गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठाने वाले खिलाडिय़ों का साथ दें जनता : मनोज राठी

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
पवन सैनी/हिसार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता मनोज राठी ने जनता से खिलाडिय़ों का साथ देने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि कोई खिलाड़ी गलत कार्यों के खिलाफ बोलने की हिम्मत जुटाता है तो हमें खुलकर उसका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले की जांच धीमी गति से की जा रही है ताकि उसे बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में खेल संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर खिलाडिय़ों से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को खिलाडिय़ोंं के आरोपों की तुरंत जांच करके सांसद पर केस दर्ज करना चाहिए मनोज राठी ने कहा कि जनता को महिला कोच व खिलाडिय़ों का साथ देना चाहिए क्योंकि यदि अब भी ऐसे लोगों का विरोध नहीं किया गया तो ऐसे लोगों के हौंसले और बढ़ते जाएंगे।

काली पट्टियां बांधकर सरकार पर गरजे सरपंच

सरपंचों का धरना पांचवे दिन भी जारी, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट पवन सैनी/हिसार


राज्य सरकार की ई—टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल नीति के खिलाफ सरपंचों का रोष दिन—प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरपंचों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार अपने मनमाने फैसले वापिस नहीं लेती, तब उनका धरना व आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही सरपंचों ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए शुक्रवार को धरने के पांचवे दिन हिसार के खंड विकास कार्यालय के समक्ष काली पट्टियां नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता हिसार सरपंच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रधान आजाद सिंह हिंदुस्तानी एवं सरपंच एसोसिएशन हिसार-1 ब्लॉक गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। इस अवसर पर सरंपचों व समर्थन देने आए गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने कहा कि सरकार पंचायतों को पंगु बनाना चाहती है और इसका पुरजोर विरोध किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले दो साल तक चुनाव न करवाकर गांवों के विकास कार्य बाधित किए गए और अब पंचायतों के अधिकारों में कटौती करके गांवों के काम रोके जा रहे हैं, जो निंदनीय है।

सोनू को मिली हिसार जिला परिषद की चेयरमैनी

दो वोटों के अंतर से दी मातरीना बनी वाईस चेयरमैन

डेमोक्रेटिक फ्रंट पवन सैनी/हिसार

हिसार जिला परिषद चुनाव में वार्ड नंबर-22 से पार्षद सोनू कुमार को चेयरमैन चुना गया है। उन्होंने वार्ड नंबर-12 के अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार को 2 वोटो से शिकस्त दी। सोनू को 16 तथा सुनील कुमार को 14 वोट मिले। इसी प्रकार से वार्ड नंबर-21 की पार्षद रीना उप-प्रधान पद के लिए चुनी गई। उन्होंने भी वार्ड नंबर-17 के अपने प्रतिद्वंद्वी मोहित को दो वोटो से शिकस्त दी। रीना को 16 तथा मोहित को 14 वोट मिले। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। उन्होंने नव-निर्वाचित चेयरमैन व वॉइस चेयरमैन को प्रमाण पत्र वितरित किए। चुनाव के संपन्न होने के बाद हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु, हांसी के विधायक विनोद भयाना, मेयर गौतम सरदाना, भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंधु ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। हिसार जिला परिषद में 30 जिला पार्षद है। भाजपा और जजपा ने हिसार में पार्टी चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन दोनों ने ही अपना-अपना चेयरमैन बनाने के लिए जोर लगाया हुआ था।फोटो 1 : संबंधित समाचार के साथ।

ENACTUS TEAM OF PU BREAKS NEW GROUND FOR ITS PROJECTS: PUTS UP A STALL AT INSTITUTE OF HOME ECONOMICS, DELHI

Chandigarh January 20, 2023

Enactus team of Panjab University with 30 members made a visit to the Institute of Home Economics (IHE), New Delhi today for putting up a stall during the annual fest of IHE to showcase products made by underprivileged communities working under its projects, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty advisor of Enactus team. The team displayed various pottery products under project Dhra and eco-friendly reusable cloth based sanitary napkins made under Project Uday to spread the message on menstrual health and hygiene far and wide. Visitors of the stall were awed by the pottery products and were made aware of the benefits of using cloth based sanitary napkins.

A workshop on Menstrual Health & Hygiene was also organized by the Enactus team in collaboration with Prof. Bela Kapoor, faculty at IHE and Ms. Seema Malhotra, Founder SCOPE Plus, New Delhi, for about 40 girls and ladies with meagre means at Chirag, Delhi, a densely-populated urban village in South Delhi, said Preet Kanwal, president of Enactus team. SCOPE Plus a volunteer based NGO which stands for Society for Creating Opportunities for People’s Empowerment has been working with Inmates of Tihar Jail, Police personnel, Educational institutes, Corporates and Communities since 1996, averred Ms. Kapoor. In the last decade, the founder Seema has committed herself to train children and women on Safety, Cervical & Breast Cancer, Hygiene and other pertinent issues. Also since 2008, SCOPE has been serving on Internal Committee of Prevention Prohibition and Redressal of Sexual harassment at work place.

During the workshop, the girls and ladies were made aware of the harmful effects of using plastic based sanitary napkins and were educated on the importance of safe menstrual practices and the benefits of cloth based sanitary napkins. The Enactus team distributed the cloth based sanitary napkins made under Project Uday by a community of ladies in Nayagaon among these ladies, which were sponsored by an alumnus of Dr. SSB University Institute of Chemical Engineering & Technology, Panjab University.

On behalf of Enactus team, Vice President, Ainesh, acknowledged the invaluable support and guidance of Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare, Panjab University and also expressed sincere gratitude towards Enactus India and Panjab University administration for the constant support and motivation that has always been provided to the team for its societal endeavours.

rashifal

राशिफल, 20 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

20 जनवरी 2023 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 जनवरी 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 : जनवरी 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें। अच्छे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 : जनवरी 2023

लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 : जनवरी 2023

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 : जनवरी 2023

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 : जनवरी 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 : जनवरी 2023

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 : जनवरी 2023

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 : जनवरी 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 : जनवरी 2023

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 : जनवरी 2023

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएँ और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 20 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 जनवरी 2023 :

चतुर्दशी तिथि

नोटः  चतुर्दशी तिथि का क्षय है14. चतुर्दशी के देवता हैं शंकर। इस तिथि में भगवान शंकर की पूजा करने से मनुष्य समस्त ऐश्वर्यों को प्राप्त कर बहुत से पुत्रों एवं प्रभूत धन से संपन्न हो जाता है। यह उग्र अर्थात आक्रामकता देने वाली तिथि हैं

आज मास शिवरात्रि व्रत

आज मास शिवरात्रि व्रत है : आज यानी , 20 जनवरी को साल 2023 की पहली मासिक शिवरात्रि है। प्रत्येक माह की ये मासिक शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है। इसलिए इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान शिव के साथ माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि का व्रत रखता है उसे शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। शास्त्रों के अनुसार संतान प्राप्ति, रोगों से मुक्ति के लिए भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा करने और मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से असंभव और कठिन कार्य भी आसानी से पूरे हो जाते हैं। इसके अलावा इस दिन पूजा के बाद शिव जी की चालीसा पढ़ने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 10.00 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल दोपहर कालः 12.40 तक है, 

योगः व्यातिपात, सांय काल 06.57 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः  प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.46 बजे। 

कबड्डी में जेवरा ने हिंदवान की टीम को हराया

पवन सैनी/हिसार
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रावलवासिया युवा शक्ति क्लब की ओर से गांव रावलवास खुर्द में गुरूवार को दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय महिला कबड्डी, दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में आसपास के गांवों की करीब 40 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। इसमें पहले मुकाबले में जेवरा की खिलाडिय़ों ने हिंदवान की टीम को 45-30 से शिकस्त देते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। क्लब के प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पंकज रावलवासिया व रामकुमार श्योराण ने शिरकत की। प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बुजुर्गों की दौड़ भी कराई जाएगी। इसके अलावा महिलाओं की मटका दौड़ आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस मौके पर दारा स्वामी, संदीप झाझडिय़ा, संरक्षक अनिल झाझडिय़ा, सचिव गोपी, कोषाध्यक्ष मोनू ठाकण, विशाल शर्मा, संजय कोच, रामचंद्र हुड्डा, अजय नहरा, कमल लांबा, समाजसेवी अनिल नहरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद थे।

सरपंचों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी

पवन सैनी/हिसार


राज्य सरकार के फैसले राइट टू रिकॉल व ई—टेंडरिंग के विरोध में हिसार के खंड विकास कार्यालय के समक्ष आंदोलन चला रहे सरपंचों का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। धरने पर सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि मनमाने फैसले वापिस लिए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता अध्यक्षता हिसार सरपंच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रधान आजाद सिंह हिंदुस्तानी व सरपंच एसोसिएशन हिसार-1 ब्लॉक गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। सर्व कर्मचारी संघ के नेता सुरेंद्र मान, भारतीय किसान यूनियन के नेता दिलबाग सिंह हुड्डा, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा, किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, किसान सभा के नेता सतबीर रुहिल व किसान सभा के नरेन्द्र सिंह सहित अनेक सरपंचों ने उनका समर्थन किया। सरपंचों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पहले दो साल चुनाव देरी से करवाना और अब सरपंचों के अधिकारों पर कैंची चलाकर सरकार पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

परिवहन मंत्री द्वारा लुधियाना के बस अड्डे का औचक निरीक्षण

कहा, विभाग में जल्दी बसों की नई फ्लीट होगी शामिल

अधिकारियों को टैक्स भरे बिना चल रही बसों को ज़ब्त करने और चालान काटने के आदेश
 
कैबिनेट मंत्री ने बसों में सवार यात्रियों के साथ की बातचीत, बस सेवाओं में सुधार के लिए सुझाव माँगे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज लुधियाना के अमर शहीद सुखदेव अंतरराज्यीय बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिया कि टैक्स भरे बिना चल रही सभी बसें ज़ब्त की जाएँ और इनके चालान काटे जाएँ।  

परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री ने बस अड्डे के नज़दीक खड़ीं टूरिस्ट बसों के दस्तावेज़ों की जाँच की और इनमें से ज़्यादातर बसें टैक्स, पर्मिट, टूर प्रोग्राम, यात्रियों की सूची और अन्य दस्तावेज़ के बिना पाई गईं।  

उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को ज़रुरी दस्तावेज़ों के बिना पाई गईं बसों के चालान काटने और इनको ज़ब्त करने के लिए कहा।  

विभाग में पारदर्शिता और कार्यकुशलता सुनिश्चित बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए श्री भुल्लर ने कहा कि जो बस ऑपरेटर टैक्स नहीं भर रहे, उनको बख़्शा नहीं जाएगा और सभी डिफॉल्टरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को सभी सेवाएं सुचारू तरीके से मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को बिना किसी दिक्कत के बस सेवाएँ मिलने को सुनिश्चित बनाने के लिए नई वॉल्वो बसें शामिल करने का फ़ैसला लिया है।  

इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने बसों में सवार यात्रियों के साथ बातचीत की और बस सेवाओं में सुधार संबंधी यात्रियों के सुझाव लिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि यहाँ से निकलने वाली हरेक बस का इस बस अड्डे में रुकना सुनिश्चित बनाया जाए। इस सम्बन्धी किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लोगों को परेशान करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।  

इसके बाद स. लालजीत सिंह भुल्लर ने रोडवेज़ और पी.आर.टी.सी. वर्कशॉप्स के कार्यालयों में रिकॉर्ड की जाँच भी की।

खेलों में पंजाब को फिर अग्रणी राज्य बनाने के लिए व्यापक सुधारों पर ज़ोर

खेल मंत्री ने खेल नीति बनाने के लिए की माहिरों की कमेटी के साथ मीटिंग


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पंजाब को खेलों में फिर देश का अग्रणी राज्य बनाने का लिए सपने को पूरा करने के लिए खेल विभाग की तरफ से बनाई जा रही नयी खेल नीति में बड़े व्यापक सुधारों पर ज़ोर दिया गया है। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने खेल नीति के मसौदे पर विचार करने के लिए बनाई माहिरों की कमेटी के साथ यहाँ पंजाब भवन में हुई मीटिंग के उपरांत जारी प्रैस बयान में कही।

मीत हेयर ने कहा कि नयी खेल नीति को व्यवहारिक रूप दिये जाने से मुख्यमंत्री का सपना पूरा होगा। आज की मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया कि खिलाड़ियों के चयन के लिए हुनर की पहचान के लिए वैज्ञानिक विधि अपनाई जाये। राज्य के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का डाटा एकत्रित करके उसका विश्लेषण किया जाये। राज्य में अलग-अलग खेलों के विशेषाकृत स्थानों की शिनाख़्त करके वहां सम्बन्धित खेल पर ध्यान केंद्रित जाये। ग्रेडशन नीति को तर्कसंगत बनाया जाये।

खेल मंत्री ने बताया कि खेल और खिलाड़ी अनुकूल आधुनिक खेल ढांचा बनाने के लिए कॉर्पोरेट घरानों से आर्थिक मदद लेने के लिए नीति बनाऐ जाये। इसी तरह खिलाड़ियों और टीमों को स्पांसर करने के लिए प्रवासी भारतीयों के लिए मंच मुहैया करवाया जाये। इसके इलावा स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और मैडीकल शिक्षा विभागों के साथ मिल कर खेल विभाग सांझा खेल कैलंडर बनाए जिससे खिलाड़ियों के टूर्नामैंट में तारीखें न मिलें।

मीटिंग में प्रमुख सचिव राज कमल चौधरी, डायरैक्टर अमित तलवार, खेल माहिरों के तौर पर शामिल अर्जुन अवार्डी हॉकी ओलम्पियन सुरिन्दर सिंह सोढी, द्रोणाचार्य अवार्डी और पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी कोच गुरबख़श सिंह संधू और महाराजा भुपिन्दर सिंह खेल यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर लैफ्टिनैंट जनरल (सेवा मुक्त) जे. एस. चीमा भी उपस्थित थे।