चंडीगढ़ नाटक अकेडमी की प्रस्तुती आज
चंडीगढ़ : 29 मई, 2018
आज सायं टैगोर थिएटर में ‘चंडीगढ़ संगीत नाटक अकेडमी’ द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी.
आज शहर के 9 सरकारी स्कूलों में लगाईं गयी विभिन्न कार्यशालाओं में प्रशिक्षित बच्चे प्रस्तुती देंगे.
चंडीगढ़ : 29 मई, 2018
आज सायं टैगोर थिएटर में ‘चंडीगढ़ संगीत नाटक अकेडमी’ द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी.
आज शहर के 9 सरकारी स्कूलों में लगाईं गयी विभिन्न कार्यशालाओं में प्रशिक्षित बच्चे प्रस्तुती देंगे.
चंडीगढ़ : 28 मई, 2018
22 जून को देश विदेश के सिनेमों का श्रंगार बनने जा रही पंजाबी फिल्म अशीश का ट्रेलर आज स्थानीय इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित देव सिनेमा में रिलीज किया गया। फिल्म के निर्देशक लेखक व प्रसिद्ध अदाकार राणा रनबीर ने बताया कि फिल्म में मां- बेटे के पवित्र रिश्ते व सच्चे प्यार की कहानी को आधार बना कर इसको इस किस्म की रंगत दी गई है कि फिल्म पंजाबी सिनेमा जगत में नए कीर्तिमन स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी,फिल्मांकन व संगीत आदि के चयन करते समय बड़ी संजीदगी से काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि फिल्म के गीतों को संगीत तेजवंत किट्टू व रूपिन काहलों ने दिया है जबकि गीतों की रचना गिल रौता,अमर कवि व उन्होंने खुद की है। फिल्म के प्रोडिऊसर लवप्रीत सिद्धू ने कहा कि अशाश एक अलग विषय पर बनी ऐसी फिल्म है जो हर वर्ग के दर्शकों की पर्ख की कसौटी पर खरी उतरेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की प्रोडक्शन में प्रदीप संधू ने उनका साथ निभाया है। फिल्म के मुख्य अदाकार
कुलजिंदर सिद्धू पर्दे पर नजर अाएंगे जबकि अदाकारा के रूप में नेहा पवार उनका साथ देगी। उन्होंने बताया कि फिल्म का संगीत प्रसिद्ध कंपनी सागा म्यूजिक द्धारा रीलीज किया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने इसके सफल फिल्मांकण के लिए पूरी मेहनत की है,इसके साथक नतीजे जरूर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही फिल्म का विषय काफी संजीदा लगता है लेकिन इसमें गंभीरता के साथ साथ मनोरंजन का भी भंडार है।
इस मौके पर कुलजिंदर सिद्धू ने कहा कि जहां फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करने वाली है। वहीं फिल्म का संगीत भी कानों में मिठास भरने वाला है। उन्होंने बताया कि फिल्म मोटे तौरपर दर्शकों की कचहिरी में यह संदेश छोड़ेगी कि भोले व इमानदार लोग कभी जिंदगी में फेल नहीं होते। उन्होंने बताया कि भले ही प्रसिद्ध गायक व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने इस फिल्म में गेस्ट एक्टर की भूमिका निभाई है लेकिन उनकी भूमिका दमदार है। इसके अलावा सरदार सोही,रूपिंदर रूपी, सीमा कौशल, मलकीत रौनी, चरनप्रीत मान, कॉमेडी कलाकार रघवीर बोली,शविंद्र विक्की, सैमूयल जॉहन,जग्गी धूरी,रविंदर मंडी,श्वीन रेखी,दिलराज,उदय व गुरप्रीत भंगू आदि भी विभिन्न किरदार निभाएंगे।
मुंबई। वेटरन एक्टर गीता कपूर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। 57 साल की गीता कपूर को बीमारी के बाद उनके बच्चों ने लगभग सालभर पहले बेघर कर दिया था।
शनिवार सुबह लगभग 9 बजे गीता कपूर ने मुंबई के एसआरवी हॉस्पिटल में आख़िरी सांस ली। प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके हवाले से कहा गया है कि हमने उनकी देखभाल करने की पुरज़ोर कोशिश की, लेकिन अंतत: उन्होंने हार मान ली। एक साल तक वो अपने बच्चों का इंतज़ार करती रहीं, लेकिन कोई उनसे मिलने नहीं आया। पिछले शनिवार को ही उन्हें ख़ुश करने के लिए हमने ब्रेकफास्ट का आयोजन किया था। वो ठीक दिख रही थीं, लेकिन अंदर से वो ख़ुश नहीं थीं। वो आख़िरी वक़्त में अपने बच्चों को देखना चाहती थीं। जानकारी के अनुसार, गीता कपूर की मृत्यु प्राकृतिक है। उम्र की वजह से उनकी तबीयत ख़राब हो रही थी।
अशोक पंडित ने इस बारे में ट्वीट भी किया था। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एंबुलेंस में गीता कपूर के पार्थिव शरीर को रखते हुए देखा जा सकता है। पंडित ने लिखा था- ”वृद्धाश्रम में स्वर्गीय गीता कपूर के दोस्त उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं। उन सभी की आंखों में आंसू थे और सभी सदमे में थे। उनके अपने बच्चों से कहीं अच्छे, जिन्होंने उन्होंने छोड़ दिया था। मेरे लिए अविस्मरणीय और ह्दय-विदारक अनुभव।”
Deepika Padukone’s last film broke all the box-office records. She played the titular role in Sanjay Leela Bhansali’s Padmaavat and received immense appreciation for her fine performance in the film. Post Padmaavat, Deepika was to start shooting for Vishal Bharadwaj’s film with Irrfan Khan. However, the film has been postponed due to Irrfan’s health.
About her next project, Deepika said, “I can’t tell you how many people have said, “can you do another Yeh Jawaani Hai Deewani?” But people aren’t making that many love stories anymore. Everyone is making sports biopics. I want to do something fun and light – that’s my brief! And that hasn’t come as yet.”
Deepika and the team are yet to make a formal announcement, but it is believed that Deepika has given her nod to the project.
There were reports that Deepika has not signed her next film due to the quality of roles coming her way. She wanted to sign an author-backed role and well, it seems that the superhero film is just that!
भारत में पहली बार
एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में पहली बार प्रवेश करने के लिए पहली बार प्रयास(सड़क से यात्रा) 19 दिनों में 13500 किलोमीटर (हालांकि 15 दिनों में कवर करना चाहते हैं) फॉर्च्यूनर द्वारा
एशिया बुक ऑफ रिकार्डस
और
भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
भारत के चार कोने
1) लेह खारदुंगला से 29 मई को प्रस्थान
2) अरुणाचल प्रदेश तेजू
3) कन्याकुमारी
4) गुजरात कोटेश्वर
खारदुंगला को वापस आती बार कश्मीर होते हुए
चार ट्राई सिटी के युवा
रोहिन सिंगला (ग्रुप लीडर) जिन्होंने दवाओं की डीलरशिप छोड़ अपने दिल की आवाज सुन ,पहले दो बार लेह की यात्रा की यादें ताजा करने व और अपने पैशन को फॉलो करने एशिया बुक ऑफ रिकार्ड की ओर चल पड़े हैं
सुखीविंदर सिंह ( कार सेल पर्चेस के बिज़नेस में हैं )
नीलेश शर्मा. ( टोयोटा और महिंद्रा में टेक्निकल पोस्ट पर रह चुके , अब रस्ते में कार की टेक्निकल देख रेख करेंगे
हरसिमरन ( शायद जन्मे ही फोटोग्राफी के लिए हैं , जूनून है फोटोग्राफी का
फॉर्च्यूनर कार , गोप्रो कैमरे के साथ फिट कार के बोनेट पर पूरी रूट मैप के साथ (अंदर और बाहर की ओर से पूरी तरह से यात्रा की फोटोग्राफी के लिए
सहयोगी समर्थन के लिए एफबीआई बाइकर्स 8-10 फॉर्च्यूनर के साथ हर शहर में सपोर्ट करेंगे , इस मौके पर ट्रिप बी रोड की टी शर्ट भी लांच की गयी
This site uses cookies. By continuing to browse the site, you are agreeing to our use of cookies.
OKLearn moreWe may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.
PRIVACY POLICY