राशिफल, 16 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

16 सितम्बर:

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 सितम्बर:

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 सितम्बर:

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 सितम्बर:

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आप पाएंगे कि आज लंबे वक़्त से अ‍टके कई सारे छोटे-छोटे, लेकिन अहम काम आप निबटाने में क़ामयाब हो रहे हैं। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 सितम्बर:

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 सितम्बर:

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 सितम्बर:

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 सितम्बर:

मकर/Capricorn

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 सितम्बर:

मीन/Pisces

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 16 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 16 सितम्बर 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  त्रयोदशी अपराहन् काल 03.11 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः  धनिष्ठा सांय काल 04.33 तक है, योग सुकृत प्रातः काल 11.41 तक है,  

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः कुम्भ, 

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.11, सूर्यास्तः 06.21 बजे।

वीरेश शांडिल्य ने साथियों सहित भगवान वामन के आगे शीश नवाया

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने साथियों सहित भगवान वामन के आगे शीश नवाया 
  •  ‘वीरेश शांडिल्य ने वामन भगवान के दर्शनों के बाद देश व विश्व में बैठे सनातनियों से आहवान किया कि शास्त्र नहीं पढ़ोगे तो अपनी संस्कृति व धर्म खो दोगे और यदि जरूरत पड़ने पर शस्त्र नहीं उठाओगे तो अपना राष्ट्र खो दोगे 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 सितंबर :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज भगवान वामन के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, समाज सेवी सुदेश जैन मिट्ठा, अनिल गोयल पानीपतिया, व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल, संजीव सेठ, ईशू गोयल, सुरेंद्र पाल केके, बाल कृष्ण बाली सहित भारी तादाद में विश्व हिन्दू तख्त के पदाधिकारी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने सनातन धर्म के सम्मान का प्रतिक मेला वामन द्वादसी बारे बताया कि यह ऐतिहासिक मेला है इस मेला का इतिहास सैंकड़ों वर्ष पुराना है। उन्होंने आज भगवान वामन के समक्ष सनातन को मजबूत करने का संकल्प लिया। समाज में भाईचारा मजबूत करने का संकल्प लिया और दुआ की कि अंबाला सहित देश में अमन शांति रहे और भगवान वामन हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर सिर को छत दें। वीरेश शांडिल्य के पुरानी अनाज मंडी पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। और कहा कि यह मेला सनातन के सम्मान का प्रतीक है और इस मेले में अंबाला जिला के हर छोटे बड़े व बुजुर्ग बच्चे को भगवान वामन का आशीर्वाद लेने के लिए आना चाहिए ताकि सनातन संस्कृति मजबूत हो और सनातन संस्कृति में कुरीतियां न फैलें। भगवान वामन के समक्ष शीश नवाने के बाद विश्व हिन्दु तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा। 

वीरेश शांडिल्य ने वामन भगवान के दर्शनों के बाद देश व विश्व में बैठे सनातनियों से आहवान किया कि शास्त्र नहीं पढ़ोगे तो अपनी संस्कृति व धर्म खो दोगे और यदि जरूरत पड़ने पर शस्त्र नहीं उठाओगे तो अपना राष्ट्र खो दोगे। वीरेश शांडिल्य का ब्राहामणों ने सम्मान किया और उन्हें सनातन धर्म मजबूत करने व देश में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने पर साधुवाद दिया और कहा कि आज वीरेश शांडिल्य भगत सिंह, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान, मदन लाल ढींगरा, सुखदेव सिंह, राजगुरू की तरह जान हथेली पर रखकर राष्ट्र को मजबूत करने का अभियान छेड़े हुए हैं। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से कहा कि आज उन्होंने वामन भगवान के समक्ष शीश नवाकर सरबत के भले की मांग की और दुआ की कि इस दुनिया में कोई भी ईलाज के अभाव से न मरे, भूख से ना मरे, नशा समाज से खत्म हो साथ ही वीरेश शांडिल्य ने भारत व भारत से बाहर बैठे सनातनियों से आहवान किया कि माथे पर तिलक लगाएं, जनेऊ डाले, नित नियम अपने इष्ट देवताओं के मंदिर जाएं, घंटी बजाएं इससे पूरे देश में सकारात्मकता आएगी और सनातन धर्म मजबूत होगा।

rashifal

राशिफल, 14 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

14 सितम्बर:

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 सितम्बर:

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 सितम्बर:

आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 सितम्बर:

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 सितम्बर:

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 सितम्बर:

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 सितम्बर:

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा। आज अचानक तबीयत खराब हो सकती है जिससे आप सारे दिन भर परेशान रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 सितम्बर:

मकर/Capricorn

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है। रात के वक्त आज आप बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि आपके दिमाग में कोई उलझन रहेगी और आप उसका हल नहीं ढूंढ पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

14 सितम्बर:

मीन/Pisces

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं। बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

Panchang

पंचांग, 14 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 सितम्बर 2024

नोटः आज पद्माएकादशी व्रत है। पद्मा एकादशी का व्रत भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इसे परिवर्तनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस एकादशी का विशेष महत्व है। दरअसल, चातुर्मास में जब भगवान विष्णु शयन करते हैं तो इस दिन वह करवट बदलते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  एकादशी रात्रि काल 08.42 तक है, 

वारः शनिवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  उत्तराषाढ़ा रात्रि काल 08.33 तक है, योग शोभन सांय काल 06.17 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः मकर, 

राहू कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 06.10, सूर्यास्तः 06.23 बजे।

सीफोर स्कूल रैंकिंग 2024 में संजय सरदाना हुए सम्मानित

सीफोर स्कूल रैंकिंग 2024 में मानव मंगल को मोहाली में मिला पहला स्थान, संजय सरदाना हुए सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

देश की प्रमुख शोध एजेंसी सीफोर द्वारा 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली को पंजाब के शीर्ष 3  को-एड डे स्कूल्स में से एक चुना है। मोहाली में मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जहां पहले स्थान पर रहा है, वहीं पंजाब में तीसरे और देश भर में 59 वें स्थान पर रहा है। नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सीफोर की ओर से मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। संजय सरदाना ने कहा कि यह मानव मंगल के लिए गर्व की बात है कि वह मोहाली में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहा है।
इससे पहले मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में संजय सरदाना को ” ग्रेटेस्ट टीचर” अवार्ड से सम्मानित किया गया था। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के वाइस चांसलर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, शिमला के डॉयरेक्टर आचार्य (प्रो.) राघवेंद्र पी तिवारी और एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के वाइस चांसलर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो.आरके कोहली ने उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया था। यह अवार्ड उन्हें डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिया गया था।
इसके अलावा हाल ही में एजुकेशन टुडे की ओर से किए गए सर्वे में पंजाब में पहला स्थान हासिल करने पर मानव मंगल स्मार्ट स्कूल को नई दिल्ली में सम्मान मिला था। एजुकेशन टुडे की ओर से देश भर के 1120 स्कूलों के किए गए सर्वे में मानव मंगल स्मार्ट स्कूल ने यह उपलब्धि हासिल की है। यह सम्मान भी संजय सरदाना ने हासिल किया। सर्वेक्षण, जूरी इनपुट और अभिभावकों की प्रतिक्रिया के संयुक्त विश्लेषण के आधार पर स्कूलों को रैंकिंग दी गई और अभिभावकों की प्रतिक्रिया के आधार पर स्कूलों को विभिन्न श्रेणियों में रैंकिंग और पुरस्कार दिया गया।
गौरतलब है कि सेंटर फॉर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सीफोर) रैंकिंग भारतीय शिक्षा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित बेंचमार्क है, जो स्कूल के प्रदर्शन का एक आधिकारिक मूल्यांकन प्रदान करता है। ये रैंकिंग एक व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया पर आधारित हैं, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढाँचा, संकाय गुणवत्ता और छात्र विकास जैसे विभिन्न पैरामीटर शामिल हैं। कई शहरों में हजारों स्कूलों का मूल्यांकन करने के साथ सीफोर  की रैंकिंग माता-पिता, शिक्षकों और हितधारकों के लिए समग्र शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले अनुकरणीय संस्थानों की पहचान करने में एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करती है। इससे पहले मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स को प्रतिष्ठित इमरजिंग ब्रांड ऑफ एजुकेशन इंडस्ट्री सम्मानित किया जा चुका है। यह अवार्ड दुबई में आयोजित समरोह में दिया गया था। मानव मंगल ग्रुप की स्थापना 1968 में हुई थी। अब मानव मंगल ग्रुप के चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला व जीरकपुर में कुल 6 स्कूल हैं जहां 11 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं  और इन स्कूलों में करीब 500 शिक्षक नियुक्त हैं।

21 हज़ार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे किरण वर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

कहते हैं कि कुछ करने का जूनून हो तो लोग ही इतिहास रच देते हैं. दुनिया में ऐसे लाखों उदहारण हैं जहां लोगों ने अपनी इच्छा शक्ति से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. ऐसे ही एक जुनूनी शख्स हैं किरण वर्मा, जिन्होंने संसाधनों की कमी के बावजूद 21 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा की. किरण को कपिल सहित कई सितारों ने सराहा दिल्ली के रहने किरण वर्मा ने 28 दिसंबर, 2021 को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से अपनी यात्रा शुरू की थी और 21,250 किमी से अधिक दूरी तय कर , 24 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेश के 270 जिलों से होते हुए किरण चंडीगढ़ पहुंचे हैं व चाहते हैं कि दिसंबर 2025 तक 5 मिलियन ब्लड डोनर्स तैयार हो जाएं. हर कहानी के किरदार की जिंदगी में एक ऐसा लम्हा जरूर होता है जो उसे सोचने पर मजबूर कर देता है और फिर वो इंसान एक बड़ा बदलाव लाने की राह पर निकलता है. किरण बताते हैं कि ऐसी दो घटनाएं थीं जिसने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. वो कहते हैं 2016 में एक बार रायपुर की एक महिला को अपने पति के लिए ब्लड की जरूरत थी, मैंने ब्लड डोनेट किया. जब महिला से बातचीत की तो पता चला कि उसे अपने पति के इलाज और ब्लड को अरेंज करने के लिए शरीर बेचना पड़ा. वहीं दूसरी वाक़या 2017 की है जब दिल्ली के AIIMS में 14 साल का एक बच्चा एडमिट था. वक्त पर प्लेटलेट्स नहीं मिल पाने की वजह से उसने अपने पिता के सामने ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. मेरे घर भी पहला बच्चा आने वाला था, तब मुझे लगा कि ये किसी के साथ भी हो सकता है और फिर मैंने एक बड़ा फैसला लिया, जिसमें मुझे मेरे परिवार ने सपोर्ट किया. ‘ब्लड नहीं मिलने की वजह से एक भी व्यक्ति की मौत ना हो’ मैंने अपनी नौकरी छोड़कर ‘सिंपली ब्लड’ नाम से NGO की शुरुआत की, जहां 2 लाख से ज्यादा ब्लड डोनर रजिस्टर्ड हैं. अब पूरे देश में ब्लड डोनेट करने की मुहिम को लेकर 21,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़ा हूं. किरण चाहते हैं कि लोग ब्लड डोनेशन को लेकर इतने जागरूक हों कि 2025 तक समय पर ब्लड नहीं मिलने की वजह से एक भी व्यक्ति की मौत ना हो. वो कहते हैं, ‘सरकार हॉस्पिटल बना सकती है. ब्लड बैंक बना सकती है, लेकिन ब्लड नहीं बना सकती. इसके लिए हमें ही आगे आना पड़ेगा.

पीजीजीसीजी-42, चंडीगढ़ में प्रिंटमेकिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 पीजीजीसीजी-42, चंडीगढ़ में प्रिंटमेकिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, प्रसिद्ध कलाकार डॉ. राहुल धिमान के मार्गदर्शन में संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (PGGCG-42), चंडीगढ़ के फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रिंटमेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित थी और इसे चंडीगढ़ के प्रसिद्ध प्रिंटमेकिंग कलाकार डॉ. राहुल धिमान के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जो प्रिंटमेकिंग के क्षेत्र में अपने गहन अनुभव के लिए जाने जाते हैं। इस आयोजन को प्राचार्या प्रो. डॉ बीनू डोगरा के सम्मानित मार्गदर्शन में और डॉ. विनोद कुमार, प्रमुख, फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यशाला में लगभग 50 उत्साही छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें प्रिंटमेकिंग की विभिन्न तकनीकों का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. धिमान के विशेषज्ञ निर्देशन में, छात्रों ने अपने व्यक्तिगत प्रिंट बनाए, जिन्हें वे गर्व के साथ अपनी कला की उपलब्धियों के रूप में घर ले गए। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों से 08 संकाय सदस्यों डॉ. संगम वर्मा, डॉ. अमित गंगानी, डॉ. अशोक चंब्याल, डॉ. लखबीर सर, सुनीता मैम, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. सोनिया, डॉ. रुबीना मैम ने कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे सहयोगात्मक और रचनात्मक माहौल और समृद्ध हुआ। छात्र और संकाय सदस्य दोनों ही प्रिंटमेकिंग की पेचीदगियों का अनुभव करने में सक्षम थे, जिससे साझा सीखने और कलात्मक अभिव्यक्ति का माहौल बना। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को पारंपरिक और समकालीन प्रिंटमेकिंग की दुनिया में डॉ. धिमान की विशेषज्ञ निगरानी में गहराई से प्रवेश करने का दुर्लभ अवसर प्रदान करती है। इसने छात्रों को प्रिंटमेकिंग प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ प्राप्त करने में मदद की, जिससे उनकी कलात्मक कुशलता और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला। यह आयोजन एक बड़ी सफलता रही, जिससे पीजीजीसीजी-42 के फाइन आर्ट्स विभाग को कला शिक्षा और नवाचार का केंद्र के रूप में सुदृढ़ किया गया। इस प्रकार के व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर, जो डॉ. राहुल धिमान जैसे विशेषज्ञों द्वारा संचालित होते हैं, विभाग लगातार अगली पीढ़ी के कलाकारों को प्रेरित करता है और विकसित करता है।

भाजपा नेता नीतिन कपूर ने गणेश उत्सव में पहुँच कर पूजा अर्चना की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13      सितंबर :

         भाजपा नेता नितिन कपूर  खालसा कॉलेज रोड पर गणपति उत्सव पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कपूर ने पूजा अर्चना करके भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर गणमान्य लोगों द्वारा कपूर का भव्य अभिनन्दन किया गया। नीतिन कपूर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि

सनातन संस्कृति के अनुसार हर अच्छा कार्य करने से पहले गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। गणेश जी दुखों को हरने के साथ साथ परिवार व समाज में सुख समृद्धि का भी प्रतीक माने जाते है। कपूर ने कहा कि श्री गणेश उत्सव भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देता है और लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि इन 11 दिनों में सभी अपनी दुख तकलीफें भूलकर गणेश जी की खूब सेवा करने में जुट जाते हैं और सभी में इन दिनों तक बहुत ही उत्साह देखने को मिलता है। कपूर ने बताया कि हम सब सौभाग्यशाली है जो हमें भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने राजनीतिक दृष्टि से भी विधानसभा चुनाव में लोगों से यमुनानगर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए अपील की। नितिन कपूर ने कहा कि धर्म और भाईचारे को क़ायम रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बन सके। कपुर ने बताया कि भाजपा का उद्देश्य सनातन संस्कृति और सम्पूर्ण राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करना है ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि भाजपा को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

पंजाब सरकार  हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ “एस्मा” एक्ट के तहत करे तुरंत  कार्रवाई

  • आम लोगों की परेशानी को देखते हुए पंजाब सरकार  हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ “एस्मा” एक्ट के तहत करे तुरंत  कार्रवाई  : बलवीर सिंह सैनी
  • डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान इलाज के बिना मरीज की मौत हो तो डॉक्टरों पर दर्ज हो 302 का मुकदमा : आरटीआई एक्टिविस्ट फ्रंट

 तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 13 सितंबर :

 आरटीआई एक्टिविस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया (राफ़ी) के अध्यक्ष बलवीर सिंह सैनी ने पंजाब के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा सुरक्षा की मांग के नाम पर पिछले कुछ दिनों से की जा रही हड़ताल को लोकतंत्र का अपमान और जनविरोधी बताया और कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों को मनमानी सजा दी जा रही है । इसकी सज़ा डॉक्टरों द्वारा हड़ताल के रूप में आम जनता को दी जा रही है और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ बाधित हो रही हैं।  जिसके लिए सरकार को इस हड़ताल को अवैध और असंवैधानिक घोषित करना चाहिए और हड़ताली डॉक्टरों को काम पर लौटने की चेतावनी देनी चाहिए और ऐसा न करने की स्थिति में “एस्मा अधिनियम” के तहत कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो इस मामले में न्यायपालिका को जनहित में हस्तक्षेप करना चाहिए ।

आरटीआई एक्टिविस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया (RAFI) के अध्यक्ष बलवीर सिंह सैनी ने कहा कि इस हड़ताल के पीछे मुख्य कारण कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर देश भर में आक्रोश है, जिसके आधार पर डॉक्टरों द्वारा यह हड़ताल की जा रही है । जबकि हकीकत यह है कि इस अमानवीय और बर्बर कृत्य के पीछे कोई और नहीं बल्कि इस मेडिकल कॉलेज के सुपर सीनियर और जूनियर स्टाफ हैं, जो अब कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हैं। स्वास्थ्य विभाग में कई अन्य चरित्रहीन और भ्रष्ट डॉक्टरों के उदाहरण दिये जा सकते हैं,  इसलिए इन सुरक्षा खामियों को लेकर बाहरी लोगों के बहाने डॉक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल गैरकानूनी है। 

बलवीर सिंह सैनी ने कहा कि दरअसल डॉक्टरों की मंशा इस बहाने असीमित शक्तियां हासिल करना है ताकि वे इसका इस्तेमाल अपनी मनमानी और भ्रष्ट गतिविधियों को बचाने के लिए कर सकें, जबकि कड़वी हकीकत यह है कि डॉक्टर खुद ही पुलिस से मिले हुए हैं उन्हें झूठे मामले दर्ज करने और झूठी मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है ।

इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया (राफी) के अध्यक्ष बलवीर सिंह सैनी ने कहा कि होशियारपुर के सिविल अस्पताल को कवर करने गए दो पत्रकार अश्वनी शर्मा और तरसेम दीवाना पर केस दर्ज करना , संगरूर के सरकारी अस्पताल में जाकर कवरेज़ करने गए दो पत्रकारों गुरमेल सिंह छाजली और कुलदीप सिंह सागू को एक महिला डॉक्टर द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के तहत झूठे केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया, इसके अलावा मोहाली सहित पूरे पंजाब में पत्रकारों के खिलाफ झूठे मामलों के अनगिनत उदाहरण दिए जा सकते हैं।  जब पंजाब में पत्रकार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक अन्य लोगों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है।  इस मामले की गंभीर प्रकृति को देखते हुए पंजाब सरकार और उसके मुखिया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को माननीय न्यायपालिका के साथ मिलकर इस मामले को दूरदर्शिता के साथ हल करना चाहिए ताकि झूठे मुक़दमों में फंसा कर किसी निर्दोष व्यक्ति का जीवन बर्बाद न हो सके । 

उन्होंने कहा कि आरटीआई एक्टिविस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया खुद सही मायनों में मानवता की सेवा करने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और पंजाब सरकार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की पुरजोर मांग करती है।  लेकिन साथ ही वह गलत प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग करते हैं ।