पहले दिन बड़े मियां दीवाने हास्य नाटक ने दर्शकों को किया लोटपोट, नाटक के अंत तक कुर्सियों से बंधे रहे दर्शक
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25अप्रैल :
हास्यम के पहले दिन तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023, ‘बड़े मियां दीवाने’ का मंचन सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में किया गया। इस हास्य नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा । हास्य रस से भरे इस नाटक ने दर्शकों को अंत तक खूब गुदगुदाया और उनका भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर यू टी फिनांस सेक्रेटरी विजय एन ज़डे, यू टी के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नवीन शर्मा, तथा पी एस कल्चरल अफेयर्स यू टी अनिल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
इमरान रशीद द्वारा लिखित यह नाटक प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू लेखक जनाब शौकत थानवी साहब के उपन्यास “बुधभास” पर आधारित था।
रंगबाज़ प्रोडक्शन, मुंबई द्वारा मंचित यह नाटक एक अमीर सनकी 80 साल के व्यक्ति के बारे में है, जो एक शानदार और तड़क-भड़क वाला जीवन जीने का आदी है और उनके पड़ोस में एक खूबसूरत युवा लड़की है जिसे वह बहुत पसंद करता है संयोगवश उनका बीटा भी उसी लड़की से प्रेम रुचि रखता है।
मीर साहब अपने पड़ोसी शेख इनायतुल्लाह की जवान बेटी के प्यार में पड़ जाते हैं, उनका बेटा ताबिश भी उसी लड़की (सुरैया) से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। दूसरी ओर शेख साहब सुरैया की शादी एक ऊर्जस्वी व्यक्ति, आकर्षक युवा लेखक, शौकत से करवाना चाहते हैं, जो मीर साहब और शेख साहब दोनों के परिचित हैं। शौकत मीर साहब के सच्चे शुभचिंतक हैं जो चाहते हैं कि वह अपनी तवायफ (हीरा और गुलाब) पर अपनी दौलत खर्च करना बंद करें और अपने अच्छे पुराने दिनों में लौट आएं। मीर साहब चाहते हैं कि शौकत शेख को समझाए कि वह उसकी बेटी के लिए सही इंसान है और साथ ही, शेख चाहता है कि शौकत मीर साहब की हरकतों का सामना करे और उसे सबक सिखाए। नतीजतन, शौकत एक अजीब से स्थिति में उलझ जाता है और यह सब कुछ बड़े कंफ्यूज़न, गलतफहमी, ईर्ष्या हंसी वाले दृश्य में बदल जाती है!
इस फेस्टिवल में तीन हास्य नाटक शामिल हैं, जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख थिएटर कलाकार शामिल हैं। यह फेस्टिवल चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन के कल्चरल अफेयर्स विभाग और टैगोर थिएटर सोसाइटी, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नाटकों का मंचन 27 अप्रैल तक रोजाना शाम 6:30 बजे टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 में होगा जिसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
हास्यम के दूसरे दिन (26 अप्रैल, बुधवार) ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर, जयपुर द्वारा ‘उधर का पति’ का मंचन किया जाएगा, जिसका निर्देशन तपन भट्ट ने किया है। वहीं , फेस्टिवल के अंतिम दिन (27 अप्रैल, गुरुवार) को, ‘माई वाइफ्स 8वां वचन’ का मंचन ग्रुप, द फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी, मुंबई द्वारा किया जाएगा, और जिसका निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया है।