पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट : उमेद लोहान

हिसार/पवन सैनी
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने कहा कि  देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किया बजट किसान, मजदूर व आम आदमी की उम्मीदों को तोडऩे वाला है। जिस प्रकार से इस बजट में किसान, मजदूर व छोटे तबके की अनदेखी की गई है उससे यही सबित होता है कि यह बजट पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लोहान ने कहा कि बजट में इन्कम टैक्स छूट की सीमा नाम मात्र बढ़ाकर मध्यम वर्ग को लुभाने की कोशिश की गई है लेकिन लोगों की इन्कम कैसे बढ़े इस पर बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है। बजट में महंगाई पर नियंत्रण के कोई कदम नहीं उठाए गए। इन्कम टैक्स की सीमा बढ़ाने से क्या होगा जब लोगों की जेबें ही खाली होंगी। आम आदमी की खून पसीने की कमाई बेतहाशा महंगाई के चलते उसकी मूलभूत जरूरत की चीजों में ही खर्च हो रही है।  

पंजाब की शिक्षा क्रांति में मील पत्थर साबित होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम – मुख्यमंत्री

4 फरवरी को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए जायेगा प्रिंसिपल का पहला बैच

6-10 फरवरी तक प्रोफेशनल ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे प्रिंसिपल

मतदान से पहले हमने विदेशों में ट्रेनिंग की दी थी गारंटी – भगवंत मान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के लोगों को दी एक और गारंटी पूरी करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ऐलान किया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच अपने पेशेवर हुनर को और निखारने के लिए सिंगापुर जायेगा।
लोगों के साथ आनलाइन विधि के ज़रिये राबता कायम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान सभा मतदान के दौरान पंजाब निवासियों को गारंटी दी गई थी कि राज्य में शिक्षा क्षेत्र की मुकम्मल तौर पर कायाकल्प किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता हैं जो शिक्षा का स्तर ऊँचा उठा सकते हैं जिस कारण यह गारंटी दी गई थी कि अध्यापकों को विदेशों में उच्च स्तर की ट्रेनिंग देकर उनके अध्यापन हुनर को और निखारा जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि इसी गारंटी के आधार पर सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच पेशेवर ट्रेनिंग के लिए 4 फरवरी को सिंगापुर रवाना हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रिंसिपल 6 फरवरी से 10 फरवरी तक हो रहे ‘प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सैमीनार’ में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बैच सैमीनार में हिस्सा लेने के बाद 11 फरवरी को वापिस लौटेगा। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस क्रांतिकारी कदम से राज्य के लाखों विद्यार्थियों को फ़ायदा होगा क्योंकि सिंगापुर से और महारत हासिल करने से राज्य में शिक्षा का मानक और सुधरेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर से वापिस आने के बाद ये प्रिंसिपल अपने अध्यापक साथियों और विद्यार्थियों के साथ तजुर्बे सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास अध्यापक की महारत और पेशेवर योग्यता बढ़ाने में सहायक होगा जिससे विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि निश्चित रूप से तौर पर यह कदम राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।  

Rashifal

राशिफल, 02 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

02 फरवरी 2023 :

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

02 फरवरी 2023 :

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। संबंधियों से आपको सहायता प्राप्त होगी। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

: 02 फरवरी 2023

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

: 02 फरवरी 2023

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

: 02 फरवरी 2023

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

: 02 फरवरी 2023

बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

: 02 फरवरी 2023

बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

: 02 फरवरी 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

: 02 फरवरी 2023

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

: 02 फरवरी 2023

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

: 02 फरवरी 2023

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

: 02 फरवरी 2023

दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 02 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 02 फरवरी 2023 :

नोटः आज तिल द्वादशी एवं भीष्म द्वादशी व्रत है।

तिल द्वादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से होती है मनोकामनाएं पूर्ण -  worshiping lord vishnu on til dwadashi fulfills wishes
आज तिल द्वादशी

आज तिल द्वादशी : हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन तिल द्वादशी का व्रत रखा जाता है। आज के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके अलावा आज स्नान के साथ तिल का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। तिल द्वादशी तिथि पर खास संयोग बन रहा है क्योंकि आज भगवान विष्णु का समर्पित गुरुवार का दिन है। पद्म पुराण के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ व्रत रखने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और संसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

Bhishma Dwadashi 2020: भीष्म द्वादशी के व्रत से होती से संतान की उन्नति और  मिलता है सौभाग्य - Bhishma Dwadashi 2020: Child progress is done due to  fasting of Bhishma Dwadashi
आज भीष्म द्वादशी

भीष्म द्वादशी व्रत: आज भीष्म द्वादशी, पितरों के निमित्त तर्पण करने से मिलता है पुण्य। भीष्म द्वादशी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाती है। गुरुवार को भीष्म द्वादशी की पूजा और व्रत रखा जाएगा। इस दिन को गोविंद द्वादशी भी कहा जाता है। भीष्म द्वादशी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का विधान बताया गया है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

+शक संवत्ः 1944,

 मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय काल 04.27 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा, अरूणोदय कालः 06.18 तक है, 

योगः वैधृति दोपहरः काल 12.12 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.13, सूर्यास्तः 05.57 बजे।

हर वर्ग का हितैषी है बजट : कैप्टन अभिमन्यु

पूर्व वित्त मंत्री ने की बजट की सराहना
हिसार/पवन सैनी  
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने लोकसभा में पेश किए गए बजट को हर वर्ग का हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट सीमा बढ़ाने के साथ—साथ हर वर्ग के हित में केन्द्र ने बजट पेश किया है, जो स्वागत योग्य है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में ग्रामीण विकास और गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया हैं। सात लाख तक की आमदनी तक टैक्स में छूट देकर आदमी को बड़ी राहत दी है जो भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को दोहराता है। इसके अलावा केन्द्र सरकार ने आम जरूरत की चीजों को सस्ता करके व उनसे टैक्स हटाने का ऐलान किया है, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी और महंगााई कम होगी। उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों व जरूरतमंदों को एक वर्ष के लिए मुफ्त अनाज देना जारी रखने, युवाओं व बेरोजगारों के लिए घोषणा करने सहित अनेक ऐसी बातें कही गई है, जिससे साफ पता चलता है कि देश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।
भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश करते हुए देश को भरोसा दिलाया है कि अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

Union Budget 2023-2024 : सात लाख से कम सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं

Union Budget 2023:   वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था।

Union Budget 2023 Date Time: आम बजट कितने बजे पेश होगा, लाइव प्रसारण कहां  देखें, Union Budget 2023-24, Date, time and where you can watch live speech  by FM Nirmala Sitharaman.

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

 –क्रेडिट गारंटी स्कीम एमएसएमई के लिए 9000 करोड़ एक अप्रैल

–प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे

— मेनहोल या सीवर की सफाई का काम इंसानों के द्वारा न किया जाए और इसे मशीनों के ज़रिए किया जाए, इसके लिए ये काम 100 फ़ीसदी मशीनों से हो, ये कोशिश की जाएगी.

डिजिटल लेनदेन के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड को भी स्वीकार किया जाएगा,,

–आयत पर निर्भरता को काम के लिए 5 वर्ष के लिए अनुसंधान और विकास अनुदान दिए जाएंगे

मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल

5G के लिए 100 लैब डेवलप किए जाएंगे.

लैब में बने डायमंड…को बढ़ावा देने के लिए 5 साल के लिए आईआईटी को ग्रांट दिया जाएगा.

–केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा.

टॉप एजुकेशनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे.

–50 tourist destinations will be selected through challenge mode to be developed as a whole package for domestic and international tourism

— 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी

 रीन क्रेडिट प्रोग्राम को पर्यावरण सुरक्षा क़ानून के तहत लाया जाएगा.

पीएम प्रणाम नाम का नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसके तहत कृत्रिम खाद की इस्तेमाल को कम कर नैचुरल खाद के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा

–आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल के लिए जारी होगा। दो लाख तक महिलाएं जमा कर सकेंगी 7.5 फीसदी की दर पर दो साल के लिए

–सीनियर सिटीजन डिपाजिट की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया

— पुरानी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों को हटाने के लिए और स्क्रैप करने के लिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा

पॉल्यूटिंग व्हीकल के स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए पुरानी गाड़ियों से छुटकारा पाने के लिए फंड एलोकेट किया गया

फ़र्टिलाइज़र के बैलेंस इस्तेमाल के लिए पीएम प्रणाम योजना

नगरपालिका बांड के लिए साख बढ़ाने के लिए शहरों को प्रोत्साहित किया जाएगा । व्यापार करने में आसानी बढ़ाने के लिए, 39,000 से अधिक अनुपालन कम कर दिए गए हैं, 3,400 से अधिक कानूनी प्रावधानों को कम कर दिया गया है।

— 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है। 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

— एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे

इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे

बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.

सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.

बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.

–छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात, ब्याज पर मिली 1% छूट

MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी जाएगी.

महिला सम्मान आजादी का अमृत महोत्सव

महिला सम्मान सर्टिफिकेट 2025 तक जारी रहेगा, 2 लाख जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज.

महिलाओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा

महिला सेविंग सम्मान पत्र लाया जाएगा

7.5 प्रतिशत का फिक्सड ब्याज मिलेगा

— 47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड.

पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डेटा एंबेसी बनाया जाएगा.

बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा.

सेबी को एमपावर किया जाएगा जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट देगी

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.

MSME को क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके लिए 9000 कोर्प्स तैयार किया जाएगा.

–: यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी.

स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा.

BUDGET 2023-24, HIGHLIGHTS👇

👉 Income टैक्स लिमिट 7 लाख हुई।

📍3-6 लाख 5%, 6-9 lakh 10%, 9-12 लाख 15%, 12-15 लाख 20% और 15 लाख से ऊपर 30% टैक्स slab

👉 5G रिसर्च के लिए 100 नए लैब बनेंगे

👉पर्यटन पर विशेष फोकस होगा

👉 नगर निगम अपने बांड ला सकेंगे।

👉 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे

👉MSME के लिए 9000 करोड़

👉 PAN कार्ड पहचान पत्र के लिए मान्य होगा

👉  ट्रांसपोर्ट इंफ़्रा हेतू 75000 करोड़

👉 10 हज़ार करोड़ अर्बन डेवलपमेंट पर खर्च होंगे

👉 2.4 लाख करोड़ रेलवे पर होंगे खर्च

👉 157 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इनमें से 140 नर्सिंग कॉलेज।

👉 बजुर्गों की सेविंग लिमिट 30 लाख की गई

👉 महिलाओ को दो वर्ष की 2 लाख की सेविंग पर 7.5 प्रतिशत ब्याज

👉 मासिक आय खाता की लिमिट 4.5 लाख से बढ़ कर 9 लाख हुई

👉 टीवी, मोबाइल, e- car TOY और साइकिल सस्ते होंगे

👉 IA के 3 नए सेंटर बनेंगे।

👉 गोल्ड, platinum,चांदी, सिगरेट, किचन चिमनी महंगे होंगे।

* महिलाओं एवं बच्चों के लिए दो लाख तक की बचत पर ब्याज बढ़ा

* महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान किया गया * वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 से 30 लाख हुई

* पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का ऐलान

*

* बिजली से चलने वाले वाहन सस्ते होंगे

* मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे

* बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

* LED टीवी भी सस्ते होंगे * * रसोईघर की चिमनी महंगी होगी

* सोने चांदी से बने गहने सस्ते होंगे

* सिगरेट महंगी होगी

* इलेक्ट्रिक खिलौने व  साइकल सस्ती होंगी

* 3 करोड तक के टर्न ओवर वाले MSME को टैक्स में राहत

* रिटर्न के लिए नया आयकर फार्म जारी किया जाएगा

नई कर व्यवस्था का ऐलान

अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं

नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत…नए टैक्स स्लैब में छूट सीमा 7 लाख की गई

वेतन भोगियों को आयकर में छूट…. 7 लाख तक की कमाई तक टैक्स नहीं…. आयकर छूट सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख

नया टैक्स स्लैब

पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म की गई

0-3 लाख तक NIL

3-6 लाख तक 5%

6-9 लाख तक 10%

9-12 लाख तक 15%

सरचार्ज 37% से घटाकर 25% किया गया

नई टैक्स व्यवस्था देश की मूल टैक्स व्यवस्था होगी

12-15 लाख तक 20%

15  लाख से ऊपर 30%

Rashifal

राशिफल, 01 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 01 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

01 फरवरी 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 फरवरी 2023 :

आज के सितारे आपको एक सफल कर्मचारी व व्यापारी के रूप में प्रतिष्ठत करने वाले होगे। यानी संबंधित क्षेत्रों मे आपको उत्साह को देने वाले होगे। वैवाहिक जीवन के आंगन में हंसी खुशी होगी। पूंजीगत निवेश में लाभ का स्तर बढ़ा होगा। किन्तु धन मामलों में व्यय होगा। अदालती मामलों में परेशान होगे। अतः सावधानी रखें। 

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

: 01 फरवरी 2023

आज का दिन सैन्य, सुरक्षा, प्रबंधन, तकनीक के क्षेत्रों में प्रगति को देने वाला होगा। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा होगा। किन्तु धन मामलों में व्यय होगा। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चाहत के पल होगे। किन्तु सेहत के संदर्भों में सजग होने की जरूरत होगी। किन्तु यात्रा के संदर्भों में सतर्क रहें। 

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

: 01 फरवरी 2023

आज संबंधित कार्य व व्यापार में अधिक चौकसी के साथ सक्रिय होगे। जिससे संबंधित दल व विभाग के दायित्वों का निर्वाहन किया जा सके है। आज के सितारे आपके आर्थिक मामलों को साधने के लिहाज से सुखद होगे। पूंजीगत निवेश में लाभांश बढ़ा हुआ होगा। आज प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चाहत के पल होगे। किन्तु कानूनी मामलों में परेशान होगे। 

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

: 01 फरवरी 2023

आज दिन की शुरूआत आपके लिए उत्साह वर्धक होगी। चाहे वह कार्य तथा कैरियर से जुड़े क्षेत्र हो या फिर अन्य दूसरे मामले, हो आप बड़ी ही मजबूती से अपने कामों को पूरा करने में लगे हुये होगे। पूंजीगत निवेश में लाभांश बढ़ा हुआ होगा। प्रेम संबंधों में चाहत होगी। आज संतान पक्ष के लापरवाही पूर्ण रवैये से परेशान होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

: 01 फरवरी 2023

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

: 01 फरवरी 2023

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

: 01 फरवरी 2023

आज के सितारे भौतिक सुख के साधनों को बढ़ाने में सहायक होगे। आज का दिन वैवाहिक जीवन में हंसी खुशी के पलों को देने वाला होगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं। तो आज के सितारे सुखद परिणाम देने वाले होगे। यदि आप पूंजीगत निवेश करने को तैयार हैं, तो वांछित प्रगति होगी। प्रेम संबंधो में चाहत होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

: 01 फरवरी 2023

आज संबंधित संगठन व संस्था की तरक्की के लिए कुछ महत्पूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं। जिससे आपका राजनैतिक व कारोबारी कद उच्च होगा। आज घर परिवार में मांगलिक व वैवाहिक कामों को अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम होगे। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य मधुरता होगी। किन्तु आर्थिक क्षेत्रों में सफल होगे। 

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

: 01 फरवरी 2023

आज अध्ययन व अध्यापन से जुड़े मामलों में वांछित प्रगति होगी। यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे हैं। तो वांछित प्रगति के मौके होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः खान-पान का ध्यान दें। आज पत्नी व बच्चों के साथ जरूरी वस्तुओं की खरीद कर सकते है। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

: 01 फरवरी 2023

आज आर्थिक क्षेत्रों में वांछित प्रगति के मौके होगे। जिससे आपकी कंपनी तेजी से विकसित होती संस्थाओं की श्रेणी में शामिल होगी। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चाहत के पल होगे। आज घर परिवार को लेकर अधिक ऊर्जावान होगे। यदि कोई लेन के मामले हैं, तो उन्हें निपटाने में वक्त लग सकता है। अतः प्रयासों को जारी रखें। 

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

: 01 फरवरी 2023

आज का दिन राजनैतिक दंगल में आगे बढ़ने के मौकों को देने वाला होगा। यदि आप खेल, फिल्म तथा तकनीक से जुड़े हैं, तो संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति होगी। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य चल रहे तनाव के कमजोर होने के आसार है। पूंजीगत निवेश में लाभांश बढ़ा हुआ होगा। किन्तु सेहत के लिए आज का दिन मध्यम होगा। 

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 01 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 फरवरी 2023 :

Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी पर जरूर रखें इन बातों का ध्यान, जानें क्या  करें और क्या नहीं - Jaya Ekadashi 2023 on 1 february know niyam and to do  and not

नोटः आज जया एकादशी व्रत है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी कहा गया है, इसे भूमि एकादशी भी कहते हैं। यह एकादशी बहुत ही पुण्यदायी है, इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को नीच योनि से मुक्ति मिलती है एवं मृत्यु के बाद भूत-प्रेत नहीं बनना पड़ता है। इस वर्ष जया एकादशी 1 फरवरी,बुधवार को है।

सनातन धर्म में एकादशी का व्रत बहुत ही उत्तम माना गया है। इस व्रत का पालन करने से प्राणी के सभी कष्ट दूर होते हैं,भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। इनमें जया एकादशी प्राणी के इस जन्म एवं पूर्व जन्म के समस्त पापों का नाश करने वाली उत्तम तिथि है। इतना ही नहीं,यह ब्रह्मह्त्या जैसे जघन्य  पाप तथा पिशाचत्व का भी विनाश करने वाली है । श्री विष्णु को प्रिय इस एकादशी का भक्तिपूर्वक व्रत करने से मनुष्य को कभी भी पिशाच या प्रेत योनि में नहीं जाना पड़ता और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। पदमपुराण में इस एकादशी के लिए कहा गया है कि जिसने ‘जया एकादशी ‘ का व्रत किया है उसने सब प्रकार के दान दे दिए और सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया। इस व्रत को करने से व्रती को अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष,

तिथिः एकादशी दोपहर काल 02.03 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा, 

रात्रि कालः 27.23 तक है, 

योगः ऐन्द्र प्रातः काल 11.29 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.13, सूर्यास्तः 05.56 बजे।

पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड

                        पादरी बजिंदर का विवादों से पुराना नाता है। आरोपी को एक महिला को विदेश ले जाने के नाम पर दुष्कर्म करने और नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ विदेशों या संस्थाओं से पैसों के लेन-देन की शिकायतें लगातार आ रही थीं। आज पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड:जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, मोहाली में छापामारी; धर्म-परिवर्तन मामलों में पैसों के लेन-देन की जांच पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने चर्चों को निशाने पर लिया है।चर्चों के प्रोफेटों (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर टीमें छापामारी कर रही है

धर्म परिवर्तन के आरोपों के बीच जालंधर के Prophet Bajinder Singh के ठिकानों पर IT की रेड

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 31 जनवरी :

                        पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चर्चों के प्रोफेट (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर छापा मारा है. जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में छापेमारी जारी है। छापामारी के कारण चर्च से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी जगहें पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है। किसी को अंदर-बाहर जाने-आने की इजाजत नहीं है।

                        मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के ताजपुर स्थित प्रोफेट बजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर ED द्वारा छापामारी की जा रही है। वहीं मोहाली में बजिंदर के घर और अमृतसर में भी चर्च के प्रोफेट के घर पर रेड हुई है। किसी को अंदर-बाहर नहीं आने दिया जा रहा। बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

                        जालंधर के अलावा पंजाब के अमृतसर में भी ED की रेड जारी है। ED की दो गाड़ियां अमृतसर के कोट खालसा में पहुंची। यह घर पादरी अवतार सिंह का है। घर के अंदर इस समय पैरा-मिलिट्री फोर्स तैनात हैं। किसी को अंदर आने नहीं दिया जा रहा।

                        पास्टर बजिंदर सिंह के न्यू चंडीगढ़ स्थित घर, जीरकपुर और माजरी के पास पड़ते चर्च पर भी ED की टीमें पहुंची हैं। यहां भी टीमें सुबह से ही ठिकानों में हैं और जांच कर रही हैं। सभी ठिकानों पर पैरामिलिट्री फौर्स तैनात किया गया है।

धर्म परिवर्तन मामले में चल रही जांच

                        सूचना है कि यह पूरी रेड धर्म परिवर्तन के बढ़ रहे मामलों की जांच को लेकर है। पंजाब में बढ़ रहे मामलों के बाद केंद्र का ध्यान इस पर था। पूरे पंजाब में एक साथ जांच को शुरू किया गया है। जांच की जा रही है कि धर्म परिवर्तन मामलों में कहीं पैसों का लेनदेन तो नहीं है।

                        विदेशों या अन्य किसी संस्था से पैसों के लेन-देन के कनेक्शन की रिपोर्ट्स ED के पास पहुंची थी। जिसके बाद ED ने कुछ इनपुट्स के बाद पूरे पंजाब में कुछ पादरियों के ठिकानों पर एक साथ रेड की है। आने वाले दिनों में यह रेड कुछ और ठिकानों पर भी हो सकती है।

विदेशी फंडिंग की आशंका

                        ED जालंधर और कपूरथला के भविष्य वक्ताओं को ठिकानों पर विदेश से धन शोधन मामले को लेकर पहुंची है। पता चला है कि ED के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं कि जो कि यह साबित करते हैं कि पंजाब में धर्म परिवर्तन करवाने से लिए विदेश से दोनों प्रोफेट को फंडिंग हुई है। इसके अलावा भी अन्य मामलों को लेकर दोनों के घरों पर छापेमारी की गई है।

निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित

  • सामूहिक विवाह समारोह में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे 

विनोद कुमार तुषावर/खुशी चंडीगढ़ /पंचकूला /मोहाली /औरंगाबाद –  31 जनवरी :

                        संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आज यहां आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मिशन की आध्यात्मिक निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 48 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे | महाराष्ट्र के 56वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के समापन के बाद उसी स्थान पर औरंगाबाद के बिडकीन डीएमआयसी में यह समारोह संपन्न हुआ |

                        मिशन के सामाजिक सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत सादे, पर प्रभावशाली ढंग से आयोजित इस समारोह का शुभारंभ निरंकारी मिशन के पारंपरिक ‘जयमाला’ एवं ‘सांझा हार’ से हुआ |  संगीत के बीच पवित्र मंत्र स्वरुप 4 निरंकारी लांवां पढ़ी गयी एवं हर लांवां के अंत में सद्गुरु माता जी, निरंकारी राजपिता जी एवं अन्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा इन नव परिणीत जोड़ों पर फूलों की वर्षा की गई |

                        विवाह समारोह के अंत में इन नव विवाहित जोड़ों को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपनी दिव्य वाणी द्वारा आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आज इस समारोह में दुल्हे और दुल्हनों के परिणय सूत्र में बंधने से दोनों ओर के परिवारों का मिलन हुआ है तो दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को अपनाना है | आपस में ताल मेल रखते हुए प्रेम, नम्रता आदि दिव्य गुणों को अपनाकर जीवन में आने वाली कठिनाईयों को सुलझाना है | निरंकारी शादियों की विशेषता दर्शाने वाला जो सांझा हार है वह इसी बात का प्रतीक है कि गृहस्थ की जिम्मेदारी वर एवं वधू दोनों की है |  जीवन में सत्संग, सेवा, सिमरण करते हुए निराकार प्रभू को प्राथमिकता देनी है | अंत में सत्गुरु माता जी ने नव विवाहित जोड़ों को जीवन का आध्यात्मिक पहलू मजबूत रखते हुए उनके जीवन में हर प्रकार के खुशियों की मंगल कामना की |

समारोह की विशेषताएँ

                        आज के इस समारोह का स्वरुप आंतर्राज्यिक था |  इस विवाह समारोह में महाराष्ट्र से मुंबई, औरंगाबाद, चिपलून, नाशिक, सोलापूर, डोंबिवली, सातारा, नागपूर, रायगड, पुणे, कोल्हापूर एवं अहमदनगर क्षेत्रों से दुल्हे एवं दुल्हनें शामिल थी | महाराष्ट्र के अतिरिक्त पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से भी दुल्हे, दुल्हनें इस समारोह में शामिल थी |