डॉ हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद नहीं रहे


डा. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार कवि कुमार आजाद का आज सुबह मुम्बई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया


सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डा. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार कवि कुमार आजाद का आज सुबह मुम्बई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह कवि कुमार आजाद ने अपने शो के सेट पर जानकारी भिजवाई कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वो आज शूटिंग के लिए नहीं आ पाएंगे.

बताया जा रहा है कि कवि कुमार आजाद की तबियत पिछले तीन दिनों से ठीक नहीं थी. पिछली रात उन्हें कोमा में शिफ्ट किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आजाद को मीरा रोड स्थित वोकहार्ड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कवि कुमार आजाद के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही फिल्म सिटी में चल रहे शो के शूट को कैंसिल कर दिया गया है.

खबरों की मानें तो उनका वजन करीब २१५ किलो था जिसकी वजह से वह परेशान थे और वजन कम करने के लिए इलाज करा रहे थे. आजाद जिंदादिल इंसान थे और उनके इस तरह से चले जाने पर उनके साथी कलाकार गमजदा हैं.

नहीं रहे स्पाइडर मैन और डॉक्टर स्ट्रेंज को बनाने वाले लेजेंड आर्टिस्ट स्टीव डिटको


स्पाइडर मैन की कल्पना और उसे मार्वल कॉमिक्स के पन्नों तक उतरने तक हर प्रकिया में स्टीव डिटको का दिमाग था


मार्वल कॉमिक्स की दुनिया में द अमेजिंग स्पाइडर मैन की एंट्री में इस शख्स का बड़ा हाथ था. स्पाइडर मैन की कल्पना और मार्वल कॉमिक्स के पन्नों तक उतरने तक हर प्रकिया में स्टीव डिटको का दिमाग था. महान कॉमिक आर्टिस्ट स्टैन ली के साथ मिलकर उन्होंने दुनिया को जबरदस्त सुपरहीरो स्पाइडर मैन दिया.

उन्हीं स्टीव डिटको ने बीते शुक्रवार दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 90 साल की थी. शुक्रवार को न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया कि मार्वल कॉमिक्स लेजेंड स्टीव डिटको का निधन हो गया है.

2 नवंबर, 1927 को जन्मे स्टीव डिटको ने कार्टूनिस्ट बनने के गुर न्यूयॉर्क सिटी के कार्टूनिस्ट एंड इलस्ट्रेटर्स स्कूल में बैटमैन बनाने वाले लेजेंड जेरी रॉबिन्सन के अंडर में रहकर सीखा था.

उन्होंने 1953 में अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया. उन्होंने जो सिमॉन और जैक कर्बी के स्टूडियो से इंकर के काम से शुरुआत की. यहां वो आर्टिस्ट मॉर्ट मेस्किन के प्रभाव में आए.

इसके बाद उन्होंने शार्ल्टन कॉमिक्स के साथ काम करना शुरू किया. ये साथ काफी लंबा चला. डिटको ने यहां साइंस फिक्शन, हॉरर और मिस्ट्री जॉनर में काम किया. 1960 में यहां उन्होंने सुपरहीरो कैप्टन एटम की रचना में भी को क्रिएटर की भूमिका निभाई.

इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा क्रिएशन किया. उन्होंने लेजेंड स्टैन ली के साथ मिलकर अमेजिंग स्पाइडर मैन का बनाया. स्पाइडर मैन के कॉस्ट्यूम से लेकर उसकी पॉवर्स तक की कल्पना करने और उसे पन्नों पर उतारने की पूरी प्रक्रिया में डिटको स्टैन ली के साथ रहे.

डिटको ने स्पाइडर मैन के अलावा दुनिया को एक और बिल्कुल अलग सा सुपरहीरो दिया- डॉक्टर स्ट्रेंज. जबरदस्त डॉक्टर स्ट्रेंज की अद्भुत शक्तियां डिटको के सोचने के अलग तरीके और कल्पना शक्ति की मिसाल हैं.

उनके निधन पर कई आर्टिस्टों और लेखकों ने उनके जाने के दुख में श्रद्धांजलि अर्पित की है. फिलहाल मार्वल की फिल्मों में स्पाइडरमैन का किरदार निभा रहे टॉम हॉलैंड ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सर्वोच्च न्यायालय ने लता रजनीकांत को मंगलवार को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि वह या तो बकाए का भुगतान करें या मुकदमे का सामना करें


सुप्रीमकोर्ट ने फिल्म के प्रसारण अधिकार मामले में अभिनेता रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत को मंगलवार को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि वह या तो बकाए का भुगतान करें या मुकदमे का सामना करें।


न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायाधीश आर भानुमति की खंडपीठ ने कहा कि मीडियाऑन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड बकाया पैसे का भुगतान एड-ब्यूरो विज्ञापन प्राइवेट लिमिटेड को तीन महीने के भीतर नहीं करता है तो यह भुगतान लता रजनीकांत को करना पड़ेगा।

न्यायालय ने सुनवाई के दौरान यह पूछा कि एड-ब्यूरो विज्ञापन प्राइवेट लिमिटेड को पैसे का भुगतान अभी तक क्यों नहीं किया गया? उसने यह भी पूछा कि पैसे का भुगतान कब तक किया जाएगा।

दरअसल यह मामला फ़रवरी 2016 का है, जिसमें न्यायालय ने रजनीकांत की पत्नी लता को बारह हफ्ते के भीतर एक निजी कम्पनी को छह करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया था। यह भुगतान फिल्म ‘कोचडियायन’ के प्रसारण अधिकारों को बेचने के संदर्भ में था।

वर्ष 2016 में विज्ञापन ब्यूरो ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें यह बताया गया कि फिल्म ‘कोचडियायन’ के निर्माण के समय 10 करोड़ रुपए का ऋण लिया गया था, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है और जहां तक बात फिल्म के अधिकारों की है तो जो अधिकार उसे मिलने चाहिए थे, वह एरोज इंटरनेशनल को बेच दिया गया।

सड़कें चौड़ी करने के लिए सरकारी ज़मीनों पर मस्जिदें आप ही ढहाई


जब इस इलाके में रहने वाले मुस्लिमों को यह पता चला कि सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है तो उन्होंने खुद इस मामले में पहल शुरू की


 

इलाहाबाद शहर के पुराने इलाके में मुसलमानों ने खुद कई मस्जिदों के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया क्योंकि मस्जिदों के ये हिस्से सरकारी जमीन पर बने थे. एक मुस्लिम व्यक्ति ने बताया कि हमने खुद अपनी मर्जी से इन हिस्सों को तोड़ा है. सरकार कुंभ मेले के सड़कों को चौड़ा करने का काम कर रही है और हम इसका समर्थन करते हैं.

अगले साल संगम नगरी इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को समय रहते तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत इलाहाबाद की कुछ सड़कों को चौड़ा करने काम भी चल रहा है. इलाहाबाद के पुराने शहर का इलाका घनी आबादी वाला है और यहां सड़कें काफी सकरी हैं. जब इस इलाके में रहने वाले मुस्लिमों को यह पता चला कि सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है तो उन्होंने खुद इस मामले में पहल शुरू की.

दिल्ली की रोहणी कोर्ट ने पुलिस को योगिता बाली और महाअक्षय के खिलाफ ऍफ़ आई आर करने का आदेश दिया


अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और उनके बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती परेशानी में फंस गए हैं। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।


नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और उनके बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती परेशानी में फंस गए हैं। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने योगिता और बेटे महाअक्षय पर रेप, जबरन गर्भपात कराने और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। महाअक्षय पर एक अभिनेत्री को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और धोखा देने का आरोप है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में की अभिनेत्री ने अदालत में शिकायत दायर की कि साल 2015 से वह महाअक्षय के साथ रिलेशनशिप में थी। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि शादी  का वादा कर महाअक्षय ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। गौरतलब है कि महाअक्षय लूट, जिम्मी और एनिमी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह आखिरी बार फिल्म इश्केदारियां में नजर आए थे।

महाअक्षय पर रेप का आरोप ऐसे वक्त लगा है जब उनकी कुछ दिन बाद डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा से शादी होने वाली है। महाअक्षय की 7 जुलाई को मदालसा शर्मा से शादी तय है। स्पोर्टब्वॉय के मुताबिक, महाअक्षय ने मार्च के महीने में मदालसा के साथ मुंबई में सगाई की थी। मदालसा बॉलीवुड और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

NTR Biopic: Daggubati – Balan in lead cast

Vidya Balan, Rana Daggubati, Jisshu Sengupta in NTR biopic next

 

The Krish-directed film being made on the late legend is expected to kick off this month.

Earlier this year, the hugely anticipated biopic on legendary Telugu actor-turned-politician Nandamuri Taraka Rama Rao (NTR), to be directed by Krish, was launched by Vice President M Venkaiah Naidu at the Ramakrishna Studios, Hyderabad. Now, Mirror has learnt that the film, that has Nandamuri Balakrishna in the titular role, will feature Vidya Balan as NTR’s wife, Basavatarakam, who he had married at the age of 20.

Meanwhile, the film marks the Telugu debut of Bengali actor Jisshu Sengupta as the late filmmaker and Dadasaheb Phalke awardee LV Prasad, and Rana Daggubati is on board to play Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu.

Vidya and Rana remained unavailable for comment but Jisshu, who is presently recuperating after a gall bladder surgery confirmed the news. This will be his second film with Krish after playing King Gangadhar Rao, Rani Lakshmibai’s husband, in Manikarnika: The Queen of Jhansi, the upcoming Hindi film that has Kangana Ranaut in the lead. “As a producer, LV Prasad ji’s films revolved around catastrophic romances with theatrical characters and memorable music. As an actor and director, he chose subjects that were emotional, dramatic and driven by performances. I have begun my prep for the film as Krish has given me a lot of content to browse through. This will be my first ever stint in the South industry and I’m quite excited and nervous at the same time,” Jisshu said, adding that he has even shot at Prasad Studios and Prasad Film Labs in Hyderabad.

“But I never imagined I will get to play a pioneer filmmaker like him one day. He was the one to introduce NTR in the 1949 Telugu patriotic film Mana Desam and they were very close. I play a very important part in the film,” the actor added, further revealing that he starts shooting for the film on July 6.

As part of his prep, Jisshu is also learning Telugu. “I will reserve one week for extensive language training with my tutor when I reach Hyderabad. I have also told Krish that it would be great if I can meet anyone from Prasad ji’s family,” he informed.

The film marks his first collaboration with Vidya and Rana. “I am not sure about Rana’s part, but I am told that Vidya is playing NTR’s wife. I am looking forward to working with them. I have known Vidya for a while. In fact, she played the lead role in the Hindi version of my Bengali film, Rajkahini,” Jisshu said.

तेज़ ने राजनीती छोड़ने का मन बनाया


तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट लिखकर यह कहा है कि आरजेडी के दो नेता उनके विधानसभा क्षेत्र में उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं और लालू-राबड़ी भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं


पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में सबकुछ सही नहीं चल रहा है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कई बार यह खुलेआम कह चुके हैं कि उनकी पार्टी के भीतर उपेक्षा हो रही है और उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. ताजा मामले में तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट लिखकर यह कहा है कि आरजेडी के दो नेता उनके विधानसभा क्षेत्र में उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा है कि ओम प्रकाश यादव और एमएलसी सुबोध राय उनकी छवि को खराब कर रहे हैं और उनके खिलाफ अफवाह उड़ा रहे हैं.

तेज प्रताप का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने अपने मम्मी-पापा यानी राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव से भी की. लेकिन वे भी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि उल्टे उन्हें ही मम्मी की डांट सुननी पड़ रही है, जिसकी वजह से वो प्रेशर में हैं और ऐसे प्रेशर में वे राजनीति नहीं कर सकते. उन्होंने अपने शुभचिंतकों के नाम लिखे इस पोस्ट में लिखा है कि मुझमें ‘अदम्य साहस एवं क्षमता’ है जिससे मैं इन ‘कीड़े-मकौड़े’ को चुटकी में मसल सकता हूं किन्तु मेरा पैर अपनों के कारण रुक जाता है.

बताया जा रहा है कि सुबोध राय लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी हैं.

इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व तेज प्रताप ने यह आरोप लगाया था कि आरजेडी के कुछ नेता उन्हें और उनके भाई तेजस्वी को आपस में लड़वाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि आरजेडी के नेता उनका फोन तक नहीं उठाते. तेज प्रताप कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि वो राजनीति नहीं करेंगे और मथुरा चले जाएगे

बताते चलें कि तेजस्वी एक फिल्म कर रहे हैं और उसका पोस्टर भी रिलीज़ कर चुके हैं.

“The Race 3 song ‘Heeriye’ is a copy of my original composition ‘Naina Da Nasha’ : Falak Shabir

 

 

The song ‘Heeriye’ is one of the tops faves, with the video having over a 100 million views on YouTube.

But Pakistani singer Falak Shabir noticed the song seemed familiar. Too familiar. Almost like he may have written the song himself?

He tweeted at Salman Khan to make it known that he believes the track ‘Heeriye’ is very similar to his single ‘Naina Da Nasha’ and that he deserves credit for it.

According to the singer, “The Race 3 song ‘Heeriye’ is a copy of my original composition ‘Naina Da Nasha’, which I launched in 2015. The production house that made Race 3 never asked for permission to use my composition. The film’s music producers have not given me credit for my song.”

Falak has not disclosed whether he plans on taking legal action for this act of plagiarism.

Jordan Sandhu and Payal Rajput will be seen in Punjabi Film, “Hanji Hanji”

Chandigarh, June 29, Friday 2018 : 

Punjabi cinema which is touching new heights everyday is no longer bound to the limited number artists or boundaries. For the past few years, new artists have brought themselves in front of the audience with lot of good talent and promises and in this kind of era, Punjabi film, “Hanji Hanji” is also going to make a significant mark in the industry. Being made under the banners of Teji Productions and Mahi Productions, the film was announced here in Chandigarh today in a private hotel. Present on this occasion were, the renowned singer Jordan Sandhu, playing the lead, and the actress Payal Rajput, famous bollywood artist, Sumit Gulati, Director Rakesh Dhawan, Producers, Ricky Teji, Deep Sood, Khushwant Singh and Co-Producer, Sukhdev Singh (Next Level Entertainment) and the Executive Producer Miss. Gunjan Chauhan.

On this occasion, the Director Rakesh Dhawan, said, that he has been associated with the entertainment industry from quite a long time. As a writer he has written many comedy and other shows and films as well and he is going to connect with the Punjabi Film Industry now. He further added that he has written so much for Punjabi Films as a writer, but as a Director, this will be his first Punjabi Film. This film is a complete family film whose shooting will be done in Canada and Punjab both. The first schedule of the film will be shot in Canada.

Renowned singer, Jordan Sandhu, said, that this film will show his acting skill in a different manner altogether. The audience will like its concept/subject and his character too. As per Jordan, this film is going to make his name in the industry. Infact he has finished the shooting of one punjabi film but this film is surely going to mark my presence in this industry. Got famous from her punabi film, “Channa Mereya”, the lead actress Payal Rajput is quite enthusiastic being a part of this film and said that the audience will be happy to see me in two different shades in this film. Payal, has complete trust in the Director and the Producers of this film, that they do full justice to the film and with the audience too. Sumit Gulati, the famous bollywood arist, also added that the audience loved my work in punjabi film, “Golak Bugni Bank Te Batua” and this love is the only reason he is a part of this film as well. This film will actually entertain its audience completely. His character in the film will actually tickle the audience with laughter. This is Producers Ricky Teji, Deep Sood, Khushwant Singh and Co-Producer, Sukhdev Singh (Next Level Entertainment) first Film. After having spent a good amount of time with the renowned personalities of the film industry, the producers chose this subject and selected the artists. They have full belief, that the audience will like this film a lot. There are couple of other renowned artists in this film whose names will also be revealed soon. The audience will also listen to the heart touching music also in this film.

तापसी फिर पंहुचीं कोर्ट

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘मुल्क’ का टीजर सामने आने से पहले फिल्म को दो पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं. इन पोस्टर्स में ऋषि कपूर को आरोपी के तौर पर दिखाया गया है. साथ ही तापसी का भी एक पोस्टर रिलीज किया गया है.

मुल्क के दो पोस्टर्स हुए रिलीज

तापसी और ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ के दो पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं. जिसमें ऋषि कपूर को एक आरोपी के तौर पर दिखाया गया है, जिसका नाम मुराद अली मोहम्मद है जबकि तापसी पन्नू पोस्टर में एक वकील के तौर पर नजर आ रही हैं जो फिल्म में आरती मोहम्मद का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है जबकि इसे दीपक मुकुट के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. शनिवार को इस फिल्म का टीजर आने वाला है. पोस्टर्स जारी कर फिल्म निर्माता ने दोनों के किरदारों के बारे में जानकारी दे दी है.

3 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

‘मुल्क’ की कहानी भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाले संयुक्त परिवार की कहानी के चारों तरफ घूमती है, जो किसी विवाद में उलझने के बाद अपने सम्मान को फिर से हासिल करने के लिए निकलता है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है. इस फिल्म की शूटिंग यूपी के बनारस और लखनऊ जैसे शहरों में की गई है. ये फिल्म 3 अगस्त 2018 को रिलीज की जाएगी.