सलियों को मिटाने के लिये ऑपरेशन ग्रीन हंट किया. यहां तक कि तत्कालीन गृहमंत्री चिदंबरम नक्सली प्रभावित इलाकों में एयर स्ट्राइक के भी पक्षधर थे. खुद यूपीए सरकार में पीएम मनमोहन सिंह ने नक्सलवाद को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था.

ऐसे में वर्तमान केंद्र सरकार अगर उसी एजेंडे को आगे बढ़ा रही है तो फिर कांग्रेस के लिए लोकतंत्र पर हमला बताना राजनीतिक रोटियां सेंकने से ज्यादा कुछ और कैसे हो सकता है..?

क्या कांग्रेस के शासनकाल में शहरी नक्सलवाद पर उनके गंभीर विचार मोदी सरकार में मानवाधिकार और लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का मामला बन गए? अगर साल 2013 में शहरी इलाकों में मौजूद माओवादी विचारक पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी से ज्यादा खतरनाक थे तो फिर 2019 में कांग्रेस के लिए वैसे लोग मानवाधिकार के प्रचारक कैसे हो गए! ये सवाल कई निष्पक्ष लोगों की जुबान पर है जिनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है.

सवाल ये जरूर उठता है कि शहरी-नक्सलवाद के मामले में कार्रवाई में इतना वक्त क्यों लगा? क्या इस कार्रवाई की एकमात्र वजह ये रही कि भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में जांच में जुटी महाराष्ट्र पुलिस ने माओवादियों का वो पत्र बरामद किया जिसमें पीएम मोदी की हत्या की साजिश की बात लिखी गई थीं? दरअसल, नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई में कांग्रेस बीजेपी से कम आक्रामक नहीं रही है. हां इसमें दो धड़े हमेशा से रहे हैं. एक गरम तो दूसरा नरम. लेकिन गृहमंत्री के रूप में चिदंबरम नक्सल के खिलाफ बेहद आक्रामक थे. बंगाल में कांग्रेस के बड़े नेता सिद्धार्थ शंकर रे नक्सल के खिलाफ कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं. 70 के दशक में उन्होंने नक्सल की कमर तोड़ने में कोई कोताही नहीं बरती थी. पीएम मनमोहन और चिंदबरम ने ऑपरेशन ग्रीन हंट चलाकर नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए सख्त कदम भी उठाए थे.

इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार के काउंटर एफिडेविट से साफ है कि तत्कालीन सरकार भी शहरों में माओवादी विचारधारा फैलाने वाले वामपंथी विचारकों के खिलाफ मुखर थी. उनका मानना था कि ये प्रबुद्ध लोग मानवाधिकारों का इस्तेमाल कर राज्य सरकार की छवि खराब करने में माहिर हैं और ये कानूनी धाराओं का इस्तेमाल कर सुरक्षा बलों की कार्रवाई और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को कमजोर करने का काम करते रहे हैं.

इस काउंटर एफिडेविट में ये तक बताया गया है कि किस तरह से नक्सल प्रभावित इलाकों में कलेक्टर का अपहरण किया जाता रहा है. साथ ही ये भी बताया गया है कि किस तरह से हजारों आदिवासियो को पुलिस का मुखबिर बता कर मौत के घाट उतारा गया है.

बहरहाल, ये सोचने वाली बात है कि पांच वामपंथी माओवादी विचारकों की गिरफ्तारी पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी यूपीए सरकार के दौर में सुप्रीम कोर्ट में उनकी पार्टी की सरकार द्वारा दायर वो काउंटर एफिडेविट क्यों नहीं याद आया जिसने शहरी नक्सलवाद  को सबसे पहले परिभाषित किया और उससे होने वाले गंभीर परिणाम की तरफ अगाह भी किया.

तत्कालीन यूपीए सरकार खुद ये मानती रही है कि माओवादी शहरों में अपनी जड़े मजबूत करने में जुटे हुई हैं और इनको शहरी क्षेत्रों से सामाजिक कार्यकर्ता और वामपंथी विचारकों से भरपूर समर्थन मिल रहा है. ये बुद्धिजीवी माओवादी विचाराधारा के प्रति अपनी सहानुभूति के जरिए ही देश के अलग राज्यों के मुख्य शहरों में सरकार और सिस्टम के खिलाफ किसी न किसी रूप में हिंसात्मक आंदोलन को हवा दे रहे हैं. महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव की हिंसा इसी मास ऑर्गेनाइजेशन की रणनीति का ही उदाहरण है.

यूपीए सरकार द्वारा काउंटर एफिडेविट में इस बात का साफ विवरण है कि फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन दरअसल किसी न किसी मानवाधिकार संस्था का मास्क पहन कर काम करते हैं. जिसका असली मकसद बड़ी संख्या में लोगों को एकजुट करने का होता है. केवल उसी वर्ग को लक्षित किया जाता है जो कि माओवादी विद्रोही विचाराधारा पर भरोसा करता हो.

अरुण फ़र्रेरा

राज्य सरकार के खिलाफ ही ये सरकारी मशीनरी का भी इस्तेमाल कर माहौल बनाते और बिगाड़ते हैं. बुद्धिजीवी वर्ग के जरिए झूठ का प्रोपेगेंडा करने में आसानी भी रहती है.

लेकिन अब जब केन्द्र सरकार उसी एजेंडे को आगे बढ़ा रही है तो वही राजनीतिक दल आड़े आने आने का काम कर रहे हैं जो पांच साल पहले इन्हें नक्सलियों का समर्थक और देश का सबसे बड़ा दुश्मन बता रहे थे. अब सही और गलत का फैसला तो अदालत करेगी. पुलिस की कार्रवाई उन पांच लोगों के खिलाफ जायज है या नजायज ये लंबे ट्रायल के बाद साबित हो पाएगा. लेकिन कांग्रेस सरकार में कुछ और और विपक्ष में बिल्कुल उसके उलट बयानबाजी कर पूरी तरह घिरती नजर आ रही है.

‘राज्य में वे 15 वर्ष सत्ता में रहे हैं’ इसीलिए लोकसभा चुनावों में तन – मन “धन” से जुटें: खडगे


भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस साम दाम दंड भेद सब लगाकर जीत सुनिश्चित करना चाहती है


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र में पार्टी नेताओं से कहा कि ‘राज्य में वे 15 वर्ष सत्ता में रहे हैं’ और 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिये सभी नेता एकजुट हों और ‘तन-मन-धन’ से जुट जाएं.

महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार के आने से पहले 2014 तक राकांपा के साथ मिलकर कांग्रेस करीब 15 साल तक लगातार सत्ता में रही. महाराष्ट्र के प्रभारी महासचिव खड़गे ने ‘जन संघर्ष यात्रा’ के आरंभ के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और अन्य नेताओं की मौजूदगी में यह बात कही. खड़गे ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता एकजुट हो जाएं तो सत्तारूढ़ भाजपा के लिए जीत पाना असंभव होगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश में माहौल खराब करने और एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया. पार्टी कार्यकर्ताओं के समूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम इस मंच पर एक दूसरे का हाथ थामे और उसे ऊपर उठाए खड़े हैं. लेकिन हमें तन-मन-धन लगाने की जरूरत है. तन-मन-धन लगाना होगा क्योंकि आपने भी 15-20 साल शासन किया है. आप सत्ता में रहे हैं. सभी को सहयोग करना चाहिए.’

‘भय मुक्त’ और ‘भाजपा मुक्त’ भारत का आह्वान करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी समय चुनाव का सामना करने को तैयार है. चव्हाण ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खतरा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं डरी है.

खड़गे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पनसारे के हत्यारों को बचा रही है.