मशहूर सिंगर सोनू निगम 28 अक्टूबर को नेक्सस एलांते मॉल में संगीत समारोह के दौरान अपनी लाइव प्र्रस्तुति देंगे। इस बात की घोषणा यहां नेक्सस एलांते मॉल ने की। संगीत समारोह के दौरान सोनू निगम अपने सदाबहार क्लासिक, दिल को छू लेने वाले गानों और चार्ट-टॉपिंग हिट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे । यह समारोह शहरवासियों के लिए आज तक के अपने सबसे यादगार पलों में से एक होगा।
सोनू निगम एक भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और अभिनेता हैं. उन्हें अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. बतौर प्लेबैक सिंगर सोनू को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है. उन्हें जनवरी 2022 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश के चैथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया है। सोनू मुख्य रूप से हिंदी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में गाते हैं, लेकिन उन्होंने ओडिया, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मराठी, नेपाली, मलयालम, कन्नड़, मैथिली भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी गाया है. निगम ने कई नॉन फिल्मी एल्बम जारी किए हैं और कुछ हिंदी फिल्मों में अभिनय भी किया है। उनके अब तक 5000 से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके हैं। उनका सबसे हालिया, ’रो लेन दे’, फिल्म ’रॉकी और रानी’ में सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ, जिन्होंने संगीत की दुनिया को अपनी दिल छू लेने वाली गूंज से और समृद्ध किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/Sonu-Nigam.jpeg18001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-06 11:53:432023-10-06 11:53:57मशहूर सिंगर सोनू निगम 28 अक्टूबर को नेक्सस एलांते मॉल में देंगे अपनी लाइव प्रस्तुति
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने बुधवार को समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर का नाम आया है। केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वे शामिल हुए थे। वहीं दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि रामायण पर आधारित एक फिल्म में वो भगवान श्रीराम के किरदार में दिखने वाले हैं। रणबीर कपूर खुद को बीफ प्रेमी बताए जाने के कारण भी आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।
ED ने पाया है कि हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए का पेमेंट किया गया था। वहीं 42 करोड़ रुपए का पेमेंट कैश के जरिए किया गया था
ऑनलाइन गेमिंग महादेव ऐप मामले में 6 अक्टूबर 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया गया है
रणबीर कपूर खुद को बीफ प्रेमी बताए जाने के कारण भी आलोचकों के निशाने पर रहे हैं
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर अपने दमदार अभिनय के लिए काफी जाने जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में रणबीर का नाम विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। खबर है कि देश के प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से ब्रह्मास्त्र फिल्म कलाकार रणबीर कपूर को समन भेजा गया है। मालूम हो कि ऑनलाइन गेमिंग ऐप को लेकर अभिनेता के खिलाफ ईडी की ओर से कार्रवाई की गई है।
दरअसल, जांच एजेंसी को शक है कि रणबीर कपूर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ी रकम ली है। बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा ‘ए’ लिस्ट के बॉलीवुड और टॉलीवुड के सितारे भी ईडी के रडार पर हैं और जल्द सबको समन किया जाएगा. इतना ही नहीं, कई स्पोर्ट्स सितारे भी जांच एजेंसी के शक के दायरे में हैं।
इनमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नेहा कक्कर, आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, अली असगर, विशाल डडलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह शामिल हैं। ED के अलावा कई राज्यों की पुलिस भी इस मामले की जाँच कर रही है। ED ने पाया है कि हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए का पेमेंट किया गया था। वहीं 42 करोड़ रुपए का पेमेंट कैश के जरिए किया गया था।
एक रिपोर्ट की मानें तो इन एक्टर्स और सिंगर्स ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के फंक्शन अटैंड किए थे। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। शादी में इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म भी किया था।
इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी कलाकारों ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी का फंक्शन अटैंड किया था। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस मौके पर इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म किया था, जिसके लिए इन्हें मोटी रकम भी दी गई थी।
दुबई के आलीशान होटल में हुई इस शादी को मुंबई की इवेंट कंपनी R1 इवेंट ने ऑर्गेनाइज किया था। मुंबई में इस कंपनी के दफ्तर पर ED ने छापेमारी भी की है। पता चला है कि इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए, 42 करोड़ रुपए में तो सिर्फ होटल की बुकिंग हुई थी।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था।
ED के सूत्रों की मानें तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
इसी साल फरवरी में हुई अपनी शादी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था।
पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है।
महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप एक गेम ऐप है जिसे 30 सेंटर्स से ऑपरेट किया जाता है। इसके प्रमोटर्स दुबई से हैं, जहां बेटिंग अवैध है। शुक्रवार को ही रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।
रणबीर कपूर पर इंडस्ट्री का काफी ज्यादा पैसा लगा हुआ है। उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल का बजट 100 करोड़ रुपए है। एनिमल एक ऐसी फिल्म है, जिसका इंतजार रणबीर कपूर के फैंस काफी समय से कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी हिट रही थी। इस फिल्म में उन्होंने एक कूल, फंकी और लवर बॉय टाइप रोल प्ले किया था।
एनिमल ठीक इसके उलट है। इसमें रणबीर की आक्रामक छवि देखने को मिली है। खबर यह भी है कि नितेश तिवारी की रामायण बेस्ड फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसका प्री-प्रोडक्शन का काम हो चुका है।
यश ‘KGF’ सीरीज के बाद पूरे देश में लोकप्रिय हो चुके हैं। हालाँकि, रणबीर कपूर खुद को ‘बिग बीफ गाय(guy)’ बता चुके हैं, ऐसे में उनके श्रीराम का किरदार अदा करने को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। ये तीन फिल्मों की सीरीज होगी। 2024 की पहली तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू होगी। पहली फिल्म में यश का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। ऑस्कर विजेता कंपनी DNEG इसका VFX डिजाइन करेगी। फरवरी 2024 से लेकर अगस्त तक इसकी शूटिंग चलेगी, जुलाई में यश शूटिंग में शामिल होंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/Ranveer-Kapoor.jpg540850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 13:19:042023-10-04 13:19:41रणबीर कपूर को ED ने तलब किया, ₹5000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, नेक्सस एलांते ने एटिपिकल एडवांटेज के साथ हाथ मिलाया है। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर का दिव्यांगों द्वारा लाइव परफाॅरमेंस प्रस्तुत की जाएगी। लाइव परफाॅर्मेमेंस 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जहां कस्टमर्स और संगीत प्रेमी दिव्यांग गायकों की प्रतिभा देखने के लिए एक साथ आएंगे। एटिपिकल एडवांटेज, एक अग्रणी मंच है जो दिव्यांगों को एक असाधारण सहयोग के लिए सशक्त बनाता है।
नेक्सस एलांते और एटिपिकल एडवांटेज द्वारा संचालित, दिव्यागं गायक की म्यूजिक परफाॅरमेंस की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दिव्यांग (दृष्टिहीन) गायक सागर कपूर एक कुशल गायक हैं, जिनका मानना है कि संगीत की शक्ति से दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है।
नेक्सस मॉल्स पोर्टफोलियो के सीओओ, श्री जयेन नाइक ने कहा, “हम हमेशा ऐसे आयोजनों को आयोजित करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं जो अलग होते हैं और जब प्रतिभा को मंच प्रदान करने की बात आती है तो हम हमेशा सबसे आगे रहे हैं। इस स्वतंत्रता दिवस के लिए, हमने एटिपिकल एडवांटेज के साथ हाथ मिलाया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे संरक्षक विशेष योग्यता वाले इन दिव्यांगों की अद्भुत प्रतिभा का अनुभव कर सकें। मुझे विश्वास है, यह सक्रियता कुछ ऐसी होगी जो न केवल हमारे ग्राहकों के लिए, बल्कि हमारे खुदरा भागीदारों और टीम के लिए भी एक यादगार साबित होगी।
इस स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान नेक्सस मॉल पोर्टफोलियो में परफाॅरमेंस् करने के लिए लगभग 13 दिव्यांग गायक और गायक सागर और अनन्या के साथ शामिल होंगे।
एटिपिकल एडवांटेज की सह-संस्थापक और सीओओ गीतिका मेहता ने कहा ’मैं नेक्सस मॉल पोर्टफोलियो और एटिपिकल एडवांटेज के बीच अद्भुत सहयोग को देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि हम उनके कुछ मॉल में दिव्यांग गायकों को बढ़ावा देने के लिए एकजुट हुए हैं। यह असाधारण पहल समावेशिता की शक्ति और इस विश्वास को प्रदर्शित करती है कि हर आवाज को सुना जाना चाहिए और उसका जश्न मनाया जाना चाहिए।’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/Nexus-Elante.jpeg10731920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-11 12:51:462023-08-11 12:52:51स्वतंत्रता दिवस पर नेक्सस एलांते और एटिपिकल एडवांटेज द्वारा संगीतमयी कार्यक्रम में लाइव प्रस्तुति देंगे दिव्यांग गायक
Crown on Crown Miss & Mrs Fashion Show (Season-2) was held here under the aegis of The Glorify International. In the Mrs category, the winners were Santwana Ken (main title), Neeti Gill (1st runner-up) and Shreya (2nd runner-up). In the Miss category, the winners were Swati (main title), Aisha Sheikh (1st runner-up) and Yashika (2nd runner-up). Aisha Sheikh was also announced as the brand ambassador for the Miss category. The show was organized at Hotel Pearl, Chandigarh.
Organizer Mrs Sanam Gill said, “The second edition of Crown on Crown Miss & Mrs Fashion Show was a big success. Its main attractions were the ramp walk, dance masti, sashes, crowns, return gifts, and the photoshoots.”
Co-organiser, Dinesh Sardana said, “The aim behind this event was to provide a platform for women and children to enjoy the ramp walk and be entertained also.”
Chief guests of the show were Nancy Ghuman and Pala Ram Saini, who announced the beginning of an NGO – FLY organization. Its slogan is ‘Manav Sewa Hai Anmol, Nahi Hai Iska Koi Mol’. Sukhwinder Saini, President, Zirakpur Press Club, Mukesh Chauhan, Director, Media Mantraa also graced the programme as special guests.
The programme was attended by Ranjita Mehta, Savita Khindri, Alfaaz, Amandeep Kaur, Anaya Sharma, Ayesha Sheikh, Preeti Walia (Super Jury), Rupali Prakash Chhabra, Neetu Singh, Ruchi (Jury), Akshita Arora (Show Stopper), Sonali Sharma (Glorify Model), Arishti (Star Kids of Glorify), Khushboo Jain (Queen Model), Sam Ratan, Gagan Chahal, Vikram (Anchor), and Rajni Raj.
Sponsors of the show included: Meraki, Vivo, Kitty Bread, Jeshine, Media Mantra, Titli, Black Cat Security, SDS Photography, Ayesha Makeover, Matrika, Sonali, Tarlochan, Neha Khanna, Satinder Kaur Plaha, Suparna Burman, Jaggi, Mukesh, Ravi. Ekam, Surinder, Anand Rawat (Pearl Hotel).
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230805-WA0087.jpg10661600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-07 13:50:102023-08-07 13:50:38Crown on Crown Fashion Show held in Chandigarh
डांसस्पोर्ट एसोसिएशन, हरियाणा (डीएसएएच) ने यहां प्रथम राज्य ब्रेकडांस चैंपियनशिप का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 30 ब्रेकडांसरों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रसिद्ध डांसर व कोरियोग्राफर – बी-बॉय वसीम और जॉनी इस चैंपियनशिप के जज थे।
ब्रेकिंग प्रतियोगिता में बी-बॉय लिटिल शैडो को प्रथम स्थान मिला, जबकि बी-बॉय किंजू प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। इस बीच, ऑल-स्टाइल प्रतियोगिता में अभिषेक पहले स्थान पर रहे और नताशा को रनर अप चुना गया।
उल्लेखनीय है कि ब्रेकडांसिंग स्पोर्ट क्लाइंबिंग, स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग जैसे चार खेलों में से एक था, जिसे पेरिस में 2024 ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल करने के लिए आगे रखा गया था।
इस अवसर पर, डांसस्पोर्ट एसोसिएशन, हरियाणा की महासचिव बर्षा ने कहा, “हम हरियाणा से ऐसे खिलाड़ी तैयार करना चाहते हैं जो 2028 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए हमें हरियाणा सरकार और प्रायोजकों से सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और प्रशिक्षण की लागत वहन करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए, हम प्रायोजकों और हरियाणा सरकार दोनों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और ब्रेकडांसरों को प्रशिक्षित करने में हमारी मदद करें, ताकि हमारे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि डीएसएएच द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में हरियाणा के कुछ बेहद प्रतिभाशाली ब्रेकडांसरों की पहचान की गई, जिन्हें ओलंपिक 2028 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार किया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पंचकूला के पार्षद सुरेश वर्मा। उन्होंने युवा प्रतिभाशाली ब्रेक डांसर्स की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उभरते नर्तकों को इतना अच्छा मंच प्रदान करने और इस नृत्य खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों की भी सराहना की।
बर्षा के अलावा डीएसएएच के जो अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे उनमें उपाध्यक्ष राहुल राणा और कोषाध्यक्ष अजय शामिल थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/Dancesport-Association-Haryana-organised-the-1st-state-breakdance-Championship-in-Panchkula.jpeg600900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-03 13:02:162023-08-03 13:02:52डांसस्पोर्ट एसोसिएशन हरियाणा ने पहली राज्य ब्रेकडांस चैंपियनशिप आयोजित की
मैग्निफिसेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस (एमएफपी) के बैनर तले सस्पेंस, थ्रिलर व रोमांच से भरी हिन्दी फीचर फिल्म बंगलो नम्बर 511 जल्द ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है जिसमें मुख्य कलाकार बाॅलीवुड व पाॅलीवुड अभिनेत्री और प्रसिद्ध एस्ट्रोलाॅजर स्वर्गीय पी खुराना की शिष्या गद्दीनशीन पी शिल्पा धर होगीं और फिल्म में जाने माने बाॅलीवुड व पाॅलीवुड अभिनेता कंवलप्रीत सिंह होगें। फिल्म को पंजाब व दिल्ली के विभिन्न स्थानों में बखूबी फिल्माया जाएगा। इस फिल्म के पोस्टर को बुधवार को अनावरण किया गया।
यहां आयोजित एक प्रैस वार्ता में एमएफपी व फिल्म बंगलो नम्बर 511 की प्रोड्यूसर कविता सलूजा व फिल्म प्रोड्यूसर रोहित कुमार, जो कि एमएफपी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी है, ने बताया कि यह फिल्म एक सस्पेंस व थ्रिलर है जो कि दर्शकों को फिल्म के अंत तक बांधे रखेगी। फिल्म की कहानी को विजय सोदाई ने लिखा है और इसे एमएफपी के डायरेक्टर मंजुल बत्रा डायरेक्ट करेंगे । उन्होंने बताया कि फिल्म के बन जाने के बाद फिल्म को दो प्रादेशिक भाषाओं पंजाबी व हरियाणवी में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म बंगलो नम्बर 511 के डायरेक्टर मंजुल बत्रा, जो कि मशहूर गाने द वेडिंग, पटियाला पेग जैसे सुपरहिट गानों के निर्देशक व अभिनेता भी रहे हैं, ने बताया कि फिल्म के लेखक विजय सोदाई ने जब कहानी को सुनाया तो उन्होंने कहानी को डायरेक्ट करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि कहानी शादी का दुल्हा ढूढंने से शुरु होती है जो कि बाद में सस्पेंस व थ्रिलर का रूप धारण कर लेती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/Photo-2_MFP-1-scaled.jpg17272560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-20 12:14:042023-07-20 12:14:28बंगलो नंबर 511 में बाॅलीवुड व पाॅलीवुड अभिनेत्री पी शिल्पा धर मुख्य भूमिका निभाएंगी
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 जुलाई :
देश एवं प्रदेश में फैल रहे भ्रष्टाचार तथा नशे के विरोध में बनने वाली शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द पे ऑफ (कर्मों का फल) का शुभ मुहूर्त मॉडल टाउन स्थित जीएम कॉन्टिनेंटल में शिक्षा मंत्री कंवर पाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा तथा नगर निगम के मेयर मदन चौहान द्वारा किया गया।
भारी बरसात के बीच शिक्षा मंत्री ने नारियल फोड़ते हुए भगवान श्री गणेश का भोग लगाया और इस फिल्म के निर्माता अमित मनकट तथा निर्देशक आशु वर्मा को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। एंटी करप्शन एंड क्राईम प्रीवेंशन एनजीओ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहना था कि आज के इस युग में यह फिल्म लोगों को नशे के विरुद्ध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने में जागरूक करेंगी।
उन्होंने कहा जिस प्रकार तेजी से इस समाज में भ्रष्टाचार एवं नशा खेल रहा है दोनों ही चिंता का विषय है। सरकार तो अपने स्तर पर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास कर ही रही है तथा यदि एनजीओ भी इस दिशा में कोई फिल्म बना कर लोगों को जागरूक करते हैं यह और भी अधिक सराहनीय कार्य है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार रजा मुराद, शाहबाज खान, तरसेम सिंह, पुलिस के वास्तविक अधिकारी एवं अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। फिल्म की शूटिंग भी यमुनानगर में ही होनी हैं।
विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम मेयर मदन चौहान कभी कहना था कि फिल्म समाज का आईना होती है और फिल्म के माध्यम से समाज किसी भी बुराई के प्रति जागरूक होता है। एंटी करप्शन एंड क्राईम प्रीवेंशन की टीम द्वारा जो यह बीड़ा उठाया गया है वह सराहनीय है और इससे निश्चित रूप में समाज से नशा एवं भ्रष्टाचार कम होगा।
फिल्म से जुड़े अमित कुमार, आशु, गुरुजी, सुरेश गर्ग, गौरव भंडारी तथा वीरेंद्र त्यागी का कहना था कि इस फिल्म के माध्यम से जिले के भी कई कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। देश की यदि बात की जाए तो इस समय दो ही अहम मुद्दे हैं जो समाज को खोखला कर रहे हैं एक तो भ्रष्टाचार और दूसरा नशा, इन दोनों पर ही अंकुश लगना जरूरी है।
इस फिल्म को लेकर जिले व प्रदेश की जनता भी उत्साहित है। फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि एक-दो दिन में ही यदि मौसम ने साथ दिया तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230710-WA0034.jpg7251280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-10 11:58:532023-07-10 11:59:16नशे एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शिक्षा मंत्री द्वारा मुहूर्त किया गया
श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 -ए में शिक्षा में रंगमंच (थियेटर इन एजुकेशन) विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जो हेड, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन व डायरेक्टर, आईसी एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर, पांडिचेरी विश्वविद्यालय की विदूषी डॉ. राधिका खन्ना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
थिएटर और शिक्षा दोनों में व्यापक विशेषज्ञता वाली अनुभवी फैसिलिटेटर के नेतृत्व में कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के विषयों को बताया गया जिसमें शिक्षा में थिएटर का महत्व, थिएटर तकनीकों का प्रभावी एकीकरण, व्यावहारिक उदाहरण, केस अध्ययन, और थिएटर को लागू करने की चुनौतियाँ और अवसर शामिल रहे।
डाॅ राधिका खन्ना ने विभिन्न अभ्यासों के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों का कुशलतापूर्वक मार्गदर्शन किया जिससे आपसी संचार, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और सहानुभूति को बढ़ाने में थिएटर की क्षमता को प्रदर्शित किया।
डाॅ राधिका ने उपस्थित सुविधाप्रदाताओं की उनके ज्ञान, आकर्षक प्रस्तुति और शिक्षकों को थिएटर को एक मूल्यवान शैक्षिक उपकरण के रूप में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया l शिक्षकों ने गतिविधि में भाग लेते हुए उसका एहसास महसूस किया और अपने व्यक्तित्व में बदलाव पाया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230708-WA0026.jpg7181600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-08 13:49:492023-07-08 13:50:25थियेटर इन एजुकेशन विषय पर शिक्षकों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
धरती पर भगवान का रूप होते हैं डॉक्टर्स : सुकृति मल्होत्रा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01 जुलाई :
समाज सेविका सुकृति मल्होत्रा ने नेशनल डॉक्टर डे पर सभी चिकित्सकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुकृति मल्होत्रा ने बताया कि डॉ विधान चन्द्र राय की याद में मनाया जाता है जिन्होंने अपने जीवनकाल में चिकित्सक एक स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् तथा सफल राजनीतिज्ञ के रूप में काम किया सुकृति मल्होत्रा ने कहा कि देश के डॉक्टर हर दिन कड़ी मेहनत व सूझबूझ से हजारों लोगों के जीवन की रक्षा करते हैं इसलिए हमें भी डॉक्टर्स के प्रति सराहना और सम्मान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अमेरिका हर साल 30 मार्च को गिफ्ट मैसेज और हेस्टैक के साथ राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाता है। डॉक्टर डे के अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट सुकृति मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं और धरती पर भगवान के समान माने जाते हैं क्योंकि डॉक्टर ही मौत से जूझ रहे व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करते हैं। सुकृति ने इसका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यमुनानगर जिला में डॉक्टर बीएस गाबा का परिवार निस्वार्थ भाव से इस क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि गाबा परिवार द्वारा न केवल जिला बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उनके परिवार अनेकों जिलों के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि गाबा अस्पताल में वह सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है जो पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर मिलती हैं और यही कारण है कि लोग यहां उपचार करवाकर स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। डॉक्टर गाबा द्वारा विगत पिछले कई वर्षों में हजारों लोगों को जीवनदान दिया गया है जिससे पता चलता है कि डॉक्टर वास्तव में भगवान का दूसरा रूप होते हैं।
इस अवसर पर सुकृति मल्होत्रा ने देश व प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने देश के चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए तथा नैतिक व सामाजिक रूप से सहयोग करके डॉक्टर डे की सार्थकता को सिद्ध करना होगा। इस अवसर पर डॉ स्वाति गाबा डॉक्टर निखिल बंसल डॉक्टर दमन गाबा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230701-WA0017.jpg543434Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-01 12:06:442023-07-01 12:07:03देश के चिकित्सकों का सहयोग व सम्मान जरूरी : सुकृति मल्होत्रा
फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की बिहेवियरल एंड मेंटल हेल्थ साइंसेज टीम ने आज यहां नशीली दवाओं की लत पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह आयोजन हर साल 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है “पीपल फर्स्ट: स्टॉप स्टिग्मा एंड डिस्क्रिमिनेशन, स्ट्रेंथन प्रीवेंशन है।”
ओपीडी परिसर में प्रस्तुत यह नाटक फोर्टिस हॉस्पिटल के साइकेट्रिस्ट विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. हरदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। नाटक का मंचन फोर्टिस मोहाली से जुड़े विभिन्न संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट इंटर्न द्वारा किया गया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. परनीत सिद्धू ने नाटक और हास्य के माध्यम से नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नाटक का कॉर्डिनेशन किया।
डॉ. हरदीप ने कहा, “नुक्कड़ नाटक ड्रग एब्यूज से जुड़े विभिन्न मिथकों को तोड़ने और पीड़ितों (नशे का आदी और उनके परिवारों) को उचित उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास था। मुख्य विचार यह बताना है कि लत किसी भी अन्य पुरानी बीमारी की तरह एक बीमारी है और इसके लिए सहायता सदैव उपलब्ध है।”
अधिकांश समय, जैसा कि देखा गया है, नशे के आदी लोगों को या तो बिना इलाज के छोड़ दिया जाता है या 3-6 महीने के लिए विभिन्न हिरासत केंद्रों में छोड़ दिया जाता है, यह दावा करते हुए कि यह नशा मुक्ति केंद्र है, जबकि वहां कोई मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर नहीं होता है।उन्होंने बताया कि अगर ठीक से इलाज किया जाए तो नशे की लत के शिकार ज्यादातर लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। इसके लिए, परिवारों और समाज को, बड़े पैमाने पर, अपनी धारणा बदलनी होगी – यह सिर्फ एक सामाजिक बुराई या बुरी आदत नहीं है, यह एक बीमारी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/DSC_4543.jpg10801620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-26 12:38:102023-06-26 12:38:35फोर्टिस मोहाली ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ड्रग एब्यूज पर शहरवासियों को किया जागरूक
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.