भक्तवत्सल हैं भगवान भक्तों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं – संजली सूरी 

  • भक्तवत्सल हैं भगवान भक्तों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं – संजली सूरी 
  • चंडीगढ़ में चल रही शॉर्ट फिल्म “छोटे उस्ताद” की शूटिंग। 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ , 6 जुलाई

फिल्म ‘छोटे उस्ताद’ बच्चों और परिवार पर आधारित फिल्म है जो एक बेहतरीन संदेश देती है। यह फिल्म मानवता का प्रतिबिंब है और भगवान कैसे अपने भक्तों की मदद करते हैं तथा उनकी मदद के लिए किसी भी रूप में आ सकते हैं। 

यह फिल्म एमएक्स प्लेयर और हंगामा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगी। मुख्य भूमिका जशन शर्मा और शिवोम शर्मा द्वारा तथा सहायक बाल कलाकार मिहिरांश, केशा गिल, टियाना ग्रोवर, निर्वी शिल्पी के साथ की जा रही है। फिल्म का निर्देशन मयंक शर्मा, सिनेमैटोग्राफर महेश एस राजन, चीफ एसोसिएट डायरेक्टर जतिन, एसोसिएट डायरेक्टर रिवाभ, असिस्टेंट डायरेक्टर पिंटू राय, कबीर नंदा ने किया है। फिल्म की लेखनी आलोक उपाध्याय द्वारा की गई है जिन्होंने दबंग 3 तथा बॉडीगार्ड जैसी बड़ी फिल्मों का लेखन किया है। मेकओवर आर्टिस्ट सुनीता और पुष्पा हैं। मुख्य भूमिका बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर के साथ पिंटू राय, मोनिका शर्मा, श्रेया भटनागर, कबीर नंदा, शेखर, संभव सलूजा, ऋवभ, मोहित पांडे, शुभम डाबला, सोहेल खान, डॉ शिल्पी तोमर जैसे कई सहायक कलाकार कर रहे हैं। 

फिल्म एमएस एशियन फिल्म अकादमी के सहयोग से एमएसएशियन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर द्वारा बन रही है और संजली सूरी और मिहिराशं द्वारा निर्मित है। एमएस एशियन फिल्म अकादमी बच्चों, वयस्कों और सभी आयु वर्ग के अभिनय कौशल को बढ़ाने और लघु फिल्मों, फीचर फिल्म और कई अन्य में सभी छात्रों को 100% सहायता देने में विश्वास करती है। सभी प्रोजेक्ट्स की कास्टिंग एमएस एशियन कास्टिंग द्वारा की जा रही है। फिल्म के निर्माता संजली सूरी और मिहिरांश हैं।

बच्चों के सम्पूर्ण विकास में काफी सहायक सिद्ध होते हैं समर कैंप-रंजीता मेहता

-समर कैंप में प्रतिभागी बच्चों को मानद महासचिव ने बच्चों को किया सम्मानित
सिरसा/भिवानी 28 जून।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से न केवल बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, बल्कि इससे उनके व्यक्तित्व एवं बौद्धिक स्तर में भी सुधार होता है। इस प्रकार के कैंप बच्चों के सम्पूर्ण विकास में काफी सहायक सिद्ध होते हैं, इसलिए समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन बेहद जरुरी है।
यह बात हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मंगलवार को बाल भवन में आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप में प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित करने उपरांत बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में उपायुक्त अजय सिंह तोमर, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल मौजूद थे। इससे पहले मुख्यातिथि मानद महासचिव रंजीता मेहता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समर कैंप में बच्चों ने आत्मरक्षा, डांस, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट का ज्ञान हासिल किया।
मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चे आने वाला  देश के भविष्य व भावी कर्णधार है। बच्चों को ऐसी परवरिश दें कि वे आगे बढक़र राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभाएं। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने बच्चों को नशा जैसा सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक करें और उनका ध्यान शिक्षा, खेल जैसी गतिविधियों पर केंद्रित करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें ताकि वे नशे से दूर रह सकें। इसके साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में भी अवगत करवाएं। इसके उपरांत उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र, सीपीएलआई, ओडीआईसी, संग्रहालय, ओपन शेल्टर होम, डे-केयर सेंटर व बाल भवन का निरीक्षण किया और आयोजित की जा रही अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि सिरसा उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार इन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रहे डे-केयर सेंटर सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, ओढां, डबवाली में भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, ग्रामर कक्षा, ब्यूटीशियन कोर्स व योग आदि गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है।
जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्यों ने मानद महासचिव रंजीता मेहता को सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी ने मोटिवेशनल स्पीच दी। इसके अलावा नशा पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रयास स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर परिषद के आजीवन सदस्य व समाजसेवी सुरेश कुमार सिंगला, भूपेश मेहता, सीताराम गुप्ता आदि मौजूद थे।

एस पी इलेवन ने नौ विकेट से जीता किक्रेट मैच

छछरौली (कोशिक खान)
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशा विरोधी पखवाड़े के तहत मीडिया इलेवन व पुलिस लाइन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन ग्राउंड यमुनानगर में आयोजन किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 99 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन ने बड़ी ही आसानी से नौ विकेट से जीत हासिल कर ली। पुलिस इलेवन से दीपक ने अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ ही वन डाउन पर बल्लेबाजी करने उतरे पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा उपाधिक्षक आशीष चौधरी ने भी अच्छे शाट खेलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच विनिंग रन पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाया गया। विजेता टीम द्वारा अपने कप्तान पुलिस अधीक्षक को कंधे पर उठाकर जीत का जश्न मनाया गया। मैच के दौरान इंस्पेक्टर राकेश राना की फिरकी को कोई भी बल्लेबाज समझ नहीं पाया और एक के बाद एक उन्होंने तीन विकेट लिए। उनको मैच का बेस्ट बोलर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। दिपक को मैन आफ द मैच ओर बेस्ट बल्लेबाज ट्राफी दी गई। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मौजूद सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ अभियान के तहत किया गया है। हमें नशे जैसी बिमारी को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना है। इसके लिए समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आगे आना होगा। पुलिस इलेवन की टीम इस प्रकार रही। मोहित हांडा पुलिस अधीक्षक कप्तान, डीएसपी आशीष चौधरी उप कप्तान, रजत गुलिया, इंस्पेक्टर राकेश राणा, दीपक, निर्मल, चमकौर सिंह, मुकेश सिंह, राज कुमार, प्रवीण, रोहन कुमार, पंकज कुमार, परमिंदर सिंह, मनीष, अशोक, सुभाष, सुनील, कुलविंदर व गुरमेल सिंह। इसी प्रकार मीडिया इलेवन से विरेन्द्र त्यागी कप्तान, कोशिक खान उपकप्तान, दिनेश, सुनील, मनीष बख्शी, प्रभाकर शर्मा, सुखबीर चोपड़ा, अभिषेक, राम रतन, गुरदीप, दिलीप वर्मा, पोपिन पंवार, अरविंद शर्मा,तीलक भारद्वाज, सतपाल शर्मा,सतीश, अवतार सिंह,संदीप, राहुल सहजवानी, सुमित ओबराय, राजकुमार सैनी, राहुल कोहली, रजनीश सैनी टीम का हिस्सा बनें। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी ने समाज से नशे को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

Chess Olympiad Torch relay reaches Chandigarh 

The first-ever Chess Olympiad Torch Relay reached Chandigarh on Thursday
 U T Administrator and Governor of Punjab Banwari Lal Purohit received the torch from Grandmaster Deep Sengupta. The torch will travel next to various destinations including Patiala and Amritsar.
Prime Minister Narendra Modi launched the torch relay of Chess Olympiad on June 19, taking the initiative of a new tradition from Delhi.
The torch had reached Shimla from Dharamshala, where Minister for Youth Affairs and Sports Anurag Thakur received it and handed it over to Grandmaster Deep Sengupta
Earlier  the first-ever Chess Olympiad Torch Relay reached Srinagar and then Jammu and Shimla. Leh hosted the first-ever Torch Relay of the 44th Chess Olympiad on Monday. The torch, launched by Prime Minister Narendra Modi on Sunday, began its relay from Leh.
The torch will travel in 75 cities for 40 days before it culminates at Mahabalipuram in Tamil Nadu. 189 countries are participating in the Chess Olympiad. Chess grandmasters will receive the torch at various identified venues. Grand Master Dibyendu Barua brought the torch from Delhi and handed it over to LG RK Mathur, to begin the relay from Leh.Governor BL Purohit said , The first torch relay for Chess Olympiad games is starting from India. For the first time, this year, India is also going to host Chess Olympiad games. We are proud that a sport, starting from its birthplace and leaving its mark all over the world, has become a passion for many countries. Vinay Pratap DC Chandigarh, BJP leader and UTCA president Sanjay Tandon , UT SSP Kuldeep Chahal ,Prof Anil Raina of Chandigarh Chess Association  were present on the occasion.

पंजाबी जोड़ी ने गुरु नानक देव जी पर एक पंजाबी डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ को  रिलीज़  किया

  • अंग्रेजी डॉक्यूमेंट्री की मिली जबरदस्त सफलता के बाद, अब इसको पंजाबी में लॉन्च किया गया है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून, 2022: 

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, सऊदी अरब, तिब्बत, बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका आदि दूर देशों में गुरु नानक देव जी की प्रतिष्ठित यात्राओं पर अंग्रेजी सीरीज़ का नया पंजाबी संस्करण आज यहां सिंगापुर निवासी पति-पत्नी की जोड़ी अमरदीप सिंह और विनइंदर कौर ने जारी किया।

गुरु नानक देव जी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए, युगल ने काफी लंबी यात्राएं की और, ‘‘सैनत, गुरु नानक दे पेंडेयां दी रूहानी छाप’’ (ਸੈਨਤ, ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇ ਪੈਂਡਿਆਂ ਦੀ ਰੂਹਾਨੀ ਛਾਪ), (Sainat, Guru Nanak Dey Paindeyan Di Roohani Chaap) नामक पंजाबी डॉक्यूमेंट्री बनाई, जो आध्यात्मिक विचार-विमर्श और संवाद के लिए गुरु नानक देव जी द्वारा अलग अलग धर्मों के प्रमुख स्थलों पर की गई विशाल यात्रा का काफी अधिक विस्तार से वर्णन करती है। यह सीरीज़ TheGuruNanak.com पर पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है।

इस डॉक्यूमेंट्री का अंग्रेजी संस्करण सितंबर 2021 में ‘‘एलेगॉरी, ए टेपेस्ट्री ऑफ गुरु नानक ट्रेवल्स’’ शीर्षक के तहत जारी किया गया था। ये अंग्रेजी संस्करण भी TheGuruNanak.com पर पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है।

गुरु नानक  देव जी पर 24-एपिसोड की यह डॉक्यूमेंट्री ‘लॉस्ट हेरिटेज प्रोडक्शंस’, सिंगापुर स्थित प्रोडक्शन हाउस और ‘सिख लेंस प्रोडक्शंस’, यूएसए स्थित गैर-लाभकारी संगठन की संयुक्त प्रोडक्शन है। इसे 9 देशों में 150 से अधिक अलग अलग धार्मिक और बहु-विश्वास स्थलों पर फिल्माया गया है, जिन पर गुरु नानक देव जी ने 22 साल की लंबी आध्यात्मिक खोज के दौरान 15वीं शताब्दी में अलग अलग यात्राएं की थी।

अमरदीप सिंह ने कहा कि ‘‘इतनी नाजुक और अस्थिर दुनिया में, यह समझने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने अनुभवात्मक ज्ञान को सांझा करने और मानव जाति की एकता का प्रचार करने के लिए 22 साल तक अलग अलग दिशाओं में यात्राएं क्यों की थीं।’’

विनइंदर कौर ने कहा कि ‘‘गुरु नानक देव जी के 260 से अधिक शब्दों (मुखवचनों या वाक) को रागों में महत्वपूर्ण अध्यात्मिक और व्यवहारिक सोच का आह्वान करने के लिए प्रस्तुत किया गया है, जो इस डॉक्यूमेंट्री का आधार है। इसके अलावा, उपमहाद्वीप के 14 संतों, गुरु नानक देव जी के समकालीन और पूर्ववर्तियों के आख्यान, जिनके छंद गुरु ग्रंथ साहिब में निहित हैं, इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में प्रस्तुत किए गए हैं।’’

सबसे पुरानी ‘जन्मसाखियों’ (गुरु नानक देव जी की जीवनी) के विश्लेषणात्मक अध्ययन और गुरु नानक देव जी के छंदों में रूपक संदेशों द्वारा समर्थित, टीम ने गुरु नानक देव जी द्वारा देखे गए भौगोलिक क्षेत्रों में सभी बहु-विश्वास स्थलों के शोध और फिल्मांकन में तीन साल से अधिक समय बिताया। इसके बाद, 24-एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए पूरे डेटा को संपादित (एडीटिंग) करने में उन्हें दो साल से अधिक का समय लगा। पोस्ट प्रोडक्शन आदि के बाद इन सीरीज़ को तैयार कर प्रस्तुत किया गया है। 

अमरदीप और विनइंदर के लिए, गुरु नानक देव जी के नक्शेकदम पर चल रहा हर पल दार्शनिक रूप से मुक्तिदायक रहा है। इसने उन्हें अपनी स्वयं की कंडीशनिंग (आत्मशुद्धि)को चुनौती देने, पुरानी चीजों को छोडऩे और फिर से सीखने और विविधता में एकता की सुंदरता को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अमरदीप ने अंत में कहा कि ‘‘हम इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ के हिंदी, शाहमुखी और उर्दू संस्करणों के निर्माण के इस गैर-व्यावसायिक प्रयास के लिए सामुदायिक समर्थन की मांग कर रहे हैं। हम दुनिया भर में सकारात्मकता और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ निरंतर सहयोग करेंगे।’’

अपने शानदार अभियान की एक झलक प्रदान करते हुए, अमरदीप ने कहा कि ‘‘हमने सऊदी अरब में मक्का के रेगिस्तान से तिब्बत में कैलाश पर्वत तक यात्रा की, खतरनाक अफगानिस्तान के दूरदराज के क्षेत्रों की खोज की, इराक में भीषण गर्मी का अनुभव किया, पाकिस्तान में बलोच क्षेत्रों में खुष्क बलूची पहाड़ों को पार किया। इसके साथ ही हिंद महासागर से होकर श्रीलंका द्वीपसमूह पर भी गए। इतना ही नहीं, हमने ईरान में फारसी संस्कृति के साथ भी घुलने-मिलने का प्रयास किया, बांग्लादेश में डेल्टा क्षेत्र को पार किया और भारत में चारों दिशाओं में अलग अलग जगहों तक जाकर शूटिंग की।’’
वर्तमान भू-राजनीतिक प्रतिबंधों और सांस्कृतिक जनादेश में, अमरदीप और विनइंदर के लिए गुरु नानक देव जी पर एक इतनी विस्तृत डॉक्यमेंट्री बनाना आसान नहीं था। हालांकि, कोई भी मुश्किल चुनौती उनको एक ऐसी अमूल्य डॉक्यूमेंट्रीज तैयार करने से रोक नहीं पाई जो कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक सौगात है। 

नवंबर में वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे हरजीत सिंह

 चंडीगढ़ 11 जून


 बुडो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के हरजीत सिंह इंटरनेशनल प्लेयर इस साल नवंबर में होने वाले जूडो कराटे और अन्य मार्शल आर्ट इवेंट्स में भाग लेने के लिए लंदन के लिए उड़ान भरेंगे।
 कराटे के इस खिलाड़ी को इस साल नवंबर में कनाडा में होने वाली विश्व कराटे चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। 14 बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, हरजीत सिंह चार बार अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता रहे हैं, इसके अलावा राष्ट्रीय सिख खेलों में स्वर्ण पदक विजेता होने के कारण देश का नाम रौशन किया है।
 जब उनसे उनके प्रदर्शन की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने आशावाद के साथ कहा, “मैं भगवान की इच्छा से स्वर्ण पदक के साथ घर में आने की पूरी कोशिश करूंगा।  इस समय मैं चैंपियनशिप जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”

अब बनेगी एयर होस्टेस अमृता अहलूवालिया की बायोपिक

  • निर्देशक अभिषेक दूधैया अब एयर होस्टेस अमृता अहलूवालिया की बायोपिक फिल्म बनाएँगे

1991 में हरियाणा की रहने वाली एयर इंडिया की एयर होस्टेस अमृता अहलूवालिया ने 11 साल की लड़की को उसके 60 साल के सऊदी पति के चंगुल से बचाया था।हैदराबाद पुलिस ने उस समय आठ अरब शेखों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर 12 नाबालिग लड़कियों को बचाने का दावा किया था।

 और निर्भय,बहादुर व साहसी अमृता अहलूवालिया इसी केस के सिलसिले में हैदराबाद में सेटल हो गयी और अपने एनजीओ के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए काम कर रही है।

अजय देवगन, संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा को लेकर ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ प्रोडूस व डायरेक्ट करने वाले अभिषेक दूधैया ने अब एयर होस्टेस अमृता अहलूवालिया की बायोपिक बनाने जा रहे है। निर्माता-निर्देशक अभिषेक दूधैया के प्रोडक्शन हाउस ने अमृता अहलूवालिया से उन की ज़िंदगी पर फ़िल्म बनाने के लिए राइट्स लिए है।

         निर्देशक अभिषेक कहते है,”अभी फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले व डायलॉग पर काम चल रहा है। जोकि जल्द ही पूरा हो जायेगा। इसके बाद कलाकारों का चयन होगा ।“

चंडीगढ़ के संगीत प्रेमी बॉलीवुड की की सदाबहार गायिका  पद्मश्री सुधा मल्होत्रा से रूबरू  

  • 7- 8 घण्टे का रोजाना रियाज  गायन में देता है परिपक्वता
  • सुधा मल्होत्रा की वो मखमली आवाज ‘तुम मुझे भूल भी जाओ’ को कौन भूल सकता है

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 6 जून
मोहब्बत की आंखों से अश्कें चुराकर, किसी ने फलक पे सितारे सजाए’, कुछ इसी तरह से, संगीत जगत के फलक पर कई सुमधुर स्वरों की मल्लिका को उनकी सदाबहार गीतों ने खुद नक्षत्रों की तरह हमेशा के लिए सुर आकाश में सजा दिए, जिसकी चमक दशकों युगों तक फीकी नहीं पड़ी, उन्ही नक्षत्रों में से एक है अपने समय की लोकप्रिय गायिका सुधा मल्होत्रा। जिनकी आवाज में वह धनक है जो गांव की कच्ची मिट्टी से महकती है और जिसमें भावनाओं की नाजुक लचक हमारी नस-नस में मदहोशी भर देती है।

बॉलीवुड की सदाबहार आवाज पद्मश्री सुधा मल्होत्रा अमूल्य माइंडजेन द्वारा प्रस्तुत लोकप्रिय साप्ताहिक टॉक शो अमूल्य टॉक्स के माध्यम से जुड़ी। अपने प्रशंसकों से सुधा ने कहा  मैं गायन के लिए जन्मजात प्रतिभा वाले समर्पित महत्वाकांक्षी गायकों को प्रशिक्षण देकर समाज को वापस देना चाहती हूं, हालांकि ट्रेनी गायकों को  कड़ी मेहनत, कड़ी मेहनत और कड़ी मेहनत से अच्छे गायकों के रूप में विकसित होने के लिए शुरुआत करनी होगी।इस तरह सदाबहार गायिका पदमश्री सुधा मल्होत्रा  ने अमूल्य माइंडजेन द्वारा प्रस्तुत साप्ताहिक टॉक शो अमूल्य वार्ता में अपनी जीवन यात्रा, अनुभव और जीवन की शिक्षाओं को साझा किया। उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार का प्यार उन्हें बनाए रखता है।इस परिपक्व उम्र में भी तरोताज़ा , क्योंकि जब भी वह निराश महसूस करती है तो वह हमेशा उन्हें खुश करने के लिए उन्हें ढूंढती है। वह अपनी सिंगिंग को परफेक्ट करने के लिए एक बार में 7 से 8 घंटे रियाज करती थीं। अच्छे गायन के लक्ष्य का कोई शार्ट कट नहीं है सिवाय दृढ़ता और कार्य के प्रति समर्पण के। वह कभी-कभी अपने घर पर साप्ताहिक रविवार बैठक में भजन गाते हुए आध्यात्मिक आगोश प्राप्त करती थीं। उनके प्रशंसक, दोस्त और परिवार उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। वह हर झटके के बाद अपने जीवन के साथ आगे बढ़ना पसंद करती है।

चंडीगढ़ के संगीत प्रेमी अमूल्य टॉक्स शो जो की  हर रविवार शाम 5 बजे होता है व कोई न कोई बड़ी मशहूर हस्ती जुड़ती है।

Zebby Singhh and Shagun Sharma visit Chandigarh to launch their upcoming show ‘Harphoul Mohini’

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh, 1st June 22 : 

It is said that love has the power to overcome all differences, but can it bridge the gap between North and South with two distinct cultures? Bringing one such light hearted tale is new romantic drama ‘Harphoul Mohini’ that chronicles the lives of two contrasting personalities -Harphoul, who hails from Haryana and Mohini who comes from Kerala. While they belong to different backgrounds and ideologies, will Harphoul and Mohini be able to discover love after being bound together by the institution of marriage? Popular television actors Shagun Sharma and Zebby Singhh have been roped in to play the lead roles of Mohini and Harphoul respectively. They recently visited Chandigarh to kickstart their new journey and talk about their new show.  Produced by Cockcrow and Shaika Entertainment‘Harphoul Mohini’ will premiere on 14th June at 9 pm and air every Monday to Friday.

While ‘Haryana ka Jaat’ Harphoul Chaudhari is a tall and handsome extrovert, who wears his heart on his sleeves but has a conservative mindset. On the other hand, ‘Kerala ki Penkutty’ Mohini Vijayan is a simple and educated girl having a progressive outlook on life. As their lives intermingle and fate brings them together through an arranged marriage, they navigate through their distinct cultures and ideologies forming a bittersweet relationship wherein at every step external forces also keep creating hurdles in their journey. Will North’s Harphoul and South’s Mohini be able to adjust to each other’s lifestyles and build a life together while navigating through all obstacles?  

Speaking about the launch of the show and visiting Chandigarh, Shagun Sharma said, “My character of Mohini in the show is of a simple girl from Kerala who is educated  and strongly opinionated. As she gets married to Harphoul who is the polar opposite of her, a beautiful tale ensures that the viewers will love and adore her. Chandigarh never disappoints you with its hospitality.  The people of this city have always been very affectionate, and I am humbled by the warm welcome.”

Zebby Singhh, who hails from Mohali, says, “I am excited to come back to Chandigarh! Its my home as I hail from Mohali.So its homecoming for me. My character Harphoul is a proud Haryanvi man who is deeply rooted in his culture and traditions. When Mohini enters his life, it takes an interesting turn leading to a beautiful love story. I hope that the viewers enjoy Harphoul and Mohini’s chemistry and shower us with immense love.”

‘Harphoul Mohini’ boasts of an ensemble cast that includes Supriya Shukla, Tej Sapru, Pankaj Vishnu among others.

 Workshop on Spade Art Organized For Visually Impaired Residents by GH-2

Korel’Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 1, 22 :

A workshop on spade art was organized for visually impaired students  by Laxmibai Hall (GH-2) , Panjab University in collaboration with social substance club on 31.05.2022. The resource person for the event was Ms.Puneet Madan who is a world renowned artist, a record holder, recipient of many awards and recently awarded “The Michel Angelo Award-2022” for outstanding art work. The workshop began with an introduction about using of spade and the type of colours that can be used in this art form. The students were also given information about various types of strokes and the effects that can be created. The special emphasis of this workshop was to engage visually impaired residents and involve other residents with them. The residents of Laxmibai hall actively participated in this workshop and worked along with the visually impaired students in learning this art.